बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर

 चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता के निवेशक राशि वापसी के आवेदन एसडीएम कार्यालय में करें जमा : कलेक्टर 

            ★ कलेक्टर दीपक आर्य

सागर । सागर चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता से संबंधित कंपनियों की निवेशक राशि वापसी हेतु अपने अपने आवेदन संबंधित विभागीय कार्यालयों में
में कार्यालय समय पर जमा करें उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित कंपनी के निवेशकों से  की है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि चिटफंड कंपनी  पिनकॉन ग्रुप कोलकात्ता की चार सिस्टर कंसर्न कंपनियों के पीड़ित 1388 निवेशकों ने आवेदन देकर राशि वापसी में व्यतिक्रम किए जाने की शिकायत की है। एवं शेष निवेशक जो आवेदन नहीं कर सके हैं वह अभी तक अपने आवेदन संबंधित अनु विभागीय कार्यालयों में जमा करें।
उक्त कंपनियों द्वारा अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट दिए जाने का लालच दिया गया है। राशि वापसी के समय कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई थी। जिसमें 7 करोड़ 12 लाखरुपए की राशि की रिकवरी का मामला है। कंपनी की ज्ञात 10 संपत्तियों को निवेशकों की निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित करने हेतु कुर्क की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई है तथा 9 खातों को संचालन से रोका जाकर
फ्रीज किए गए है।
पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी  को निवेशकों की पॉलिसियों की के सत्यापन हेतु अधिकृत किया है। एवं पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से संपत्तियों की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं। कोलकाता स्थित  लिकर प्लांट, एवम ऑयल प्लांट  पिनकान होटल एवं पिनकान गेस्ट हाउस कोलकाता आगरा स्थित हेरिटेज होटल डेहरगॉव बेतूलस्थित 5.35 एकड़ भूमि एवं गोरखपुर स्थित बेनामी संपत्ति को कुर्की  की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है ताकि निवेशकों के निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित हो सके।
पिनकॉन ग्रुप की जिन चार कंपनियों का मामला है उनमें  उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड,एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड,एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड, अक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल है।
Share:

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

छत्तरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील के एक पटवारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेरे रँगे हाथो गिरफ्तार किया है। कृषि भूमि को तरमीम करने के एवज में रिश्वत ली गई तंगी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:ल देवेन्द्र नामदेव उम्र  वर्ष  ग्राम कुशमाड , तह बकस्वाह जिला छतरपुर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। 




जिसमे सौरभ वैद्य ,पिता स्व. श्री अशोक कुमार वैद्य, पटवारी, तहसील बकस्वाह जिला छतरपुर द्वारा आवेदक की कृषि भूमि की तरमीम करने के एवज में 3000 रुपये मांगे गए। 



ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

लोकायुक की टीम ने आज पटवारी सौरभ को उसके  किराये का मकान,नगर परिषद वाली गली बकस्वाह में रँगे हाथों गिरफ्तार किया। इस टीम में  DSP  राजेश खेड़े ,निरीक्षक मंजु सिह व विपुस्था स्टाफ  शामिल रहा।


Share:

दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिला


दो रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बांदरी नगर परिषद को तृतीय स्थान मिला

सागर। बांदरी नगर परिषद ने सरकार की दो रोजगार मूलक योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की ओर से भेजे गये पत्र के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद ने दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा पीएम स्वनिधि-प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ राजेश मेहतेले के अनुसार इस उपलब्धि के पीछे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



     नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने बांदरी नगर परिषद के सीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि आपके निकाय द्वारा उक्त योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किया गया है और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आपके नेतृत्व में आपकी टीम के इस उल्लेखनीय कार्य के लिए आपकी सराहना की जाती है। आंकड़े देखे जाएं तो बांदरी नगर परिषद ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 30 हितग्राहियों को 50-50 हजार रु के ऋण दिए हैं। 70 स्वसहायता समूहों का गठन कर प्रत्येक को दस हजार रु की राशि तथा एक स्वसहायता समूह को 10 लाख रूपए की राशि का ऋण प्रदान किया है। अभी तक 285 हितग्राहियों को 10 हजार रु के मान से ऋण वितरण किया है।
     जिन योजनाओं में यह उपलब्धि हासिल की गई उनमें शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवा कर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्धन हेतु स्वसहायता समूह गठन , शहरी गरीब युवाओं  का कौशल उन्नयन तथा शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक हैं।



पीएमएवाय (शहरी) के 11 हजार 53 हितग्राहियों को 96 करोड़ से अधिक की राशि जारी

     सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बी.एल.सी. घटक के आवास निर्माण के लिए 16 अप्रैल 2022 तक की गयी जिओटेगिंग के आधार पर 96 करोड़ 90 लाख 96 हजार 500 रूपये  विभिन्न किस्तों के रूप में जारी किये गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूरा करवायें।
     अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 6 हजार 145 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 61 करोड़ 45 लाख रूपये, 21 हजार 85 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 21 करोड़ 85 लाख रूपये और 2 हजार 723 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 13 करोड़ 60 लाख 96 हजार 500 रूपये जारी की गयी है।
Share:

नगर निगम सागर को पी.एम. स्वनिधि में प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला

    
नगर निगम सागर को पी.एम. स्वनिधि में प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला


सागर । पं.दीनदयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण जो भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में नगर निगम सागर ने पूरे प्रदेश की 16 नगर पालिक निगम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
डे.एन.यू.एल.एम. एवं पी.एम.स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण भारत सरकार की अति महत्वाकाक्षी योजना है, जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवाकर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्धन हेतु स्व सहायता समूह गठन, शहरी गरीब युवाओं को कौशल उन्नयन एवं शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक है।


SAGAR : प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के पिता ने कथित नाबालिग प्रेमिका और उसके भाई को किया अगवा★ पहले मारी लड़की को गोली, फिर स्वयं को गोली मारी , युवक की मौत, लड़की घायल
नगर निगम सागर द्वारा पीएम स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियावन्यन में पूरे प्रदेश की नगर निगमों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।
Share:

किसी प्यासे पशु पक्षी को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है : प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता

किसी प्यासे पशु पक्षी को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है : प्रोफेसर  नीलिमा गुप्ता
सागर।  डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रोफेसर ए डी शर्मा के संयोजन में  विश्वविद्यालय में गर्मी की तपिश से तड़प रहे पशु -पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए आवश्यक उपाय सम्बन्धी जनजागरूकता अभियान चलाया। पूरे अभियान का नेतृत्व  विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा उनके स्वयं के हुनर से बनाये गए विभिन्न पात्रों को पेड़ पर लटकाते हुए यह संदेश दिया कि पूरे विश्वविद्यालय में स्थानों को चिन्हित कर इस तरह के कार्य होने चाहिए, जिससे कि पशु पक्षियों को प्यासा न रहना पड़े। 


किसी प्यासे को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है।हम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि हम इन बेजुबानों का दर्द भी समझें। क्योंकि पशु पक्षी तमाम परेशानियों को स्वयं तो झेल लेते हैं, पर कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसके लिए इंसान की इंसानियत की जरूरत पड़ती है। आज के मनुष्य और समाज को इस इंसानियत की बहुत जरूरत है। एक दूसरे की सहायता से ही हम जीवन की कठिनाईयों से पार पा सकते हैं। 
    अपने सम्बोधन में प्रोफेसर ए डी शर्मा ने कहा कि हमारे ग्रंथों में यह दर्ज है कि प्यासे पशु पक्षियों को पानी पिलाना जीवन में पितृ ऋण की तरह ही एक कर्ज है, जिसे हर मनुष्य को उतारना पड़ता है।अपने इन्हीं  कर्मों से हम अपनी सांस्कृतिक जड़ों की तलाश भी कर पाते हैं।इसलिए हर मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह पशु पक्षियों के इस दर्द को महसूस करे और अपनी जड़ों को कभी न भूले।
 कार्यक्रम में माननीय कुलपति ने विद्यार्थियों को पशु पक्षियों से सम्बंधित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि भेजने के लिए कहा और यह बताया कि सबसे अच्छे फोटो और वीडियो को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। 

इस पूरे जनजागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों ने  बहुत उत्साह से भाग लिया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु यादव, कुलपति कार्यालय के प्रवीण कुमार राठौर और राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय कर्मी शेख बाबू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share:

डॉ गौर विवि : छात्र समिति की पहली बैठक में कई हुए निर्णय

डॉ गौर विवि :  छात्र समिति की पहली बैठक में कई हुए निर्णय

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्विविद्यालय में 2021-22 की छात्र समिति की पहली बैठक संपन्न हुई। इसमें समस्त विभाग के छात्र प्रतिनिधि शामिल थे। छात्र समिति की पहली बैठक में आगामी 23 तारीख को विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन करने का निर्णय हुआ। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थी गौर समाधि प्रांगण में उपस्थित होकर कुछ समय साथ में पुस्तक पढ़ेंगे। पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन रखा गया है जो तकनीकी विकास और कोरोना काल के चलते कम हो गया है। 

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि विश्विद्यालय का पूरा काम छात्रहित को ध्यान में रखकर किया जाता है। छात्र किसी भी विश्वविद्यालय के सबसे मज़बूत स्तंभ होते हैं।   छात्र प्रतिनिधियों की विश्वविद्यालय को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि छात्र हित को बताने में प्रतिनिधि सूत्र की तरह काम करते हैं। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन सकारात्मक सोच के साथ करें और अपने पद का उपयोग विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए करें।
 उन्होंने विश्वविद्यालय की  अकादिमिक परिषद के निर्णय को बताते हुए जानकारी दी की विश्वविद्यालय में  फिजिकल एजुकेशन में स्नातक और स्नातोकोत्तर पढाई के लिए कोर्स शुरू हो रहें हैं साथ ही, योग, हैप्पीनेस और वेलनेस केंद्र की भी शूरुआत की जा रही है। 


 उन्होंने पुस्तक दिवस के आयोजन के संबंध में कहा कि छात्र पुस्तक के बिना अधूरा है। पुस्तकों की अहमियत के बारे में छात्रों को विचार करना चाहिए। पुस्तक पढ़ने की संस्कृति समय के साथ विलुप्त हो रही है और इस आयोजन से सभी के पास पुस्तक की महत्ता का संदेश जाएगा।
इस बैठक के समन्वयक डॉ राकेश सोनी एवं छात्र अधिष्ठाता अध्यक्ष प्रो ए डी शर्मा रहे। कुलपति का स्वागत अखंड गौरव एवम् शीतल प्रजापति ने किया । आभार व्यक छात्र प्रतिनिधि की तरफ से सोनाली ने माना।


प्रो ए डी शर्मा ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए उनका विश्वविद्यालय में महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस तरह अपने आप से जुड़ते है उसी तरह विश्वविधालय से जुड़े। विश्वविद्यालय प्रजातांत्रिक संस्था है। यह संस्था विधार्थीयों के लिए प्रयोगशाला के समान है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से अपेक्षा करता है कि वह यहां सतत सीखने और पढ़ने का वातावरण विकसित करें। उन्होंने आगामी पुस्तक दिवस पर आयोजन के माध्यम से पुस्तक पढ़ने की संस्कृति का महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि मोबाइल एवं अन्य तकनीक को अपना सहयोगी बनाए पर अपना मास्टर नहीं बनने दे।
Share:

Archive