बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAAAR ::पंचायत चुनाव :अभी तक कुल 1664 नामाकंन पत्र भरे गए

SAAAR ::पंचायत चुनाव :अभी तक कुल 1664 नामाकंन पत्र भरे गए




सागर तीन जून 2022 ।जिले में कराये जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिये 1002 नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिये 19, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 109 सरपंच के लिये 496 और पंच के लिये 378 नाम   निर्देषन-पत्र शामिल हैं। जिले में अभी तक विभिन्न पदों के लिये कुल 1664 नाम निर्देषन-पत्र भरे गए हैं।
अभी तक भरे गए नाम निर्देषन पत्रों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- जनपद पंचायत सागर में जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद सदस्य के 32, सरपंच के 205 और पंच के 132, रहली में जिला पंचायत सदस्य के 6, जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 206 और पंच के 68, केसली में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 29, सरपंच के 137 और पंच के 72, देवरी में जिला पंचायत सदस्य के 5, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 87 और पंच के 67, बण्डा में जिला पंचायत सदस्य के 7, जनपद सदस्य के 16, सरपंच के 157 और पंच के 56, मालथौन में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 67 और पंच के 12, बीना में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच के 193 और पंच के 41, राहतगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के 15, सरपंच के 218 और पंच के 61, जैसीनगर में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 9, सरपंच के 78 और पंच के 16, शाहगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 8, सरपंच के 97 और पंच के 27, खुरई में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 78 और पंच के 19 शामिल हैं।
 इस प्रकार अभी जिला पंचायत के 34, जनपद पंचायत के 163 सरपंच के 991 और पंच के 476 नाम निर्देषन पत्र भरे गए हैं।
Share:

SAGAR : नाले /नाली सफाई अभियान अभियान 4 जून से★ अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम होने पर संबंधित सफाई दरोगा/ पुलिसकर्मी पर होगी कार्यवाई :कलेक्टर ★ हाथ ठेले और सामग्री होगी जप्त ,लगातार होगी पेट्रोलिंग : एसपी

SAGAR : नाले /नाली सफाई अभियान अभियान 4 जून से

★ अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम होने पर संबंधित सफाई दरोगा/ पुलिसकर्मी पर होगी कार्यवाई  :कलेक्टर 

★ हाथ ठेले और सामग्री होगी जप्त ,लगातार होगी पेट्रोलिंग : एसपी
               
                                      
सागर तीन जून 2022। सागर  में नाले नाली सफाई अभियान के तौर पर 4 जून से शुरू होगी एव अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम होने पर संबंधित दरोगा पुलिस कर्मी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने वर्षा पूर्व सफाई अभियान एवं सुगम यातायात बनाने के लिए आयोजित बैठक में राजस्व पुलिस नगर निगम कि अधिकारियों को दिए।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा तहसीलदार श्री रोहित वर्मा श्रीमती रितु सिंघई नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र मिश्रा श्री राजेश सिंह राजपूत सहित समस्त थाना के थाना प्रभारी एवं एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि वर्षा के पूर्व शहर के समस्त नाले नालियों की सफाई शनिवार की प्रातः 7ः00 बजे से प्रारंभ करें।उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि कहीं भी पानी निकासी में परेशानी या ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है तो संबंधित सफाई दरोगा एवं पुलिसकर्मी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नाले एवं नालियों की सफाई अभियान लगातार  चलेगा उन्होंने कहा कि प्रथम दिन दिन तीन बत्ती से मस्जिद ,मस्जिद से राधा टॉकीज तिराहा  मस्जिद से कीर्ति स्तंभ एवं विजय टॉकीज चौराहा तक प्रारंभ करें । उस के दूसरे दिन बड़ा बाजार भगवान गंज मेडिकल कॉलेज रोड सहित अन्य स्थानों से नालियों एवं नालों की सफाई करें ।
उन्होंने कहा कि समस्त नाले एवं नाली खुली हो उस पर किसी भी प्रकार का व्यवसाय संचालन नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि मस्जिद के चारों तरफ व्यापार करने वाली व्यवसाई पुरानी गल्ला मंडी में अपना व्यवसाय करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
श्री तरुण नायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भी सड़क पर व्यवसाय करने वाली हाथ ठेले एवं सामग्री को तत्काल जप्त करें ।उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर व्यवसाय ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा  लगातार पेट्रोलिंग की जाए उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कहीं जाम की स्थिति एवं आवागमन अवरुद्ध होता है तो संबंधित टीम पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि शनिवार से प्रारंभ हो रही नाली नाली सफाई अभियान में पुलिस विभाग पूर्ण सहयोग करेगा ।

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि शनिवार को प्रातः 7ः00 बजे से समस्त सफाई दरोगा अपने अपने क्षेत्र में नाले नाली सफाई अभियान प्रारंभ करेंगे उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ती है  तब वहां जेसीबी मशीन का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा कि वर्षा  पूर्व संपूर्ण शहर की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए एवं नालियों को खुला रखें जिसस उनकी सफाई प्रतिदिन हो सके और पानी निकासी आसानी से हो सके। नगर निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने समस्त सड़कों की मरम्मत करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


                         



Share:

SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 4 जून को , नगरीय/पंचायत चुनावो को लेकर

SAGAR : भाजपा जिला कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 4 जून को , नगरीय/पंचायत चुनावो को लेकर

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर  जिला कोर कमेटी की बैठक आज 4 जून दिन शनिवार को दोपहर 12 से  धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि आगमी स्थानीय चुनावों एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु आज भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप केंद्रीय राज्य मंत्री .प्रह्लाद पटेल , कैबिनेट मंत्री  गोपाल भार्गव जी कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह  सागर जिला प्रभारी  आशीष दुबे , विधायक  शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,  महेश राय  एवं सागर जिला कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

SAGAR : जैन परिवार से मारपीट का मामला, घोषी समाज के लोगो ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दिया पुलिस को ज्ञापन

SAGAR : जैन परिवार से मारपीट का मामला, घोषी समाज के लोगो ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दिया पुलिस को ज्ञापन

सागर। सागर के हेरिटेज होटल के बाहर हुए मारपीट के मामले में मस्तराम घोषी और परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर मामले को झूठा बताते हुए निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने घोषी परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ मसम्ला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। कल बुधवार को जैन समाज के लोगो ने CA निखिल नायक और उनके परिवारजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। 


आज इस मामले में भाजपा नेता मस्तराम घोषी और समाज के लोगो ने एक ज्ञापन एसपी के नाम दिया। ज्ञापन  कमल कुमार जैन.और निखिल नायक एवं कमल कुमार जैन के अन्य परिजन के खिलाफ दिया है। 
ज्ञापन के अनुसार मस्तराम घोषी के छोटे भाईयों एवं अनावेदक कमल जैन एवं उनकेपरिजनों के मध्य आवेदक के छोटे भाई की मोटर साईकिल को अनावेदक कमल जैन जिस कार में सवार थे उस कार के जैन का रिश्तें में दामांद है द्वारा
चालक जो कि कमल लापरवाही पूर्वक कार चलाकर टक्कर मार दी थी। उक्त
एक्सीडेंट की घटना पर से आवेदक के छोटे भाई द्वारा उलाहना दिये जाने पर कमल कुमार जैन एवं अन्य अनावेदकगण ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच की थी। उसी बात पर से आवेदक के छोटे भाईयों एवं कमल जैन एवं उनके
परिजनों के मध्य विवाद हुआ था जिसमें उभयपक्ष को साधारणचोट आई थी। घटना में कमल कुमार जैन के साथ मौजूद महिलाओं को भी उभयपक्ष के मध्य चल रहे विवाद में बीच बचाव करने पर चोट आई थी।

मस्तराम के अनुसार मारपीट की घटना को  बढाचढ़ाकर महिलाओं के उक्त सामान्य घटना के साथ छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत थाने में दर्ज कराकर उनके विरूद्ध धारा 354,354क, ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है । जबकि सत्यता यह है कि आवेदक के छोटे भाईयों एवं अनावेदकगण के मध्य वाहन के एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था। 
मस्तराम घोषी ने कहा कि कमल कुमार जैन उक्त घटना में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे और उनके द्वारा आवेदक के छोटे भाईयों के साथ मारपीट की थी ।कमल कुमार जैन विगत 2 सालों से मोतीनगर थाने में पंजीबद्ध एकअपराध में फरार हैं । उसने और उसके दामांद ने आवेदक व उसके भाईयों के साथ मारपीट की थी।
कमल जैन  राजनैतिक प्रभाव के चलते खुलेआम शहर में घूम रहा है एवं उसके द्वारा आवेदक के छोटे भाईयों के विरूद्ध मिथ्या तथ्यों के आधार पर उक्त झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई कि  किसी निष्पक्ष सक्षम वरिष्ठ अधिकारी से करवाकर सत्यता की जांच की जाए। थाना मोतीनगर में दर्ज अपराध कं. 525/22 की पुनः विवेचना किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाकर झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए। 




यह है मामला


जानकारी के मुताबिक मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित कनेरादेव में हेरिटेज होटल में शास्त्री वार्ड निवासी श्रीमती परिधि जैन अपने पति चार्टेड अकाउंटेंट  निखिल नायक और मां के साथ बच्चों सहित मंगलवार को पारिवारिक कार्यक्रम मनाने जा रहे थे ।  कनेरादेव की पुलिया पर घोषी परिवार के कुछ लोगो द्वारा श्रीमती जैन और उनके परिवार के साथ अभद्रता की गई। इसके बाद जैन परिवार होटल में कार्यक्रम में पहुंच गया। कुछ देर बाद दो पहिया वाहन क्र. एमपी 15 एमपी 4040 एवं अन्य 3 वाहनों से आये।आधा दर्जन लोगों द्वारा होटल की पार्किंग में ही कार से उतरते समय जैन परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट में परिधी जैन, अंकिता जैन, निखिल नायक को  चोटें आई। जिसकी सूचना मोतीनगर पुलिस को दी गई तो मौके पर ही पुलिसबल पहुंच गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर गोलू घोषी, नीरज घोषी, संतोष घोषी, राजू घोषी सहित अन्य सभी निवासी कनेरादेव के विरूद्ध भादंवि की धारा 354, 354 (क), 341, 294, 323, 506, 509, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।  ASP विक्रम। सिंह ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


Share:

MP : 16 करोड की जमीन घोटाले के आरोपी को हुआ आजीवन कारावास★ 250 व्‍यक्तियों के साथ की जमीनों को लेकर धोखाधड़ी

MP : 16 करोड की जमीन घोटाले के आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

★ 250 व्‍यक्तियों के साथ की जमीनों को लेकर धोखाधड़ी


भोपाल। भोपाल की एक अदलात ने जमीनों को लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन श्री मनोज त्रिपाठी एडीपीओ, ने बताया कि
 न्‍यायालय सप्‍तम अपर सत्र न्‍यायाधीश, भोपाल के आपराधिक सत्र प्रकरण क्रमांक 370/11 थाना कोहे‍फिजा के अपराध क्रमांक 337/10 में आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय पिता स्‍व. बापूलाल विजयव‍र्गीय, को धारा  420 भादवि में 7 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 10000/-रूपए अर्थदण्‍ड, धारा 467 भादवि में आजीवन कारावास व 20000रू अर्थदण्‍ड, धारा 468 भादवि में 7 वर्ष सश्रम कारावास व 10000रू अर्थदण्‍ड, व धारा 471 भादवि में 2 वर्ष सश्रम कारावास व 10000रू अर्थदण्‍ड , अर्थदण्‍ड की राशि जमा न करने पर सभी धाराओं में 6-6 माह का  अतिरिक्‍त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री निसार अहमद मंसूरी, अपर लोक अभियोजक द्वारा की गयी। 



घटना का विवरण 
संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.06.2010 को अभियुक्‍त रमाकांत विजयवर्गीय द्वारा ग्राम लाउखेडी स्थित पंचवटी कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड भोपाल में स्थित 25 एकड कृषि भूमी को भूमी स्‍वामी माहाराज सिंह, दिलिप सिंह, राम बाई व अन्‍य किसानों से 20 लाख रूपये प्रति एकड के हिसाब से उक्‍त भूमि पर विकास कार्य करने हेतु विक्रय अनुबंध करवाया और उक्‍त अनुबंध 6 वर्ष का हुआ था जिसे उसे संपूर्ण कृषि भूमि के पैसे 6 माह के अन्‍तराल में देने थे। उसके द्वारा आधी जमीन कंपनी डी आई एल के नाम से अनुबंध किया और आधी जमीन श्रीराम बिल्‍डकॉन्‍स के नाम से अनुबंध पत्र करवाया और आरोपी के द्वारा श्रीराम बिल्‍डकॉन्‍स अपने पार्टनर से भी छल किया। जिसके कारण डी आई एल कंपनी से अपना अनुबंध-पत्र निरस्‍त कर दिया था। इसी तारतम्‍य में डी आई एल फेस-3 की जमीन के संबंध में फर्जी लेआउट प्‍लान फर्जी दस्‍तावेज निर्मित कर उस जमीन पर विकास कार्य नहीं करवाते हुऐ किसानों की अनुमति के बिना उक्‍त प्‍लाटों को 250 उपभोक्‍ताओं को बेचा और उनसे करोडों रूपये इकठ्ठा किया और आरोपी द्वारा प्‍लाट के आवंटियों को न तो प्‍लाट पर कब्‍जा करवाया गया और न ही रजिट्रिरी करवाई गई और न ही पैसे वापस दिये गये। औैर उसके द्वारा अनुबंध के अनुसार किसानों से भी ठगी की गई। इस हेतु किसानों ने मुख्‍तारनामा और अनुबंध पत्र निरस्‍त कर दिया। अभियुक्‍त ने 250 प्‍लाट के आवंटियों को फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर छूठा सपना दिखा कर और अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया जिसे लुक आउट वारंट जारी कर एयर पोर्ट से पकडा , अभियुक्‍त रमाकांत विजयवर्गीय विदेश भागने की फिराक में था। माननीय सप्‍तम अपर न्‍यायाधीश के समक्ष 31 अभियोजन साक्षियों के कथन करवाये आरोपी द्वारा अपनी ओर से 2 बचाव साक्षियों के कथन करवाये। लगभग हजारों प्रदर्श एवं आर्टिकल प्रदर्शित किये गये। तत्पश्‍चात आरोप सिद्ध होने से माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास से दण्डित किया। न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को, साक्ष्‍यों एवं दस्‍तावेजों से सहमत होते हुये आरोपी को उक्‍त दण्‍ड से दण्डित किया गया। यह फैसला न्‍यायिक क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसला है। 


Share:

SAGAR : महिला बाल विकास की टीम ने बाल विवाह रोका

SAGAR : महिला बाल विकास की टीम ने बाल विवाह रोका

सागर 2 जून 2022। चाईल्ड लाईन से सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास और पुलिस विभाग थाना केन्ट के संयुक्त दल ग्राम कुडारी पहुॅचा। जहां पर देवकी पिता नन्हे भाई आदिवासी की विवाह शैतान पिता मानसीग ग्राम बोरी रामपुर के साथ हो रही था ।
मौके पर दोनों पक्षों के जन्म दिनांक संबंधी कागजात देखे गये जिसमे लड़का की जन्म तिथि 15 मई 1999 होने से वह बालिग पाया गया। वही दूसरी ओर देवकी सौर पिता नन्हे भाई आदिवासी के आधार अनुसार जन्म तिथि 11 जून 2007 के अनुसार नबालिग होने से शादी रुकवाई गई । दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। दोनो पक्ष के कथन एवं पंचनामा मौके पर तैयार किया गया दोनो पक्षों ने अपनी स्वीकृति में कहा कि हम शादी लड़की के बालिंग होने बाद ही करेंगे ।                           
Share:

Archive