बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया

 ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के व्यापारियों और नगर निगम के बीच चल रहे बढ़े हुए किराए विवाद विषय पर आयुक्त नगर निगम से चर्चा करते हुए इसका समाधान निकालने के लिए चर्चा की, उन्होंने कहा यह निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी दुकानदार 31 मार्च 2023 तक अपना किराया बिना अधिभार दिए हुए जमा कर सकते हैं  इस संबंध में दुकानदारों को किसी भी तरह का कोई अधिभार नहीं लगाया जाएग।
 
इसके अतिरिक्त कटरा में नाली सफाई में जिस तरह से व्यापारियों के सामने की नाली को तोड़ा गया है उसके संबंध में उन्होंने चर्चा की जिसमें विधायक जैन ने बताया कि 2 दिन के भीतर सारी सफाई पूर्ण करके मलवा हटाकर उसके ऊपर प्री कास्टेड कवर लगाए जाएंगे और यथावत किया जाए ताकि  सफाई के लिए हम उस कबर को हटाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और व्यापारियों को यथास्थिति सुविधा प्रदान कर सकें।
Share:

नगरीय निकाय चुनाव : उम्मीदवार आऑनलाईन भी भर सकता है नॉमिनेशन

नगरीय निकाय चुनाव : उम्मीदवार 
आऑनलाईन भी भर सकता है नॉमिनेशन 

सागर । नगरीय निकाय चुनाव  में उम्मीदवार  एमपी ऑनलाइन किओस्क ,लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भरे गए नाम निर्देशन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आनलाइन नॉमिनेशन के लिए लोक सेवा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन किओस्क की दरें निर्धारित की है। अभ्यर्थी द्वारा लोक सेवा केंद्र एमपी ऑनलाइन किओस्क से प्रति नॉमिनेशन फॉर्म जिसमें आवश्यक संलग्नक को संलग्न करना भी शामिल है के लिए सेवा शुल्क 35 रु होगा। नॉमिनेशन भरने के उपरांत उसकी प्रति का प्रिंट आउट लेने पर 5 रु अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
Share:

SAGAR : पूर्व कांग्रेस कांग्रेस पार्षद श्याम जी दुबे भाजपा में शामिल

SAGAR : पूर्व कांग्रेस कांग्रेस पार्षद श्याम जी दुबे भाजपा में शामिल


सागर। परकोटा वार्ड से पूर्व कांग्रेस पार्षद श्री श्याम दुबे जी ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान पूर्व पार्षद श्याम जी दुबे ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी एवं विकासशील कार्यो से एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति विचारधारा एवं कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
कांग्रेस में लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा जारी है जिसके चलते आगमी समय में सागर जिले से अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया श्री लक्ष्मण सिंह जिला मंत्री श्री देवेंद्र फुसकेले जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन  मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चौबे पं.रितेश मिश्रा प्रासुक जैन रानेश ओमरे अजय तिवारी जी ने श्री श्याम दुबे जी का भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

कांग्रेस के मकरोनिया नगर पालिका चुनाव के प्रभारी, सह प्रभारी ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

कांग्रेस के मकरोनिया नगर पालिका चुनाव के प्रभारी, सह प्रभारी ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा


सागर / आगामी मकरोनिया नगर पालिका के चुनाव में वार्ड पार्षदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नगर पालिका मकरोनिया के प्रभारी श्री विकास शर्मा एवं सह प्रभारी श्रीमती तान्या सालोमन ने वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन गुड्डू भैया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी आदि कांग्रेस जनों से विभिन्न दावेदारों का फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्य रूप से आर आर पाराशर, कलू गोविंद पटेल, अक्षय दुबे,वीरेन्द्र गौतम, अशरफ खान, दीपक दुबे, जतिन चौकसे, निर्वाण सिंह ठाकुर, प्रीतेश  तिवारी, मुल्ले चौधरी, रोहित वर्मा,राजा बुन्देला, अंबुज चौहान, संजय रोहिदास, निशांत आठिया, मोनू राजपूत, दुर्गेश अहिरवार, संदीप चौधरी,भागीरथ अहिरवार,अमित नायक,पप्पू सेन, राहुल वर्मा, प्रकाश अहिरवार, राजेन्द्र साहनी, चंदन रैदास,बिहारी कुर्मी, अरविंद मिश्रा, राजू डिक्स, राजेश ठेकेदार, जगन्नाथ विश्वकर्मा, जगन्नाथ लारिया, मोतीलाल पटेल, भगवानदास अहिरवार, राहुल वर्मा, मदन सेन, शिवा पटेल,अमोल सिंह राजपूत, सुधीर तिवारी, द्रौपदी बाई,प्रकाश अहिरवार, धर्मेन्द्र रजक, प्रेम अहिरवार, संदीप वर्मा, अंबुज चौहान, जितेन्द्र खटीक, सुभाष रोहित,एड कमलेश नायक ,संध्या अहिरवार, कमला अहिरवार, कल्पना रजक,गीता देवी,मनीषा रोहित, सहोद्रा बाई,यशवंत चौधरी,सचिन अहिरवार, सौरभ शुक्ला आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। 
Share:

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के दल ने किया शिक्षण अधिगम केंद्र का भ्रमण

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के दल ने किया शिक्षण अधिगम केंद्र का भ्रमण


सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवम् शिक्षण मिशन द्वारा स्थापित शिक्षण अधिगम केंद्र ( टीएलसी)  की अकादमिक गतिविधियों को समझने  के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बैंगलोर और भोपाल के एक दल ने दौरा किया।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के  प्रो. श्रीनिवास, श्री गुरबचन सिंह एवम् डॉ. आलोक सिंह के नेतृत्व में इस दल ने टीएलसी की कार्यप्रणाली, इसके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन, विद्यालय शिक्षकों एवम् शिक्षक शिक्षा के शिक्षकों के लिए स्थापित पुस्तकालय का अवलोकन किया।

दल ने भ्रमण करते हुए केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में किए गए विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनार, परिचर्चा,   नीति विषयक दस्तावेजों का अवलोकन किया। 
 केंद्र के द्वारा की जा रही विभिन्न  गतिविधियों के द्वारा विद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण विकास, की आगामी योजनाओं पर केंद्र समन्वयक ने दल को अवगत कराया।
Share:

बेटी और बहू के नाते आग्रह है , बदलाव लाने कांग्रेस को जिताएं : निधि जैन★ जवाहर गंज और गोपालगंज वार्ड में बैठक

बेटी और बहू के नाते आग्रह है , बदलाव लाने कांग्रेस को जिताएं : निधि जैन

★ जवाहर गंज और गोपालगंज वार्ड में  बैठक


सागर। महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने शहर के लोगोंं को भरोसा दिलाया है कि इस बार नगर निगम में कांग्रेस की परिषद  बनने पर मैं व्यापारियों से लेकर हर वर्ग के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगी।
श्रीमती जैन से शनिवार शाम जवाहरगंज वार्ड और गोपालगंज वार्ड में सैनी के बगीचे में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जवाहर गंज वार्ड में विजय साहू के निवास पर श्रीमती जैन को ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। इस वार्ड से विजय साहू की पत्नी श्रीमती कविता साहू कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ेगी। उनके नाम की घोषणा होना बाकी है।

महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती जैन ने कहा इस बात की शायद लोगों को जानकारी कम हैं कि मेरे मायके का परिवार पडौस केे वार्ड में रहता है, मैं परकोटा स्कूल में पढ़ी हूं, इसलिए दोनों वार्डों से मेरा शुरू से लगाव रहा है, मैं महापौर और कविता जी पार्षद का चुनाव लड़ रहीं है, आप लोगोंं से आग्रह है शहर और वार्ड के विकास के लिए कांग्रेस को जिताए, आज यह संकल्प हम सभी को लेना है। उन्होंने कहा चाहे क्षेत्र के व्यापारियों की किराया  वृद्धि या आम लोगों की समस्याओं का सवाल है, निगम मेें कांगेे्रस की परिषद बनने के बाद उनका निराकरण करने का प्रयास करूंगी।
पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू ने कहा पहले मैं इस वार्ड की बेटी थी, बाद में बहू बनी, बेटी और बहू के नाते मेेरा आप लोगों से आग्रह है, बदलाव लाने कांग्रेस को जिताएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा चुनाव में आप लोग दोनों प्रत्याशियों को मझधार में नहीं छोड़ना,पार्टी ने टिकट दिया है, अब पार लगाने की जि मेदारी आप लोगों की है। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद चके्रश जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश यादव ने ाी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सेवादल नेता विजय साहू व आ ाार  ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, सुरेंद्र चौबे, जितेंद्र रोहण, प्रशांत समैया, चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने, राजा सेन सहित बड़ी सं या में पार्टी नेता और वार्ड के लोग मौजूद थे।
Share:

हीरासिंह राजपूत निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने, मिला प्रमाणपत्र

हीरासिंह राजपूत निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने, मिला प्रमाणपत्र


सागर 10 जून 2022। पंचायत चुनाव 2022 के जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 4 से श्री हीरासिंह  राजपूत निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किए गये। श्री राजपूत के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्विरोध निर्वाचित श्री हीरा सिंह राजपूत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में है। उनके लिए अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने समर्थन भी दिया और नाम वापिस लिए।






Share:

अनुशासन मानवीय उत्कर्ष को सुनिष्चित करने की भारतीय संस्कृति परंपरा- प्रो. चन्दा बेन★ योग निद्रा को तनाव जनित रोंगों में उपयोगी-योगाचार्य विष्णु आर्य

अनुशासन मानवीय उत्कर्ष को सुनिष्चित  करने की भारतीय संस्कृति परंपरा- प्रो. चन्दा बेन
★ योग निद्रा को तनाव जनित रोंगों में उपयोगी-योगाचार्य विष्णु आर्य


सागर। अनुषासन नियम बद्धता में पराधीनता नही है, हमारी संस्कृति और परंपरा का आधार आत्मानुषासन है। अनुषासन व्यक्तित्व विकास की नींव और आधार है। इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए महर्षि पतंजलि योग का प्रथम सूत्र अथ योगानुषासनम् के रूप मंे व्यक्त करते हैं। वैदिक परंपरा से लेकर महाभारत काल जिसमें तेरहवाँ पर्व अनुषासन पर्व बताया गया है, बुद्ध का विनय पिटक अनुषासन आधारित है तो जैन दर्षन पूर्ण रूप से अनुषासन का पाठ सिखाता है, इस तरह दर्षन काल, भक्ति काल जिसमें कबीर दास एक निर्गुण अनुषासन साधना की व्याख्या करते है, अनुषासन भारतवर्ष की संस्कृति परंपरा का परिचयात्मक शब्द है जो मानवीय उत्कर्ष को सुनिष्चित करता है। उक्त विचार विष्वविद्यालय की प्राक्टर प्रो. चन्दा बेन ने योग विभाग की कार्यषाला में व्यक्त किए।

अनुषासन शब्द की महिमा को यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे सूत्र की व्याख्या से स्पष्ट करते हुए प्रो. चन्दा बेन ने कहा कि प्रकृति में समस्त घटनाचक्र अनुषासित रूप से चल रहा है, दिन के बाद रात, रात के बाद पुनः सबेरा, पृथ्वी आदि ग्रह उपग्रह अपनी धुरी पर सूर्य की परिक्रमा यथा समयानुसार कर रहे हैं, प्रकाष और ऊर्जा की सभी प्राणियों पर बिना भेदभाव एक सी वर्षा हो रही है, यह सब एक नियमित, नियम बद्ध, निष्काम भाव से चल रहा है यह सब योग का प्रभाव है। योग का दूसरा नाम अनुषासन ही है। 
कार्यषाला में योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने परमहंस स्वामी सत्यानंद द्वारा उद्घाटित योग निद्रा की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रविधियों से प्रतिभागीयों को अनुभव कराया। श्री आर्य ने योग निद्रा में धारण किए गये संकल्प के फलित होने के उदाहरण भी प्रस्तुत किए। उन्होंने योग निद्रा को तनाव जनित रोंगों में उपयोगी बताया। 
स्वागत भाषण देते हुए ष्योगविभागाध्यक्ष प्रो. गणेष शंकर गिरी ने कहा कि जीवन में अनुषासन प्राणीमात्र की सफलता की अहम कुँजी है। प्रातः 5.30 बजे से योगाभ्यास का सत्र का संचालन किया गया। छात्रा पूजा जैन ने स्वरचित योग कविता एवं अनन्या साहू ने ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी। वसंचालन सुश्री प्रज्ञा साव ने तथा आभार ज्ञापन कोमल सैनी ने किया।  

Share:

" स्व.डॉ. प्रफुल्ल धगट के आभामंडल और व्यक्तित्व से जिला अस्पताल के बोझिल वार्ड हो जाते थे जगमग । " ★ स्व. डॉ. पी.के.धगट स्मृति आयोजन : चिकित्सा सेवा धर्म सम्मान समारोह



" स्व.डॉ. प्रफुल्ल धगट के आभामंडल और व्यक्तित्व से जिला अस्पताल के बोझिल वार्ड हो जाते थे जगमग । " 

★ स्व. डॉ. पी.के.धगट स्मृति आयोजन : चिकित्सा सेवा धर्म सम्मान समारोह

 
सागर। शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर स्व. पी.के.धगट की 85 वीं जन्म जयंती को चिकित्सा सेवा धर्म सम्मान समारोह की तरह मनाया गया । सिविल लाइंस की  वरदान होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम आयोजन "श्यामलम",सागर और स्व. डॉ. "पी.के.धगट स्मृति मंच",  के संयुक्त संयोजन में हुआ । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश आचार्य और  मुख्य अतिथि डॉ. बी.के. मिश्रा रहे । आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के अतिरिक्त शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय त्रिवेदी, पूर्व आईएमए अध्यक्ष, दमोह,श्री नरेन्द्र दुबे,वरिष्ठ साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार श्री नरेन्द्र दुबे,दमोह, सर्जन डॉ. मिथलेश चौबे,डॉ. राजेंद्र चउदा, आईएमए अध्यक्ष.सागर, डॉ. संजीव मुखारिया  के स्मरण वक्तव्य हुए । 
शहर के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, डॉ. धगट के परिजनों ,श्यामलम परिवार के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, सागर बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के परिवारों से खचाखच भरे सभागार में कार्यक्रम में डॉ. धगट के सेवाकाल में उनके साथ काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ़ के सदस्यों का सम्मान किया गया । इन स्वास्थ्य सेवकों में श्रीमती चंद्रप्रभा मार्टिन, श्रीमती एम.जॉर्ज, सर्व श्री जी.आर.काछी, मुह.साबिर,संतोष वाल्मीकि,हरिओम पांडेय,आर.एस. पाराशर, भरत यादव,हीरा लाल चौधरी, कोमल सिंह ठाकुर थे । वहीं खेमचंद जैन अस्पताल, सागर के श्री पवन जैन को भी सर्जन डॉ. धगट के सानिध्य में काम करने के लिए " चिकित्सा सेवा धर्म सम्मान" से सम्मानित किया गया । 
कार्यक्रम में डॉ. धगट के निकट संपर्क में रहे डॉ. बी.के.मिश्रा,डॉ. मिथलेशचौबे,डॉ.अरुण दवे, डॉ.अरुण सराफ, डॉ.आर.के.दीक्षित, डॉ. संजीव मुखारिया, डॉ. आनंद सिंघई, डॉ. के.सी.बरौलिया, डॉ. सुभाष सिंघई, डॉ. हर्ष मिश्र आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
कार्यक्रम का आरम्भ डॉ. धगट के फोटो पर माल्यार्पण,उपस्थित आमंत्रितों के द्वारा पुष्पांजलि,  और स्मृति दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रसिद्ध संगीत साधक श्री शिवरतन यादव जी ने जीवन दर्शन स्मृति गीत का सुमधुर सस्वर गायन किया ।



 श्यामलम अध्यक्ष श्री उमा कान्त मिश्र ने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में प्रकाश डाला । साथ ही सागर वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. जनार्दन दुबे के स्व.डॉ. धगट के जीवन दर्शन पर आधारित ऑडियो सन्देश का प्रसारण कराया । "पी.के.धगट स्मृति मंच", के अध्यक्ष डॉ. नवनीत धगट ने स्व.डॉ.पी.के.धगट की पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए के साथ उनकी जीवन यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया ।

गरिमामयी आयोजन के सभी वक्ताओं के शब्द संस्मरण और स्वर स्व.डॉ. धगट के प्रति अथाह श्रद्धा भाव लिए हुए थे ।
इस अवसर पर  सर्व श्री राम किशुन चौरसिया, पदम् जैन, प्रशांत जैन, प्रो.राजेंद्र त्रिवेदी, सुनील सेलट, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, सी.एस.नामदेव,प्रमोद कुमार कौरव, सूरज नारायण श्रीवास्तव, .डॉ. शिवकुमार चोरासिया, प्रफुल्ल हलवे,आर.के.तिवारी, एस.के.दुबे आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


वक्ताओं में डॉ. संजय त्रिवेदी ने अपने वक्तव्यों में स्व. डॉ. धगट की सादगी की चर्चा की । डॉ. राजेन्द्र चउदा, आईएमए अध्यक्ष.सागर, ने डॉ.धगट के यशस्वी जीवन का स्मरण करते हुए चिकित्सा जगत में बढ़ रही कोरपोरेट संस्कृति पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं । डॉ. संजीव मुखारिया ने बताया कि स्व. डॉ. धगट अपने सर्जरी अनुभवों  को उदार भाव से अपने जूनिअर्स के साथ साझा करते थे । वक्ता नरेन्द्र दुबे ने स्वतंत्रता और स्वतान्त्रेत्तर भारत में दमोह के धगट परिवार के योगदान की चर्चा के साथ भारत के स्वाबलंबन में चिकित्सा जगत की महती भूमिका को रेखांकित किया । वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. मिथिलेश चौबे ने डॉ. धगट के साथ आत्मीय संबंधों के भावुक संस्मरण सुनते हुए कहा कि वे जटिल सर्जरी की  किसी भी अपयश के जोखिम को अपने दायित्व पर लेते थे। अपने जूनियर्स को हमेशा अपनी छत्र छाया देते थे । डॉ. चौबे ने कहा कि बहुत आत्मीय क्षणों में डॉ. धगट ने उन्हें सर्जरी का उत्तराधिकारी बताया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी.के.मिश्रा ने डॉ. धगट के साथ व्यतीत समय को धर्म और आध्यात्मिक जीवन से जोड़ते हुए कहा कि - " डॉ.धगट गीता को जीते थे । "वे सही अर्थों में निष्काम कर्म योगी थे." वे कहते थे कि " यदि मेरे सामने भगवान आ के वरदान मांगने को कहें तो मैं यही मांगूंगा कि मेरे मरीज ठीक हो जायें ।"," उनके आभामंडल और उनके प्रफुल्लित व्यक्तित्व से जिला अस्पताल के बोझिल वार्ड जगमग हो जाते थे । " उन्होंने  अपने संबोधन में कार्यक्रम आयोजक और संयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश आचार्य ने अपनी आसाधारण स्मरण शक्ति से दशकों पहले उनकी सड़क दुर्घटना का दिन,समय, वाहन क्रमांक आदि का संस्मरण सुनाया और बताया की उपचार के चलते वे जिला चिकित्सालय के किस वार्ड में और किस पलंग पर महीनों रहे और इस दौरान स्व. डॉ. धगट के संपर्क में बने रहे । सर्जरी के पहले उन्हें स्व. डॉ. धगट ने शिव तांडव सुनांने को कहा और बस सर्जरी हो गई । विनोद भाव से प्रोफे. सुरेश आचार्य ने कहा कि उन्होंने सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लापरवाह जीप ड्राईवर को धन्यवाद दिया कि दुर्घटना में आई चोटों, और उपचाररत रहने के दौरान वे जिला चिकित्सालय में महीनों स्व. डॉ. प्रफुल्ल कुमार धगट सी विभूति के सम्पर्क में रह सके ।
कार्यक्रम में अमेरिका से और बेंगलोर से हिस्सा लेने आये  डॉ. धगट की पुत्री श्रीमती राधा धगट डनायक और पुत्र मनु धगट ने कार्यक्रम आयोजकों और उपस्थित जनों को नमन कर अपना आभार व्यक्त किया । सफल आयोजन का सराहा गया संचालन श्री आशीष ज्योतिषी ने किया ।
 
 
 
Share:

बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक ली एवं जनसंपर्क किया

 बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक ली एवं जनसंपर्क किया

सागर।भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के आह्वान पर डॉ हरिसिंह गौर मंडल के अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड की बूथ क्रमांक 244, नगर मंडल के काकागंज एवं पंतनगर वार्ड के बूथ तथा अंबेडकर मंडल के गुरिगोविंद सिंह वार्ड के बूथ पर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया बूथ स्तर पर पार्टी को विस्तार करने के उद्देश्य से बूथ  समितियों के साथ चर्चा की
बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष रितेश तिवारी ने की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी के विस्तार करने के संबंध में चर्चा की आगामी नगरी निकाय चुनाव के संबंध में कहा कि 6 जुलाई को सागर में मतदान है हमें अपना बूथ कम से कम 51% मत प्राप्त करके जीतना है भारतीय जनता पार्टी सरकार में अनेकों लाभ हितग्राहियों को दिलाए हैं हमें अपनी बात निचले स्तर तक ले जाना होगा हितग्राहियों से संपर्क करना होगा।

 स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हम सागर शहर का कायाकल्प कर रहे हैं परंतु कांग्रेसी अनावश्यक मुद्दे बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे हमें उनके बातों का जवाब देना है इसके लिए सबसे पहले हमें खुद विषय का जानकार होना होगा और सकारात्मक बनना होगा। बैठक के पश्चात विधायक जैन ने सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ तथा गाजे-बाजे के साथ जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने का आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारदा हुकुम गोरी प्रतिभा चौबे अलीनगर नामदेव शुभम नामदेव राहुल नामदेव संगीता हरेंद्र खटीकबंसीधर अग्रवाल घासी राम साहू राकेश गर्ग दिनेश दुबे दीपक श्रीवास्तव रमेश पाठक संजय राय अश्वनी तिवारी राहुल ओम प्रकाश सोनी मनोज उपाध्याय रितेश तिवारी अमन गौतम तुलसी यादव राकेश रजक अजय रोहरा भूपेंद्र अहिरवार,सुनील गोस्वामी, भरत बिल्थरे रानेश ओमरे।
Share:

Archive