बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 की शुरुआत बुन्देलखण्ड की धरा से : पंकज सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष★ सागर में किया सम्भागीय आयोजन

आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 की शुरुआत बुन्देलखण्ड की धरा से , सागर में किया बड़ा आयोजन


सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सक्रियता शुरू हो गई। आज सागर में आप का पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी प्रभारी मुकेश गोयल,विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह,अतिथि प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल एवं  बरिष्ठ आप नेता अक्षय हुंका के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन  सचिव  एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी मुकेश गोयल जी ने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी संभाग में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद  कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जिसकी शुरुआत सागर बुन्देलखण्ड से की जा रही है इसके बाद जिला स्तर,विधान सभा स्तर, ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर पूरे मध्यप्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड की धरा से आम आदमी पार्टी ने मिशन 2023 का आगाज़ किया है।इसके बाद सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार तेज़ी हो रहा है।
प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया बुन्देलखण्ड में तीसरे विकल्प की आहट स्पष्ट सुनाई दे रही है।
दिल्ली से आये सूरज गुप्ता ने बताया कार्यकर्ता मैपिंग कैसे करनी है इसके बारे में ट्रेनिंग दी और संगठन निर्माण  की प्रक्रिया को समझाया।

संवाद कार्यक्रम में निवाड़ी,छतरपुर,टीकमगढ़,दमोह, पन्ना और सागर जिले से पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में श्री मुकेश गोयल प्रदेश प्रभारी, पंकज सिंह प्रदेश अध्यक्ष,मुकेश जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री,डॉ धरणेंद्र जैन प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी, धर्मेंद्र तोमर दिल्ली,सूरज गुप्ता दिल्ली,अक्षय हुंका भोपाल,श्याम वर्मा भोपाल,गोपाल सिंह जिला अध्यक्ष निवाड़ी,ब्रजकिशोर पटेरिया जिला अध्यक्ष छतरपुर,सुनील राय जिला अध्यक्ष दमोह,श्रीमती अंजलि यादव जी,सागर जिला सागर अध्यक्ष रामदास राज,के के प्रजापति,अभिषेक अहिवार , धनीराम गुप्ता , पुष्पेन्द्र सिंह दांगी ,  बदन अहिरवार , हृदेश  पाटकर , सनमान सिंह राजपूत , सावित्री पटेल , राजेश पटेल , रश्मि पाटकर , हेमलता अहिरवार ,  राहुल अहिरवार , अनिल अहिरवार , राकेश चौरसिया , प्रवीण अहिरवार , अभिषेक ठाकुर , सहित सभी कार्यकर्ता शामिल थे ।


Share:

नगरनिगम अध्यक्ष की रायशुमारी 5 अगस्त को, पर्यवेक्षक आलोक शर्मा करेंगे चर्चा

नगरनिगम अध्यक्ष की रायशुमारी 5 अगस्त को, पर्यवेक्षक आलोक शर्मा करेंगे चर्चा


सागर। सागर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर व पार्षदों की परिचयात्मक बैठक आज धर्म श्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया शामिल होंगे। 


बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक श्री आलोक शर्मा जी नगर निगम अध्यक्ष के लिए जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से राय शुमारी करेंगे।  बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 5-8-22 को शाम 4 बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी। 6 अगस्त को महापौर और पाषदो कि शपथ के बाद अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। 




Share:

SAGAR : भारतीय जनता युवा मोर्चा के 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा

SAGAR : भारतीय जनता युवा मोर्चा के 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा 


सागर.।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ( प्रदेश महामंत्री भाजपा ) एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार  के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्षों की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कार्यकारणी में विस्तार करते हुए गुरुवार को 6 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। 




इसमें सुरखी मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, जैसीनगर मंडल अध्यक्ष सनिल ठाकुर, सीहोरा मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ठाकुर, राहतगढ़ ग्रामीण अनुराग पाठक, खिमलासा मंडल अध्यक्ष खूब सिहं कुशवाहा, मंडीबामोरा मंडल अध्यक्ष 
आर्यन जैन को नियुक्त किया है। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी के संगठनात्मक अनुभवों से भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत होगी।

Share:

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने चलाया सफाई अभियान★ सागर को स्वच्छ बनाने के लिए, हर नागरिक का सहयोग जरूरी है: डॉ. सुशील तिवारी

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने चलाया सफाई अभियान

★ सागर को स्वच्छ बनाने के लिए, हर नागरिक का सहयोग जरूरी है: डॉ. सुशील तिवारी

सागर। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशन अनुसार नगर में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे सफाई अभियान का भगवानगंज वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को आगाज हुआ। अभियान के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सागर के समस्त नागरिकों से सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सागर को स्वच्छता की दिशा में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सागर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है।

u
इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सर्वप्रथम भगवानगंज वार्ड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्नान कराया। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब की यह प्रतिमा, समानता की प्रतिमा है जो सभी नागरिकों के साथ एक समान व्यवहार किए जाने और लिंग, जाति, नस्ल, धर्म या जन्म स्थान के आधार पर किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार को त्याग देने का पाठ सिखाती है। डॉ. सुशील तिवारी ने इसके पश्चात खुद ही फड़वा लेकर, वार्ड के जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम कर्मचारी तथा रहवासियों के साथ सड़क व नालियों की साफ सफाई की। 

सफाई अभियान के इस कार्यक्रम के दौरान भगवानगंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार, तुलसीनगर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री कनई पटेल, पूर्व पार्षद श्री किशोरीलाल जी सहित श्री दिनेश रोहित, श्री गौतम मांडले, श्री नरेश सिलावट, श्री गणेश भदौरिया,  श्री नरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Share:

सुरखी नगर परिषद के 3 निर्दलीय पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

सुरखी नगर परिषद के  3 निर्दलीय पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

सागर । सुरखी नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की इसी दौरान सुरखी नगर परिषद के 3 नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा की रीति नीति तथा विकास से प्रभावित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र में विकास का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालों में वार्ड नंबर 7 से  निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद गणेश ठाकुर केथवाले, वार्ड नंबर 5 से रागिनी हरिशंकर बाल्मीकि, वार्ड नंबर 15 से प्रभा अरविंद लोधी, चर्तुभटा वालों ने भाजपा की सदस्यता ली।
सुरखी नगर परिषद के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों तथा भाजपा के पदाधिकारियों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने सुरखी नगर परिषद में होने वाले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी पार्षदों से रायशुमारी करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र का विकास है,जनता ने आप सब पर भरोसा करके यह बड़ी जिम्मेदारी दी है आप सब को क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है तो इसके लिए 24 घंटे तैयार रहें सभी पार्षदों से श्री राजपूत ने अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रभान पटेल, सहित भाजपा के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

बुंदेलीवुड की दिशा में पहला कदम है सागर वालो की फीचर फिल्म " फैमिली फर्स्ट "★ ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर होगी 5 अगस्त को रिलीज


बुंदेलीवुड की दिशा में पहला कदम है सागर वालो की  फीचर फिल्म " फैमिली फर्स्ट "
★ ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर होगी 5 अगस्त को रिलीज


सागर । ऑरेंज हॉर्स एंटरटेनमेंट, डेल्टा क्रिएशन,नीरज एकता फिल्म्स के संयुक्त बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म फैमिली फर्स्ट 5 अगस्त 2022 को ओ टी टी प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। पारिवारिक पृष्ठभूमि
पर बनी इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से सागर में की गयी है। फिल्म के अधिकांश कलाकार सागर के हैं। आज फ़िल्म से जुड़ी टीम ने मीडिया से चर्चा की। 
टीम ने बताया कि  3 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया ।जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | एक मिडिल क्लास परिवार के जीवन में आने वाली चुनौतियों को दर्शाते हुए इस फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से परिवार की एकता को प्रस्तुत किया गया है | फिल्म के निर्माता अमित दुबे "रामजी " ने बताया कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो उन्हें मिलने वाले उचित मंचों की | लिहाजा बुंदेलखंड के सीनियर व् जूनियर कलाकारों को अवसर देते हुए उन्होंने फिल्म को प्रोडूस करने का निर्णय लिया | इस फिल्म से न केवल सागर बल्कि बुंदेलखंड में फिल्म संस्कृति, रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | इसे बुंदेली वुड की दिशा में पहला कदम माना जा सकता है। 

फिल्म के डायरेक्टर शिव कुमार पाठक जो विगत कई दशकों से मुंबई में काम कर रहे हैं ने बताया कि वे स्वयं सागर के हैं और सागर में उन्होंने कई एड फिल्म का डायरेक्शन किया है | जब इस फिल्म का प्रस्ताव उन्हें मिला तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने नए कलाकारों को कार्यशाला के तहत फिल्म्स से जुडी बारीक जानकारियों से भी अवगत कराया | पटकथा लेखक इमरान खान ने फिल्म को बड़ी खूबसूरती से लिखा है। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती अभिनेताओं द्वारा फिल्म के मर्म को बखूबी प्रस्तुत करने की थी ।


वहीँ फिल्म के असोसिएट डायरेक्टर व् ई पी शुभम उपाध्याय जो लम्बे समय से थियेटर में काम करते रहे हैं ने बताया कि सागर में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। सागर में सभी प्रकार की लोकेशंस उपलभ्ध हैं | बुंदेलखंड में फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में सागर को विकसित किया जा सकता है। फिल्म के म्यूजिक पर विशेष काम किया गया है। फिल्म की टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में फिल्म को देखें व अपने मित्रों से शेयर करें जिससे निकट भविष्य में बुंदेलखंड में नई फिल्मों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन मिले | मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को निश्चित ही दर्शकों का प्यार मिलेगा। इसके अलावा फिल्म में आर्ट डायरेक्शन राजीव जाट ,संगीत पार्थो घोष,सिनेमेटोग्राफी सूर्या सोनकर,लाइन प्रोडूसर सुरेंद्र अहिरवार व् प्रबंधन दीपक राय ने किया है। सागर में फ़िल्म की लोकेशन कटरा ,नमक मंडी,सिद्गुण क्षेत्र,मरतस्य पालन केंद्र,कलेक्ट्रेट, इनफिनिटी कॉलेज,भीतर बाजार,नमक मंडी रही है। 

फिल्म के प्रमुख कलाकार

राजीव अयाची ,रविंद्र दुबे कक्का, मोनिका जैन, राजकुमार रायकवार, दर्शना मालवीय, सुमित दुबे,परवेज खान जयशेखर,मनोज सोनी,इमरान खान, गिरीशकांत रायकवार,कनिका सूर्यवंशी, पारस जैन, रीतेश, संजय आठिया, अश्विनी बलैया,  पवन रायकवार, सूरज, नीरज, रॉकी, विवेक सोनी, सत्यम जैन, राजेश, अतुल श्रीवास्तव,गौरव खत्री, नईम खान, रिंकल
तोमर, दीपक राय, आदि ।


Share:

SAGAR : महिला वकील से चेन स्नेचिंग करने वालें चार आरोपी पकड़े गए

SAGAR :  महिला वकील से चेन स्नेचिंग करने वालें चार आरोपी पकड़े गए                        
सागर। सागर के विवि रोड़ पर सुबह घूमने गई अधिवक्ता मीनाक्षी अनिल सिंह से चेन छीनने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये सभी के रैयत वारी गवालीपुरा क्षेत्र के है।  आज एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। 
पुलिस के मुताबिक दो अगस्त को मीनाक्षी पति अनिल सिंह ठाकुर उम्र 66 साल नि क्रिश्चियन कालोनी ने थाना गोपालगंज में मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि सुबह करीब 05.20 बजे रोज की तरह यूटीडी घाटी पर घूमने गई थी, हनुमान मंदिर के पास पहुचने पर कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पीछे से आकर महिला को पकड़कर आंख बंद करके गले में पहनी हुई चेन निकाल कर भाग  निकले। पुलिस ने  धारा 392 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 
 पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण अस्थाना व नगर पुलिस अधी. मकरोनिया निकिता गोगुलवार तथा शहर के  सभी थाना प्रभारियो को उक्त घटना के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
विवेचना के दौरान कुल 5 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा फरियादिया से चेन छीनकर ले जाना पाया गया। आरोपी छीनी हुई चेन को सराफा बाजार में एक ज्वेलर्स के पास बेचने गए। सराफा दुकानदार को मामला गड़बड़ लगा । इसकी  सूचना पर तत्काल  पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को रवाना किया गया।  इनको कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया।  जिनसे पूछताछ कर नाम पूछे गये जिनका नाम 1. विशाल पिता प्रकाश यादव उम्र 21 साल 2. पवन पिता रामदयाल यादव उम्र 21 साल 3. देव पिता संजय यादव उम्र 18 साल 4. आकाश उर्फ राहुल पिता दिनेश यादव उम्र 19 साल एवं एक अन्य अपचारी बालक बताया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा फरियादी महिला अधिवक्ता को यूनिवर्सिटी घाट रोड पर कई दिनो से प्रातः घूमने आता हुआ देखा गया था, एवं कई दिनो से घटना कारित करने की योजना आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा बनाई जा रही थी। घटना को अंजाम देकर आरोपीगण व अपचारी बालक छीनी हुई चेन को ज्वेलर्स के पास गलाने के लिये गये थे। जो ज्वेलर्स ने चेन को गलाने के लिये चेन की पूर्व की रशीद मांगी, तो आरोपीगण व अपचारी बालक ने दूसरे आदमी से रशीद लेकर आना बताया, उतने में ज्वेलर्स के द्वारा आधी चेन गला दी गई थी। लेकिन बाद में आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा रशीद प्रस्तुत नही की गई तो चेन व गला हुआ हिस्सा आरोपीगण व अपचारी बालक को दे दिया गया था। और ज्वेलर्स ने चेन खरीदने से मना कर दिया गया। जो आरोपीगण व अपचारी बालक के पास से चेन का गला हुआ हिस्सा एवं आधी कटी हुई चेन एवं गले हुये हिस्से की रशीद पृथक पृथक जप्त की गई। इस प्रकार 5 अज्ञात आरोपियो द्वारा की गई चेन स्नेचिंग  की घटना का खुलासा कुल 30 घंटे में कर आरोपियो एवं अपचारी बालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है। शहर के सभी ज्वेलर्स से अनुरोध किया जाता है कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार से बिना रशीद के सोने चांदी का सामान बेचने या गलाने के लिये लेकर आता है तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करे। इनसे चेन के टुकड़े बरामद कर लिए गए है। 
टीम का सराहनीय योगदान :  निरी सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर,  उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन,  उनि अजय एक्का , प्रआर ब्रजेश शर्मा, मुकेश, अमित चौबे, जानकी मिश्रा, अमित पटेल, आरक्षक प्रिंस जोशी ,महेन्द्र सेन, अजय रजक, अतुल मिश्रा, कौस्तुभ मणि पाठक,  , आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, पवन सिंह , सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Share:

महंगाई ,बेरोजगारी व जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ 5 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई ,बेरोजगारी व जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ  5 अगस्त को कांग्रेस का  प्रदर्शन

★ 9 से 15 अगस्त तक शहर भर में निकाली जाएंगी भारत जोड़ो पदयात्राएं



सागर। देश में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी अग्निपथ योजना में युवाओं से खिलवाड़ तथा जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ आगामी 5 अगस्त शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तीन मढिया पर जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही 9 15 अगस्त तक शहर भर में भारत जोड़ो पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
                   यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। इसके अंतर्गत दोपहर 2 बजे तीन मढिया से वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा आजादी के 75 वें वर्ष में 9 से 15 अगस्त तक शहर के अलग अलग हिस्सों में भारत जोड़ो पदयात्राएं निकाल कर राष्ट्रीय एकता व आजादी के मूल्यों का प्रसार किया जाएगा। प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदेश की सभी इकाइयों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उक्त जंगी प्रदर्शन कर तीखा विरोध दर्ज़ कराने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक का संचालन डॉ दिनेश पटेरिया तथा आभार प्रदर्शन दीनदयाल तिवारी ने किया।
                       इस बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद रिचा सिंह सुलेखा राय बब्बू यादव ताहिर खान नीलोफर चमन अंसारी सुरेंद्र सुहाने विजय साहू सुरेंद्र चौबे गोवर्धन रैकवार महेश जाटव राकेश राय जितेंद्र सिंह चावला सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी पप्पू गुप्ता महेश अहिरवार मीना पवन पटेल नरेश वाल्मीकि कल्लू पटेल गोपाल तिवारी शैलेंद्र तोमर शौकत अली जितेंद्र रोहन भैयन पटेल मुकेश खटीक लक्ष्मीनारायण सोनकिया अवधेश तोमर वीरेंद्र वाल्मीकि नाथूराम चौधरी मनसींग चौधरी गंगाराम मेम्बर हरिश्चंद्र सोनवार ज़मीर गब्बर पठान अभिषेक पाठक फिरदोष कुरैशी शैलेश अकेला बिल्ली रजक नरेंद्र मिश्र सुधा रजक प्रदीप जैन कुल्फी रोहित मांडले अभिषेक तिवारी इम्तियाज हुसैन दुलीचंद सकवार अलीम खान तज्जू अमोलसिंह राजपूत रमाकांत यादव समेत वरिष्ठ नेताओं पीसीसी के स्थानीय पदाधिकारियों पार्षद दल जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों सभी पार्षद प्रत्याशियों समेत कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सफल बनाने का संकल्प लिया।                              
                             
Share:

डॉ गौर विवि : ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन

डॉ गौर विवि : ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन

सागर, 03 अगस्त. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को रेखांकित करने वाली पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में 03 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया. विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डॉ हरीसिंह गौर एवं देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. सभी  अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक एवं विवि की वरिष्ठ आचार्य प्रो जे डी आही ने स्वागत भाषण देते हुए पुस्तक के विभिन्न खण्डों का सार प्रस्तुत किया और इसके महत्त्व को रेखांकित किया. 

अंतर्विरोधों से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता- प्रो. संजीव शर्मा

व्याख्यान सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि, मोतिहारी (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन में महाभारत का उल्लेख करते हुए कहा कि शासक ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक रूपांतरण का कारक होता है. आज हम जो आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, यह वास्तव में राजनैतिक स्वतंत्रता का उत्सव है. लेकिन हमे अभी नए आयामों में स्वतंत्रता प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिशों ने सम्पूर्ण संसाधन का दोहन किया. आज़ादी के बाद कई आयामों में हम साधन संपन्न हुए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश की जनता में आकर्षण पैदा करने वाले प्रधानमंत्री कम ही हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे ही आकर्षक व्यक्तित्व हैं जिनके प्रति जनता में आकर्षण के साथ ही उन्हें सम्मान भी हासिल है. एक स्वप्नद्रष्टा और कर्मठ प्रधान शासक को जनता ह्रदय से स्वीकार करती है. प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व इसी रूप में है. हमें सारे राजनीतिक, सामाजिक अंतर्विरोधों से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करना चाहिए. वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को आत्मसात कर आज का भारत आत्मनिर्भरता और सशक्त भूमिका के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मुख्य अतिथि का परिचय प्रो. यू, के. पाटिल ने प्रस्तुत किया.

सपनों को सच करने के लिए लगन और प्रतिबद्धता जरूरी- प्रो. नीलिमा गुप्ता

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि अक्सर सपने देख कर लोग भूल जाते हैं. रात या दिन में देखे गये सपने का यूं ही सच हो जाना और खुद के सपने को सच करके दिखाना, दोनों में बहुत अंतर है. हमें खूब सपने देखने चाहिए और उन्हें कर्मठता और लगन से पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए. स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे परियोजना, कोरोना आपदा प्रबंधन, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना, डिजिटल इंडिया, गुड गवर्नेंस, जन धन जैसी जनप्रिय योजनाओं का सूत्रपात और इनका सफल क्रियान्वयन सपनों का ही परिणाम है जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में क्रियान्वित हुईं. उनके सपने और उन सपनों को सच कर दिखाने की यात्रा-संसार को इस पुस्तक में उल्लिखित किया गया है. हमें श्री मोदी जी के संकल्पों से सीख लेकर अपने जीवन में प्रेरणादायी बातें लागू करना चाहिए ताकि हम स्वयं, समाज और देश हित के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सकें.. 
*पुस्तक चुनौतियों से सामना करने का हौसला देती है- कपिल मलैया*
परिचर्चा सत्र में पुस्तक पर त्वरित टिप्पणी करते हुए सागर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी कपिल मलैया ने सभी से इस महत्त्वपूर्ण पुस्तक को पढने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने का हौसला तथा सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है. उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की बदलती भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत की जनसँख्या अधिक अवश्य है लेकिन यह हमारे लिए एक शक्ति भी है. इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए. 

कुशल राजनीतिक नेतृत्व से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है- कर्नल धाकड़

एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल एन.एस. धाकड़ ने पुस्तक को सभी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नेशन फर्स्ट की अवधारणा को और अधिक मजबूती मिली. उन्होंने भारत की बढ़ती सामरिक सुदृढ़ता और क्षमता पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान भारतीय सेना बहुत समर्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर है. पहले हम हथियारों की तकनीक और उपलब्धता के मामले में दूसरे देशों पर काफी निर्भर थे लेकिन अब हथियार एवं तकनीक के मामले में  भारत तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है. यह एक कुशल राजनीतिक नेतृत्व से ही संभव है. 
*कोविड वैक्सीन निर्माण कर भारत ने विश्व पटल पर ख्याति अर्जित की- डॉ. वर्मा* 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ने कहा कि पुस्तक कठिन परिस्थितियों में उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सा व्यवस्था ने कोरोना संकट के समय लोगों की काफी मदद की जिसमें पूरी व्यवस्था ने प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया. सरकारी व्यवस्था पर  लोगों का विश्वास बढ़ा है. भारत ने सबसे आगे आते हुए वैक्सीन निर्माण और निर्यात का काम किया और विश्व पटल पर भारत ने परचम लहराया है. 

भारतीय ज्ञान परंपरा के बोध से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत- डॉ. संजय शर्मा
शिक्षाशास्त्री डॉ संजय शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक के पाठकों को किसी व्यक्ति विशेष से न जोड़कर उसे एक फेनोमेना के रूप में देखना चाहिए. भारतीय नेतृत्व की संकल्पना को इस पुस्तक के माध्यम से पुनः परिभाषित किया गया है. राष्ट्र सरोकारी एवं राष्ट्रीय एकीकरण से जुड़े सवाल पर डॉ शर्मा ने कहा कि भारत की औपनिवेशिक परंपरा पर होने वाली चर्चाओं एवं विमर्शों के माध्यम से ही एकीकरण की भावना को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में बदलती भारतीय शिक्षा पद्धति का उद्धरण देते हुए पुस्तक के समग्र दृष्टिकोण को स्पष्ट किया .
भारत का साभ्यातिक-सांस्कृतिक स्वाभिमान बढ़ा है- प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा
प्रसिद्ध दर्शनशास्त्री प्रो ए डी शर्मा ने पुस्तक को भारत की विजयगाथा का आख्यान बताते हुए कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की संकल्पना इस पुस्तक के माध्यम से की गयी है. पाठक को सिर्फ तथ्यात्मक प्रमाणों से ऊपर आकर निहित अर्थ को समझना चाहिए. पुस्तक को तैयार करने नींव पर दृष्टिपात करना चाहिए तभी सही अर्थों में इसके महत्त्व को समझा जा सकता है. पहली बार देश में आर्थिक निजीकरण और नागरिक सुरक्षा दोनों में संतुलन देखने को मिला है. आज भारत का साभ्यातिक-सांस्कृतिक स्वाभिमान बढ़ा है.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पुस्तक पर केंद्रित बनाए गये पोस्टर की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. अंत में पुस्तक से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. युवक छात्रावास के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सत्यम दीवान ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय एवं अभिषेक त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला छात्रावास के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनन्या मौर्य ने प्रथम, प्रज्ञा दुबे ने द्वितीय एवं प्रिया और अंकिता मेहरा ने तृतीय स्थान अर्जित किया. पोस्टर निर्माण  प्रतियोगिता में अंजलि जैन ने प्रथम, अभिषेक और महेंद्र ने द्वितीय, एवं कृष्णा और अतुल ने तृतीय स्थान अर्जित किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम का मॉडरेशन एवं संचालन डॉ आशुतोष ने किया एवं आभार ज्ञापन प्रो अम्बिका दत्त शर्मा ने किया. कार्यक्रम में शिक्षक प्रो नवीन कानगो, डॉ राकेश सोनी, प्रो वन्दना सोनी, प्रो चंदा बेन, प्रो अशोक अहिरवार, प्रो आशीष वर्मा, प्रो ए पी मिश्रा, प्रो सुबोध जैन, डॉ. श्री भागवत, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ राजेन्द्र यादव, डॉ हिमांशु, डॉ वीरेंद्र मत्सानिया सहित कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी, अधिकारीगण, कर्मचारी, प्रबुद्ध पत्रकारगण एवं सागर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Share:

आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र

आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र 

सागर/ आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण हेतु सुविधा केन्द्र बनाया गया, जिसका उद्घाटन आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। 
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि, देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस गौरवपूर्ण पर्व को हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहें हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा फहराऐं। यह भाव देशभक्ति का भाव है। भारतीय जनता पार्टी उसी भाव के साथ हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिये जुटी है। 

 श्री सीरोठिया ने कहा कि इस अभियान के दौरान आम जनों को तिरंगा सहजता से उपलब्ध हो सके, इसके लिये आज हमने जिला भाजपा कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित कर उसका उद्घाटन किया है। इसी प्रकार हम जिले के सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक व मंडल स्तर पर इसी प्रकार के सुविधा केन्द्र बनायेगें, जहां से आम जन सहजता पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्राप्त कर सकेंगें। साथ ही श्री सीरोठिया ने सभी जिलेवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की। 
           इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, सविता साहू, सुशमा यादव, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता विक्रम केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश संह संयोजक राजू तिवारी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संह संयोजक शालीन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, मंडल महामंत्री गोपीपंथी, अंशुल हर्षे, रेखा मुखबिया, मेघा मिश्रा, राहुल कुशवाहा, शुभम नारायण नामदेव, हरिओम भट्ट, राहुल वैध, निखिल अहिरवार, आदर्श मिश्रा, दीपक मिश्रा, अंकित सनकत, शुभम सूर्यवंशी, संदर्भ चौरसिया, नमन गौतम, शुभ सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

Archive