बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: दुर्गा प्रतिमा चल समारोह में टला बड़ा हादसा,दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई थी अधिक ,बिजली के तारों से टकराई ट्राली : देखे: वीडियो


SAGAR: दुर्गा प्रतिमा चल समारोह में टला बड़ा हादसा,दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई थी अधिक ,बिजली के तारों से टकराई ट्राली


सागर। नवरात्रि पर श्री दुर्गा विसर्जन का चाल समारोह आज दूसरे दिन भी चल रहा है। एक बड़ा हादसा इस दौरान टल गया। सागर के सबसे व्यस्त इलाके बड़ा बाजार से एक दुर्गा प्रतिमा निकल रही थी। उसको ट्रेक्टर ट्राली पर ले जा रहे थे। प्रतिमा की हाइट अधिक होने और ट्राली को सजाने के कारण इसकी ऊंचाई और अधिक बढ़ गई। पूरे रास्ते में बिजली और अन्य केबिलो को उठाने के लिए दुर्गा समिति के सदस्य साथ में चल रहे थे। 



बड़ा बाजार में  श्री बिहारी जी मंदिर के पास बिजली के तार से ट्राली से छू गए।  इस दौरान ऊपरी हिस्से से चिंगारियो निकल गई। आग भी पकड़ ली। इस दौरान भगदड़ मच गई। ट्राली के साथ चल रहे लोग उतर भाग निकले। वही  दो युवक ने ऊपर ही बुझाने के प्रयास किए। जान की बाजी लगाकर इस हादसे को टला। यही  नहीं आसपास के लोगो ने काली जी फंसने पर छतों से रस्सी आदि डालकर केबिल को ऊपर। खींचा। इसी दौरान  केबिल टूट गई।  इस दौरान हादसे के डर से बिल्डिंगों पर खड़े लोगो ने खिड़किया तक  बंद कर ली। ऊपर से किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब घटना का विडियो वायरल हो रहा है। जो भी देखता है  सहर जाता है।

◾एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 

Share:

51 फुट ऊंचे रावण का पुतलादहन, धीरे धीरे जला पुतला

51 फुट ऊंचे रावण का पुतलादहन, धीरे धीरे जला पुतला


सागर। नगर निगम द्वारा दशहरा पर्व के मौके पर पीटीसी ग्राउंड सागर में 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। बारिश के चलते पुतला नमी पकड़ गया। जिसको थोड़ी से मशक्कत के बाद जला । उसके साथ शुरू हुई आतिशबाजी लगभग १५ मिनट तक चलती रही जिससे पूरा आसमान विभिन्न रंगों से प्रकाश मान हो गया रावण दहन के पूर्व  भजन संध्या का कार्यक्रम शुरूआती हुआ ।


जिसमें राधे राधे संकीर्तन मंडल द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के  अतिथि  विधायक श्री शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता डॉक्टर सुशील तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं पार्षदों ने  प्रतीकात्मक रूप से भगवान  राम लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा तीर छोड़कर रावण का दहन किया गया  जो नाभि में तीर लगते ही रावण का पुतला धू धू कर जल उठा  । इस मौके भगवान राम के आकर्षक स्वरूप  में हर्षित पांडे और लक्ष्मण के रूप में रामा पांडे थे। 


इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने समस्त नगरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आस्था एवं धर्म के आगे कोई भी विकट परिस्थिति नहीं आती इसीलिए आप हजारों की संख्या में यह कार्यक्रम देखने आए हैं अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा ।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने दशहरे के पर्व की सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक यह पर्व शक्ति पूजा का पर्व है ।

 उन्होंने कहा कि नगर निगम सागर ने स्वच्छता अभियान में 13 वी  रैंक पाई है इसलिए इसलिए आज के दिन सभी नगरवासी संकल्प लें कि वह गंदगी रूपी रावण को खत्म कर स्वच्छता पर विजय पाएंगे और सागर नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाकर सागर का नाम देश में रोशन करेंगे  ।

उन्होंने  फिर से नगर वासियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर निगम के सभी एमआईसी सदस्य सभी पार्षद गण जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के सभी अधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया

कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया

  सागर 05 अक्टूबर 2022
परंपरागत रूप से पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया गया।

 साथ ही सभी शस्त्र एवं वाहनों की भी पूजा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।                     
Share:

लेहदरा–ढाना बायपास मार्ग के अनुमोदन के लिए जताया आभार सांसद ने◾ कार्य जल्दी शुरू कराने सांसद ने लिखा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र

लेहदरा–ढाना बायपास मार्ग के अनुमोदन के लिए जताया आभार सांसद ने

◾ कार्य जल्दी शुरू कराने सांसद ने लिखा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र


सागर। सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  श्री नितिन  गडकरी को एक पत्र लिखकर आभार जताया है। सांसद राजबहादुर सिंह ने इस कार्य को जल्दी शुरू कराने का आग्रह भी किया है ।
सांसद ने पत्र में लिखा कि  मध्यप्रदेश में आपके द्वारा महत्वपूर्ण शहरों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं सागर में शहर के भीतर से बायपास / रिंग रोड के छूटे हुये भागों का निर्माण भारतमाला परियोजना में सम्मिलित किया गया था. उक्त परियोजना के अन्तर्गत मेरे संसदीय क्षेत्र में सागर शहर के छूटे हुए भाग (लहदरा से ढाना तक) को भी सम्मिलित किये जाने से उत्साहित होते हुए शीघ्र अनुमोदन देने के लिए में आपका सागर की जनता की ओर से एवं व्यक्तिगत रूप से आभार अभिव्यक्त करता हूँ ।

उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण से सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों के चलते दुर्घटना एवं प्रदूषण से मुक्ति अवश्य ही मिलेगी. साथ ही शहर में यातायात की सुगमता होगी। प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 (लहदरा से ढाना तक) के एकरेखण (एलाइनमेंट) को जिस तरह अनुमोदित किया गया है, उसमें आम जनता का न्यूनतम क्षति/विस्थापन होने की संभावना है, जिसकी सराहना प्रकट करता हूँ एवं मेनपानी से जोड़ी हुई लिंक से शहर की जनता को आवागमन में सुविधा होगी एवं सम्पूर्ण विकास होने के आयाम बनेगें ।


उल्लेखनीय है पिछले दिनों महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को इसी आशय का पत्र लिखा था। इसके साथ ही कलेक्टर सागर को पत्र लिखकर  लेहदरा ढाना बायपास का कार्य जल्दी शुरू कराने का अनुरोध किया था।
Share:

क्षमा मांगे रहे जनपद सदस्य के सिर पर पटवारी ने रखा जूता पहने पैर, फोटो वायरल की◾कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड


क्षमा मांगे रहे जनपद सदस्य के सिर पर  पटवारी ने रखा जूता पहने पैर, फोटो वायरल की

◾कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड


सागर। सागर जिले के बीना में एक पटवारी ने अपने साथ अभद्रता होने पर माफी मांगने आए जनपद सदस्य के ऊपर जूता पहनकर पैर रखकर आशीर्वाद दिया और फोटो खींचकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दी। जनप्रतिनिधि की इस तरह से बेइज्जत होने की घटना से हड़कंप मच गया। शिकायत होने पर कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया ।

ये है मामला


सागर जिले के बीना के भानगढ़ में गांधी जयंती पर ग्राम सभा थी। जिसमें पटवारी विनोद अहिरवार व जनपद सदस्य क्षमाधर पटैल का विवाद हो गया। ग्राम सभा के लिए स्थानीय जनपद सदस्य क्षमादार कुर्मी भी पंचायत भवन पहुंचे थे, जहां सरपंच उषा पटेल और पंचायत सचिव भी मौजूद थे. इसी बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर पटवारी और जनपद सदस्य के बीच में विवाद हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया।
पटवारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी शिकायत पुलिस से की। दोपहर में हुए विवाद के बाद शाम को पटवारी ने जनपद सदस्य को बुलाया और माफी मांगने को कहा। साथ ही आश्वस्त किया कि माफी मांगने पर वह पुलिस से शिकायत नहीं करेगा। जनपद सदस्य माफी मांगने को तैयार हो गया। पटवारी ने झुककर माफी मांगने को कहा, जब जनपद सदस्य झुका तो पटवारी ने उसकी पीठ पर पैर रखकर आशीर्वाद दिया । पटवारी ने जूता पहनकर उसकी पीठ पर पैर रखा और फोटो खिंचवा ली। यह फोटो उसने विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर दी और पुलिस से शिकायत वापस भी नहीं ली। 


सोमवार की देर शाम पुलिस ने जनपद सदस्य पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया। मंगलवार को फोटो वायरल होने की जानकारी जैसे ही जनपद सदस्य को लगी, उसने अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई। मामला कलेक्टर, कमिश्नर की जानकारी में आने के बाद पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को कहा गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच के आदेश दिए।

कलेक्टर ने किया पटवारी को सस्पेंड

कलेक्टर दीपक आर्य ने  जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी विनोद अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर के आदेश के इस घटना से राजस्व विभाग की छवि धूमिल हुई है। किसी भी जनप्रतिनिधि का इस तरह से अपमान करना शासकीय कर्तव्यों में अशोभनीय आचरण है। पटवारी विनोद अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 



एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

SAGAR: बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु पुलिस ने बनाई कार्य योजना

SAGAR: बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु पुलिस ने बनाई कार्य योजना


सागर।  उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करवाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है इसी तारतम्य में आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर में ए-आरटीओ सागर श्री गौतम डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक सिंह चौहान के साथ पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशानुसार जिले के पेट्रोल पंप संचालक एवं दोपहिया वाहन विक्रेताओं के साथ मीटिंग की गई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि सभी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट किसी भी दो पहिया वाहन में पेट्रोल नहीं देंगे एवं दोपहिया वाहन विक्रेता वाहन विक्रय के समय आवश्यक रूप से हेलमेट भी साथ मे विक्रय करेंगे एवं हेलमेट लगाने की अपील भी वाहन विक्रेताओं से करेंगे ज्ञात हो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दो पहिया वाहन चालक एवं यदि कोई दूसरा व्यक्ति बैठता है उसको भी हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है।

 पुलिस द्वारा लगातार इसका विभिन्न तरीकों से प्रचार प्रसार करते हुए दो पहिया वाहन बिना हेलमेट लगाए चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि कृपया बिना हेलमेट दो पहिया वाहन लेकर कहीं भी ना निकले
Share:

विश्व पशु दिवस:घायल गायों के लिए अमेरिका से आ रहे है क्रत्रिम खुर◾ डेढ़ दशक से पशु सेवा में लगे है पशुसेवा समिति

विश्व पशु दिवस:घायल गायों के लिए अमेरिका से आ रहे है क्रत्रिम खुर

◾ डेढ़ दशक से पशु सेवा में लगे है पशुसेवा समिति


सागर ।  गाय सहित अन्य आवारा पशुओं का निशुल्क उपचार करने में शहर के युवाओं की एक टीम देड़ दशक से सक्रिय है, जो पशु पक्षियों जिसमें कबुतर से लेकर गाय, कुत्ता, बिल्ली अन्य पक्षियों तक अब तक 15 हजार से अधिक पशुओं का उपचार कर चुके है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि निरीह पशुओं को उपचार के लिऐ अब टीम को बड़ी मदद मिल रही है। जिसमें गाय के पैरों के लिए घायल होकर निकले हुए खुर अमेरिका से क्रत्रिम खुर मंगाये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि शहर के युवाओं की यह टीम पशुसेवा समिति के नाम से आवार पशु पक्षियों की सेवा कर रही है। यह टीम सागर सहित जिले के दूर-दूर स्थानों पर जा कर धायल पशुओं की जानकारी मिलने पर मैके पर पहुंच उपचार करते है।

टीम के सदस्य बताते हैं कि अनेक बार धायल पशुओं उपचार हेतु गाड़ी में रखकर धर पर लाना पड़ता है। फिर उल्लेखनीय है कि युवाओं की यह टीम किसी से अर्थिक मदद नहीं लेती, समिति का कोई भी सदस्य पशु चिकित्सक नहीं है, यह लोग पशुओं की चिकित्सा सर्जरी इत्यादि यूटूब पर देखकर पारंगित हो गया है।
पशु सेवा समिति के बासू चौबे बताते है स्थानीय समाज सेवी एवं दवा व्यवसायी इस कार्य हेतु निशुल्क दवाएँ एवं सामग्री देकर सहयोग करते हैं। (सर्जरी) एक अन्य सदस्य पारंग शुक्ला ने बताया कि सड़को पर आवारा पशुओं के कारण हो रही घटनाओं के देखते हुए समिति के सदस्यों द्वारा पशुओं के उपचार के तुरंत बाद उनके गले में रेडियम बैल्ट बाधने का काम भी किया जा सकता है ताकि वह दूर से दिख जाये या समिति को रेडियम बैल्ट दिल्ली के एक वरिष्ट अधिकारी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये जाते है। इन दिनों लिम्पी नामक वायरल रोग जमकर फैला है इस महामारी का उपचार इनकी समिति के द्वारा करोना काल के पिछले वर्ष के दौरान लाकडाउन की स्थिति में सदस्यों द्वारा किया गया है।

लाकडाउन में पशुओं का उपचार व भोजन की व्यवस्था लगातार सेवा में इस टीम के द्वारा की गई हैं। पशु सेवा समिति के प्रमुख सदस्य बासू चौबे, पारंग शुक्ला, अंशुल तिवारी, लकी जैन, सिद्धार्थ शुक्ला, अमन भारद्वाज, दीपाशु जोशी विकास यादव मनीष यादव टीनू श्रीवास्तव आदि पशु सेवा में लगे हुए हैं।
Share:

आर्ट एंड कामर्स कालेज की जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक में हुए अनेक निर्णय

आर्ट एंड कामर्स कालेज की  जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक में हुए अनेक निर्णय


सागर।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी प्रबंध समिति की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन माननीय विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य अतिथि में तथा दीपक आर्य कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गईl प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने पूर्व बैठक का कार्यवाही विवरण का वाचन किया साथ ही एजेंडे अनुसार महाविद्यालय विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखें विधायक शैलेंद्र जैन ने वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार जीएसटी एवं टैली अकाउंटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स जनभागीदारी से चलाने के लिए निर्देश दिए और समिति ने सर्वसम्मति से उसे पारित किया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दीपक आर्य ने कहा कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बहुत सुंदर बनाया जाए क्योंकि यह किसी भी संस्था फर्स्ट इंप्रेशन होता हैl

समिति सदस्य प्रकाश चौबे ने कहा यह मुख्य द्वार 10 फीट अंदर से बनाया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को गेट के बाहर वाहन के इंतजार के लिए जगह मिल सकेl नेक कमेटी के आगमन के पूर्व महाविद्यालय परिसर के भवनों की रंगाई पुताई करवाने की स्वीकृति भी समिति ने प्रदान की। विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए महाविद्यालय में एक छात्र वह छात्रा आधुनिक प्रसाधन बनवाने की भी अनुमति समिति ने दी । नेक कार्य हेतु एनर्जी ऑडिट ग्रीन ऑडिट पर्यावरण ऑडिट जेंडर ऑडिट कराने की भी अनुमति प्रदान की गई साक्षी बॉटनिकल गार्डन में 25 सीमेंट की कुर्सी लगवाने के लिए भी समिति ने सहमति प्रदान की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजाराम सैनी प्रकाश चौबे सीए आरडी बरोलिया पूर्व छात्र पार्षद रितेश तिवारी विधायक प्रतिनिधि नितिन बंटी शर्मा पुरुषोत्तम चौरसिया दिलीप  भलावी उपस्थित थे बैठक का संचालन एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ अमर कुमार जैन ने कियाl
शासकीय कन्या महाविद्यालय की बैठक में मुख्य रूप से निर्मित की गई नवीन महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए ई ई पी आई यू  को तलब किया गया और भवन में पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए और कलेक्टर दीपक आ रहे द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए, महाविद्यालय में स्थित ओल्ड हॉल को हैरिटेज लुक देते हुए उसके जीर्णोद्धार स्वरूप बनाने के लिए सहमति प्रदान की गई, प्राचार्य डॉ इला तिवारी,आनंद तिवारी,संजय खरे उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित

SAGAR:  अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित


सागर 03 अक्टूबर 2022
हर संकट के समय मध्यप्रदेष सरकार किसानों के साथ है। आपदा के समय हर संभव प्रयास कर उससे बाहर निकालने का कार्य किया गया है। उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राषि सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित करते समय सागर की एनआईसी में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किए ।
वर्चुअल कान्फ्रेंस में विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसएलआर श्री आदित्य सोनकिया सहित हितग्राही एवं अधिकारी मौजूद थे। अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जहां भोपाल से प्रदेश के 19 जिलों के प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई, वही राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के एनआईसी में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया।


  उन्होंने किसानों से कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार संकट के समय आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि जैसी आपदाओ के संकट को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी संकट में अकेले नहीं रहने दिया जाएगा, उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
  श्री राजपूत ने कहा कि सागर में अतिवृष्टि के कारण जिन ग्रामों के ग्रामवासियों की फसलें, मकान एवं पशु हानि हुई थी, उनके लिए आज 26 करोड़ से अधिक की राशि  वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी जो अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए हैं और वंचित हैं, उनको भी हित लाभ प्रदान किया जाएगा।
                                  
मुआवजा राषि पाकर संजय बोला -
मामा जी आपने हम सभी की हर संभव मदद की



मामा जी आपने आपदा के समय आगे आकर हम सभी की मदद कर संकट से उभार दिया है, इसके लिए हम आपको हृदय से धन्यवाद देते हैं। आशा करते हैं कि आप हम सभी को इसी तरह आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता रहेगा। उक्त विचार सागर जिले के बीना विकासखंड के ग्राम वारमाईंन निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा में व्यक्त किए।
  बीना निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने कहा कि मामा जी आपके द्वारा हमें न केवल आयुष्मान कार्ड ,नलकूप, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ,थ्रेशर, सिंचाई पंप, उज्जवला योजना बलराम तालाब ,स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक के प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त हो रहे है बल्कि अन्य लाभ भी आसानी से प्राप्त हो रहे है। इसके लिए हम आपका एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
  उन्होंने कहा कि आज मुझे अतिवृष्टि से हुए नुकसान के 23,000 से अधिक की राशि प्राप्त हुई है, इसके लिए पुनः धन्यवाद। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जब संजय से पूछा कि आपको अतिवृष्टि के समय किसी पटवारी व तहसीलदार ने पैसों की मांग तो नहीं की, तब संजय ने बताया कि नहीं मामा जी, हमारे यहां विधायक श्री महेश राय, तहसीलदार, पटवारी ने ग्राम में आकर सभी ग्रामवासियों के साथ अतिवृष्टि का सर्वे किया था और बताया था कि यह सर्वे में आपको इतना नुकसान हुआ है तब हम लोगों ने संतुष्ट होकर कहा था कि हां ठीक है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सर्वे की लिस्ट ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई थी कि नहीं, तब संजय ने बताया कि जी मामा, ग्राम पंचायत भवन में चस्पा कर ग्राम पंचायत में सभी को पढ़कर सुनाई भी गई थी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय से कहा कि तुम सही कह रहे हो कि कलेक्टर के दबाव में आकर बात कर रहे हो, मेरी कसम खाकर बताओ। तब संजय ने कहा नहीं मामा जी, मैं सही सही कह रहा हूं। विधायक जी मेरे और ग्रामवासियों के साथ हमेशा रहे हैं। सर्वे पूरी तरह सही हुआ है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी

◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सांसद श्री राजबहादुर सिंह के ग्राम भड़राना स्थित निवास पहुंच कर उनके मझले भैया दिवंगत श्री जितेंद्र सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व श्री जितेंद्र सिंह जी के आकस्मिक निधन से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यधिक दुखित है, उनके श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे।


श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर सांसद राजबहादुर सिंह के मझले भाई जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह, "बबलू" (भड़राना-बंडा) का दिनांक 28.09.2022 को असमय निधन हो गया था।उनके पुण्य स्मरण में दिनांक 6.10.2022, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु सांसद कार्यालय, बंगाली काली तिराहा, गोपालगंज, सागर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।


Share:

Archive