बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

क्षमा मांगे रहे जनपद सदस्य के सिर पर पटवारी ने रखा जूता पहने पैर, फोटो वायरल की◾कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड


क्षमा मांगे रहे जनपद सदस्य के सिर पर  पटवारी ने रखा जूता पहने पैर, फोटो वायरल की

◾कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड


सागर। सागर जिले के बीना में एक पटवारी ने अपने साथ अभद्रता होने पर माफी मांगने आए जनपद सदस्य के ऊपर जूता पहनकर पैर रखकर आशीर्वाद दिया और फोटो खींचकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दी। जनप्रतिनिधि की इस तरह से बेइज्जत होने की घटना से हड़कंप मच गया। शिकायत होने पर कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया ।

ये है मामला


सागर जिले के बीना के भानगढ़ में गांधी जयंती पर ग्राम सभा थी। जिसमें पटवारी विनोद अहिरवार व जनपद सदस्य क्षमाधर पटैल का विवाद हो गया। ग्राम सभा के लिए स्थानीय जनपद सदस्य क्षमादार कुर्मी भी पंचायत भवन पहुंचे थे, जहां सरपंच उषा पटेल और पंचायत सचिव भी मौजूद थे. इसी बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर पटवारी और जनपद सदस्य के बीच में विवाद हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया।
पटवारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी शिकायत पुलिस से की। दोपहर में हुए विवाद के बाद शाम को पटवारी ने जनपद सदस्य को बुलाया और माफी मांगने को कहा। साथ ही आश्वस्त किया कि माफी मांगने पर वह पुलिस से शिकायत नहीं करेगा। जनपद सदस्य माफी मांगने को तैयार हो गया। पटवारी ने झुककर माफी मांगने को कहा, जब जनपद सदस्य झुका तो पटवारी ने उसकी पीठ पर पैर रखकर आशीर्वाद दिया । पटवारी ने जूता पहनकर उसकी पीठ पर पैर रखा और फोटो खिंचवा ली। यह फोटो उसने विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर दी और पुलिस से शिकायत वापस भी नहीं ली। 


सोमवार की देर शाम पुलिस ने जनपद सदस्य पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया। मंगलवार को फोटो वायरल होने की जानकारी जैसे ही जनपद सदस्य को लगी, उसने अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई। मामला कलेक्टर, कमिश्नर की जानकारी में आने के बाद पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को कहा गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच के आदेश दिए।

कलेक्टर ने किया पटवारी को सस्पेंड

कलेक्टर दीपक आर्य ने  जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी विनोद अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर के आदेश के इस घटना से राजस्व विभाग की छवि धूमिल हुई है। किसी भी जनप्रतिनिधि का इस तरह से अपमान करना शासकीय कर्तव्यों में अशोभनीय आचरण है। पटवारी विनोद अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 



एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive