बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वालो का किया सम्मान

SAGAR:  नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वालो का किया सम्मान

सागर। मध्य प्रदेश के 67 में स्थापना दिवस के रूप में 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक चल रहे विभिन्न आयोजनों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थायें, स्व सहायता समूह, व्यापारी संघ, रहवासी संघ, ब्राण्ड एम्बेसिडर, स्कूल,  बैंकों के प्रतिनिधि सहित अन्य सामाजिक संस्थायें जिन्हांेने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना योगदान दिया है ।ऐसे सदस्यों का सम्मान समारोह नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला,  नगर निगम के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि गण, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पूरे देश में सागर शहर को मिली 13 वीं रैंक प्राप्त होने पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी एवं निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला एवं समस्त नगरवासियांें को बधाई देते हुये कहा कि महात्मा गांधी जी ने देष को पहली बार स्वच्छता का महत्व बताया था जिसको आगे बढाये जाने का काम प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने किया है। उन्होने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी अकेले नगर निगम की ना होकर हम सबकी भी है और रैंक अच्छी मिलने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राषि दी जाती है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान एवं मान.नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्भूपेन्द्रसिंह जी के नेतृत्व में प्रदेष में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है इसलिये हम सबको इस श्रेष्ठता को बरकरार रखते हुये टाप-5 में आना है ।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने  स्वच्छता मित्रों एवं इस कार्य में लगे समस्त संगठनों , अधिकारी कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रतिनिधियों
को बधाई देते हुये कहा कि इसी प्रकार भविष्य में सभी के सहयोग से हम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक हासिल कर सागर का नाम देष में रोशान करंेगे।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता का महत्व मानव समाज में ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी इसका महत्व जानते है।  2 अक्टूबर सन 2014 को मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी तो लक्ष्य था कि देश को खुले में शौच जाने से मुक्त करना है और वह काम शीघ्र पूरा हुआ। 

आज देश में गांव एवं शहर ओडीएफ हो गये है इसके पश्चात मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता पर जोर दिया गया। इसका उदाहरण है कि अब बच्चे भी खुले में कचरा नहीं फेंकते और उसे फेंकने के लिए डस्टबिन देखते हैं इस प्रकार लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है और इसको प्रोत्साहन देने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को समय-समय पर दिल्ली में पुरूस्कार प्राप्त हुये है ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आये।


निगमायुक्त ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था के संबंध में सफाई मित्र सफाई कार्य में लगे रहते है लेकिन सीमित संसाधनों के बाबजूद हमारे नगर ने देष के 800 शहरों की प्रतियोगिता में 13 वीं रैंक प्राप्त की है जिसके लिये समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुये कहा कि मेरी अपेक्षा की है कि हमें और आगे बढना है और स्वच्छता के क्षेत्र में हम सबको मिलकर कार्य करते हुये कम से कम टॉप-5 में स्थान बनाना है।
 नगर निगम स्वास्थ्य के सभापति श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सबको अपने परिवार और बच्चों सहित लोगों को जागरूक करना चाहिए और बताना चाहिए कि हमारे जीवन के लिये और हमारे नगर के लिए स्वच्छता कितनी आवश्यक है उन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड में नागरिकों की समिति बनाकर उस वार्ड को गोद ले और स्वच्छता कार्य को मिलकर करें तभी हम अच्छी रैंकिंग पा सकते है।
कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने जिसके कारण हमारे शहर को 13 वीं रैक प्राप्त हुई है उन संस्थाओं का सम्मान करते हुये आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम को और अच्छी रैंक प्राप्त हो इसके लिये ।उन्होने नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ अन्य संगठनों से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया।  ताकि हमारे शहर को और अच्छी रैंक प्राप्त हो सकें।


कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसिडर इंजीनियर प्रकाष चौबे, श्री सुषील तिवारी, प्रकृति प्रेमी श्री महेष तिवारी, आर.डब्ल्यू.ए. श्री अजय दुबे, व्यापारी संघ श्री अंकित तिवारी, व्यापारी संघ सागर डिस्ट्रीव्यूटर एसोसियेषन श्री राजेष पंडित, अपनत्व सेवा समिति श्री श्रीराम शर्मा, विचार संस्था श्री कपिल मलैया, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक / बी.डब्ल्यू.जी.श्री विनय मलैया, फुटकर कपडा व्यापारी संघ अटल कपड़ा मार्केट अध्यक्ष श्री सुषील साहू, सराफा एसोसियेषन श्री विक्रम सोनी, प्रबंधक एक्सिस बैंक, यष बैंक, आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, इंडियन बैंक, समाजसेवी राजीव कपूर, नागरिक सहभागिता श्री भीमराव अम्बेडकर मूर्ति देखरेख समिति श्री राम ठेेकेदार, सूर्या लाईफ केषर चैतन्य हास्पिटल, भाग्योदय तीर्थ, कमल हिन्दुजा सिविल लाईन व्यापारिक क्षेत्र, प्रदीप शर्मा सहित मोहल्ला समितिके सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भंेटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेष केषरवानी, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेष यादव, श्रीमति आषारानी जैन, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, बैदेही पुरोहित, रीतेष तिवारी, रानी अहिरवार, श्रीमति सरिता विषाल खटीक, अषोक साहू, सुमन रामराकेष साहू, रोषनी वसीम खान, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मणसिंह, जगन्नाथ गुरैया, निकेष गुप्ता, नीरज जैन गोलू सहित बडी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यजनों की प्रदर्षनी लगायी गई जिसका समस्त अतिथियों ने अवलोकन किया।
 
म.प्र.स्थापना दिवस के अवसर पर 67 दीप प्रज्जवलित किये गये


 म.प.्रस्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज सायं नगर निगम द्वारा शहर के 3 प्रमुख स्थानों जिनमें डॉ.हरीसिंह गौर प्रतिमा तीनबत्ती, डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा, भगवानगंज चौराहा और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा मोतीनगर तिराहा पर प्रदेष स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 67 दीप प्रज्जवलित किये गये। इस अवसर पर पार्षद श्री शैलेष केषरवान, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री रामू ठेकेदार , श्री लक्ष्मणंिसह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


Share:

तिब्बती गर्म कपड़ा व्यापारियों की दुकानें शुरू, मेयर ने किया शुभारंभ

तिब्बती गर्म कपड़ा व्यापारियों की दुकानें शुरू, मेयर ने किया शुभारंभ


सागर। आज सागर शहर के एमएलबी स्कूल के पास तिब्बत गर्म कपड़ा व्यापारियो का जोर शोर से हुआ आगमन, जो सागर शहर में लगातार 40 वर्षों अपने गर्म कपडों की दुकान लगाकर सागर शहर के रहवासियों को लाभान्वित एवं आकर्षित करते आ रहे है 
दुकानों के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सागर शहर के लोकप्रिय महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और भाजपा नेता सुशील तिवारी  द्वारा विशेष प्रकार की तिब्बती पूजा और भगवान बुद्ध , दलाई लामा जी एवं मां सरस्वती की पूजा के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। मंच संचालन कर रहे श्री ऋग्वेद त्रिपाठी बायोमेडिकल इंजीनियर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति सिया त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती वंदना गायी गई। 
तत्पश्चात  तिब्बेत गर्म कपड़े व्यापारी संघ के अध्य्क्ष शेयरिंग पेलजोर ने मुख्य अतिथि संगीता सुशील तिवारी एवं सागर शहर के उद्योपति श्री सुरेशचंद्र जैन एवं सेल्स टैक्स कमिश्नर उमेश तिवारी जी का शाल श्रीफल, विशेष प्रकार के मीठे चावल के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भारत और तिब्बत की मित्रता बहुत प्राचीन है एवं धर्मगुरू दलाई लामा जी का आशीर्वाद निरंतर यूं ही बना रहता है ।इसी के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा गर्म कपड़ा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानियां नही आएंगी, सभी प्रकार का सहयोग हमारी तरफ से प्रदान किया जाएगा। सभी तरह की सुरक्षा इनको दी जाएगी
। इसी क्रम में सम्मानीय सुबोध मलैया, वृंदावन राय सरल, एम डी भार्गव, एकता समिति के चंपक भाई जैन ने भी अपने बक्तव्य दिए, तिब्बत गर्म कपड़ा व्यापारी संघ में अध्यक्ष शेरिंग पलजोर, फुरबू सेरिंग, दुंदुप तेनजिन आदि गर्म कपड़े व्यापारी, केशरवानी धर्मशाला के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जैव चिकित्सा अभियंता श्री ऋग्वेद स्मृति त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम का फुरबू शेरिंग ने सभी अतिथियों का आभार माना एवं सभी अतिथि गणों को सम्मान स्वरूप गिफ्ट दिए।
Share:

आवली नवमी की पूजा अर्चना की श्रीमती निधि सुनील जैन ने मेला में

आवली नवमी की पूजा अर्चना की श्रीमती निधि सुनील जैन ने मेला में


सागर। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन, आवाली नवमीं के शुभ अवसर पर  बाघराज तिली स्थित चोपड़ा के पास  आयोजित मेला में भारी जनसमुदाय उमड़ा। 
इस मौके पर  महापौर प्रत्याशी और कांग्रेस नेत्री श्रीमती निधि जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ने आंवली नवमी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख शांति की प्रार्थना की। 


इस मौके पर  किरण सोनी मीना पवन पटेल सौरभ चौरसिया लक्ष्मी रैकवार लखन बंसल कामिनी पटेल मनीषा तिवारी रजनी ठाकुर आदि  पूजा अर्चना  में शामिल हुई। इसके पश्चात वहां मेले में उपस्थित महिलाओं को आंवले सिंघाड़े केले और पूजन की सामग्री वितरित की।
Share:

महिला कैदियों ने मनाई आवली नवमी,▪️महिला बंदियों को एलआरसी के माध्यम से मिलेगी विधिक सहायता: शैलेंद्र जैन

महिला कैदियों ने मनाई आवली नवमी,
▪️महिला बंदियों को एलआरसी के माध्यम से मिलेगी विधिक सहायता:  शैलेंद्र जैन


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु  श्री जैन राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने साथियों के साथ केंद्रीय जेल सागर पहुंचकर वहां पर महिला कैदियों से मुलाकात की और आंवला नवमी के अवसर पर महिला कैदियों के साथ चर्चा कर उनसे संवाद किया।, उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक शैलेंद्र जैन के संज्ञान में यह विषय आया की अज्ञानता एवं जानकारी के अभाव में या उचित वकील के मार्गदर्शन की कमी के कारण अनेकों महिलाओं की जमानत नहीं हो पाती है या सही तरीके से केस की ब्रीफिंग नहीं हो पाती है जिस कारण से महिला बंदी लंबे समय तक जेल में बंद रहती हैं इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक जैन की श्रीमती अनु श्री जैन जो  लीगल राइट काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष है उस के माध्यम से इस तरह की महिलाओं से संवाद कर उनकी मदद करने का निश्चय किया।
श्रीमती अनुश्री जैन ने कहा कि इस त्यौहार के दिन हम आप सभी के बीच आपका दुख बांटने और त्योहार की खुशियां मनाने आए हैं आप सभी हमारी बहने हैं ।उन्होंने आंवले के वृक्ष के समक्ष सभी महिलाओं के साथ पूजन  किया और उन्हें  अपनी ओर से भेंट स्वरूप श्रृंगार, साड़ी, मिस्ठान एवं अन्य सामग्री प्रदान की। जैन दंपति के इस प्रेम को देखकर सभी बहनों की आंखों में आंसू झलक आए और उन्होंने नम आंखों से अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  श्रीमती अनु श्री शैलेंद्र जैन ने  कहा कि जब तक मैं इस परिसर से बाहर थी तब तक इस कार्यक्रम की मूल भावना को नहीं समझ पा रही थी परंतु जैसे ही मैंने अंदर आकर आप लोगों को देखा है मैं कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं अत्यंत भावुक हूं और बस आपको इतना विश्वास दिलाती हूं कि मैं और मेरे पति हर समय हर परिस्थिति में आपके साथ हैं, आज से आप मेरे परिवार का हिस्सा है और आपको किसी भी तरह की आवश्यकता हो आप बस हमें संदेश भेजे हम आपके लिए सदैव उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि आज हम सभी यहां पर हमारी बहनों से मिलने आए हैं आयोग में रहते हुए मैंने प्रदेश के लगभग सभी जिलों का निरीक्षण किया था और सागर जेल में भी अनेकों बार मेरा आना आना हुआ था, जेल में बंद ऐसी बहनें जो अपने परिवार से अलग होकर यहां अपना समय व्यतीत कर रही हैं उनकी  चिंता करते हुए आज यहां हम उपस्थित हुए हैं हम सभी जानते हैं कि परिस्थिति जन्य आप सभी यहां पर हैं कोई भी या अपने मन से नहीं आना चाहता है परंतु आपकी चिंता करना हमारा दायित्व है और आपके भाई और भाभी ने हम सभी को विश्वास दिलाया है कि वह सदैव हमारे साथ खड़े होंगे।
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज यहां हम सब हमारी उन बहनों से मुलाकात के लिए एकत्रित हुए हैं जो किसी परिस्थिति वस  यहां पर बंदी है और अपने परिवार से अलग रह रही है, हमने सपरिवार इस दीपावली पर आप सभी के साथ मुलाकात कर खुशियां बांटने का विचार किया। मेरी श्रीमती की बड़ी इच्छा थी कि हम अपनी इन बहनों के दुख दर्द को सुनें बांटे और उनका यथासंभव निराकरण करें वह जिस संस्था से जुड़ी हुई है उस के माध्यम से किस तरह से हम अपनी बहनों की समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। और उन्हें मदद दिला सकते हैं हमारा प्रयास होगा आप बहुत जल्द अपनी सजा खत्म कर गृहस्थ जीवन में पहुंचे और अपना परिवार और बच्चों के साथ खुशियां मनाएं। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुश्री मेघा दुबे, श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे प्रीति शर्मा पूनम बद्री साहू प्रासुक जैन जेलर मांगीलाल पटेल मनोज मिश्रा डिप्टी जेलर डीडी धुर्वे गीता राठौर उपस्थित रहीं।
Share:

PWD का सब इंजीनियर 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस सागर ने

PWD का सब इंजीनियर 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस सागर ने


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना के पीडब्ल्यूडी विभाग के एक सब इंजीनियर को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सड़क के मूल्यांकन कर भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त एसपी सागर/ग्वालियर रामेश्वर यादव  ने यह जानकारी दी। ट्रैप की कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दे पैमाने पर रिश्वत का मामला सामने आया है। 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक भरत मिलन पांडे,वार्ड नं 15 माधवगंज अजयगढ़,तह अजयगढ़, जिला पन्ना ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। जिसमे पन्ना के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ उपयंत्री मनोज रिछारिया द्वारा उसकेरोड़ निर्माण का मुल्यांकन व बकाया बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत  मांगी जा रही है।  उपयंत्री मनोज रिछारिया लंबे समय से पन्ना में ही पदस्थ है। 
लोकायुक्त ने कार्यालय में पकड़ा उपयंत्री को

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज  कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि. विभाग पन्ना  में सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को पीड़ित ठेकेदार  से  सात लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।
टीम ने एक लाख नगद और चार और दो लाख रुपए के चेक पकड़े।
 लोकायुक्त की टीम में उपुअ राजेश खेड़े , निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा। 



Share:

MP: सरकारी स्कूल में मुर्गा पार्टी करने वाला शिक्षक निलंबित▪️मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान

MP: सरकारी स्कूल में मुर्गा पार्टी करने वाला शिक्षक निलंबित
▪️मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान


@रंजीत गुप्ता
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियांधाना ब्लॉक के ग्राम पोटा में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला का मुर्गा पार्टी करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि पोटा के स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित मामले की जांच की गई। हम स्कूल पहुंचे तथा ग्रामवासियों से चर्चा करने के बाद शिक्षक मनोहर सिंह बुंदेला को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पिछोर रहेगा। साथ ही सीएसी व बीआरसीसी से प्रतिवेदन भी मांगा है।


स्कूल में चल रही थी मुर्गा पार्टी, वीडियो हुआ वायरल-

ग्राम पोटा में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अपने कुछ साथियों सहित मुर्गा पार्टी में लगे थे।  स्कूल के कमरे में भगोनी में मुर्गा बनाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। इसका कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने जब शिक्षक का वीडिया बनाया तो शिक्षक नशे की हालत में थे और विवाद के बाद झगड़े पर भी उतर आए थे। प्राथमिक विद्यालय के हैडमास्टर मनोहर सिंह बुंदेला 31 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2 बजे स्कूल के एक कक्ष में मुर्गा पका रहे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। यह सूचना जब ग्रामवासियों को मिली तो ऊदल सिंह लोधी अन्य ग्रामवासियों के साथ वीडियो बनाते हुए स्कूल पहुंच गए।

अधिकतर स्कूलों की स्थिति खराब

बताया जाता है कि शिवपुरी जिले के दूरस्थ इलाकों में से एक खनियांधाना और पिछोर ब्लॉक में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। यहां पर स्कूलों में शिक्षक आते नहीं। समय पर विद्यालय खुलते नहीं हैं। स्थानीय स्तर के ही कुछ लोग जो राजनीति रूप से सक्रिय हैं वही शिक्षक बन गए हैं। इसलिए इनकी हालत और खराब है।

मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान
उधर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के  सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने चार मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इसमें स्कूल में शिक्षक के लिये बना रहे थे मुर्गा, दारू पार्टी का वीडियो वायरल वाला मामला भी है। 
मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शिवपुरी से कहा है कि वे प्रकरण की तथ्यात्मक जांच करायें, दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही करायें,  साथ ही विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों को प्राप्त शिक्षा पाने के मौलिक/मानव अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करायें।
Share:

पुलिस क्स्टडी में मौत का मामला: स्टेट हाईवे पर चक्काजाम▪️पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: जिपं अध्यक्ष हीरासिंह▪️मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान

पुलिस क्स्टडी में मौत का मामला: स्टेट हाईवे पर चक्काजाम

▪️पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा:  जिपं अध्यक्ष हीरासिंह

▪️मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान

   


सागर। सागर के जैसीनगर थाना में पुलिस अभिरक्षा में अपहरण के आरोपी के सुसाइड के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को परिवार और समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। विरोध में सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया है। लोग हाईवे पर वाहन खड़े कर सड़क पर बैठे हुए हैं। उन्होंने विरोध में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद लिखकर पुतला सड़क के बीचोंबीच खड़ा किया है। उनकी मांग है कि मृतक क्रतेश पटेल की मौत मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही लड़की पक्ष के लोगों पर कार्रवाई हो। अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं है। चक्काजाम की सूचना मिलते जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर  परिवारजनों से चर्चा की। और ठोस कारवाई का भरोसा दिलाया।


 
पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा :हीरारसिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने परिजनों को सांत्वना देते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा दो लाख की आर्थिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी गई। तथा भरोसा दिलाया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी इस पूरे मामले में कर्मचारी, अधिकारी होंगे। उन पर नियम अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री राजपूत ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही थाने के टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का दल बनाया गया है साथ ही पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही इस मामले में नहीं होगी। सेमरा गोपाल मन में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार ,मंत्री, पीड़ित परिवार के साथ है।


मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले में संज्ञान 
आयोग ने कहा - आईजी सागर एक माह में दें फैक्चुअल रिपोर्ट

           ▪️मृतक क्रितेश पटेल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के  सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने चार मामलों में संज्ञान। लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। 

सागर जिले के जैसीनगर पुलिस थाने के गार्ड रूम में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम क्रतेश पटेल (18 साल) निवासी गांव सेमरा गोपालमन गांव थाना जैसीनगर है। घटनाक्रम बीते मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही थी। तभी उसने मौका मिलते ही गमछे को सीलिंग फेन में बांधकर फांसी लगा ली। हालांकि परिजन तुरंत पहुंच गये। वह बेहोशी की हालत में था। उसे तुरंत जैसीनगर अस्पताल ले गये। जहां उसे जैसीनगर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर क्रतेश की हत्या कर उसका शव फांसी पर टांगने के आरोप लगाए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सागर ने एसपी की अनुशंसा पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, सागर पुलिस रेंज से प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण के सभी सुसंगत दस्तावेजों की छायाप्रतियों सहित एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन (फैक्चुअल रिपोर्ट) मांगा है।
Share:

लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ के नामकरण व लोकार्पण हुआ

लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ के नामकरण व लोकार्पण 
 हुआ

सागर 2 नवम्बर 2022। प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पिछले 15 सालों से प्रदेश में निरंतर विकास कार्य कर रही है। बेटियों के समुचित विकास को परिलक्षित करती हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की सोच का ही नतीजा है कि हमारे प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियां अब इस योजना के 15 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात कॉलेज में दाखिला लेने जा रही हैं। उक्त विचार मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग के श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने व्यक्त किए। वे सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बाघराज वार्ड में विकसित किए गए सर्वसुविधायुक्त पार्क (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका) एवं स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत विकसित की जाने वाली तिली तिराहे से न्यू आरटीओ तिराहे तक सड़क (लाड़ली लक्ष्मी पथ) के नामकरण के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री गोविन्द सिंह ने सभी अतिथियों के साथ शहर की 4 बेटियों अवनि पटैल, काव्या पटैल, सौम्या पटैल एवं ललिता कुशवाहा को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाणपत्र प्रदान किए। मंत्री श्री राजपूत ने माँ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन व कन्या पूजन के बाद लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में आम के पौधे रोपे और सभी पेड़-पौधों की देखभाल करते हुए पार्क को व्यवस्थित बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आज निश्चित ही हमारे लिए गौरव का दिन है कि जिन लाड़ली लक्ष्मियों को हमारी सरकार ने लालन पालन कर आगे बढ़ाने का निर्णय किया था, वे अब कॉलेज में दाखिला लेने जा रही हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 12500 रुपए की राशि प्रत्येक लाड़ली लक्ष्मी के खाते में हस्तांतरित की है। 
उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत कॉलेज में दाखिला दिलाकर उनकी पढ़ाई का सारा खर्चा मध्यप्रदेश सरकार ने वहन करने का निर्णय किया और आज इसे मुख्यमंत्री जी द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है। सागर की 82 लाड़ली लक्ष्मियों को आज इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा सुंदर पार्क का निर्माण किया गया है। इसके लिए भूमि आवंटित कराने से लेकर निर्माण कार्य आदि में हम सब ने प्रयास किए और आज एक सुंदर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका हमारे सामने बनकर तैयार है। लगभग 2.5 एकड़ में निर्मित इस वाटिका में बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल कोर्ट जैसी खेल सुविधाएं, ओपन जिम इक्विपमेंट, बच्चों के लिए मल्टीप्ले खेल उपकरण, 400 मीटर पाथ-वे, टॉयलेट सुविधाएं, गार्ड रूम आदि सुविधाएं दी गई हैं। यहां 8 दुकानें चाट चौपाटी आदि के लिए भी बनाई गई हैं। इसके साथ ही तिली तिराहे से न्यू आरटीओ तक एक बहुत ही सुंदर व व्यवस्थित मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप अपने परिजनों- रिश्तेदारों के साथ इस सड़क पर अवश्य घूमने आएंगे, इतना सुंदर और आकर्षक इस मार्ग को बनाया जाएगा। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मियों को आगे बढ़ाने और जीवन में सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी प्रतिबद्ध हैं। बेटियों का विकास समाज का विकास हैं, यह संदेश जन जन तक पहुंचाने व उनके समग्र विकास से नागरिकों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री जी कन्यापूजन के साथ ही कार्यक्रमों का शुभारम्भ कराते हैं। कन्या पूजन जब किया जाता है तो उन कन्याओं के चेहरों की मुस्कान लाखों लाख कन्याओं की मुस्कान को परिलक्षित करती है और उनके माता-पिता को भी एक सुखद मुस्कान प्रदान करती है। सभी बच्चियों को अपनी हैसियत से अधिक पढ़ाने में हमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। सभी लाड़ली लक्ष्मियों को पढ़ाई, खेल, कला आदि सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाएं। हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ है।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बहुत ही गर्व का विषय है कि सभी 52 जिलों में एक पार्क एवं एक सड़क को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका व लाड़ली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और शायद न आगे होगा। यह नामकरण स्वर्णअक्षरों में लिखा जाएगा। निश्चित ही सराहनीय पहल मध्यप्रदेश सरकार ने की है। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा एक बहुत ही सुंदर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का निर्माण किया गया है और व्यवस्थित व सुंदर लाड़ली लक्ष्मी पथ का निर्माण किया जा रहा है।


कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा दी गई नौरता नृत्य एवं लोक गायन की सुंदर प्रस्तुतियों ने गरिमामयी आयोजन को और भी शुशोभित किया। आभार महिला एवं बाल विकास से विजय जैन ने प्रदर्शित किया।
                                 
सगर में आरटीओ मार्ग का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ हुआ ,पथ किनारे नवीन पार्क बना लाडली लक्ष्मी वाटिका का

  प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में लाडली लक्ष्मी पथ व वाटिका नामकरण की मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत आज श्री गोविंद सिंह राजपूत राजस्व एवं परिवहन मंत्री मप्र शासन के मुख्य आतिथ्य व श्री राजबहादुर सिंह सांसद की अध्यक्षता, श्री शेलेंद्र जैन विधायक, श्रीमती संगीता तिवारी महापौर, श्री व्रन्दावन अहिरवार अध्यक्ष नगर पालिक निगम व श्री गौरव सिरोठिया, कमिशनर नगर निगम श्री चंद्र शेखर शुक्ला, सीईओ जिला पँचायत श्री क्षितिज सिंघल के विशिस्ट आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह में राजघाट से आरटीओ रोड को लाड़ली लक्ष्मी पथ नामकरण व नवनिर्मित उद्यान को लाडली लक्ष्मी वाटिका के रूप में उत्सव पूर्वक लोकार्पित किया गया। 

कार्यक्रम को भोपाल से लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित करते हुए जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी लाडली लक्ष्मी वाटिका पथ नामकरण कराया जाएगा।
     कार्य्रकम मां सरस्वती जी के दीप प्रज्ज्वलन व बेटी पैर पूजन के साथ आरम्भ करने के साथ अतिथिगणों द्वारा नामकरण पट्टिका का अनावरण किया गया। कार्य्रकम में बाल भवन के कलाकारों द्वारा गीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जेडी श्री बीएल प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी श्री अरुण सिंह, श्री विजय जैन श्रीमती सोनम नामदेव, श्रीमती रुचि पटसारिया, पर्यवेक्षक श्रीमती सुधीरा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी बारोलिया ,आँगन बाडी कार्यकर्ता,बेटियो के अभिभावक व स्मार्ट सिटी का अमले की उपस्थ्ति रहा।संचालन प्रो श्री अरविंद जैन व आभार श्री विजय जैन ने व्यक्त किया।
           
Share:

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

 लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने

सागर 02 नवबंर 2022
प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के विस्तार स्वरूप भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तरीय सम्मेलन में सागर जिले की 82 लाड़ली बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि 12500/- रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों जमा किये जाने संबंधी जिला स्तरीय कार्यक्रम पद्माकर सभागार, सागर में भूपेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री  के मुख्य आतिथ्य, सांसद  राजबहादुर सिंह,  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता/सुशील तिवारी, श्री गौरव सीरोठिया एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्षदों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में  केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं कन्यापूजन किया गया।

 भोपाल से वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सभागार में लाड़ली बालिकाऐं एवं उनके अभिभावकों सहित लगभग 1250 प्रतिभागियों को महाविद्यालयीन शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सागर जिले की 82 बालिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर एवं अन्य 15 बालिकाओं को खेलकूद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानीय अतिथितियों द्वारा मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही 03 लाड़ली बालिकाओं कु.कनक, कृषा एवं विशाखा को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाणपत्र देकर लाभन्वित किया गया। संगीत महाविद्यालय एवं बालभवन के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य गीत संगीत की प्रस्तुतियां की गईं एवं स्रजन कला विकास समिति के 08 कलाकारों द्वारा अत्यंत मोहन बधाई नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं प्रतिभागियां को बुंदेली संस्कृति की झलक दी।

उक्त कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक श्री बी.एल.प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी जी एवं महिला बाल विकास के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयुषी अग्रवाल हुई सम्मानित


सागर लाडली 2.0 के शुभारंभ अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार में आयुषी अग्रवाल को पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उनको सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं अतिथि गण ने सम्मानित किया।
                           
Share:

SAGAR: शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


SAGAR:  शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

सागर। सागर  शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में  सागर नगर  महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन एवं नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव के तत्वाधान में एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।
 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती निधि जैन ने कहा कि महापौर चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं ने जनता से बहुत बड़े-बड़े वायदे किए थे किंतु इतने दिनों के बाद भी उन वायदों पर कोई भी अमल शुरू नहीं किया गया है शहर की जनता परेशान है और विकास का इंतजार कर रही है,हम लोगों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है यदि इनका अविलम्ब निराकरण नहीं हुआ तो शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी विधिवत आंदोलन करेगी।

नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंग यादव ने कहा हम जनता के हितों की लड़ाई परिषद की बैठक में लड़ रहे हैं यदि मांगे पूरी नहीं हुई तब हम सड़कों पर आकर इस लड़ाई को लड़ेंगे जनता का पैसा विकास के नाम पर बर्बाद होते नहीं देख सकते। ज्ञापन का वाचन राम कुमार पचौरी ने किया ।
ये रही मांगे
नगर पालिक निगम सागर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम क्षेत्र सागर में करोडों रुपयों के कार्य वर्तमान में जारी हैं साथ में टाटा कंपनी के द्वारा जल सप्लाई की लाइन भी पूरे शहर में बिछाई जा रही है सीवरेज लाइन का कार्य भी नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है बिना प्लानिंग इन सभी कार्यों से होने वाली असुविधा एवं जन समस्याओं को हम सभी कांग्रेस जन निम्न बिंदुओं के द्वारा आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं।


 पूरे शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी के कार्यों के कारण खुदी पड़ी है कोई भी कार्य योजनाबद्ध एवं समय सीमा में पूरा ना होने से सागर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही दुर्घटनाओं का शिकार भी शहर वासियों को होना पड़ता है। नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों में कोई भी डॉक्टर स्टॉफ व दवाइयां उपलब्ध नहीं रहती है जब तक नगर निगम के कार्य चल रहे हैं तब तक नगर निगम सीमा के अस्पतालों में इनका प्रबंधन किया जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।सागर तालाब शहरवासियों की आत्मा एवं धरोहर है इसका कार्य कब तक पूर्ण होगा यह बात जनता के सामने आना चाहिए साथ ही निर्माण में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के बार बार आश्वासनों,  एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई किए जाने की चतवनी के बाद भी आज तक तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है, स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही सड़कें भी गुणवत्ता विहीन एवंअधूरी हैं।तीन बत्ती से परकोटा  तीन मढिया तक ,तीन मडिया से गोपालगंज तक ,तीनबत्ती से बड़ा बाजार होकरमोतीनगर तक,,इंदिरा नेत्र चिकित्सालय से पगारा की रोड शीघ्र बनाई जाए।शहर में नियमित एवं समय सीमा में जल सप्लाई सुनिश्चित की जावे।
बी एल सी की क़िस्तों में भाईभतीजावाद बंद हो जो सुपात्र व्यक्ति हैं उन्हें इसका लाभ मिले। अपात्रों को मिलने वाले लाभ की जांच की जावे,एवं दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज हों,जिन मकानों के न्यायालयीन प्रकरण चल रहे हैं निराकरण न होने तक उन्हें बी एल सी की किस्त से बाहर रखा जाए।मवेशियों के गोबर उठाने की समुचित व्यवस्था की जावे ताकि लोग गली में गोबर ना फेंके और गंदगी ना फैल सके सभी वार्डो एवं मेन रोड की स्ट्रीट लाइटें शीघ्र सुधारी जाएं। आवारा मवेशियों को शहर से बाहर किया जाए उनको सड़कों पर बैठने से लगातार दुर्घटना घट रही है। ट्रांसपोर्ट नगर ,डेरी विस्थापन जैसे जन हितेषी कार्य शीघ्र पूरे होना चाहिए। सागर शहर की ऐतिहासिक इमारतों को बदलाव करने के पूर्व जनता की राय ली जाए।
संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर के अनुसार,आयुक्त नगर निगम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री सुरेंद् चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने,मुकुल पुरोहित,रमाकांत यादव एडवोकेट अंकलेश्वर दुबे,सिंटू कटारे सेवादल अध्यक्ष महजबीं अली महिला कॉन्ग्रेस, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पार्षद शशि महेश जाटव, चमन नीलोफर अंजुमन, ताहिर खान,सुलेखा राकेश राय, श्रीमती रिचा सिंह,रोशनी वसीम खान प्रदेश महासचिव जितेंद्र रोहन, बृजेंद्र नगरिया ,राजेश उपाध्याय ,  विजय साहू,राहुल चौबे,जमील पठान,गफूर खान राजिया खान, रामगोपाल यादव नितिन पचौरी उमर खान,मदन सोनी,सागर साहू
सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Share:

Archive