बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया विवाद को लेकर

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया  विवाद को लेकर

भोपाल,12 फरवरी 2023. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  यातायात   पराग खरे को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज ऑर्डर जारी किया। श्री खरे पर आरोप है कि उन्होंने दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में, ब्रजवासी भोजनालय द खाली कराने के लिए अपने पद और पुलिस यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया। दुकान खाली करने के लिए धमकी दी।


मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से जारी आदेश क्रमांक : 525/1137302/2023 / बी-4 / दो दिनांक 12/02/2023 में लिखा है कि, श्री पराग खरे, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, जोन-03 द्वारा दिनांक 08.02.2023 को बृजवासी भोजनालय, भोपाल में किराया भुगतान प्राप्त करने हेतु दबाव बनाना, आवेदक अंकित वाजपेयी, निवासी, 45 लाला लाजपत राय नगर, अशोका गार्डन, भोपाल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंभीर कदाचरण तथा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लघंन करने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है एवं उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत नेदी करोड़ो की सौगात

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने
दी करोड़ो की सौगात 


सागर 12 फरवरी 2023
सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, बरबटू, परासरीत्योदा और सेनपा ग्राम पहुंचे। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने गा्रम किटुआ में 3 लाख 62 हजार की लागत से बने सामूदायिक स्वाच्छता परिसर का लोकार्पण और साढे नौ लाख रू. से बनने वाले आंगनबाडी भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां पर रविदास मंदिर के निर्माण के लिए 3 लाख रू. की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री संजय पटेल, विजय सिंह पटेल, रामशरण दास, अमित राय, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, भगवान सिंह देवेन्द्र रधुवंशी, नारायण सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तहसीलदार वैभव बेरागी, जनपद सीईओ सुरेश प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम किटुआ में विकास यात्रा की शुरूवात संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

 उन्होंने यहां अांगनवाडी भवन का भूमिपूजन और सामुदायिक स्वच्छता  परिसर का भूमिपूजन किया। ग्राम में प्रंधानमंत्री आवास योजना के तहत 329 आवासों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गांव में 37 और आवास स्वीकृत किए जायेगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लोगां के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार ने किसानों को सम्मान दिया है। किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रू. की राशि पहुंचाई जाती है।  केन्द्र सरकार द्वारा 6 हजार और 4 हजार रू. की राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है। आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है ताकि गरीबों पर बीमारी को बोझ न पडे और आयुष्मान योजना में 5 लाख रू. तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। गरीबों को राशन का खाद्यान निशुल्क रूप से दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पेय जल के लिए ग्रांव में 26 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। अब हर घर तक पाईप लाईन पहुचेगी और टोंटी से हर घर में पेय जल मिलेगा। माताओं बहनों को हेडपंप और कुंए तक पानी के लिए नहीं जाना होगा।

विकास यात्रा कोलूआ पहुंची

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विकासखंड राहतगढ के ग्राम कोलूआ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क किया और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत होना चाहिए। महिलाएं ही परिवार की धुरी होती है। उनके हाथ में पैसा होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रही है। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू. की राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, जवाहर सिंह ठाकुर,  बुंदेल सिंह, रामशरण राय, जमना प्रसाद, रघुवीर अहिरवार और ग्रामीणजन उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विकास यात्रा : सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंः सरोज सिंह

विकास यात्रा : सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंः सरोज सिंह


मालथौन। मालथौन के आसौली, दुगाहाखुर्द, दुगाहाकलां, गोदूविजयपुरा, झोलसी, हिरनछिपा, मंगूस एवं खैराई में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने आसौली में चबूतरा निर्माण व टीन शेड निर्माण एवं शांति धाम का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहा कलां में आमसभा को भी संबोधित किया।

     विकास यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब वर्ग के उत्थान, बेटियों के कल्याण की कई योजनाएं बनाई हैं। बहिनों के लिए लाड़ली बहना योजना, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने किसान सम्मान निधि जैसी मुख्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समूह बनाकर उनको रोजगार दिलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी भाजपा की सरकार ने किए हैं। अगर आज गरीब के खुद के घर का सपना पूरा हुआ है तो वह भाजपा की सरकार ने किया है। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में समस्या न हो इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार बेटियों को निःशुल्क साईकिलें दे रही है, उनकी स्कूल फीस भरने का काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

     दुगाहाखुर्द में विकास यात्रा के दौरान श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह का लक्ष्य है कि हर गांव में विकास हो, अच्छी सड़कें हो, स्कूल हो, पीने के लिए स्वच्छ पेयजल हो, सिंचाई के लिए भरपूर पानी हो इसके लिए मंत्री श्री सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहाखुर्द में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

     श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहाकलां में विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले ग्रामों में कच्ची सड़क होना मुख्य समस्या थी, जब हम मालथौन से गांव की ओर आते थे खराब सड़कों से होकर आना पड़ता था और इसमें बहुत समय लगता था। मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से अब हर गांव में पक्की सड़कें बन चुकी हैं। 
उन्होंने कहा कि, अब मालथौन बिल्कुल बदल चुका है। मालथौन आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी बड़े शहर में आ गए हैं। पार्कों में बच्चे खेलते नजर आते हैं, सुंदर बस स्टेण्ड बनाया गया है। श्रीमती सरोज सिंह ने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि आप सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। विकास यात्रा में शासन के अधिकारीगण उपस्थित हैं आप अपने कार्य, अपनी समस्याएं, उनको बताएं, जिनका निराकरण मौके पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम आसौली में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से इमलिया दुगाहा से आसौली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण, लगभग 76 लाख की नजलजल योजना कार्य, 20 लाख लागत से आसोली रोड से खजरा हरचंद मार्ग, 20 लाख का पंचायत भवन, 13 लाख लागत से पुलिया निर्माण, 9 लाख लागत से स्टापडेम, लगभग 8 लाख लागत से आगनवाड़ी भवन, 4 लाख लागत से सीसी रोड, 6 लाख लागत से प्लानटेशन, 1 लाख 80 हजार लागत से शांतिधाम सहित 80 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत किए गए हैं। 

श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा में दुगाहाखुर्द, दुगाहाकलां, गोदूविजयपुरा, झोलसी, हिरनछिपा, मंगूस एवं खैराई की विकास यात्रा में भी भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। विकास यात्रा के दौरान प्रशासनिक अमला, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

विकास यात्रा: नरयावली में 369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया

विकास यात्रा: नरयावली में  369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया


सागर 12 फरवरी 2023 । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया ग्रामीण मण्डल में रविवार को  हुई विकास यात्रा का उद्देश्य शासन की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का आयोजन सागर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिदगुवां,ग्राम नयाखेड़ा, ग्राम परसोरिया , ग्राम पड़रिया में  हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री प्रदीप लारिया ने विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्रक हितग्राहियों को वितरित किये।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री लारिया ने कहा कि  सरकार द्वारा समूह नलजल योजना से शहरों की तरह ग्रामों में भी घर-घर पहुचेंगा पीने का पानी ।उन्होनें कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सानौधा-01 समूह नलजल योजना से 77 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 202.99 करोड़ है।  सानौधा-02 समूह नलजल योजना से 56 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 166.67 करोड़ है। जिनका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।
विधायक श्री लारिया के साथ  मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक , महामंत्री अशोक सिंह पड़रिया , नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी, सुरेंद्र तिवारी , सरपंचगण रुद्र प्रताप सिंह , कल्याण अहिरवार, शिवराज यादव , बीरबल कुर्मी , राजाराम शर्मा , कृष्णकुमार , एसडीएम सपना त्रिपाठी , अधिकारी कर्मचारी , हजारों की संख्या में वार्डवासी सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।
          

Share:

विकास यात्रा : सागर में 3 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र, 2 मंगलभवन का हुआ भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में 3 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र, 2 मंगलभवन का हुआ भूमिपूजन


सागर 12 फरवरी 2023. विकास यात्रा बरियाघाट, चकराघाट और रामपुरा वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला एवं पार्शद श्रीमति वैदेही पुरोहित, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी द्वारा कन्या पूजन और लगभग 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन और लगभग 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट ऑगनबाडी निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।


विकास यात्रा के दौरान विकास रथ एवं विकास पताका के साथ विधायक, महापौर, महापौर प्रतिनिधि, निगमायुक्त, पार्शद, जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण चल रहे थे। यह विकास यात्रा बरियाघाट और चकराघाट में घूमते हुये रामपुरा वार्ड पहुॅची जहॉ नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया तत्पष्चात् इसका समापन हुआ।

विकास यात्रा में भूमिपूजन और हितलाभ वितरित किया गया 

विकास यात्रा के दौरान लगभग 70 लाख की लागत से बनने वाले 2 मंगल भवन और 12-12 लाख की लागत से बनने वाले 3 स्मार्ट ऑगनबाडी भवन कुल 1 करोड़ की राषि से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया साथ ही 9 हितग्राहियों को संबंल योजना की राषि प्रदान की गई तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् प्राप्त 34 वृद्वावस्था पेंषन और 6 हितग्राहियों को राषन खाद्य की पर्ची मौके पर प्रदान कर हितलाभ दिया गया। इसी प्रकार  स्वरोजगार योजना के अंतर्गत श्री जय खटीक को फलों के व्यवसाय हेतु 1.50 लाख रूपये एवं श्री हेमंत नामदेव को कम्प्यूटर सेंटर हेतु 2 लाख रूपये की स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा अरविंद पाटकर, विनीत सोनी, धर्मेन्द्र नामदेव, हेमंत सोनी, जागेष्वर,प्रकाष रैकवार , रानी रैकवार और प्रीति पाटकर को पी.एम.स्वनिधि योजना अंतर्गत हितलाभ के स्वीकृति पत्र दिये तथा जानकी रमण महिला कमेटी, मैत्री महिला मंडल और बालिका महिला उत्थान को वाद्ययंत्र सामग्री वितरित की गई।




विकास यात्रा के दौरान नगर विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेष भर में निकाली जा रही यह विकास यात्रायें लोगों के घर-घर पहुॅचकर उनकी परेषानियों को जानने और उनका हल करना जो लोग पात्र होते हुये भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें लाभ दिलाना और उनके हित में चलायी जा रही जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी एवं मुख्यमंत्री द्वारा सागर के विकास के लिये किये जा रहे कार्यो से अवगत करना है।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का कल्याण और प्रदेष का विकास का हो, इसी के परिणाम का स्वरूप सागर नगर भी तेजी से विकास हो रहा है। जिले के तीनों .मंत्रीगण, सांसद, विधायक और .महापौर के प्रयासों से नगर के प्रत्येक वार्ड में मंगल भवन का निर्माण, नवीन स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्रों का निर्माण, संजीवनी क्लीनिक का निर्माण और स्मार्ट सिटी के माध्यम से करोड़ो रूपये का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि सागर में भी बड़े षहरों की भांति सुविधा उपलब्ध हो सकें।
रामपुरा वार्ड स्थित साबूलाल मार्केट में विधायक, महापौर प्रतिनिधि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन का सम्मान किया। रामपुरा महिला मंडल की महिला सदस्यों द्वारा .मुख्यमंत्री द्वारा विवाहित महिलाओं को भी अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान करने तथा लाड़ली बहिना योजना प्रारंभ करने पर .मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये विधायक और महापौर प्रतिनिधि का स्वागत किया।
जगह-जगह हुआ विकास यात्रा का स्वागतः-  विकास यात्रा को लेकर वार्डवासियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है और लगभग 3-4 हजार जनता विकास यात्रा में प्रतिदिन षामिल हो रही है।  यात्रा जिस गली से निकलती है तो वार्डवासियों द्वारा जगह-जगह यात्रा का गर्मजोषी के साथ पुश्प वर्शा कर स्वागत कर रहे है।
विकास यात्रा के साथ निगम
अधिकारियों की चल रही टीमेः

 विकास यात्रा में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला के साथ अधिकारियों कर्मचारियों की 3 टीमें चल रही है ताकि यात्रा के दौरान आने वाली समस्याआें का तत्काल निराकरण किया जा सके यात्रा के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा चलने-फिरने के लिये व्हीकल की मांग करने पर उसे तत्काल निगमायुक्त द्वारा मौके पर प्रकरण स्वीकृति प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्रीमती अनु षैलेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या भार्गव, श्री लक्ष्मणसिंह, श्री ष्याम तिवारी, अर्पित पांडेय, नरेष यादव , मनीश चैबे, विक्रम सोनी, जगन्नाथ गुरैया, जिनेष साहू, रामराकेष डब्बू साहू, श्रीमति रूबी पटैल, श्रीमति रानी बजाज घोशी, श्रीकांत , श्री रिषांक तिवारी सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।              
                               




Share:

वेलेंटाइन डे : शिवसेनिको ने डंडों को केसरिया रंग पोता और लगाया सरसो का तेल, सिखाएंगे प्रेमी युगलों को सबक


वेलेंटाइन डे : शिवसेनिको ने डंडों को केसरिया रंग पोता और लगाया सरसो का तेल, सिखाएंगे प्रेमी युगलों को सबक

सागर,12 फरवरी,2023. वेलेंटाइन डे को पाशत्य संस्कृति मानते हुए शिवसेना ,(उद्धव ठाकरे ) ने इस दिन घूमने वाले प्रेमी युगलों के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी के साथ धमकी दी है कि यदि अश्लील हरकत  करते दिखे तो  डंडों से पीटेंगे। इसके लिए आज बाकायदा एक मंदिर परिसर में  वैदिक मंत्रों में साथ लाठियो को केसरिया रंग पोता और सरसो का तेल लगाया। 


सागर के सिविल लाइन स्थित पहलवान बाबा मंदिर में शिव सैनिकों ने  "जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना " के नारे लगाते हुए  ,लठ्ठों मैं केसरिया रंग पोतकर पुजारी पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण विधि से सरसों का तेल पिलाया और अश्लीलता फैलाने वाली प्रेमी युगलों को सबक सिखाने का संकल्प लिया।
पुजारी संघ अध्यक्ष पं शिवप्रसाद तिवारी डॉ रामचंद शर्मा से डंडों का पूजन कराया।

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतत्व मे हुये दंडपूजन उपरांत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करने शिवसेना के दस्ते का गठन किया गया जो रेस्टोरेंट होटल पार्कों सहित प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के साथ चौकस रहेंगे


 शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारे भारत की संस्कृति नहीं है कुछ प्रेमी युगल भ्रमित हो गए है भटक गए है जो वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं उनको सबक सिखाने के लिए आज हमने लाठियों को सरसों का तेल पिलाया है साथ ही हमने होटल रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी दी है। 

दंडपूजन मे राजेश द्विवेदी रमन तिवारी देवव्रत शुक्ला रवि गुप्ता हरबंस गिरी गोस्वामी शिव शंकर दुबे बसंत भदोरिया योगेश श्रीवास्तव अक्षय गौतम अजय बुंदेला राहुल विट्ठल मयंक रजक बंकू महाराज अजीत जैन सचिन जैन शंकु महाराज रुपेश रैकवार मौसम पटेल बबलू रावत ओम पटेल ध्रुव मिश्रा ओम पटेल सुशील पटेल हेमराज आलू शिवम गंधर्व आकाश गंधर्व  सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देखे वीडियो : बुंदेलखंड में गजब विकास यात्रा : कही बार बालाएं नाची तो कही बेडनिया थिरकी,साथ में नेता भी▪️ खुद का स्वागत सम्मान करा रहे है नेता

देखे वीडियो  : बुंदेलखंड में गजब विकास यात्रा : कही बार बालाएं नाची तो कही बेडनिया थिरकी,साथ में नेता भी

▪️ खुद का स्वागत सम्मान करा रहे है नेता 

अजब मध्य प्रदेश में गजब विकास यात्रा : यात्रा:मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने और विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण जैसे कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जा रही है। इस सरकारी यात्रा में कई दिलचस्प नजारे देखने मिल रहे है। कही बार बालाएं नाच रही है तो कही मंत्री खुद  रथ पर सवार होकर गुजर रहे है। तो सरकारी कार्यक्रम में कलेक्टर जैसे अधिकारी बीजेपी की पैरवी करते नजर आते है। कई जगह पर जनता के आक्रोश का शिकार भी जनप्रतिनिधि हो रहे है। सरकारी कार्यक्रमों में बीजेपी छोड़ अन्य दलों के जनप्रतिनिधि नदारद है। प्रशासन उनको न्योता भी नही दे रही है। और तो और नेता खुद मालाए पहन रहे है और स्वागत  सम्मानों में लगे है। विधायक अपनी लोकप्रियता बताने के लिए इन हथकंडों को अपना रहे है। 


              निवाड़ी में बार बालाए




बुंदेलखंड अंचल आई गजब तस्वीर,बार बाला मंच पर तो बेड़नियां भी थिरकी

बुंदेलखंड अंचल में विकास यात्रा में भीड़ जुटाने तमाशे और जनप्रतिनिधियों में वर्चस्व की लड़ाई साफ दिख रही है। विकास यात्रा में भीड़ जुटाने भाजपा नेता ले रहे बार बालाओं का सहारा।सागर संभाग के  निवाड़ी जिले में  निवाड़ी और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में भीड़ जुटाने पहले तो निवाड़ी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने ग्राम बासवान के पंचायत भवन में  और नयाखेरा गांव के तो स्कूल भवन में ही बार बालाओं का अश्लील डांस करा दिया, जहां स्कूली बच्चे भी बैठे नजर आ रहे है, वही दूसरी ओर पृथ्वीपुर विधानसभा के नेता आखिर क्यों पीछे रहते तो उन्होंने भी ग्राम खिस्टोंन सहित अनेक गांवों में बेड़नियां बुलाकर राई डांस करा दिया, एक जगह तो जनपद अध्यक्ष के पति नर्तकियों के साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है।


            स्कूल में बच्चो के बीच राई






वीडियो वायरल होने पर पार्टी हाईकमान में नाराजगी, प्रशासन  सकते में

सरकारी विकास यात्रा के मंच पर बार बालाएं और बेड़नियां के थिरकने के मामले से जमकर फजीहत हुई है। इसको लेकर बीजेपी में भी नाराजगी बनी है। इसके साथ ही  अधिकारी भी  नाराज है। इसका जवाब देते नही बन रहे है। 
      बेडनियो के साथ नाचते नेता जी




कांग्रेस ने लगाए आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद सत्ताधारी भाजपा नेता इस मामले में अब कुछ भी बोलने से जहां बचते नजर आ रहे है, तो वही अब इस पूरे मामले में निवाड़ी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी और प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने विकास यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश मे विकास तो किया नही इसलिये लोग उनकी विकास यात्रा में इकट्ठे नही हो रहे है, लिहाजा मजबूरन भीड़ जुटाने भाजपाई बारबालाओं का सहारा ले रहे है, और सामाजिक मर्यादाओं को तार तार कर रहे है।


 दरअसल इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधायक और मंत्री अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में विकास यात्रा निकालकर सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिना रहे है। 

बीना में फूटा गुस्सा,बीजेपी एमएलए के सामने

सागर जिले के  बीना विधानसभा के बेलई गांव से  भाजपा की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक महेश राय के सामने विकास यात्रा में ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर शिकायत की।विधायक ने मंच से ही ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की घोषणा कर दी और कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल लगा दिया। 


विधायक ने बेलई गांव में 17 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान बिजली भी गुल रही । महिलाओ ने कहा कि न परमिट मिला, न। ही कुटीर और शौचालय का पैसा और  पानी भी नहीं आ रहा है।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक @ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक राशिफल : 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक  

@ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय


जय श्री राम
तुलसीदास जी ने कहा है  "सबहिं नचावत राम गोसाईं"। मित्रों इसका सीधा साधा अर्थ है कि आपके साथ जो कुछ हो रहा है और जो कुछ होगा वह सब राम जी की मर्जी है अर्थात आपका भाग्य  अच्छा है तो सौभाग्य है बुरा है तो दुर्भाग्य है।  इस सप्ताह अर्थात 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023 विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी से कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के सौभाग्य  और दुर्भाग्य के समय के बारे में मैं पंडित अनिल पाण्डेय  आपको बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा  ।उसके उपरांत वृश्चिक धनु और मकर से गोचर करता हुआ 19 को 1:33 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा । इस प्रकार चंद्रमा 13 तारीख को शाम 4:24 सायं काल से 15 को रात्रि 8:21 तक अपने नीच राशि रहेगा । मंगल द्वारा दृष्ट होने के कारण सभी राशियों के लिए नीच भंग राजयोग बनाएगा ।
इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा और 13 तारीख को ही 1:48  दिन से कुंभ राशि में गोचर करेगा । इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा तथा दिनांक 15 को 6:13  सायंकाल से मीन राशि में प्रवेश करेगा । बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में रहेंगे । मंगल वृष में ,बुद्ध मकर में ,गुरु मीन में ,शनि कुंभ में और राहु मेष राशि में भ्रमण करेंगे। आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की थोड़ी उम्मीद है । आपकी संतान से आपको सुख मिल सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । भाग्य  कम साथ देगा । संतान को और जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । दुर्घटना हो सकती । आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी उपयुक्त है । 14 और 15 फरवरी को नीच भंग राजयोग के कारण आप  दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक दूध और जल से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन मिलने की अच्छी उम्मीद है । या तो मैं आपको इस सप्ताह में धन मिलेगा या धन प्राप्त होने का सिलसिला बनेगा । भाग्य सामान्य है । कार्यालय में आपकी स्थिति को मान्यता प्राप्त होगी । आपके सुख में कमी आएगी । भाइयों के साथ संबंध अच्छे होंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 तारीख को उपायुक्त है । 14 और 15 तारीख को आपके जीवनसाथी को कुछ नई सफलताएं मिल सकती हैं । इस सप्ताह आपको   13 ,16 और 17 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में बहुत वृद्धि होगी । आपको प्रमोशन भी मिल सकता है । भाग्य ठीक है । धन आने की उम्मीद कम है ।कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु रिस्क  हैं । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु माताजी को कष्ट हो सकता है आपके जीवनसाथी आपके भाइयों को और आपके संतान को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है ।इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 फरवरी सफलता दायक है । 14 और 15 फरवरी को अगर आपको कोई रोग है तो आप रोग मुक्त हो सकते हैं । 18 और 19 फरवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । आपके कई कार्य आपके भाग्य की वजह से  हो सकते हैं । आपके पिताजी को ,माता जी को कष्ट हो सकता है । भाई बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । इन तारीखों में आपको सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है । 14 और 15 तारीख को आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं । 16 और 17 तारीख को आप सचेत रहकर के ही कोई कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

खिलाड़ियों की मंजिल अब एशियाड और ओलिंपिक : सीएम शिवराज सिंह चौहान*▪️खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी होंगे सम्मानित▪️मध्यप्रदेश ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बेहतरीन आयोजन किया : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर▪️मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण पदक प्राप्त किए, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग समापन

सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे और कुछ  बुरे परिणाम मिलेंगे । इस सप्ताह आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी।  आपका भाग्य कम साथ देगा । आपकी और आपके जीवन साथी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 उपयुक्त है । इन दोनों तारीख मैं आपके सुख में वृद्धि होगी । 18 और 19 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें और भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवन  साथी के लिए  उत्तम है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । खांसी सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो सकती हैं । भाग्य सामान्य है । संतान से सहयोग ठीक-ठाक है । नए शत्रु बनेंगे । आपके लिए  16 और 17 तारीख कार्यों को करने हेतु  उपयुक्त है । 14 और 15 तारीख को आपका अपने भाई बहनों से संबंध बढ़ सकता है ।  आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें और लाल मसूर का  दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
 इस सप्ताह आपके पास  धन आने की थोड़ी उम्मीद है । आपका आपके भाई बहनों के साथ थोड़ा अच्छा और थोड़ा बुरा संबंध रहेगा  । आपको अपने  संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा आपका । आपकी और  आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी उत्तम है । इन तारीखों में आपको सफलता की उम्मीद ज्यादा रहेगी । 14 और 15 फरवरी को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए  कि आप भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपके सुख में मामूली वृद्धि होगी  । आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अविवाहित है तो इस सप्ताह आपकी शादी की तय होने में बाधाएं आ सकती हैं । इस सप्ताह आप के लिए 14 और 15 फरवरी  ठीकठाक  है । 13 फरवरी को आपको कुछ कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होना निश्चित है । भाइयों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है ।आपका अपने संतान के साथ भी संबंध थोड़ा कम ठीक रहेगा । शत्रुओं का विनाश होना है । बस केवल आपके प्रयास की आवश्यकता है । पिताजी को कष्ट हो सकता है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 फरवरी उत्तम और परिणाम दायक है । 14 और 15 फरवरी को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपको चाहिए कि आप शनिदेव की शनिवार को आराधना करें । शनि मंदिर जाकर शनिदेव को तेल चढ़ाएं । वहां पर बैठे हुए गरीब लोगों को काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन वृहस्पति  वार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।आपका अपने भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा । भाग्य में थोड़ी गिरावट होगी । संतान के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है । कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 18 तथा 19 फरवरी उत्तम  और लाभकारी हैं । आपको 16 और 17 तारीख को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।आपको चाहिए कि आप  विष्णु सहस्त्रनाम  जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

 कुंभ राशि
 इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपके अपने भाइयों के साथ संबंध थोड़ा खराब हो सकता है । स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी ।  क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी । भाग्य ठीक है ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम है । 14 और 15 को आपके सारे शासकीय कार्य संपन्न हो सकते हैं । 18 और 19 फरवरी को आप बहुत सारे कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव की आराधना करें । सूर्य देव के मंत्र आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं । यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपको 16 और 17 तारीख का उपयोग करना चाहिए । इस दिन आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । 13 तारीख को आप कुछ कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपका अपने भाइयों और बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा । कचहरी के कार्यों में आप सफल रहेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive