बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू

सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू






सागर  28 जुलाई 2023। शिक्षा की उच्च गुणवत्ता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सीएम राइस स्कूल प्रारंभ किये गये हैं। सीएम राइज स्कूल के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए सागर जिले के 15 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें निजी विद्यालयों की तर्ज पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं संसाधन उपलब्ध होंगे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री विद्यालयों का निर्धारण किया गया है जिसमें सागर जिले की 15 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 15 विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें बंडा विकासखंड की गवर्नमेंट शासकीय हाई स्कूल बहरोल ,बीना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोहर, देवरी में शासकीय माध्यमिक शाला चीमा ढाना, जैसीनगर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई ,केसली विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल घाना,खुरई विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला बनहट,माल्थोन विकासखंड में माध्यमिक शाला सागोनी ,माल्थोन नगर में शासकीय प्राथमिक शाला माल्थोन ,राहतगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल खेजरा माफी ,रहली विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला सिमरिया नायक, रहली नगर परिषद पालिका में शासकीय हाई स्कूल पंढरपुर, सागर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरारू, सागर नगर निगम में शासकीय हाई स्कूल चमेली चौक, शाहगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल निवारी, शाहपुर नगर पालिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक शाहपुर चयनित किए गए हैं ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को निर्देशित किया गया है कि शासन के द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उनका तत्काल पालन करते हुए जानकारी उपलब्ध कराएं।
Share:

बांदरी में इंडोर जिम और शॉपिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण, बरोदिया कलां में 46.20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह आठ युवाओं को देंगे ’वृक्ष वीरांगना’ व ’वृक्ष वीर’ सम्मान

बांदरी में इंडोर जिम और शॉपिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण, बरोदिया कलां में 46.20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन

▪️मंत्री  भूपेंद्र सिंह आठ युवाओं को देंगे ’वृक्ष वीरांगना’ व ’वृक्ष वीर’ सम्मान




बांदरी/बरोदिया कलां। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी और बरोदिया कलां में हजारों युवाओं, छात्र छात्राओं और क्षेत्र वासियों के साथ वृक्ष लगा कर वृहद वृक्षारोपण महासंकल्प अभियान का आरंभ किया। इस दौरान उन्होंने बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में अमृत 2.0 मिशन के तहत 46.20 करोड़ की जल सप्लाई योजना का भूमिपूजन किया। बांदरी मुख्य मार्केट में 45 लाख की लागत से 16 दूकानों के शापिंग कांप्लेक्स और पब्लिक टायलेट का लोकार्पण किया तथा बांदरी हेल्थ क्लब में 45 लाख की लागत से डबल स्टोरी इंडोर जिम का फीता काट कर लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी व बरोदिया कलां नगर परिषदों की ओर से क्षेत्र की सभी स्कूलों की रंगाई पुताई, पंखे ट्यूबलाइट,फर्नीचर व 5-5 कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था एक माह के भीतर करने का ऐलान किया। हायर सेकंडरी बरोदिया कलां स्कूल में 6 नवीन कक्षों, 3 प्रयोगशाला कक्षों 1 सभाकक्ष व पूरे प्रांगण में पेवर ब्लाक लगाने की घोषणा की। बांदरी में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल स्वीकृत की।

खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक माह में एक लाख वृक्षों के महासंकल्प को पूरा करने के तारतम्य में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रमों में उमड़े जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के बाद तीनों नगर परिषदों के लिए भी वृक्ष वीरांगना व वृक्ष वीर के सम्मानों का ऐलान किया। इसके तहत इन जगहों पर जो भी युवा, छात्र व छात्रा  सबसे अधिक वृक्ष लगा कर उनके फोटो संबंधित सीएमओ के मोबाइल नंबरों पर अपलोड करेंगे उन्हें 21-21 हजार की राशि के ’वृक्ष वीरांगना’ और ’वृक्ष वीर’ पुरस्कारों से अगले कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों और विद्यार्थियों से हरहालत में एक एक वृक्ष कहीं भी लगाने की अपील करते हुए कहा कि लगाने की जगहें, पौधे, गड्ढे सहित देखभाल तक नगर परिषदों की ओर से निः शुल्क है। आपको सिर्फ अपने हाथों से इसलिए लगाना है ताकि आप सभी इन नव वृक्षों से लगाव महसूस करके इनकी भी थोड़ी सी चिंता करते रहें। वृक्ष बन जाने पर तो वे हमारी पीढ़ियों को भी हमेशा आक्सीजन, वर्षा, फल, वनस्पति, आश्रय, छाया सभी कुछ देते ही रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में रानी अवंतीबाई लोधी बसस्टैंड प्रांगण व बरोदिया कलां के हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ सैकड़ों की तादाद में सामूहिक वृक्षारोपण किया।


बांदरी में फ्री कोचिंग 1 अगस्त से आरंभ

मंत्री श्री सिंह ने 1 अगस्त से बांदरी में भी खुरई की तरह अपनी ओर से फ्री कोचिंग सुविधा आरंभ किए जाने की घोषणा की। इस कोचिंग में बाहर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक स्थानीय विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देते हैं। मंत्री श्री सिंह ने इच्छुक विद्यार्थियों से अपने रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।

बांदरी में 90 लाख के जिम और शापिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण
मंत्री श्री सिंह द्वारा बांदरी में लोकार्पित किए गए 45 लाख की लागत से बनाए गए इंडोर जिम में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग तलों पर जिम की सुविधा दी गई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खासतौर पर क्षेत्र का युवावर्ग इस सुविधा का लाभ लेना आज से ही आरंभ कर दें। उन्होंने बांदरी मुख्य मार्केट में 45 लाख की लागत से 16 दूकानों के शापिंग कांप्लेक्स और पब्लिक टायलेट का भी लोकार्पण किया।


अल्पसंख्यक मोर्चा ने मंत्री श्री सिंह का अभिनंदन किया
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा बांदरी मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के आग्रह पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनवाने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी के सौहार्द व समन्वय पूर्ण वातावरण की प्रशंसा की और विश्वकर्मा समाज का सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया।

मंत्री श्री सिंह ने बरोदिया कलां में 38 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल खोले जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सागौनी, मालथौन व खुरई के रोंड़ा में पीएम श्री स्कूलें स्वीकृत कर दी गई हैं। तीन अन्य स्कूलों बरौदिया नौनागिर, गढ़ौला जागीर हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई हाई स्कूल में एक-एक करोड़ की लागत से विभिन्न उन्नयन कार्यों को स्वीकृत किया गया है।



बरोदिया कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर श्री दीपक आर्य व एसपी श्री अभिषेक तिवारी का जनसमुदाय ने खड़े होकर हर्षध्वनि से जोरदार स्वागत किया  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर श्री आर्य के क्षेत्र में आवासीय पट्टा वितरण में राजस्व भूमि की कमी और वन भूमि की आवश्यकता की जानकारी देते हुए वन भूमि को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। मंत्री श्री सिंह ने फोर लेन से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया। बस स्टैंड स्थित शंकर जी मंदिर में गेट लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को उनके मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भैया बढ़ी हुई राशि देकर उपहार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार अतिथि शिक्षकों और आशा कार्यकर्ता बहनों की पंचायत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आयोजित कर रहे हैं,जिनकी अधिकतर मांगें मानी जाने की सूचना भी शीघ्र आ सकती है।


कार्यक्रम को शाहगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब चंद गोलन और अबिराज सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, मालथौन एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, तहसीलदार, सीएमओ सहित सभी अधिकारी, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदियाकलां नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, रोशन सिंह, चन्द्रिका प्रसाद पारासर, आजाद यादव, अशोक जैन, मुकेश जैन, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेश जैन, लक्ष्मीकांत मुड़ोतिया, महेश पाराशर, राजेन्द्र जैन, राजेश राय, देवी दयाल कुशवाहा, राजेश पाठक, देशराज सिंह, महिला मोर्चा से लक्ष्मी लोधी, शारदा लोधी, अनिता ताम्रकार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खुरई क्षेत्र के 3 स्कूलों में अधोसंरचना विकास हेतु 3 करोड़ रू. मंजूर

केन्द्र की पीएम श्री योजना में 3 स्कूल शामिल

     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की बरौदिया नौनागिर तथा गढ़ौला जागीर हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई हाई स्कूल में अधोसंरचना विकास हेतु कुल 3 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही भारत सरकार के स्कूल साक्षरता एवं शिक्षा विभाग ने क्षेत्र की बनहट और सागौनी माध्यमिक शाला तथा मालथौन की प्राथमिक बालक शाला को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित किया है।
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरौदिया नौनागिर, गढ़ौला जागीर तथा ललोई के नागरिकों ने स्कूलों में सुविधाएं जुटाने का अनुरोध किया था। जिस पर मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से बरौदिया नौनागिर एवं गढ़ौला जागीर के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई के हाई स्कूल में सिविल वर्क, बाउण्ड्री वाल, गेट, पार्किंग शेड, सड़क, स्टेज, बास्केट वाल, वाटर ड्रिन्किग, बोरवेल, विद्युत व्यवस्था आदि कार्य के लिए लगभग एक-एक करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मध्यप्रदेश के पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा प्रदान की गई है। उपरोक्त कार्यों की निविदा शीघ्र ही आमंत्रित की जाएगी।

पीएम श्री की सूची में 3 विद्यालय

    भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने खुरई ब्लाक की बनहट माध्यमिक शाला, मालथौन ब्लाक की सागोनी माध्यमिक शाला एवं मालथौन की प्राथमिक बालक शाला को पीएम श्री विद्यालय की सूची में शामिल किया है। जिसके पालन में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के अपर संचालक ने पीएम श्री स्कूलों की कार्य योजना 2023-24 तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।


Share:

SAGAR: उपभोक्ता फोरम ने दिया एक कोरियर कंपनी और साहिल ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ फैसला

SAGAR: उपभोक्ता फोरम ने दिया एक कोरियर कंपनी और साहिल ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ फैसला

सागर । न्यायालय  जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर ने दो अलग अलग मामलो में सेवाओं में कमी को लेकर अपना फैसला सुनाया है। 

प्रोफेशन कोरियर्स की सेवा में कमी

न्यायालय श जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर म.प्र. के अध्यक्ष ऋषभ कुमार सिंघई, सदस्य श्रीमति अनुभा वर्मा व राजेश कुमार ताम्रकार ने प्रकरण डॉ. दिनेश कुमार जैन विरूद्ध संचालक प्रोफेशन कूरियर्स नेटवर्क लिमिटेड प्रकरण क्र. 428/2018 में विपक्षी द्वारा परिवादी को पार्सल की वस्तुओं का मूल्य 9,790/-रू. एक माह में अदा किये जाने, एक माह में राशि अदा नहीं करने पर परिवाद प्रस्तुती दिनांक से अदायगी दिनांक तक का ब्याज 07 प्रतिशत वार्षिक दर से देने , सेवा में कमी मद में 10,000 /- रू., वाद व्यय 3000 /- रू. दिये जाने का आदेश पारित किया।

प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं :

परिवादी का पुत्र सुधर्म जैन तीर्थाकर महावीर जैन यूनिवरसिटी मुरादाबाद में पढ़ता है परिवादी ने अपने पुत्र को पहनने के लिए नये कपड़े जिसमें दो जोड़ी कुर्ता पजामा, लोबर दो जोड़ी, पांच सर्ट, जीन्स दो, टाऊजर 1 कीमती 9790/-रू. को पार्सल को विपक्षी कोरियर के द्वारा दिनांक 02/09/2018 को मुरादाबाद भेजे थे । उक्त पार्सल का शुल्क 248/- रू. परिवादी के द्वारा विपक्षी को अदा किया गया । विपक्षी के द्वारा तीन दिन में पार्सल पहुंचने का आश्वासन दिया गया ।जबकि उक्त पार्सल विपक्षी के द्वारा तीन सप्ताह के विलंब से परिवादी के पुत्र के पास भेजा गया। पार्सल काफी फटा हुआ था। जब परिवादी के पुत्र ने पार्सल को खोल कर देखा तो उसमें नये कपड़े के स्थान पर दो पुराने कुर्ता, दो पजामा और दो पुरानी शर्ट निकली। जिसकी सूचना परिवादी के पुत्र ने परिवादी को दी परिवादी के पुत्र ने बताया कि. उक्त पार्सल मुझे पीली पन्नी में प्राप्त हुआ है। जबकि उक्त पार्सल काली पन्नी में पैक करके भेजा गया था पार्सल में पुराने कपड़े मिलने की शिकायत परिवादी ने विपक्षी से कई बार की किंतु विपक्षी के द्वारा कोई उचित जबाव नहीं दिया गया  जिससे दुखित होकर परिवादी ने अपने अधिवक्ता संतोष सोनी एण्डवोकेट के मार्फत परिवाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और  न्यायालय में परिवादी के पक्ष में विपक्षीगण के विरूद्ध आदेश पारित किया।

साहिल आटोमोबाइल के खिलाफ सेवा में कमी का निर्णय पारित

न्यायालय  जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर म.प्र. के अध्यक्ष ऋषभ कुमार सिंघई, सदस्य श्रीमति अनुभा वर्मा व राजेश कुमार ताम्रकार ने प्रकरण श्याम आशीष श्रीवास्तव विरूद्ध साहिल ऑटोमोबाइल्स प्रकरण क्र. 351 / 2019 में हॉन्डा सीबी साईन मोटर साईकिल की वारन्टी अवधि में सर्विस की कमी के संबंध में, सेवा में कमी मद में 20,000/- रू., शारीरिक एवं मानसिक त्रास हेतु 5,000/- रू., वाद व्यय 3,000/-रू. व एक माह में अदा नहीं करने पर परिवाद प्रस्तुती दिनांक से अदायगी तक का ब्याज 07 प्रतिशत वार्षिक दर से अदा करने का आदेश  पारित किया ।

प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं :

 परिवादी ने हॉन्डा सीबी साईन मोटर साईकिल दिनांक 02/01/2018 को विपक्षी क्र. 1 से 56,155/- रू. में क्रय की थी उक्त मोटर साईकिल को चलाने पर इंजन अत्याधिक गर्म हो रहा था, गाड़ी लोड नही ले रही थी, चलते चलते स्पीड कम हो जाती थी और प्लग बार-बार सॉट होने की शिकायत आ रही थी, जिसकी शिकायत विपक्षीगण से कई बार की और हर बार विपक्षीगण के द्वारा मोटर साईकिल सुधार कर दी गई किन्तु मोटर साईकिल में उक्त समस्यायें ज्यो की त्यों बनी रही क्योकि मोटर साईकिल में विनिर्माणकारी त्रुटि थी जिसने दुखित होकर परिवादी ने अपने अधिवक्ता संतोष सोनी एण्डवोकेट के मार्फत परिवाद. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और न्यायालय में परिवादी के पक्ष में विपक्षीगण के विरूद्ध आदेश पारित किया ।


Share:

भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की हुए शपथ

भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की हुए शपथ 



सागर: आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से सागर में चल रही भाग्योदय तीर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के नए डायरेक्टर और ज्वाइंट डायरेक्टर्स का शपथ समारोह मुनि श्री अजितसागर महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ में संपन्न हुआ।
भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में प्रति 3 वर्ष में कुल ट्रस्टियों में से चयन होता है इस बार महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना, दिनेश बिलहरा, हेमंत जैन और ऋषभ बांदरी की एक समिति बनाई गई थी इस समिति ने 5 नए डायरेक्टर और 9 ज्वाइंट डायरेक्टर मनोनीत किए हैं यह सभी पदाधिकारी अगले 3 वर्षों तक कार्य करेंगे नए डायरेक्टरों में सुगम कोठारी शिक्षा विभाग, सुरेंद्र जैन मालथौन अस्पताल अजीत जैन नीटू मेडिकल स्टोर प्रदीप जैन पड़ा निर्माण विभाग और प्रियेश जैन सीए एकाउंट्स विभाग देखेंगे ज्वाइंट डायरेक्टर में सुरेंद्र सटटू कर्रापुर, शैलेंद्र जैन शालू, ऋतुल जैन, ऋतुराज जैन, राजेश जैन रोड लाइंस, प्रदीप जैन बांदरी, विकास टोनी केसली, रीतेश मडावरा, सौरभ जैना स्टील, का चयन किया गया था सभी को मुनि श्री के सानिध्य में भाग्योदय ट्रस्ट के नियम और कानून की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना ने किया इस अवसर पर देवेंद्र जैना स्टील, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संतोष जैन बिलहरा, भाग्योदय अस्पताल के प्रशासक एके जैन, ट्रस्टी दीपक बहेरिया, चक्रेश पटना, सौरभ जैन खमकुआं, प्रकाश जैन पारस, चक्रेश सिंघई, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: शहर कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प सरकार बनाने का

SAGAR: शहर कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प सरकार बनाने का


तीनबत्ती न्यूज: 28 जुलाई ,2023
सागर: शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि /सुनील जैन के निवास पर आयोजित किया गया। जिसमें अधिकांश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में  सभी पदाधिकारियों का एवं कांग्रेस जनों का माला पहनाकर एवं कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया 

महापौर पद की प्रत्याशी रही श्रीमती निधि/ सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस के शहर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से स्वागत वंदन अभिनंदन करती हूं माननीय कमलनाथ जी ने जो जिम्मेदारी आपको दी है उसे दिन रात मेहनत करके निभाने का काम करना है ।आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी हम मिलकर उसे जितlने का काम करेंगे मै तन मन धन से हर सहयोग के लिए तैयार हूं ।

ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि हम सबको मिलकर एकता का संदेश देना है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए मिलकर काम करना है । कमल नाथ जी के पांच वादों को भी जनता के बीच ले जाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहा। नारी सम्मान योजना से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बौखलाहट में है जनता अब मुख्य्मंत्री पद से शिवराजसिंह को हटाना चाहती है और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनान। बीजेपी की मंहगाई से आम जन त्रस्त है ।


सुरखी की पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू ने भी सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन्होंने कांग्रेस की सरकार 2019 में गिराई थी जनता उन्हे इस विधान सभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी ।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय कमलनाथ  का कहना साफ, मिलकर रहे सब एक साथ,
हम सबको मिलकर एकता बनाकर कमल नाथ जी को 2023के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाना है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने अपने घर आए सभी कांग्रेस जनों का आत्मीय स्वागत किया सभी को माला पहनाई और गले मिले और कहा कि मध्य प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार को बदलने का काम करना है और सागर से कांग्रेस का विधायक बनाना है। संचालन महेश जाटव ने किया आभार सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना।कार्यक्रम को संबोधितकरने वालो में श्री सुरेंद्र सुहाने, मुन्ना चौबे,अंकलेश्वर दुबे, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव मदन सोनी, विजय साहू, शरद राजा सेन  आदि है। 


ये रहे मोजूद

कार्यकर्म में प्रमुख रुप से उपस्थित जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, रफीक गनी , पप्पू गुप्ता, किरण सोनी, गोर्वधन रैकवार, गंगाधर अहिरवार ,अनिल सोनी, महामंत्री ,सुनील सिन्हा मीरा अहिरवार अमित चोरसिया चुन्नी पटेल श्रीमती शशि जाटव, रोशनी खान, श्रीमती रंजीता राणा अमर खान ,बृजेंद्र नगरिया, जाहिद ठेकेदार, हरिश्चंद्र सोनवार, शेरखान, विद्या भूषण तिवारी, पवन पटेल, कैलाश बड़ोनिया, राजेशकोरी, ऋषि जैन , शरद बोहरे, सचिव पवन जाटव कुंदन जाट नीलेश दीवान, दुलीचंद सकवार, सैलेश अकेला, वेरंद्र महावते, कोशाअध्यक्ष प्रशांत सैमया  जिला प्रवक्ता आशीष ज्योत्सि, हीरालाल चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष  जमील गब्बर पठान एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षत कोठारी , सेवादल युवा इकाई के अध्यक्ष सागर साहू. शरद पुरोहित, हेमराज रजक, अनिल अहिरवार, द्वारका चौधरी संजय व्यास राजेश उपाध्याय अबरार सौदागर श्रीमती मीना पवन पटेल डॉ सी बी तिवारी रामगोपाल यादव राहुल व्यास नितिन पचौरी गोपी यादव सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं सैकड़ों कि संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 
Share:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उठाए गए कदम केन्द्रीय विद्यालय सागर में

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उठाए गए कदम केन्द्रीय विद्यालय सागर में 




तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2023
सागर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से देश बनेगा सुपर पॉवर किसी भी देश की प्रगति का सबसे महत्वपूर्ण आधार शिक्षा होती है। आज जब भारत अपनी आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और विश्व अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर रहा है तो यह आवश्यक हो जाता है कि हमारी शिक्षा नीति भी वर्तमान आवश्यकताओं और माँग के अनुरूप हो। इसी उद्देश्य से व्यापक विचार-मंथन के पश्चात भारत सरकार सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लेकर आई। जिसमें बच्चे को केन्द्र में रखकर उसके सर्वांगीण विकास के लिए सीखने के पारंपरिक और नवीन तरीकों और प्रविधियों पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधान आने के तीन वर्ष पक्षात उन प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति से आम जनमानस को जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में  मीडिया से चर्चा की। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 सागर के प्राचार्य मनीष गुप्ता पत्रकार वार्ता में नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने पॉवर प्वॉइंट के माध्यम से विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी।

 जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई से आए प्राचार्य योगेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय सागर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों के अनुरूप विभिन्न कदम प्रभावी रूप से उठाए गए है। विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें बच्चों को विभिन्न खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मनोरंजन के साथ शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाता है। विद्यालय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए बुनियादी पढ़ने-लिखने तथा अंक गणित हल करने के लक्ष्य को विभिन्न शिक्षण गतिविधियों के द्वारा संपादित कर रहा है। इसके अंतर्गत एफ एल एन (फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरेसी) मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में बच्चों के लिए भाषा और गणित सीखने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए खिलोना आधारित शिक्षण क्लब, गतिविधियाँ, समग्र मूल्यांकन प्रणाली और करके सीखो आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षण दिया जाता है। इसके सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए नियमित अंतराल पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधुनिक समय की आवश्यकता बनता जा रहा है। जब भारत नॉलेज पॉवर बनने की दिशा में अग्रसर है तो एआई उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसीलिए केन्द्रीय विद्यालय में एआई एक अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। एकीकृत हाई स्कूल कोडारी की प्राचार्य डॉ श्रीमती अंजना पाठक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने और कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है। इस दिशा में विद्यालय निरंतर प्रयास कर रहा है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के प्रधानाध्यापक अभय सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों को अनुभव करके सीखने, प्रयोगशाला में सीखने और सीखे गए विषय को दैनिक जीवन में लागू करने पर बल दिया जा रहा है। बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यालय में कार्यानुभव शिक्षक, क्रीड़ा शिक्षक, कला शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य, कम्प्यूटर और योग के अनुदेशक नियुक्त हैं जो अपनी नियमित कक्षाओं में बच्चों की रुचियों और क्षमताओं के अनुसार उनके कौशल विकास में अपना योगदान देते हैं।

 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के प्राचार्य सुशील मिश्रा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में बाल वाटिका का शुभारंभ भी किया गया है। पत्रकार वार्ता मे सम्मिलित सभी प्राचार्य वृंद एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। पत्रकार वार्ता में सम्मिलित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य दीपक साहू के द्वारा किया गया ।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सब इंजीनियर को: विधायक निधि के कार्यों का बिल पास करने के एवज में मांगी राशि

लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सब इंजीनियर को: विधायक निधि के कार्यों का बिल पास करने के एवज में मांगी राशि

तीनबत्ती न्यूज :28 जुलाई,2023
उज्जैन :  उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने विधायक निधि से एक लाख 20 हजार के निर्माण कार्य का बिल बनाने के बदले रिश्वत ले रहा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद के दिलीप सोनार्थी ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। बताया था कि गांव में विधायक निधि से सीमेंट-कांक्रीट का कार्य किया था। एक लाख 20 हजार का बिल बनवाने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू से मिला था। सोनू साहू ने काम के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने जांच के बाद मामला सही पाया और ट्रैप तैयार किया।


पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन एवं दीपक सेजवार की टीम ने आज उपयंत्री सोनू साहू को कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  खाचरोद को 20000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।

Share:

मैहर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप :मंदिर समिति के दोनो कर्मचारी गिरफ्तार▪️सीएम बोले आरोपी बक्शे नही जाएंगे▪️सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम :कमलनाथ

मैहर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप :
मंदिर समिति के दोनो कर्मचारी गिरफ्तार,नोकरी से हटाया

▪️सीएम बोले आरोपी बक्शे नही जाएंगे

▪️सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम :कमलनाथ

तीनबत्ती न्यूज:28 जुलाई ,2023
मैहर: प्रसिद्ध मां शारदा के धाम मैहर को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ हैवानों ने 11 साल की मासूम बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बना दिया है. बताया गया है कि घटना गुरुवार की है. बच्ची दोपहर से ही लापता थी. अगले दिन शुक्रवार को वह वापस घर लौटी। बेहद खराब हालत में बच्ची रोती-बिलखती हुई घर लौटी। उसे इलाज के लिए रीवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्म मंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आरोपियों को बक्शा नही जाएगा। इसमें दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये कर्मचारी मंदिर कमेटी के बताए जा रहे है। 

लापता बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने बच्ची को साथ लेकर पुलिस थाने में जाकर FIR लिखवाई। पूछताछ में बच्ची ने बतया कि उसने साथ कुछ लोगों ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे रीवा रेफेर कर दिया। 


आदेश :नोकरी से हटाया प्रबंध समिति ने

दो आरोपी गिरफ्तार 
मैहर रेप कांड के दो आरोपी गिरफ्तार 
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में एक अतुल बड़ोलिया और रविंद्र कुमार रवि है.  मैहर मंदिर प्रबंध समिति ने आरोपी को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए है। अतुल गोशाला


पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त

एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने  जंगल के बीच स्थित पहाड़ में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । उनके साथ में एसडीओपी लोकेश डाबर , संतोष उड़ेली और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे! उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पीड़ित बच्ची का रीवा में डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है पूरे प्रकरण पर निगरानी की जा रही है।

दोषी बख्शे नही जाएंगे : सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है, मन पीड़ा से भरा हुआ है, व्यथित हूं। मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए । कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी।


कमलनाथ ने कहा:  प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है। बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आ रही है। प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।
मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।






Share:

Archive