बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर : सागर जिले के बहुचर्चित  वारदात जैसीनगर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो हफ्ते में पुलिस आरोपी का सुराग लगा पाई और गिरफ्तार किया। इसको लेकर क्षेत्र और समाज के लोगो ने प्रशासन को आरोपी को पकड़ने के लिया ज्ञापन आदि दिए थे।  पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट की मदद से आरोपी पकड़ा गया ।


8 अप्रैल की रात की घटना

पुलिस के मुताबिक फरियादी  निवासी ग्राम चांदौनी थाना जैसीनगर ने थाना हाजिर ने आकर रिपोर्ट लेख कराई कि  8 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी की 4 साल की बच्ची का सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है।  रिपोर्ट पर से अपराध क्र 93/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश किया। नाबालिग  दूसरे दिन बच्ची का शव परिचित के खेत में बनी टपरिया के पास मिला। पोस्टमार्टम में पाया गया कि मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई ।

पुलिस ने बनाई टीम 

मामले की गंभीरता  देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा मौके पर पहुंचे। अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु एसपी अभिषेक तिवारी ने टीम गठित की गई   जिसमें एएसपी लोकेश सिन्हा , एसडीओपी  देवरी  शशिकांत सरयाम ,उनि उमेश यादव, आर प्रिंस जोशी, आर. लखन यादव  सागर तथा निरी. शिवमंगल सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर प्रआर अखिलेश शुक्ला, आर काजी सईदउद्दीन, आर जितेन्द्र रजक को लगाया गया।  
निर्देशानुसार टीम द्वारा अपहर्ता  
की तलाश खेतों एवं जंगल में तथा घटनास्थल के आस पास की गई।
गठित टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग उम्र 4 साल की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 10.04.2024 के सुबह 10.00 बजे अपहर्ता का शव घर से दूर एक खेत की मेड पर मिला जो मौके पर मर्ग सदर कायम कर मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें पीएम कर्ता डाक्टर द्वारा अपहर्ता के साथ बलात्कार एवं हत्या की पुष्टि हुई जिससे प्रकरण में धारा 366A,376 (A-B), 302 ताहि 5M/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। इस मामले में डीएनए भी कराया गया 
गांव का ही निकला आरोपी
प्रकरण में गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संदेहियों से पूछताछ कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु समस्त प्रयास किए गए साथ ही  मुखविरी लगाकर घटना घटित करने वाले आरोपी का पता लगाने हर संभव प्रयास किया गया जिसके परिणाम में एकत्र हुई जानकारी 
पर  ग्राम चांदौनी निवासी नीलेश पिता कलू उर्फ कल्याण प्रजापति से संदेह के आधार पर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने पर  आज शुक्रवार को 10.15 बजे गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
इनका योगदान सराहनीय, एसपी ने इनाम की घोषणा
उक्त प्रकरण का  खुलासा  एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा  एसडीओपी देवरी  शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी जैसीनगर श्री शिवमंगल सिंह राठौर उपनिरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक रामदीन सिंह, प्र.आर 398 सौरभ रैकवार ( साइबर सेल)आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला आरक्षक काजी, सईदउदीन, आरक्षक  जितेंद्र रजक आर अजय मालवीय, आर गोपाल सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
Share:

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने 

Patwari  Caught Red Handed Taking Bribe Ujjain
तीनबत्ती न्यूज :26 अप्रैल,2024
उज्जैन : मध्यप्रदेश के देवास में 
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक पटवारी को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. पटवारी जमीन के नामांकन के एवज में दो लाख रुपए मांगे थे। 


जमीन सीमांकन के बदले मांगे थे 2 लाख 10 हजार

देवास जिले के पटाड़ा गांव के रहने वाले किसान घनश्याम चौधरी ने 24 अप्रैल को उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसकी जमीन का सीमांकन करने एवज में पटवारी मनोहर बिलावले उससे 2 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी मनोहर बिलावले को रंगेहाथों धर दबोचा।
14 बीघा जमीन का था सीमांकन
आवेदक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले के द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने 
आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए लेने पर सहमत हुआ, जिसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए आज दिनांक को लेना तय हुआ। शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया।


चेक और नगद दिए पटवारी को
आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया, जहां आवेदक घनश्याम चौधरी ने नगद 50 हजार तथा एक लाख  का चेक जैसे ही पटवारी को दिया पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार,आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे।

____________



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Jabalpur Crime: पटवारी पति ने की पत्नी की हत्या, डैम में बोरी में भरकर फेंकी लाश▪️पत्नी की हत्या के बाद पहुंचा था थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने

Jabalpur Crime: पटवारी पति ने की पत्नी की हत्या,  डैम में बोरी में भरकर फेंकी लाश
▪️पत्नी की हत्या के बाद पहुंचा था थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने 




तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में परिवारिक विवाद के चलते एक पटवारी पति के द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नही पटवारी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को बोरे में भरकर सीता खुदरी नवनिर्मित बांध में फेंक दिया। दरअसल जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर थाना कुंडम के ग्राम चौरई में रहने वाला रंजीत मार्को जो एक पटवारी के पद पर पदस्थ हैं ।उसने पत्नी से परिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी सरला मार्को की गला दबाकर हत्या कर दी।
______
____
जबलपुर के कुंडम थानातंर्गत ग्राम चौरई में एक पटवारी रंजीत मार्को  ने अपनी पत्नी सरला की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को 22 अप्रैल की रात को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी ने बोरी में अपनी पत्नी की लाश को भरा और सीतापुर डैम में ठिकाने लगाने पहुंच गया, लेकिन किसी कारणवश वह बोरी को झाड़ियों में छिपाकर भाग आया और दूसरे दिन पुलिस थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।



 उसके बाद रात में जाकर लाश भरी बोरी को डैम में फेंक दिया। पुलिस ने संदेह होने पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो परत दर परत पूरा मामला स्पष्ट हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
घरेलू विवाद में हत्या
कुंडम टीआई अनूप नामदेव ने बताया कि ग्राम चौरई निवासी रंजीत मार्को डिंडौरी शहपुरा में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 22 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे घरेलू बातों को लेकर उसका विवाद अपनी पत्नी सरला से हो गया। इसी दौरान रंजीत ने गला घोंटकर सरला की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सरला की लाश को एक बोरी में बंद किया और उसे सीतापुर डैम फेंकने ले गया। जहां कुछ आहट होने पर वह बोरी को वहीं छिपाकर घर आ गया। इसके बाद 23 अप्रैल की दोपहर सुनियोजित तरीके से वह थाने पहुंचा और सरला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


शिकायत के बाद लाश को लगाया ठिकाने
टीआई अनूप नामदेव ने बताया कि संदेह होने पर जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद वह पुन: सीतापुर डैम के पास पहुंचा। जहां बोरी में छिपाकर रखी गई लाश को ऊपर से डैम में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने बीते दिवस एसडीआरएफ टीम की मदद से डैम से बोरी भरी लाश बरामद की। पुलिस ने मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी पटवारी रंजीत मार्को को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोलप्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज


ती
नबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री ने छतरपुर में टोलप्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट करने मां मामला सामने आया है।  टोल मांगने पर उसने अपने साथियों के साथ हमला किया। पुलिस ने आचार्य के भाई शालिग्राम शास्त्री समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। लो
गुरुवार की रात की घटना
घटना छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर रोड स्थित मंगवारी टोल प्लाजा पर गुरुवार रात की है। एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम देर रात अपने साथियों के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान टोल प्लाजा पर उसकी गाड़ी को रोककर टोल मांगा गया, इस बात पर वो भड़क गया और मारपीट कर दी। टोलकर्मियों ने जीतू तिवारी, लोकेश उर्फ शालिग्राम गर्ग का नाम बताया था। पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया  है। 

____

दलित परिवार की बेटी की शादी में की थी फायरिंग शालिग्राम ने

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। छतरपुर जिले के ही गढ़ा गांव में 11 फरवरी 2023 को अहिरवार समाज की बेटी की शादी में शालिग्राम ने फायरिंग कर धमकाया था। दरअसल, परिवार ने बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। 
इसका पता चलते ही रात करीब 12 बजे शालिग्राम अपने साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंच गया। यहां उसने उत्पात मचाया और वहां मौजूद लोगों को धमकाया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

____________



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत युवा नेता ज्वाला सिंह ने : युवाओं से ली प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत युवा नेता ज्वाला सिंह ने : युवाओं से ली प्रतिक्रिया


ती
नबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
सागर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़तूमा में विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले हेलीपैड पर युवा नेताओं तथा समाजसेवियों से मिले। जहां भाजपा युवा नेता ज्वाला सिंह खटीक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात में जीत का मंत्र छुपा हुआ है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम राजनीति में कैसे अपने आप को स्थापित कर सकते हैं एवं जनता से निचले स्तर तक कैसे जुड़ सकते हैं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जनप्रतिनिधियों से पूछा कि लाभार्थियों से आप लोग मुलाकात कर रहे हैं कि नहीं, तब जनप्रतिनिधियों में से ज्वाला सिंह खटीक ने उत्तर दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी पूरी टीम ने निचले स्तर पर जाकर लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे हैं एवं समस्त जानकारी लगातार नमो ऐप पर डाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा नेताओं को प्रेरणास्वरूप मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि बुन्देलखंड में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस प्रभात फेरी के माध्यम से भजन कीर्तन करते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह करें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैलीपेड पर आयेजनप्रतिनिधियों तथा युवा नेताओं से मध्यप्रदेश में चुनाव के माहौल पर प्रतिक्रिया ली जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने मत दिये।

 ____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

प्रधानमंत्री आयेंगे संत रविदास मंदिर के लोकार्पण पर ▪️पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आभार जताया नरयवाली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने

प्रधानमंत्री आयेंगे संत रविदास मंदिर के लोकार्पण पर 
▪️पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आभार जताया नरयवाली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने


 तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
सागर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित सभा  में पधारने पर नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने अभी का आभार जताया है। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी आठ महीने के भीतर दूसरी दफा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बढ़तूमा में पधारे है। यह नरयावली क्षेत्र और पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। पीएम श्री मोदी ने पिछले साल बढ़तूमा में 100 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सामाजिक समरसता के प्रतीक संत श्री रविदास जी के मंदिर और संग्रहालय का भूमिपूजन करने आए थे। बुधवार को उसी परिसर में सभा को संबोधित किया । 
कब कराएंगे लोकार्पण...
विधायक  प्रदीप लारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास मंदिर में बारे में पूछा और कहा कि कब इसका लोकार्पण कराओगे। विधायक ने कहा कि बहुत जल्दी इसका निर्माण हो जायेगा । पीएम श्री मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।उन्होंने  सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को संत रविदास की मूर्ति भेंट की।
नरयावली क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप  विधायक प्रदीप लारिया ने प्रधानमंत्री और उनकी एतिहासिक सभा में पधारे सभी आमजन ,कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस सफल जन सभा से पार्टी के पक्ष में माहोल बना है। सागर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी अब तक के सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतेगी और जीत का रिकार्ड बनाएगी। और बीजेपी के 400 सीटो के संकल्प में अपनी भूमिका निभाएगा।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्‍य को सुरक्षित करने का चुनाव है : डॉ. लता वानखेड़े भाजपा प्रत्‍याशी▪️शमशाबाद विधायक के साथ किया जनसंपर्क▪️मेयर संगीता तिवारी ने मांगे सागर में वोट

चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्‍य को सुरक्षित करने का चुनाव है : डॉ. लता वानखेड़े भाजपा प्रत्‍याशी
▪️शमशाबाद विधायक के साथ किया जनसंपर्क
▪️मेयर संगीता तिवारी ने मांगे सागर में वोट


Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर: सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र के गुरोद, मरखेड़ा, सोमवारा, खड़ेर, ऐचदा, सतपाड़ा हाट सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं के बीच नुक्‍कड़ सभा बैठके कर जनसंपर्क कर मतदाताओं से विजयीश्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्‍याशी लता वानखेड़े ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्‍य चुनाव नहीं है यह चुनाव भारत को विकसित बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने का, गरीब वर्ग उनका हक दिलाने का, महिलाओं को सशक्‍त बनाने का, किसानों को सक्षम और समृद्ध बनाने का और हम सभी की आने वाली पीड़ी को सुरक्षित करने का चुनाव है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार मिले एवं युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये नरेन्‍द्र मोदी ने बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो केमिकल प्‍लांट की स्‍थापना का कार्य किया जा रहा है जिससे सागर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 3 लाख युवाओं को प्रत्‍यक्ष अप्रत्‍यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार दिलाने के लिेये एवं युवाओं को आत्‍मनिर्भर (स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित करने के लिये) बनाने के लिये संकल्‍बद्ध है ।


जनसंपर्क में शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने मतदाताओं से कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये एवं भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले। आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने का आशीर्वाद प्रदान करें।
ये रहे मोजूद 
जनसंपर्क में प्रमुख रूप से सूर्यप्रकाश मीणा विधायक, लक्ष्‍मीनारायण तिवारी, दिनेश शर्मा, बहादुर सिंह दांगी, श्रीमती ज्‍योति शाह, सचिन तिवारी, नरेन्‍द्र सिंह खड़ेर, राजेश यादव, मनोज साहू, संगीता यशपाल रघुवंशी, रामकृष्‍ण मीना, देवेश मीणा, संदीप दांगी, शैलेन्‍द्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 

आपका और मेरा हर एक वोट, करेगा कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों पर करारी चोट: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी



आगामी लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े जी के समर्थन में सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने गुरुवार को मोतीनगर वार्ड, चन्द्रशेखर वार्ड एवं वल्लभनगर वार्ड में जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया। जनसंपर्क का प्रारंभ विजय टाकीज स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर हुआ। इस दौरान वार्डवासियों द्वारा माता मढिया पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चुनाव प्रचार के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने जनता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया, साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 7 मई को देश के उज्जवल भविष्य हेतु मतदान करने अवश्य जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े जी को वोट करें। 
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने जनता से भाजपा के लिए वोट करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर अपने अथक प्रयासों से देशहित और जनहित में कार्यरत है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी, भारत देश की दुश्मन टुकड़े टुकड़े गैंग की रक्षक बनी हुई है और उसी टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी हमारे देश के टुकड़े कराने पर तुली हुई है। 



ये रहे मोजूद
जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट , जिला मंत्री श्री पप्पू फुसकेले ,  लक्ष्मण सिंह,  रिशांक तिवारी  राजीव सोनी, पार्षद प्रतिनिधी श नरेश यादव  पा रामू ठेकेदार  कनई पटेल  नरेश धानक  विकास बेलापुरकर डक्कू पांडे, सतीश विश्वकर्मा  नितिन जैन  निक्की जैन मनोज चौबे  रवि पटेल विनीत जैन  ऋषि जैन , नितेश पटे रवि ठाकुर , के के मिश्रा  सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों  में सभाएं
▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी
▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
सागर / विदिशा : सागर लोकसभा क्षेत्र 
में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की हेलीकाप्टर से ताबड़तोड़ आमसभाए स्टार प्रचारकों के साथ हो रही है। उनका हेलीकाप्टर आकर्षण का केंद्र बना है। 
सागर विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के समर्थन में आज शमशाबाद, सिरोंज, कुरवाई, बीना,खुरई और सुर्खी विधानसभाओं में स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी एवं कांग्रेस प्रत्याशी की धुआंधार, जोरदार सभाएं आयोजित की गई। जिनमें हजारों की संख्याओं में लोग उपस्थित रहे ।आज आयोजित सभाओ में विदिशा जिले की विधानसभाओ में शमशाबाद के आमखेड़ा, सिरोंज के मुगलसराय, कुरवाई के बदरोठा एवं सागर जिले की बीना के मंडीबामोरा, खुरई के बिकोर एवं सुरखी में सुरखी में स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने आम सभाओ को सम्बोधित किया एवं स्थानीय कांग्रेस जनों से मुलाक़ात की।



मोदी मन की बात दिल्ली में करते है काम की बात नही करते :गुड्डू राजा

मंडीबामोरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए गुड्डू राजा बुंदेला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में बैठकर मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता के काम की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस का घोषणा-पत्र ही गारंटी कार्ड है। 

बीजेपी झूठ बोलने वाला दल: सुरेंद्र चौधरी



स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा को झूठ बोलने वाला दल बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती हैँ कांग्रेस ने आपको पांच गारंटी दी है। सत्ता में आने पर इन्हे पूरा किया जाएगा यह आपसे वायदा हैँ। सुरेंद्र चौधरी ने कहा की कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में पांच गारंटी दी हैं।  आप इन पर भरोसा रखें। भाजपा पंचायती राज को समाप्त करना चाहती है। राहुल गाँधी ने सच्चाई बोली है। बाबा साहब के बनाये क़ानून की रक्षा बात की तो संसद से उनकी सदस्य्ता समाप्त कर दी गई. राहुल गाँधी को भाजपा ने यातनायें दी, क्योंकि वे देश की जनता के हितों की बात करते हैं।
लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने अपने सम्बोधन में कहा की मोदी जी मन की बात तो करते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते। जनहित के मुद्दों पर बात नहीं करते। मंहगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की बात करो तो चुप हो जाते हैं। वे जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए  झूठी बयानबाजी करते हैं। 

कांग्रेस की सरकार आई तो हर साल 1 लाख माताओं-बहनों को मिलेंगे

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने कहा था हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी के खाते में 15 लाख आये?  नहीं आये न। मैं महिलाओं-बहनों से कहना चाहती हूं 1250 रुपए में आपका विकास नहीं होगा, कांग्रेस सरकार बनने पर 8500 रुपए हर महीने आपको दिए जायेंगे। सालभर में करीब 1 लाख रुपए कांग्रेस की सरकार बहनों को देगी। 
इन्होंने भी रखी जनता की बात
लोकसभा चुनाव प्रचार और जनसभाओं के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के साथ विदिशा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सिंधु विक्रम सिंह, रक्षा राजपूत, रानी अहिरवार, नबाब पठारी, पीपी नायक आदि ने सम्बोधित किया।

हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ -सुनील जैन



 जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में   सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजयी बनाने के संकल्प के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान निरंतर चल रहा हैँ। इसी क्रम में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.3 में बाघराज एवं तिली वार्ड मैं किशोर न्यायालय से व्यापक जनसंपर्क वार्ड में  किया गया।

आज जनसम्पर्क के दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब और सर्वहारा वर्ग के हितो के लिए काम किया हैँ।
विधानसभा समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि  हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ। महिला कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी भावना रोहण ने कहा कि भाजपा में महिलाए असुरक्षित हैँ।



वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र चौबे,राकेश राय प्रवक्ता अवधेश तोमर,लक्ष्मी नारायण सोनकियाशैलेन्द्र तोमर,अंकलेश्वर दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पवन पटेल , मीना पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष गण  योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान ,आशीष चौबे,राजाराम सरवैया,दीपू कोरी,,पार्षद  वसीम खान दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,  धनीराम पटेल,भैयन पटेल,, रजिया खान,रेखा सोनी महेश अहिरवार, पवन जाटव ,श्रीदास रैकवार,बाबू मछन्दर,राजेश कोरी , आनंद हेला, रोहित जाटव,सुनील पावा,गीता कुशवाहा, रामकुमार मंडल राजा यादव अंशुल अहिरवार, केशव कोरी,लक्ष्मी कोष्टी सुदामा अहिरवार केदार मास्टर शुभ्रा मुखर्जी निलेश अहिरवार पूजा सोनी, रिचा उमारानी सुनीता पटेल जानकी साहू मीरा रैकवार श्रद्धा सोनी लक्ष्मी अहिरवार प्रियंका रैकवार श्याम रानी अर्चना लक्ष्मी पटेल गीता अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार सीमा अहिरवार सुशीला अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार शुभ रानी अहिरवार सुमित्रारानी सरोज लक्ष्मी वर्षा रामारानी वैजयंती गेंदा बाई अनीता बबलू कुर्मी उमा कुर्मी दीपक नामदेववीरू चौधरी कल्पना,राम रानी भगवती बाई कविता वैजयंती गेंदा भाई अनीता बाई सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी कीएवं कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की हैँ।

        ____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




 
    

Share:

Archive