बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सड़क हादसे। ट्रैफिक नियमो की जानकारी का अभाव ,सड़क सुरक्षा में नियमो की अनदेखी,जागरूकता की कमी,प्रशासनिक तालमेल नही

सड़क हादसे। ट्रैफिक नियमो की जानकारी का अभाव ,सड़क सुरक्षा में नियमो की अनदेखी,जागरूकता की कमी,प्रशासनिक तालमेल नही
सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला में बोले UN एक्सपर्ट डॉ रोहित बलूजा

सागर । देश मे बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही है । ऐसे में नियमो की सख्ती से लेकर सड़को की सुरक्षा तक पर सवाल उठ रहे है । इसके कारणों और बचाव को लेकर डॉ हरीसिंग गौर विवि,भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेमंत्रालय, डीयाजियोफाउंडेशनऑफ इंडिया तथा आईआरटीआईकॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट
के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षितड्राइविंग एवं सड़क सुरक्षा विषय परएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनकिया गया।
  कार्यक्रम में यूनाइटेड नेशन में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के एक्सपर्ट रहे और आई आर टी ई के डायरेक्टर  डॉ. रोहित बलूजा  ने पावर प्रजेंटेशन के जरिये बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं  के कारणों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की ।
डॉ बलूजा ने कहा की पूरी दुनिया मे भारत मे सर्वाधिक 13 लाख मोत सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हो रही है । यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । इसमे युवा पीढ़ी और नाबालिग बच्चों की संख्या अधिक है ।एमपी का स्थान छठवां है ।
उन्होंने कहा कि भारत मे आसानी से बिना वाहन चलाने सीखे और नियमो को जाने बगैर ड्राईविंग लायसेंस मिल/ बन जाते है । यह भयावह तस्वीर है । ट्रैफिक के नियमो के मुताबिक न तो लोग वाहन  चला रहे है और न ही वाहन का रखरखाव कर रहे है । मनमाने तरीके से ओवरटेकिंग ने सड़क दुर्घटनाएं में इजाफा किया है । बाइक पर तीन तीन सवारी बैठाकर चलाना,मोबाइल फोन से बात करना सामान्य बात है ।यही हरकते मौत को आमंत्रण दे रही है ।इनकी बड़ी वजह ट्रैफिक नियमो की जानकारी नही होना,सड़क की इंजिनयरनिग में अनदेखी है ।दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट ,पुलिस महकमा और अन्य सम्बंधित विभागों में तालमेल नही है । सभी सड़क हादसों की जिम्मेदारी लेने से बचते है। ये विभाग में नियमो से वाकिफ नही है और इनका उल्लंघन करने से नही चूकते है । देश मे नए नियम लागू होने के बाद सरकारी महकमे से जुड़े लोगों के ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन के वीडियो जमकर वायरल हो रहे है । 
उन्होंने कहा कि सुरक्षित कैसे वाहन चलाये इसके प्रति लोगो मे जबरदस्त उदासीनता है । क्वालटी वाले हेलमेट नही पहनेंगे। फैशन की तरह इनका इस्तेमाल करेंगे। सीट बेल्ट की अनिर्वायता नही है । लोगो ट्रैफिक के संकेतकों को नही जानते। जबकि पूरे दुनिया मे भाषायी अंतर है ।इसलिए संकेतकों की भाषा बनाई गई है ।जिसे लोग जानते तक नही है । उन्होंने चिंता जताई कि देशभर में संकेतकों को सरकार लगवा भी नही पाई और न ही सड़को की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जो सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार भी है ।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी।
डॉ बलूजा ने कहा कि दुनिया मे भारत ऐसा देश है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आगे नही बढाया गया। भारत मे 25 करोड़ गाड़िया है । जिसमे 74 फीसदी दुपहिया वाहन और 13 फीसदी कार है। बस का प्रतिशत 0.8 फीसदी है ।वही दुनिया मे उल्टा है । पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा है । निजी वाहन कम।यदि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को बढ़ाया जाएगा तो कुश हद तक घटनाओं पर अंकुश भी लगेगा।  उन्होंने कहा कि अनुशासन और नियमो का पालन ही हमे मौत से बचा सकता है । 
बीमा क्लेम के बुरे हाल
सड़क दुर्घटनाओं में बीमा क्लेम पर चर्चा करते हुए डॉ बलूजा ने कहा कि बीमा कंपनियों की कोशिश रहती है हमे कम सेकम क्लेम देना पड़े। बीमा कलेमो का प्रतिशत बहुत कम है । इसकी वजह यह है  कि हम नियमो और वाहन के मेंटेनेंस का ध्यान नही रखते है इसका फायदा कम्पनियां उठाती है। नियमो का हवाला देकर कम्पनियां बीमा के क्लेम को कम या खारिज कर देती है।
सागर में तो मौत को निमंत्रण देता ट्रैफिक...
Un एक्सपर्ट डॉ रोहित बलूजा की टीम दो दिन पहले सागर आ चुकी थी। उसने सागर के यातायात को देखा और कैमरे में कैद किया। पावर प्रजेंटेशन में जब सागर की तस्वीर दिखी हाल बुरे थे। डॉ बलूजा ने मंच से कहा कि आगर में हरतरफ़ सड़क दुर्घटना का इंतजार हो रहा है । लोग ट्रिपल सवारी,मोबाइल फोन लिए ,बिना नियमो कायदे के चल रहे है । जहां निर्माण कार्य हो रहा है वहा भी कोई नियंत्रण नही दिखा। संकेतकों का अभाव दिखा।गलत पार्किंग ,गढ्डों  से निकलते वाहन,बिना नम्बर प्लेट के वाहन सब दिखा। बसों के भी बुरे हाल दिखे।उन्होंने कहा कि इसमे पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग को अभियान चलाना चाहिए।
डियाजियो इण्डिया की सड़क सुरक्षा पहल देश में
डियाजियो इण्डिया के, चीफ स्ट्रैटेजी और कोरपोरेटअफेयर्स ऑफिसर अबंती संकरनारायणन  ने कहा  डियाजियो इण्डिया की सड़क सुरक्षा की पहल देश मेंसड़क सुरक्षा की भयावह समस्या को हल करने में योगदान दे सकती है। आईआरटीई के साथसाझेदारी में छात्रों को प्रशिक्षित करने से युवाओं को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया जा सकेगा और
सड़क दुर्घटनाओं की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। आज के युवाओं को सड़क सुरक्षा, इसकेकारणों, परिणामों पर जागरुक बनाना तथा सशक्त प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

कार्यशाला में डीन आर पी मिश्रा ने कहा कि विवि में ऐसे आयोजन होते रहे इस दिशा में आमंत्रित करता हूँ। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में नई पीढ़ी आगे काम कर सकती है । कार्यशाला में रजिस्ट्रार कर्नल राकेश मोहन जोशी ने विचार रखे। कार्यक्रम में आभार अपराध शास्त्र विषय के दीपक गुप्ता ने किया और संचालन शेफाली तिवारी ने किया।इसके आयोजक दीपक। गुप्ता, रणवीर     सिंह,डॉ विवेक मेहता,मनीष चोरिसिया,डॉ मनीष पुरोहित और अमितेश सोनी थे।
इस मौके पर प्रो ए पी दुबे,csp आर डी भारदावज,प्रो पी पी सिंह,डॉ पंकज तिवारी,आशीष  गौतम,  आशीष वर्मा,संदीप चंचल,योगेश सिंह ,चन्दरलता सिंहसहित पुलिस अधिकारी,छात्रछात्राये उपस्थित थे।

Share:

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के रिश्वत खोर फील्ड आफीसर किरण जाधव को चार साल की सजा

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया   के रिश्वत खोर फील्ड आफीसर  किरण जाधव को चार साल की सजा

सागर । विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने सागर जिले के सेंट्रल बैंक खुरई जाधव को रिश्वत के मामले में चार चार साल की सजा और 10-10 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया है ।अभियुक्त को जेल भेजा दिया गया है।

 आज विशेष न्यायाधीश  रामविलास गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के आरोपी किरण जाधव को धारा 7.13(1)डी, 13(2) मे  चार-चार वर्ष के कारावास एवं
10.000-10,000रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।

अभियोजन मामला इस प्रकार है किविशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर ने अभियुक्त किरण जाधव को भ्रष्टाचारनिवारण अधिनियम की धारा 7 मे 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000रू. के अर्थदण्ड एवं धारा
13(1)डी, सहपठित धारा 13(2) के तहत 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000रू. कुल 20,000रूपये
के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। मामले मे विशेष लोकअभियोजक, लोकायुक्त सागर  रामकुमार
पटेल ने शासन की ओर से पैरवी की तथा लिखित एवं मौखिक तर्क प्रस्तुत किए।
मामला यह है कि दिनांक 20 जनवरी 2016 को आवेदक प्रदीप ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्तसागर के समक्ष उपस्थित हो शिकायत की थी कि इसके दादा सूरत सिह ठाकुर के नाम के.सी.सी.2003 मे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा खुरई मे बना था जो 80,000रूपये का था ।जिसे आवेदकबढवाकर ढाई लाख रूपये करवाना चाहता था। जिसके एवज में आरोपी किरण जाधव ने 5000रूपये
रिश्वत की मांग की थी। आवेदक उन्हे रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ
पकडवाना चाहता था।
आवेदक की उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के द्वारा शिकायत का
सत्यापन कराया गया, आरोपी की रिश्वत मांग वार्ता रिकार्ड की गई, आरोपी 3000रूपये लेने के लिएसहमत हुआ तथा 1000रूपये दौरान वार्ता आवेदक से प्राप्त किए तथा 2000रूपये एक दो मे दिन तय
हुआ। आरोपी किरण जाधव के द्वारा रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर अपराध पंजीबद्ध किया गयाऔर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई। दिनांक 22.01.16 को आरोपी किरण जाधव आवेदक प्रदीप ठाकुर से 2000रू. की रिश्वत राशि लेते हुए सेन्ट्रल बैंक शाखा
खुरई के ऊपर अपने आवास मे रंगे हाथ पकडा गया।
लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा विवेचना उपरांत उक्त मामले का अभियोग पत्र विशेष न्यायालय
भ्रष्टाचार निवारण सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण में आरोपी किरण जाधव को प्रार्थी से।
रिश्वत की मांग करने एवं 2000रू. की रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए आज विशेष न्यायालय सागर के द्वारा दण्डित किया गया।
Share:

एमपी में 17 डिप्टी /अपर कलेक्टर के तबादले

एमपी में 17 डिप्टी /अपर कलेक्टर के तबादले
Share:

एमपी के विभिन्न जिलों में पदस्थ 12 इंस्पेक्टर के लोकायुक्त पुलिस भोपाल में हुए ट्रांसफर।

एमपी के विभिन्न जिलों में पदस्थ 12 इंस्पेक्टर के लोकायुक्त पुलिस भोपाल में  हुए ट्रांसफर
Share:

सासंद/विधायक ने किया फसल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सौ फीसदी मुआवजे की मांग

 सासंद/विधायक ने किया फसल प्रभावित  क्षेत्रों का दौरा, सौ फीसदी मुआवजे की मांग
सागर । एमपी में अतिवर्षा से फसल बर्बाद हो चुकी है । किसानों की हालत खराब है । इसका जायजा लेने  सांसद राजबहादुर सिंह  और विधायक उमाकांत शर्मा  ने  सिरोज विधानसभा के  ग्रामों का दौरा किया। इन क्षेत्रों में  आतिवृष्टि से  सोयाबीन व उड़द की फसलें पूर्णता खराब हो गयी। 
     सांसद ने सोयाबीन की फसल का जायजा लिया जिसमें देखा सोयाबीन के पेड़ में फलियां ही नही है और लगी भी है तो वह अंदर ही सड़ गयी मौके पर मौजूद तहसीलदार व एस डी एम से चर्चा की एवं उनसे सही सटीक सर्वे कराने की बात कही।
         इस दौरान ग्रामवसियो द्वारा सांसद को आवेदन दिया जिसमें उन्होंने कहा की 12 सितंबर  को  आयी बाढ़ के कारण जिन हितग्राहियों के घर गिर गए थे उनको पी एम आवास मंजूर किये जायें वही फसलों का मुआवजा पूरा पूरा मिले।
           इस दौरान सांसद राज बहादुर सिंह ने बताया हमने अभी दिल्ली में प्रधानमंत्री से अतिव्रष्टि से फसलों के खराब होने की समस्या के बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने केंद्रीय दल सर्वे के लिए मध्यप्रदेश भेजा है।भाजपा हमेशा किसानों और गरीबो के साथ रही है । लेकिन एमपी में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और उसके मनत्री किसानों का दुखदर्द बांटने नजी निकले और न ही सर्वे आदि कराया । उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।इस समय किसानों पर एक संकट की  घड़ी आन पड़ी है आज अगर मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री होते तो शायद अभी तक अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलों की क्षति पूर्ति के पैंसा हितग्राहियों के खातों में आ जाता ।
सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि सरकार अपना कर्तव्य निबाहे।अन्यथा भाजपा कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी ।उन्होंने कहा कि फसल बीमा की राशि और मुआवजा हमारा हक है ।आप घबराये न संकट की घड़ी में हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है।
इस दौरान बरिष्ठ नेता व मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकतँासहित कई लोग मौजूद थे।
Share:

"सुर श्री" एकल गायन स्पर्धा,विजेता को मिलेंगे 5 लाख , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 के आयोजन का पांचवा वर्ष

"सुर श्री" एकल गायन स्पर्धा,विजेता को मिलेंगे 5 लाख , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 के आयोजन का पांचवा वर्ष
सागर । संगीत से जुड़ी नई युवा पीढ़ी को मंच  देने और प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से  रोटरी क्लब द्वारा सुर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी  सिंगिग स्पर्धा एमपी ,गुजरात और अन्य हिस्सों के 50 जिले में होगी।
           रोटरी क्लब आफ फिनिक्स अध्यक्ष इस आयोजन के प्रोजेक्टकोआर्डीनेटर मुकेश साहू,अध्यक्ष अमित जैन और सचिव  राहुल जैन ने आज मीडिया को बताया कि  दिनांक 5 अक्टूबर सुबह 10:00 से -5:00 के बीच भारत की एकल गायन प्रतियोगिता "सुरश्री" का आयोजन किया जा रहा है। रविन्द्र भवन सागर में सुरश्री का पांचवा सीजन है। सुरश्री सिंगिंग
कॉम्पीटीशन के माध्यम से रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 यह पांचवा साल है और इसमें ग्रुप 15 से 21 साल के बीच रखा
गया है ।जो भी बच्चा जो एकल गायनमें प्रतिभाशाली है ।सागर संभाग में हीं से भी हो उसे फ्री ऑफ कास्ट एंट्री दी जा रही है।
किसी भी लेवल पर कोई फीस नहीं ली जारही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव शहर कस्बों से गाने की प्रतिभाओं
को लेकर आना है और एक मंच प्रदान करना है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 रोटरी क्लब भोपाल के द्वारा यह आयोजन लगातार पिछले सालों से किया जा रहा है जो बच्चे 15 साल से 21 साल की उम्र के हैं वह कोई भी कॉम्पीटीशन में भाग
ले सकता है ।इस आयोजन में सबसे बड़ी बात इस आयोजन में जो होगा फर्स्ट प्राइज जीतेगा उसे पांच लाख  का पुरस्कार दिया जा रहा है। सागर में इसके ऑडीशन की दिनांक 5 अक्टूबर 2019 स्थान रविन्द्र भवन सागर समय 10:00
से 5:00 बजे के मध्य है ।इसमें रोटरी क्लब सागर फीनिक्स सभी स्कूलों कॉलेजों एवं शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि आप के आस-पास ऐसी प्रतिभाएं जिनमें माँ सरस्वती विराजमान है ऐसे लोगों को हम सब आगे लाएं और उन्हें एकमौका दें ।
                 उन्होंने बताया किरोटरी क्लब सागर फिनिक्स इस आयोजन को लगातार कर रहा है ।सागर से जो भी ऑडिशन में 3 से 5 बच्चेसेलेक्ट होंगे उन बच्चों को क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ।कुछ आकर्षक प्राइस भी रखे गए हैं और इसकेबाद इन बच्चों का क्वार्टर फाइनल 13 अक्टूबर को भोपाल में है। उसके बाद 13 अक्टूबर के बादसेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। इस पूरे आयोजन में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है । इसकी निर्णायक कमेटी में हर स्तर पर संगीत के जानकारों को रखा गया है । आयोजन में कुछ सेलिब्रेटीज भी आएंगे।
Share:

Archive