बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस  पर सागर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए । अनाथ आश्रम में बच्चों को टीवी मिला,तो कही मंदिरों में पूजा पाठ तो अस्पतालों में सेवा दिवस मनाया गया ।
सेवाश्रम में पहुचे प्रभारी मंत्री
 कुड़ारी ग्राम स्थित सेवाधाम आश्रम में  वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा केक काटकर एवं बच्चों को उपहार देकर जन्मदिवस की बधाई दी । इस अवसर पर कमलेष बघेल,  देवेन्द्र फुसकेले,  सिंटू कटारे,  अमित दुबे रामजी, मोंटी यादव उपस्थित थे।
संजीवनी बाल आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी
  मुख्यमंत्री कमलनाथ के  जन्मदिवस पर जिला ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने  संजीवनी बाल आश्रम में अनाथ बच्चों को एलईडी टीवी भेंट किया। इस अवसर पर  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी न, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे प्रवक्ता संदीप सबलोक  महामंत्री रितेश पांडे दीनदयाल तिवारी ताहिर खान आदिल राइन शाहरुख खान अक्षय दुबे आदि के साथ संजीवनी बाल आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया।
      कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को वंचित वर्ग और खासतौर पर बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण आहार की विशेष चिंता है। इसके लिए उन्होंने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस अवसर पर संजीवनी पाल आश्रम कीसंचालिका श्रीमती प्रतिमा अर्जरिया शिवानी नामदेव कल्पना रचना जानकी राजेश पवार राममिलन राजेश रजक आदि उपस्थित थे। 
कांग्रेसजनों ने स्वच्छता की ली शपथ
  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनेक आयोजन हुए।डॉ हरिसिंह गौर शासकीय बस स्टैंड पर सुबह सभी कांग्रेस जन इकट्ठा हुए और सफाई अभियान चलाया साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके उपरांत सभी उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कांग्रेसजन सीताराम रसोई पहुंचे और वृद्धजन को भोजन कराया और उनकी लंबी उम्र की सभी ने प्रार्थना की । वही भूतेश्वर मंदिर में किया भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक पूजन किया।मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कांग्रेसजनों ने मरीजों एवं उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट, मिठाई वितरित की। इस मौके परसुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, देवेंद्र फुसकेले, राम कुमार पचौरी,, 
सुल्तान कुरेशी,पप्पू गुप्ता,राजकुमार कोरी,     वरिष्ठ नेता प्रभु दयाल बिरथरिया,मधु सिलाकारी  ,चक्रेश सिंघई, जावेद पठान, आनंद तोमर ,शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर, संदर्भ कठल, सृजन सुहाने चन्दन सहित ओम साईं राम परिवार के सदस्य गण, आईटीआई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई सहित अनेक लोग मौजूद थे।



Share:

तालाबो और सड़कों की विडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराए ताकि अतिक्रमण न हो,सड़क पर पानी की निकासी पर नोटिस जारी करे:मन्त्री बृजेंद्र सिंह राठौर

तालाबो और सड़कों की विडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराए ताकि अतिक्रमण न हो,सड़क पर पानी की निकासी पर नोटिस जारी करे:मन्त्री बृजेंद्र सिंह राठौर
सागर ।प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर ने  अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा, आईजी सतीष कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, डीन बीएमसी सागर, जीएस पटेल सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक में श्री राठौर ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग की समस्त सड़कें जो अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है उनका मरम्मत कार्य किया जाए। साथ ही औरछा महोत्सव के पहले जामिनी नदी पर सुधार कार्य एवं रैलिंग किए जाए। सागर रिंग रोड 23 किलोमीटर हेतु प्रस्ताव शीघ्र किए जाएं। मोतीनगर पथरिया रोड पर पाईप लाईन सिफ्ट कर रोड का कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने समस्त तालाबों की वीडियोग्राफी कराकर सीमांकन कराने के निर्देष दिए ताकि तालाबों पर अतिक्रमण न हो। ग्रामीण सड़कों पर सीमांकन कराकर उनकी वीडियोग्राफी की जाए जिससे अतिक्रमण न हो सके। सड़क किनारे बनने वाले भवन मालिकों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाए कि उनके भवन की पानी निकासी सड़क पर न हो।
अमानक बीज खाद विक्रेताओं पर सख्ती
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रबी सीजन में कृषि आदान खाद-बीज की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देष दिए। अमानक बीज एवं खाद यूरिया विक्रेताओं पर सख्ती से सागर जिले की भांति कार्यवाही करंे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि बुन्देलखण्ड की पेयजल एवं सिंचाई समस्या को दूर करने हेतु बांधों के प्रस्ताव तैयार करें। खाद विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मंगलवार से खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राषन प्राप्त करने वाले परिवारों का सत्यापन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है उसमें अपात्र लोगों को चिन्हित किया जाए।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। यदि कहीं ट्रांसफार्मर जलने की षिकायत आती है तो तत्काल बदलें जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डाक्टरों की कमी की बात सामने आने पर उन्होंने बीएमसी सागर डीन को व्यवहारिक सुझाव देने के लिए कहा जिससे की डाक्टरों की कमी पूरी की जाए। षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान ब्रिज कोर्स के परिणाम को लेकर उन्हांेने कहा कि जिन संकुलों के परिणाम अपेक्षा से कम आए है उन शालाओं के षिक्षकों को प्रषिक्षण की व्यवस्था की जाए। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाएं
Share:

श्री भागवत कथा ।वैराग्य के बिना भक्ति नहीं होती :डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज

श्री भागवत कथा ।वैराग्य के बिना भक्ति नहीं होती :डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज 

                                             
सागर। बालाजी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के आज पांचवे दिन सोमवार को जगतगुरू मलूक पीठाधीश्वर देवाचार्य भागतवत कथा सम्राट डाॅ. श्री राजेन्द्रदास महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा के साथ ही भगवा के सभी अवतारों का वर्णन कर अन्य प्रसंगो का बर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान के भजन में सबसे बड़ी बाधा वैराग्य का अभाव है जब संसार और शरीर के प्रति राग हो तो उनको ही बटोरने में जीवन नष्ट हो जाता है ऐसे ही असंख्य जीव नष्ट हो गये। वैराग्यवान महापुरूषो के सत्संग से वैराग्य बड़ता है वैराग्यवान को भी अपने वैराग्य से संतुष्ट नहीं होना चाहिये। सदा ही अपने को अपूर्ण और कम ही अनुभव करें। अन्यथा वैराग्य का ही अहंकार उत्पन्न हो जाता है प्रकृति में अन्य जीव भी वैरागियों जैसा ही जीवन व्यतीत करते है इसलिये इसमें अहंकार जैसी कोई बात नहीं ज्ञान और वैराग्य से मुक्त भक्ति ही कल्याणकारी होती है भक्ति का सबसे सुलभ और आसान मार्ग कथा श्रवण है स्वामी जी ने कहा कि कथा श्रवण ही विषय विदुषित मन को पवित्र करता है इसलिये इसमें भगवान की भक्तिरस पियें हमारे इतने छोटे-छोटे कान श्रवण का रस यदि उसे मिल गया है तो जीवन भर सुनों तो भी हमारे कान नहीं भरेंगे। वहीं इससे बड़ा पात्र कोई नहीं।
स्वच्छता का महत्व बताया
भागवत सम्राट स्वामी राजेन्द्रदास जी ने आज कथा के आरंभ में स्वच्छता का महत्व बताते हुये कहा कि प्रदूषण बहुत बड़ रहा है इसके लिये आप प्रकृति से जुड़कर प्रदूषण कारित चीजें कम उपयोग में लाकर प्रदूषण मुक्त अभियान को गति देकर देश के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल होकर उसमें सहयोग करते हुये गंदगी नहीं फैलाने के लिये संकल्पबद्ध होना चाहिये। उन्होंने कहा कि उत्सवों में पटाखे फोड़ने की परंपरा भी बंद करनी चाहिये। हमें प्रदूषण कम करने के उपाय करने होंगे व्यास पीठ से इस बात का संदेश पर्यावरण एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुये दिया।
इन सन्तो का हुआ आगमन
भागवत कथा के पांचवे दिन भागवत कथा की अध्यक्षता श्री किशोरदास देव जू महाराज ने की भागवत कथा के पांचवे दिन आज अनेक संतो का आगमन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से श्री ब्रज किशोरदास जी महाराज प्रयागराज, श्री कृष्णचंद ठाकुर जी महाराज अंतराष्ट्रीय कथावाचक, श्री गोविंददास जी महाराज चित्रकूट, श्री राधारमणदास जी महाराज जी राजघाट, श्री दीनबंधुदास जी महाराज, श्री गंगादास जी, श्री राम अनुग्रहदास जी, श्री धनंजयदास जी, श्री जगन्नाथदास जी, रामचन्द्रदास जी, श्री अर्जुनदास जी, श्री राघवेन्द्रदास जी, श्री सीतारामदास जी श्री रसराज जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री और विधायक पहुचे सपत्नीक
भागवत कथा में आज सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर एवं सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन सहपत्नि श्रीमति अनु जैन ने भागवत कथा में पहुंचकर भागवत कथा का श्रवणपान कर भागवत कथा सम्राट डाॅ. राजेन्द्रदास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

 
Share:

MPPSC से चयनित वित्त विभाग के 20अधिकारियों की लेखाअधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापना

MPPSC से चयनित  वित्त विभाग के 20अधिकारियों की लेखाअधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापना




Share:

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ,पनवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने किया रक्तदान

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ,पनवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने किया रक्तदान
सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।देवरी में मां नर्मदा शिक्षा एवं जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वद्धजनों एवं दिव्यांगों का साल श्रीफल एवं ऊनी वस्त्रों से सम्मान किया।  
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर उनकी मंषानुरूप ही सर्वहारा समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सरकार कार्य कर रही है और माननीय कमलनाथ जी का वचन है कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास कर उनको समृद्ध नहीं बनाया जाता तब तक में शांत नहीं बैठूंगा।  इस अवसर पर 78 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान  किया गया। देवरी जनपद की अध्यक्ष श्आंचल लाठिया,  संजय ब्रिजपुरिया,  संजय दुबे, बालमुकुंद सोनी, श्री एमपी श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक एवं जन समुदाय मौजूद था
मंत्री श्री यादव शासकीय हाई स्कूल,  चिरचिटासुखजू में आयोजित वृक्षारोपणकार्यक्रम में भी शामिल हुए। श्री यादव महराजपुर एवं केसली में आयोजित नेत्र परीक्षण षिविर में भी शामिल हुए।
Share:

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया अचानक निरीक्षण, प्रभारी प्राचार्य को हटाया

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया  अचानक निरीक्षण, प्रभारी प्राचार्य  को हटाया
सागर । जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने प्राचार्य  अनिल मिश्रा के साथ विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाउमावि सेमरागोपालमन के प्रभारी के कार्याें का संतोषजनक न पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाते हुए प्रधानाध्यपक शासकीय माध्यमिक शाला, तालचिरी, के  सीताराम सेन को प्रभारी नियुक्त किया है।
           डा. तिवारी ने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक एवं हाईस्कूल मेनपानी शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वीं में पहुंचकर गणित विषय का अध्ययन कार्य कराया और छात्र-छात्राओं से अन्य विषयांे की भी जानकारी ली। छात्र-छात्राओं द्वारा सही जानकारी देने पर उन्होंने छात्र-छात्रओं, प्राचार्य श्रीमती अंजु श्रीवास्तव और षिक्षकांे की प्रषंसा की। उन्होंने प्राचार्य को निर्देष दिए कि कक्षा 10वीं को दो वर्गों में विभाजित कर शैक्षणिक कार्य कराएं। उन्होंने शाला के समस्त शैक्षणिक अभिलेख एवं प्रयोगषाला पहुंचकर सघन जानकारी प्राप्त की । डा. तिवारी ने हाईस्कूल बरोदा सागर का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कक्षा 9 व 10 वीं के विभिन्न वर्गों की कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक कार्य कराया एवं शैक्षणिक अभिलेख की जांच की। उन्होंने प्राचार्य डा. कल्पना शर्मा को निर्देष दिए कि शाउमावि सेमरागोपालमन की व्यवस्थाओं की प्रतिदिन मॉनीटरिंग कर सूचित करें साथ ही प्रभारी प्राचार्य अषोक प्रजापति को हटाकर प्रधानाध्यपक शासकीय माध्यमिक शाला, तालचिरी, के श्री सीताराम सेन को प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने शाला में पदस्थ अतिथि षिक्षकों को निर्देष दिए कि प्रतिदिन शाला समय के अतिरिक्त रेमेडियल कक्षाएं लगाएं एवं प्रतिदिन की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त शालाओं का निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा और इसके साथ ही रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी भी प्रतिदिन प्राप्त की जाएगी।   
Share:

Archive