बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया अचानक निरीक्षण, प्रभारी प्राचार्य को हटाया

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया  अचानक निरीक्षण, प्रभारी प्राचार्य  को हटाया
सागर । जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने प्राचार्य  अनिल मिश्रा के साथ विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाउमावि सेमरागोपालमन के प्रभारी के कार्याें का संतोषजनक न पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाते हुए प्रधानाध्यपक शासकीय माध्यमिक शाला, तालचिरी, के  सीताराम सेन को प्रभारी नियुक्त किया है।
           डा. तिवारी ने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक एवं हाईस्कूल मेनपानी शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वीं में पहुंचकर गणित विषय का अध्ययन कार्य कराया और छात्र-छात्राओं से अन्य विषयांे की भी जानकारी ली। छात्र-छात्राओं द्वारा सही जानकारी देने पर उन्होंने छात्र-छात्रओं, प्राचार्य श्रीमती अंजु श्रीवास्तव और षिक्षकांे की प्रषंसा की। उन्होंने प्राचार्य को निर्देष दिए कि कक्षा 10वीं को दो वर्गों में विभाजित कर शैक्षणिक कार्य कराएं। उन्होंने शाला के समस्त शैक्षणिक अभिलेख एवं प्रयोगषाला पहुंचकर सघन जानकारी प्राप्त की । डा. तिवारी ने हाईस्कूल बरोदा सागर का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कक्षा 9 व 10 वीं के विभिन्न वर्गों की कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक कार्य कराया एवं शैक्षणिक अभिलेख की जांच की। उन्होंने प्राचार्य डा. कल्पना शर्मा को निर्देष दिए कि शाउमावि सेमरागोपालमन की व्यवस्थाओं की प्रतिदिन मॉनीटरिंग कर सूचित करें साथ ही प्रभारी प्राचार्य अषोक प्रजापति को हटाकर प्रधानाध्यपक शासकीय माध्यमिक शाला, तालचिरी, के श्री सीताराम सेन को प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने शाला में पदस्थ अतिथि षिक्षकों को निर्देष दिए कि प्रतिदिन शाला समय के अतिरिक्त रेमेडियल कक्षाएं लगाएं एवं प्रतिदिन की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त शालाओं का निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा और इसके साथ ही रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी भी प्रतिदिन प्राप्त की जाएगी।   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive