बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

OBC आरक्षण। हाईकोर्ट में 11 याचिकाओ की सुनवाई 28 जनवरी को

OBC आरक्षण। हाईकोर्ट में 11 याचिकाओ की सुनवाई 28 जनवरी को
जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा OBC की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए  दिनांक 8/3/19 को 14% से बढ़ाकर 27% आरक्षण लागू किया गया है एवं इस अध्यादेश को विधिवत विधानसभा से पारित करके कानूनी रूप दिनांक 16 अगस्त 2019 को दिया जा चुका है तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वरा दिनांक 19 अगस्त को सम्पूर्ण विभागों सहित प्रवेश परीकक्षाओं में लागू कर दिया गया जिसे निरस्त करने हेतु 8 याचिकाएं दाखिल हुए है एवं प्रदेश में दिनांक 2 जुलाई 2019 को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10% नॉकरियो एवं प्रवेश परीक्षाओ में लागू किया गया है जिसमें ओबीसी, एससी,एसटी को बंचित रखा गया है जिसे ओबीसी/एससी/एसटी एकता मंच के अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने  चुनोती दी है यदि ओबीसी के व्यक्ति की सामान्य आय 8 लाख है तो उसे क्रिमीलेयर माना जाता है और सामान्य वर्ग का व्यक्ति जिसकी आय 8 लाख है उसे आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है । उक्त परिस्थिति संविधान के अनुच्छेद 14 से असंगत है के आधार पर EWS आरक्षण की अधिसूचना को चुनोउती दी गई है । ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक याचिका हाई कोर्ट के विरूद्ध दायर कर न्यायिक क्षेत्र सहित हाई कोर्ट द्वारा की जाने बाली समस्त भर्तीयो में 27% आरक्षण लागू करने तथा रिक्त पद शीघ्र प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की राहत चाही गई है ।
उपरोक्त 11 याचिकाओ की सुनवाई एक साथ किए जाने का आदेश पूर्व में न्यायालय द्वारा दिया जा चुका है लेकिन शासन द्वारा अभी तक मात्र एक ही याचिका में जबाब दाखिल किया गया है शेष याचिकाओ में दाखिल करने हेतु समय लिया गया है । उपरोक्त समस्त याचिकाओ में पिछड़ा वर्ग संघठनो की ओर से इन्टरवींन रामेश्वर सिंह ठाकुर अधिवक्ता, विनायक साह तथा EWS एवं हाई कोर्ट के विरूद्ध याचिकाकर्ताओ की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर पैरवी कर रहे है । उक्त समस्त प्रकारणों की अगली सुनवाई 28/01/2020 को होगी ।

Share:

आचार्य श्री से मंत्री जीतू पटवारी बोले, मप्र के सभी कालेजो में मूकमाटी का पाठ पढाया जाएगा

आचार्य श्री से मंत्री जीतू पटवारी बोले, मप्र के सभी कालेजो में मूकमाटी का पाठ पढाया जाएगा
इंदौर। इंदौर में विराजमान दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने मप्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे उन्होंने गुरुदेव को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद लिया।
आचार्य श्री के ज्येष्ठ शिष्य मुनि श्री सम्भव सागर जी महाराज  द्वारा मंत्री पटवारी को आचार्य श्री द्वारा लिखित मूकमाटी पुस्तक की जानकारी दी। और कहा कि इस पुस्तक को यदि सभी विश्व विद्यालय में पाठ्यक्रम में शामिल किया गया तो उससे छात्रों का भविष्य बहुत बेहतर होगा। इसके साथ इस पुस्तक को सभी कालेज की लायब्रेरी में भी अध्ययन के लिए रखा जाए। मंत्री श्री पटवारी ने आचार्य श्री के समक्ष कहा की मै इस मामले में शीघ्र ही अधिकारियों से चर्चा कर के इस पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल करवाऊँगा। मंत्री पटवारी ने तत्काल से फ़ोन पर अधिकारियों को आदेशित भी किया की मूकमाटी पुस्तक को प्रदेश के सभी कालेज की लायब्रेरी में रखा जाए। प्रदेश सरकार अहिंसा के प्रचार में सतत प्रयासरत हैं
मंत्री पटवारी ने समाजजन को संबोधित करते हुए कहा की मप्र सरकार आचार्य श्री के मुख्य उद्देश्य अहिंसा के प्रचार में प्रयासरत है। महात्मा गांधी जी की तरह ही आचार्य श्री भी पूरे देश में अहिंसा के लिए काम कर रहे है। मेरी वर्षों से एक ही इच्छा थी कि मैं आचार्य श्री के दर्शन करूँ, आज जब मैने उनके दर्शन का लाभ लिया तो ऐसा अनुभव हुआ की अब जाकर मेरा जन्म सफल हो गया है।
Share:

पथरिया- करेली नई रेल लाईन की मंजूरी के लिए,पीएम को पत्र लिखा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने

पथरिया- करेली नई रेल लाईन की मंजूरी के लिए,पीएम को पत्र लिखा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने


सागर । पीएम नरेंद्र मोदी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पथरिया- करेली नई रेल लाईन की मंजूरी के लिए  पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पत्रानुसार  मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्ररहली जिला सागर सहित समुचाबुन्देलखण्ड क्षेत्र रेल मार्गविहीन क्षेत्र है। श्री हरिकांत मिश्रा एडव्होकेट रहली सहितसैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने पत्र व्यवहार के माध्यमसे एवं सौजन्य भेट कर अवगत कराया है कि पयरिया सेकरेली वाया गढ़ाकोटा, रहली, देवरी, बरमान होते हये करेलीतक रेलवे मार्ग का सर्वे कराकर नवीन रेल मार्ग बनायेजाने की सर्वदलीय मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है।
 उन्होंने लिखा कि बुन्देलखण्ड आजादी के बाद से ही पिछड़ेपन कादश झेल रहा है पूर्व में कांग्रेसी सरकारों के उपेक्षित रवैयेके कारण रेल मार्ग स्वीकृत ना होने से रोजगार के अभावमें बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने पलायन कर रहें है।कृषि समेत मौजूदा संसाधनों का दोहन नहीं हो पा रहा है।देश के अन्य हिस्सों की तुलना में बुन्देलखण्ड क्षेत्र पिछडाहै । बुन्देलखण्ड में ना केवल पर्यटन की अपार संभावनायेंहै बल्कि रोजगार के भी अवसर बनाये जा सकते है इसकेलिए जरूरी है कि बुन्देलखण्ड में अतिमहत्वपूर्ण कार्य रेलवेट्रैक बनाया जाये एवं पथरिया - करेली रेल संचालन कीअनुमित दी जाना अपेक्षित है। इससे दमोह, सागर एवंनरसिंहपुर जिला को रेल आवागमन सुविधा मिलेगी तथाबीना - कटनी रेलवे ट्रैक एवं इटारसी - जबलपुर - कटनीरेलवे ट्रैक आपस में जुड़ जायेगे और उक्त दोनों ट्रैकों केजुड़ जाने से वाया भोपाल होकर इटारसी जाने की दूरी २००कि.मी कम होगी।पूर्व में तत्कालीन रेल मंत्री श्री नीतेश कुमार जीने सागर प्रवास के दौरान पथरिया - करेली रेल मार्ग केसर्वे कार्य की सहर्ष स्वीकृती प्रदान की थी किन्तु आपकोबताते हुएं खेद है कि आज दिनांक तक सर्वे कार्य प्रारंभनहीं हुआ है।अतएव आप से विनम अनुरोध है कि सर्वदलीयमोर्चे की मांग को स्वीकार करते हुएं, पथरिया - करेली रेलमार्ग की स्वीकृती प्रदान कर अनुग्रहीत करे।
Share:

पथरिया- करेली नई रेल लाईन की मंजूरी के लिए,पीएम को पत्र लिखा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने

पथरिया- करेली नई रेल लाईन की मंजूरी के लिए,पीएम को पत्र लिखा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने

अनुरोध ज्ञापित है कि मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्ररहली जिला सागर सहित समुचाबुन्देलखण्ड क्षेत्र रेल मार्गविहीन क्षेत्र है। श्री हरिकांत मिश्रा एडव्होकेट रहली सहितसैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने पत्र व्यवहार के माध्यमसे एवं सौजन्य भेट कर अवगत कराया है कि पयरिया सेकरेली वाया गढ़ाकोटा, रहली, देवरी, बरमान होते हये करेलीतक रेलवे मार्ग का सर्वे कराकर नवीन रेल मार्ग बनायेजाने की सर्वदलीय मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है।
बुन्देलखण्ड आजादी के बाद से ही पिछड़ेपन कादश झेल रहा है पूर्व में कांग्रेसी सरकारों के उपेक्षित रवैयेके कारण रेल मार्ग स्वीकृत ना होने से रोजगार के अभावमें बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने पलायन कर रहें है।कृषि समेत मौजूदा संसाधनों का दोहन नहीं हो पा रहा है।
देश के अन्य हिस्सों की तुलना में बुन्देलखण्ड क्षेत्र पिछडाहै । बुन्देलखण्ड में ना केवल पर्यटन की अपार संभावनायेंहै बल्कि रोजगार के भी अवसर बनाये जा सकते है इसकेलिए जरूरी है कि बुन्देलखण्ड में अतिमहत्वपूर्ण कार्य रेलवे
ट्रैक बनाया जाये एवं पथरिया - करेली रेल संचालन कीअनुमित दी जाना अपेक्षित है। इससे दमोह, सागर एवंनरसिंहपुर जिला को रेल आवागमन सुविधा मिलेगी तथाबीना - कटनी रेलवे ट्रैक एवं इटारसी - जबलपुर - कटनी
रेलवे ट्रैक आपस में जुड़ जायेगे और उक्त दोनों ट्रैकों केजुड़ जाने से वाया भोपाल होकर इटारसी जाने की दूरी २००कि.मी कम होगी।
पूर्व में तत्कालीन रेल मंत्री श्री नीतेश कुमार जी
ने सागर प्रवास के दौरान पथरिया - करेली रेल मार्ग केसर्वे कार्य की सहर्ष स्वीकृती प्रदान की थी किन्तु आपकोबताते हुएं खेद है कि आज दिनांक तक सर्वे कार्य प्रारंभनहीं हुआ है।अतएव आप से विनम अनुरोध है कि सर्वदलीयमोर्चे की मांग को स्वीकार करते हुएं, पथरिया - करेली रेलमार्ग की स्वीकृती प्रदान कर अनुग्रहीत करे।



Share:

पुलिस लाइन मे शुरू हुआ जन सहयोग से पुस्तकालय

पुलिस लाइन मे शुरू हुआ जन सहयोग से पुस्तकालय
सागर।सागर  पुलिस लाईन में जनसहयोग से पुस्तकालय का शुभारंभ  को सागर रेंज के डीआईजी दीपक वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीशनल एसपी राजेश व्यास, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अमित सांघी ने कहा कि पुलिस लाईन में जनसहयोग से पुस्तकालय की शुरूआत की गई है पुस्तकालय खुलने से पुलिस कर्मियों को यहां पर पढऩे के लिये काफी साहित्य उपलब्ध है। श्री सांघी ने कहा कि यदि पुलिस कर्मी पढऩे की आदत डालें तो बहुत हद तक उनका तनाव भी दूर हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने पुस्तकालय खोले जाने को अच्छी पहल बताया। कार्यक्रम में  जिले के कई एसडीओपी सहित थानों के प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौजूद था। 
सिकरवार को विदाई 
इस दौरान आरई रंजीत सिंह सिकरवार को विदाई दी गई, गौरतलब है कि आरआई श्री सिकरवार का तबादला ग्वालियर हो गया है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आरआई श्री सिकरवार की कार्यशैली की प्रशंसा की और उनको विदाई दी।
Share:

नगरपालिका मकरोनिया के चार एल्डरमेन नियुक्त।।

नगरपालिका मकरोनिया के चार एल्डरमेन नियुक्त।।
सागर/मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास  विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका मकरोनिया बुर्जग में चार एल्डरमेन की नियुक्ति की गई जिनमें आर.आर.पाराशर,
 पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमति रेखा मुल्ले चौधरी, ब्रम्हप्रीत सिंह (मनी सिंह गुरोन) शामिल है। उक्त चारो एल्डरमेंन की नियुक्ति पर नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित नगरपालिका मकरोनिया के कॉग्रेंसजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ नगरीय प्रशासन मंत्री  जयवर्धन सिंह,मध्यप्रदेश कॉग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते हुए नगरपालिका मकरोनिया क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र के चहुमुखी विकास की अपेक्षा की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कॉग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ,देवेन्द्र पटेल,ब्लाक कॉग्रेंस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,ठाकुर लगनसिंह,देवेन्द्र कुर्मी युवा कॉग्रेंस अध्यक्ष असरफ खॉन ,कलू गोविंद पटैल, एड0राजेश दुबे ,दिनेश वर्मा , एड0 कमलेश ठाकुर,मनोज यादव,रोहित वर्मा,मोतीलाल पटैल, दिनेश गौर, अम्बुज चौहान, संजय रोहिदास, धीरज खरे, नवीन वर्मा  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल है।
Share:

घातक हथियारों से चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

घातक हथियारों से चार लोगों की  निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

सागर। रात करीब 2 बजे सब्बल, कतरना तथा कुल्हाड़ी मारकर 4 लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों नेपाल उर्फ महिपाल उर्फ रामस्वरूप पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 25 वर्ष, छोटा अंजाना उर्फ घनश्याम पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 23 वर्ष, बड़ा अंजाना उर्फ जीतपाल पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 21 वर्ष, संदीप उर्फ नंगू पिता बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पारदी उम्र 20 वर्ष, बैजनाथ उर्फ हरपाल उर्फ पल्टू पिता रतन पारदी उम्र 62 वर्ष सभी निवासी ग्राम दीदौल थाना ईशानगर जिला छतरपुर म.प्र. को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह सागर की अदालत ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक अभियोजन अनिल कुमार कटारे द्वारा की गई।  

      उप-संचालक अभियोजन अनिल कुमार कटारे ने बताया कि फरियादिया द्वारा थाना नरयावली में देहाती नालसी लेख कराई गई कि दिनांक-27.03.2017 को रात्रि करीब 9 बजे ग्राम रूरावन के मौसिया रंजीत सरदार व उसके दोस्त डिस्कवर मोटरसाईकिल से ग्राम किशनपुरा आये थे और कहने लगे कि हम थक चुके हैं आराम करेंगे। तब उसका मौसिया रंजीत सरदार व उनका दोस्त आंगन में बिस्तर लगाकर सो गए तथा उसकी सास राजाबेटी व ससुर मठू उर्फ गोविंद रावत व जेठ भूपेंन्द्र व जेठानी आरती अपने कमरे में सो गए और वह अपने पति बच्चों के साथ सो गई। रात करीब 2 बजे उसे बाहर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तब वह जागी और देखा कि सामने आंगन में लाईट की रोशनी में 6-7 लोग एक साथ दिखे और एक राय होकर जान से मारने की नीयत से सब्बल, कुल्हाड़ी कतरना से उसके मौसिया रंजीत सरदार व उसके दोस्त को बिस्तर में ही मार रहे थे। उसकी सास राजाबेटी आवाज सुनकर बाहर आई तो सास को भी वे लोग कुल्हाड़ी से सिर में मारपीट करने लगे। फिर जेठ भूपेन्द्र जेठानी आरती के कमरे में घुसकर सब्बल व कुल्हाड़ी से सिर में मारपीट की तथा उसके पति मनोज को भी एक आरोपी द्वारा सब्बल से कमरे में घुसकर मारपीट की। जब वह बचाने आई तो उसे भी सिर में सब्बल मारी। उसके पति बिस्तर में ही गिर पड़े उसने कुछ समय बाद चुपचाप अपने कमरे से निकलकर देखा कि मारपीट करने वाले मारपीट करके फोर व्हीलर में बैठकर चले गये। फिर उसने घटना के संबंध में पड़ोसियों को बताया फिर गाॅंव के लोगों के साथ जाकर देखा कि घर के आंगन में मौसिया व उसका दोस्त व उसकी सास राजाबेटी मारपीट में आई जानलेबा चोटों के कारण मौके पर ही मृत पड़े थे तथा खून से लथपथ थे तथा तीनों के सिर में चोटें थीं। जेठ जेठानी व उसके पति बेहोशी की हालत में अपने कमरे में पड़े हुए थे जिनके सिर में चोट थीं। फिर 108 एम्बूलेंस से उसके ससुर, जेठ जेठानी व उसके पति मनोज तिली अस्पताल सागर आ गये। सागर अस्पताल में उसके जेठ भूपेन्द्र भी खत्म हो गए। देहाती नालसी के आधार पर मर्ग कायम कर जाॅंच में लिया गया। मर्ग जाॅंच व साक्षियों की कथनों के आधार पर थाना नरयावली में धारा 302, 307, 450, 324, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले में आई साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह सागर की अदालत ने दोषी पाते हुए आरोपी नेपाल, छोटा अंजाना, बड़ा अंजाना व संदीप को भादवि की धारा 302 व 460 में आजीवन कारावास धारा 307 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास धारा 323 में एक वर्ष के सश्रम कारावास, आरोपी बैजनाथ को भादवि की धारा 302 में आजीवन कारावास व 307 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 323 में एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा सभी को अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

Share:

साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है- डॉ मधुर नज़्मी साक्षात्कार/डॉ वर्षा सिंह

साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है- डॉ मधुर नज़्मी
साक्षात्कार/डॉ वर्षा सिंह
सागर। देश के प्रख्यात शायर मधुर नज़्मी  का मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ (उ.प्र.) से  शहर सागर आना हुआ।  इस दौरान  कवियत्री वर्षा सिंह ने  उन्हें अपने ग़ज़ल संग्रह "दिल बंजारा" की प्रति भेंट की । इस दौरान वर्षा सिंह ने अपनी  बहन डॉ शरद सिंह ने उनसे साहित्यिक चर्चाएं भी कीं।इसी  तारतम्य में वर्षा सिंह ने  एक अनौपचारिक इन्टरव्यू कर डाला। जिसका मुख्य अंश यहां प्रस्तुत है -
आप इतने बड़े ग़ज़लगो हैं, आप ग़ज़ल के वर्तमान परिदृश्य को कैसा पाते हैं?
डॉ. मधुर नज़्मी- ग़ज़ल का वर्तमान परिदृश्य चिन्ताजनक है क्योंकि सोशल मीडिया पर कथित शायरों की बाढ़ आ जाने से ग़ज़ल की गम्भीरता नष्ट हो रही है। आप लोगों जैसे शायरों की ग़ज़ल के प्रति प्रतिबद्धता यह भरोसा दिलाती है कि इस विधा को गम्भीरता से लेने वाले लोग अभी शेष हैं और ग़ज़ल की श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।
अक्सर यह सुनने में आता है कि साहित्य के प्रति अब लोगों मैं पहले जैसी रुचि नहीं रही। खुले मंच चुटकुलेबाजी का अड्डा बनते जा रहे हैं, आपका इस बारे में क्या कहना है?

डॉ. मधुर नज़्मी- आपका कहना सच है कि मंचों का स्तर अब पहले जैसा नहीं रहा। लेकिन मैं निराश नहीं हूं। साहित्य में बहुत ताकत होती है यदि  ईमानदारी से अपनाया जाए तो साहित्य सारी दुनिया से जोड़ने की ताकत रखता है। मैं मुफ़लिसी में पैदा हुआ लेकिन मेरी शायरी ने दस देशों में जा कर मुशायरे पढ़ने का मौका दिया।

 उर्दू ग़ज़ल और हिन्दी ग़ज़ल, इन दो भाषाई नामों पर भी अक्सर बहसें होती रहती हैं। क्या आप इस बंटवारे को उचित मानते हैं?
डॉ. मधुर नज़्मी- मैं ग़ज़ल विधा के संदर्भ में भाषाई विवाद को तरज़ीह नहीं देता हूं। ग़ज़ल तो वह है जो दिल से कही जाए और सुनने वाले के दिल को छू जाए।
 सागर आ कर आपको कैसा महसूस हो रहा है?
डॉ. मधुर नज़्मी- जी, सागर आ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। सागर को मैं त्रिलोचन शास्त्री के सागर प्रवास के कारण जानता था, फिर आपके नाम से इसे जाना। यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं।
Share:

Archive