बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों की निर्वाचन खर्च की सीमा निर्धारित

नगरीय निकाय चुनावों में पार्षदों की निर्वाचन व्यय सीमा निर्धारित
भोपाल । राज्य  शासन द्वारा नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषदों तथा नगर परिषदों में पार्षदों के निर्वाचन के लिये व्यय सीमा निर्धारित की गयी है। दस लाख से कम जनसंख्या वाले नगरपालिक निगमों में पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 3 लाख 75 हजार रूपये और 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर 8 लाख 75 हजार रूपये निर्धारित की गयी है।
इसी तरह नगरपालिका परिषदों में एक लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 लाख 50 हजार रूपये, 50 हजार से एक लाख तक जनसंख्या पर एक लाख 50 हजार रूपये और 50 हजार से कम जनसंख्या की नगरपालिका परिषदों के पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा एक लाख रूपये निर्धारित की गयी है। नगर परिषदों के लिये यह व्यय सीमा 75 हजार रूपये तय की गयी है
Share:

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल ।प्रदेश के नागरिकों को कोरोना वायरस के लक्षणों और उसके संक्रमण से बचने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एजवाइजरी (सलाह) जारी की गई है।
एडवाइजरी (सलाह) के अनुसार कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है जिससे सामान्यत: जानवरों में बीमारियाँ होती है। कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। मनुष्यों में इसके लक्षण सर्दी, खाँसी एवं बुखार, सिरदर्द, गले में खराश इत्यादि के रूप में हो सकते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों सहित ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है, में यह वायरस निमोनिया, ब्रोंकाइटिस इत्यादि गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न करता है।
एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छींकने से हवा द्वारा फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क, छूने या हाथ मिलाने और संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आँख या नाक को छूने से भी यह फैलता है।
नागरिकों को चाहिए कि संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ बार-बार धोते रहें। संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आँख या नाक को छूने से बचें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि सामान्य सर्दी-खाँसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं घर में आराम करें।
Share:

बैंकों एवं डाकघरों में निष्क्रिय एवं अपरिचालित खाते सार्वजनिक होंगे

 बैंकों एवं डाकघरों में निष्क्रिय एवं अपरिचालित खाते सार्वजनिक होंगे
सागर । बैंकों एवं डाकघरों में जमाकर्ताओं द्वारा बिना दावा की गई राषि के रखरखाव एवं प्रबंधन के संबंध में नियम (सीनियर, सिटीजन वेलफेयर फंड नियम-2016) अधिसूचित किये गए है। इन नियमों के अनुसार ऐसे खाते (10 साल से अधिक निष्क्रिय एवं अपरिचालित खाते) जिनमें बिना दावा की गई राषि पड़ी है ।उनके खातों को सार्वजनिक रूप से अधिसूचित किया जाना है। 
दरअसल बैंकों और डाकघरों में रकम जमा है । जिनके खाता धारकों का पता नही है। कई दफा यह मुद्दा सामने आ चुका है । 

तदनुसार डाक विभाग द्वारा इस प्रकार के खातों का विवरण अपनी वेबसाईट  पर प्रकाषित किया गया है। डाकघरों से कहा गया है कि वे इस सूची को डाकघर के नोटिस बोर्ड पर प्रकाषित करें और अन्य माध्यमों के द्वारा भी इसे प्रकाषित करें। सभी संबंधितों को तदनुसार सूचित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय डाकघरों से संपर्क किया जा सकता है। 
Share:

डा गौर वि वि प्रशासन ने जिला प्रशासन को एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने संबद्ध महाविद्यालय एकादश को हराकर फ़ायनल में

डा गौर वि वि प्रशासन ने जिला प्रशासन को एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने संबद्ध महाविद्यालय एकादश को हराकर फ़ायनल में
सागर। डॉ हरीसिंह गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में आज वि वि खेल मैदान पर दोनो सेमीफ़ायनल मैच खेले गये,जिसमें पहला मैच वि वि प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बीच खेला गया जिसमें वि वि प्रशासन  ने टॉस जीतकर जिला प्रशासन को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया, जिला प्रशासन ने निर्धारित 20 ओवर में 65 रन पर ऑल आउट हुई, जिसमें सर्वाधिक 15 रन की पारी राकेश ने खेली ।
वि वि की ओर गेंदबाजी करते हुए जयसूर्या ने 3 विकेट , डा प्रदीप तिवारी, के के ने 2-2 विकेट एवं सुरेन्द्र गादेवार, विनय शुक्ला एवं सत्यम ने 1-1 विकेट लिया!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वि वि प्रशासन की टीम ने 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत अर्जित की, सर्वाधिक 25 रन प्रशांत ठाकुर ने एवं जयसूर्या और के के 15-15 रन की पारी खेली।
जिला प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास, योगेश ने 1-1 विकेट लिया ।
दूसरा सेमीफ़ायनल मैच सम्बद् महाविविद्यालय एकादश एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीच खेला गया जिसमें स्कूल शिक्षा एकादश ने टॉस जीतकर संबद्ध महाविद्यालय को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया । संबद्ध महाविद्यालय ने बल्लेबाज़ी बल्लेबाज़ी करते हुए85 रन पर सिमट गई । सर्वाधिक सतीश सूर्यवंशी ने 26 एवं साजिद ने 24 रन बनाए ।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए मनीष एवं विपिन ने 3-3 और करतार, ओज़स्व, दविंदर ने 1-1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने 14.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत अर्जित कर फ़ायनल में प्रवेश किया ।
सर्वाधिक 45 नाबाद रन की पारी देवांश केवट ने खेली, ओज़स्व ने 15 रन बनाए ।
सम्बद्ध महाविद्यालय की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए डा अजय श्रीवास्तव, साजिद, सिद्धार्थ, जयकिशन ने 1-1 विकेट लिया ।
मैच के निर्णायक विनय शुक्ला, विक्रम, और आकाश लिटोरिया ।
स्कोरर अनवर खान थे !
इस अवसर प्रो एस एच आदिल, डा. पूर्वा जैन, डा सुमन पटेल, महेंद्र बाथम उपस्थित हुए ।
प्रतियोगिता के सयोंजक डॉ राजू टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता का फायनल मैच 5 फ़रवरी  सुबह  10:30 बजे वि वि प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीच खेला जाबेगा।      
Share:

भाजपाईयो ने किया नगर निगम का घेराव,विधायक शेलेन्द्र जैन के नेतृत्व में

भाजपाईयो ने किया  नगर  निगम का घेराव,विधायक शेलेन्द्र जैन के नेतृत्व में 
सागर।  नगर पालिक निगम सागर मंे व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में  भाजपा ने  रैली निकालकर नगर पालिक निगम का घेराव कर ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी। जिनमे  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत महत्वपूर्ण घटक बी.एल.सी. हितग्राहियों के प्रकरण लम्बे समय से लंबित है। कुछ हितग्राहियों को पहली, दूसरी या तीसरी किस्तें देकर बाकी किस्तें रोक दी गई है, जिससे हितग्राहियों के परिवार, बारिश एवं धूप में खुले आसमान तले नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। बी.एल.सी. घटक के हितग्राहियों के लंबित किस्तों का शीघ्र भुगतान कराया जाये। सागर नगर में करीब 6 महिनों से आवश्यक सामग्री के अभाव में स्ट्रीट लाईटें बंद है, जिससे शहर के एक बडे़ भू-भाग में अंधेरा छाया हुआ है, जिससे आमजन परेशान है। शीघ्र बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत कर उन्हें चालू कराया जायें। सागर शहर में अनियमित एवं दूषित पेयजल व्यवस्था में शीघ्र सुधार कराया जायें। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवंटित किये जा रहे आवासों के लिये बैंकों द्वारा ऋण की व्यवस्था कर शीघ्र आवास आंवटित किये जायें। नगर पालिक निगम के कर्मचारियों को आंशिक रूप से नियमित किया गया है, उनको पूर्ण रूप से नियमित किया जायें। नगर पालिक निगम सागर की दुकानों के किराये में अप्रत्याशित की गई वृद्धि पर रोक लगाई जायें। 
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस ज्ञापन के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि, यदि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं कराया गया तो उग्र जनआंदोलन किया जायेगा एवं इसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन, प्रशासन की होगी।
 इस अवसर पर श्याम तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, शैलेष केशरवानी, रामेश्वर नामदेव, राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, अर्पित पाण्डेय, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, अनूप उर्मिल, जिनेश साहू, बबलू कमानी, प्रशांत जैन, प्रर्मिला मौर्य, श्रीमति शारदा कोरी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, विक्रम सोनी, श्रीकांत जैन, याकृति जड़िया, सरोज साहू, सविता साहू, हर्षवर्धन चैबे, सीताराम पचकोड़ी, रविन्द्र वर्मा, सुबोध पाराशर, हेमंत यादव, नरेश यादव, राजू घोषी, प्रकाश पटैल, डब्बू साहू, विशाल खटीक, नीलेश जैन, पराग बजाज, अर्पित अहिरवार, राजीव जैन, प्रहलाद पटैल, मोनू जैन, बंटी शर्मा, गोपी पंथी,  चेतराम अहिरवार, अखिलेश घोषी, नरेश धानक, ब्रजेश त्रिवेदी, वृन्दावन अहिरवार, रामसींग अहिरवार, सचिन शर्मा, सोमेश जड़िया, अक्षय बलैया, चक्रेश सोनी, कमलेश चुटेले, राजेश ठाकुर, जावेद खान, विनय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, सुनील गोस्वामी, सुरेश हसरेजा, सुनील पटैल, कुलदीप, अनिल राज, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनता शामिल रही। 

Share:

सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा


सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी प्रस्तावित वायपास रोड का भौतिक निरीक्षण किया। रविदास जयंती पर  सागर के लिए महत्वाकांक्षी योजना नए वायपास हेतु घोषणा की थी। प्रस्तावित 11 किलोमीटर का वायपास बमोरी चौराहे से नए आरटीओ कार्यालय होता हुआ मषानझरी, आमेट, रजौआ, बदौना एवं महर्षि विद्यालय भोपाल रोड पर जुडे़गा। टू-लेन में बनने वाले इस वायपास से नरसिंहपुर, जबलपुर तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेष न करते हुए सीधे भोपाल जाने की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने उक्त वायपास हेतु का भ्रमण कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
किसानों से चर्चा की कलेक्टर ने जमीन की सहमति के लिए
इस वायपास के अलावा एक और महत्वाकांक्षी 3 किलोमीटर लंबे मार्ग धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक का भी कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने निरीक्षण किया। इस दौरान इस मार्ग में पड़ने वाले किसानों से भी मुलाकात की।
वायपास निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के साथ पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिषंकर जयसवाल, एसडीओ श्री जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक के 3 किलोमीटर लंबे बनने वाले मार्ग में आने वाले किसानों श्री दिनदयाल, किषोरी, मोहनलाल, सुदामा बिलथरिया, गोविन्द, ओमकार गौतम, रमेष चंदेल, मुकुल बिजौरिया एवं राजीव कठल से जमीन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने किसानों से शहर विकास हेतु उनकी जमीन नए वायपास निर्माण हेतु प्रदान करने का आव्हान किया। उक्त मार्ग बनने से धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक के प्रचलित मार्ग से वाहनों का दवाब कम होगा और एक नया मार्ग शहर वासियों को उपलब्ध होगा।
Share:

अनुशासन और सेवा का नाम सेवादल है:योगेश यादव, #जिला शहर सेवादल का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू

अनुशासन और सेवा का नाम सेवादल है:योगेश यादव,

#जिला शहर सेवादल का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू
सागर । जिला शहर कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव ने पूज्य महात्मा गाँधी , सेवादल संस्थापक डाॅ नारायण सुब्बाराव हार्डीकर  के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । शिविर की शुरुआत में ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी  द्वारा किया गया।
शिविर के प्रभारी योगेश  यादव ने सेवादल कार्यकर्ताओं से  कहा कि सेवादल को अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेना चाहिए।  हमे भीड नहीं चुनिंदा कम॔ठ और अनुशासिंत कार्यकर्ताओं  की आवश्यकता है । जो संगठन और सरकार की रीति नीतियों को आमजन तक पहुचा सके। वर्तमान में वैचारिक चिंतन मनन को लोगो तक पहुचाने की जरूरत है। देश की धर्मनिरपेक्षता को बनाये रखने के लिए आवश्यक है। 
सेवादल के शिविराधिपति नूर बेग साहब ने शिविर की गतिविधियों का संचालन कैसे किया जाए और आमजन तक कैसे पहुचाया जाए । इसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि सेवादल कार्यकर्ता  की काँग्रेस की ताकत है । इसे अधिक मजबूत और प्रभाशाली बनाने की जरूरत है । इसके लिए ही प्रिशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आप सब के साथ मै भी प्रशिक्षणार्थी हूँ।  व्यक्ति को हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए। सेवादल कांग्रेस में हमेशा सहयोगी रहा है । 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने स्वागत भाषण में कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद शिविर के आयोजन का दायित्व मिला यह गौरव की बात है । इसे और सेवादल के निर्देशों का सदैव पालन करूंगा।
कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे  नेवी जैन ने कहा कि यदि  ऐसे शिविर चुनाव के पूर्व भी लगना चाहिए थे । ताकि इसका लाभ चुनाव के समय एक अनुशासित दल के साथ मिलता।जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामकुमार पचौरी ने गाना गाकर कहा कि   इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा गीत के साथ नेहरु गाँधी परिवार का भारत निर्माण में योगदान रहा है ।
शिविर के  द्वितीय सत्र में आरटीआई कार्यकर्ता  पंकज सिघई  ने कांग्रेस सरकार की देन आर टी आई के संबंध में जानकारी दी और इसे प्रभावी बनाने का आव्हान किया। पूव॔ विधायक सुनील जैन  ने  कहा कि देश के बुनियाद में कांग्रेस का योगदान रहा है । जिसे अलगाववादी ताकते कुछ मिटाने की कोशिश कर रहे है और बदनाम कर रही है।  
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।  इस मौके प्रभु दयाल बिल्थरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला, प्रकाश सोनी, राकेश भारती सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू डाॅ संदीप सबलोक ,राजाराम सरवैया, सुरेंद्र सुहाने अतुल नेमा ,पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिघई,  भैयन पटेल ,लीलाधर सूय॔वंशी हरिश्चंद्र सोनवार, मनोज पवार ,शिवराज लड़िया,,हेमकुमारी पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह शामिल थे।

Share:

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता
सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी के निर्देशन एवं संरक्षण में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि हमने अपने प्रकृतिक स्त्रोतों का आत्यधिक दोहन कर लिया फलस्वरूप आज हमें सभी प्रकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण की आवश्यक आ गयी है। बात चाहे वनों की हो या जल की दोनों का मनुष्य के जीवन में आत्याधिक महत्व है और हर छात्रा को अपने-अपने स्तर पर वृक्षों और जल को संरक्षित करने हेतु प्रयास करना होगा। 
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. प्रतिमा खरे ने कहा प्रकृति की खास बात है जितने उत्पाद प्रकृति से मिलते है उनका क्षय भी प्रकृतिक तारिके से होता है। जिससे प्रकृतिक उत्पादों की वजह से प्रदूषण प्रायः नहीं होता जब तक की उनका दुरूपयोग न किया जायें। हर व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिए पर्यावरण प्रदूषित होने से बचने के लिये स्वंय जिम्मेदार होना होगा।
समिति सदस्य डाॅ. भावना यादव ने संचालन करते हुये कहा कि प्रदूषण ऐसा अभिशाप है जो विज्ञान की कोख से जन्मा और जिसका प्रभाव हर जीवित प्राणी को प्रभावित कर रहा है। आज प्रदूषण के प्रभाव से विश्व का कोई भी आयाम मुक्त नहीं है। परन्तु यह भी सच है कि आज प्रदूषण निवारण हेतु जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक श्री संजय कुमार जैन ने कहा कि युवा ही पर्यावरण सुरक्षा के वाहक होगें। सर्वाधिक जिम्मेदारी पढ़े लिखे युवाओं पर है। 
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी श्री एस.पी. झा ने कहा कि हमारी बढ़ती आवश्यकतायें कहीं न कहीं प्रदूषण बढ़ाने का कारण है। हम अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्लास्टिक का भरपूर उपयोग कर रहे है। वायु प्रदूषण डस्ट एवं वाहनों से निकले धुएंे के कारण लगातार बढ़ रहा है। 
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 107 प्रतियोगियों ने सहभागिता की तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 55 छात्राओं ने सहभागिता की। 
जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार इस तरह रहे।  निबंध में महिमा जाट संस्कृति ताम्रकर,निशा देवलिया रोशनी ठाकुर ममता अहिरवार रानी सोनी और  पोस्टर में संस्कृति ताम्रकर ,रूचि विश्वकर्म ,ऋतु पटेल ,अंजली अग्रवाल प्रिया तोमर श्रद्धा जैन।
आयोजन में कु. शुभांजलि, कु. अमिता, श्रीमती सुनिता झोरे ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। आभार डाॅ. भावना यादव ने माना। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विजेता छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।  म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डाॅ. मंगला सूद, डाॅ. रजनी दुबे, डाॅ. संजय खरे निबंध के तथा पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. सुनिता सिंह, डाॅ. रेखा बख्शी, डाॅ. रश्मि दुबे थी। 

Share:

Archive