तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा


सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी प्रस्तावित वायपास रोड का भौतिक निरीक्षण किया। रविदास जयंती पर  सागर के लिए महत्वाकांक्षी योजना नए वायपास हेतु घोषणा की थी। प्रस्तावित 11 किलोमीटर का वायपास बमोरी चौराहे से नए आरटीओ कार्यालय होता हुआ मषानझरी, आमेट, रजौआ, बदौना एवं महर्षि विद्यालय भोपाल रोड पर जुडे़गा। टू-लेन में बनने वाले इस वायपास से नरसिंहपुर, जबलपुर तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेष न करते हुए सीधे भोपाल जाने की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने उक्त वायपास हेतु का भ्रमण कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
किसानों से चर्चा की कलेक्टर ने जमीन की सहमति के लिए
इस वायपास के अलावा एक और महत्वाकांक्षी 3 किलोमीटर लंबे मार्ग धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक का भी कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने निरीक्षण किया। इस दौरान इस मार्ग में पड़ने वाले किसानों से भी मुलाकात की।
वायपास निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के साथ पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिषंकर जयसवाल, एसडीओ श्री जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक के 3 किलोमीटर लंबे बनने वाले मार्ग में आने वाले किसानों श्री दिनदयाल, किषोरी, मोहनलाल, सुदामा बिलथरिया, गोविन्द, ओमकार गौतम, रमेष चंदेल, मुकुल बिजौरिया एवं राजीव कठल से जमीन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने किसानों से शहर विकास हेतु उनकी जमीन नए वायपास निर्माण हेतु प्रदान करने का आव्हान किया। उक्त मार्ग बनने से धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक के प्रचलित मार्ग से वाहनों का दवाब कम होगा और एक नया मार्ग शहर वासियों को उपलब्ध होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive