बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: बीजेपी को विधायकों को गुरुग्राम लाया गया, ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं 106 MLAs

MP: बीजेपी को विधायकों को गुरुग्राम लाया गया, ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं 106 MLAs

एबीपी न्यूज़
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार खतरे में आ चुकी है. 22 विधायक कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं देर रात भोपाल से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम तक सियासी हलमल मचती रही. देर रात बीजेपी के 106 विधायक भोपाल से प्लेन के जरिए दिल्ली आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर बस से विधायकों को गुरुग्राम ले जाया है. ग्रुरुग्राम में सभी विधायकों को एक होटल में ठहराया गया है. बीजेपी विधायकों के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली आए हैं. भोपाल एयरपोर्ट पर विधायकों से मिलने शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. बीजेपी के 106 विधायक गुरुग्राम के ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं.
कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और बेंगलुरु के रिसॉर्ट में ठहरे हैं. वहीं बीजेपी पूरी प्लानिंग और तैयारी के साथ हर कदम उठा रही है. ऑपरेशन लोटस में कहीं कोई गड़बड़ ना हो जाए इसके लिए बीजेपी ने अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर भेजा है.
एमपी में सियासी संकट को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राजभवन पहुंचने के बाद कोई फैसला लेंगे. वहीं कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि हम पहले वेरीफाई करेंगे उसके बाद उसपर कोई फैसला लेंगे. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों में से 19 विधायकों के इस्तीफे स्पीकर को सौंपे हैं.
सिंधिया का अगला रुख क्या होगा?
सूत्रों ने बताया कि सिंधिया 12 मार्च को अपने समर्थकों और कांग्रेस के कई विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी में शामिल होने से पहले सिंधिया ग्वालियर में अपने समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं.
क्या है विधानसभा का गणित
मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं और इसमें से दो सीट खाली है. अब तक 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया है. ऐसे में अगर विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाता है तो इसकी कुल संख्या 206 हो जाती है. बहुमत के लिए 104 विधायकों की जरूरत होगी. कांग्रेस के 22 नेताओं के इस्तीफे के बाद इस समय उसके विधायकों की संख्या 93 है. बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और सूबे में अन्य दलों के सात विधायक हैं. कमलनाथ को विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है.
Share:

विधायको की सुरक्षा के मामले में राजनीति नही हो,ईर्ष्या वश कोई निर्णय नही होना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

विधायको की सुरक्षा के मामले में राजनीति नही हो,ईर्ष्या वश  कोई निर्णय  नही होना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
सागर । एमपी में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर और सुरक्षा हटाये  जाने पर  केंद्रीय  राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि  सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नही  होना चाहिए।ईर्ष्या वश  कोई निर्णय  नही होना चाहिए। होली एक ऐसा त्योहार है जिसमे  राग द्वेष खत्म हो जाते है । इनका राजनीति में भी कोई स्थान नही है ।
 केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आज  सागर जिले के बण्डा विधानसभा क्षेत्र के तिनसमाल गाँव पहुंचे थे।  वे एक होली मिलन कार्यक्रम में  शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने  बुंदेली फागों का  जमकर आनंद लिया।
उन्होंने होली की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि  तिन्समाल एक ऐतिहासिक सिद्ध क्षेत्र है । जो सागर जिले की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बना है । इसको बेहतर बनाने पुरातत्व विभाग को कहा है। यहाँ 10 वी -11वी सदी की प्रतिमाएं है।
Share:

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से 
सागर ।सागर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नेवी जैन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एच.ओ, डॉ.एम.एस. सागर के पास जाकर आमजन की चिंता "कॅरोना" वायरस के बारे में पूछा, क्या साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार "कॅरोना" वायरस की शुरुवात हो सकती है? नेवी जैन ने कहा, होली के त्योहार का अवसर मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है ऐसी स्थितियों में सर्दी जुखाम, बुखार होना बहुत आम बात है, आमजन इस बात को जानना चाहते है, की कहीं उनके परिवार जन, बच्चों, रिश्तेदारों, नातेदारओं को हो रहा सर्दी, जुखाम,बुखार, कॅरोना की आहट तो नहीं? इस पर डॉ सागर ने बतलाया की कॅरोना कई प्रकार के संक्रमित वायरस की चेन है, जो की अन्य संक्रमित देशों के सैलानी के भारत आने पर आया है, और इसीलिए सरकार द्वारा विगत कई दिनों से, बाहर देशों से आने वाले सैलानी की पूरी स्क्रीनिंग की जाती है, वहीँ उसे 14 दिन तक इन्क्यूबेशन पीरियड के रूप में लगातार उसकी मानीटरिंग की जाती है। अथवा इससे डरने की आव्यशकता नहीं है बल्कि इसे समझते हुए इसपे सावधानी रखने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश  सिंघई, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद, प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सचिव प्रदीप पाँडे, सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज पवार, एड. रामगोपाल उपाध्याय, अजय शर्मा , यंग ब्रिगेड सेवादल के अध्यक्ष जावेद राईन प्रशिक्षण विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केसरवानी जिला कांग्रेस सचिव मानसिंघ चौधरी ।
Share:

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया
सागर । सागर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नेवी जैन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एच.ओ, डॉ.एम.एस. सागर के पास जाकर आमजन की चिंता "कॅरोना" वायरस के बारे में पूछा, क्या साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार "कॅरोना" वायरस की शुरुवात हो सकती है? नेवी जैन ने कहा, होली के त्योहार का अवसर मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है ऐसी स्थितियों में सर्दी जुखाम, बुखार होना बहुत आम बात है, आमजन इस बात को जानना चाहते है, की कहीं उनके परिवार जन, बच्चों, रिश्तेदारों, नातेदारओं को हो रहा सर्दी, जुखाम,बुखार, कॅरोना की आहट तो नहीं? इस पर डॉ सागर ने बतलाया की कॅरोना कई प्रकार के संक्रमित वायरस की चेन है, जो की अन्य संक्रमित देशों के सैलानी के भारत आने पर आया है, और इसीलिए सरकार द्वारा विगत कई दिनों से, बाहर देशों से आने वाले सैलानी की पूरी स्क्रीनिंग की जाती है, वहीँ उसे 14 दिन तक इन्क्यूबेशन पीरियड के रूप में लगातार उसकी मानीटरिंग की जाती है। अथवा इससे डरने की आव्यशकता नहीं है बल्कि इसे समझते हुए इसपे सावधानी रखने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश  सिंघई, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद, प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सचिव प्रदीप पाँडे, सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज पवार, एड. रामगोपाल उपाध्याय, अजय शर्मा , यंग ब्रिगेड सेवादल के अध्यक्ष जावेद राईन प्रशिक्षण विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केसरवानी जिला कांग्रेस सचिव मानसिंघ चौधरी ।
Share:

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया
* निरीक्षण दल ने बनाया प्रकरण, दोषी शिक्षको पर कार्यवाही  के लिए भेजा प्रस्ताव
* चौथी की छात्रा बोली मेडम के कहने पर परीक्षा देने आई
सागर। एमपी में  परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर एक और तस्वीर सामने आई है । मामला एमपी के सागर जिले में कक्षा 5 वी की बोर्ड परीक्षा का है। बोर्ड परीक्षा के  दौरान एक गैरहाजिर छात्रा की जगह कक्षा चौथी पढ़ने वाली दूसरी छात्रा को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। जब निरीक्षण दल को भनक मिली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिस पर अधिकारियों ने पंचनामा कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिवेदन सौपा है। 
मामला एमपी के सागर जिले के  राहतगढ़ ब्लॉक की चौकी शासकीय प्राथमिक स्कूल का है।  जहाँ पर आज पाचवी क्लास की परीक्षा में दर्ज 29 बच्चों में से 21 परीक्षार्थी पेपर देने पहुचे थे  गैरहाजिर  बच्चों में हिमानी सौर का नाम भी शामिल था । पर उसकी जगह कक्षा चार में पड़ने बाली पायल पेपर देने बैठी थी। जिसकी भनक विभाग के अधिकारियो को लग गई। तुरंत मोके पर जिला स्तरीय टीम और ब्लॉक अधिकारी पहुचे और जाँच में जो बात सामने आई वह चौकाने बाली थी।
रविकान्ता जैन मेडम की करतूत निकली
इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल स्टाफ की कारगुजारी ही सामने आई। जिसे हिमानी की जगह नकली परीक्षा दे रही कक्षा चार की छात्रा पायल ने स्वयं बताया है कि उसको शिवानी की जगह पेपर देने के लिये रविकान्ता जैन मेडम ने बैठाया था।
केंद्राध्यक्ष सोमित अहिरवार के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 10  मिनिट बाद ही छात्रा को देख लिया गया। निरीक्षण दल ने ।जिस टीचर रविकान्ता जैन ने बैठाया है उसका नाम भी छात्रा ने बताया है । 
वही इस मसले पर ब्लाक एजुकेशन अधिकारी BEO राहतगढ़  मोनीश कार्लो का कहना है कि मोके पर हिमानी की जगह पायल को पेपर देते परीक्षा केंद्र में पाया गया है और जिस तरह पायल ने बताया है कि उसे परीक्षा देने के लिये जैन मेडम ने बोला था इसलिये वह पेपर देने आई थी,आदि हालातो का प्रतिवेदन आगे की कार्येवाहि के लिये  वरिष्ठ अधिकारियो को भेजा जा रहा है। 

Share:

टेक्स बार एसोशियेशन के चुनाव सम्पन्न, अनिल चउदा बने अध्यक्ष

टेक्स बार एसोशियेशन के चुनाव सम्पन्न, अनिल चउदा बने अध्यक्ष

सागर। टेक्स बार एसोशियेशन सागर के वित्तीय
वर्ष 2020-2021 के आम चुनाव रविवार को 
होटल रॉयल पैलेस में संपन्न हुये ।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर  अनिल चऊदा एडव्होकेट,उपाध्यक्ष पद पर रामअवतार
यादव एडव्होकेट निर्विरोध चुने गये। चुनावी मुकाबले में बीना उपाध्यक्ष पद पर  यशवंत जैन एडव्होकेट खुरई एवं कोषाधयक्ष पर  राकेश गुप्ता एडव्होकेट चुने गये वही सचिव पद पर
श्री यशवंत जैन एडव्होकेट सागर व सहसचिव पद पर रआहुल खरया एडव्होकेट चुने गये।
टेक्स बार एसोशियेशन के चुनाव निर्वाचन  अधिकारी  हर्षवर्धन दिवाकर एडव्होकेट व सहा. चुनाव अधिकारी श्री मानतुंग दिवाकर एडव्होकेट व जावेद खान के निर्देशन एवं निगरानी में चनाव संपन्न हुये। यह जानकारी वर्तमान सचिव श्री यशवंत जैन के द्वारा दी गई।
Share:

डॉ गौर वि वि में अनियमितताओं के आरोप का जवाब सार्वजनिक मंच से कुलपति :रघु ठाकुर

डॉ गौर वि वि में अनियमितताओं के आरोप का जवाब सार्वजनिक मंच से कुलपति :रघु ठाकुर

#विवि प्रशासन ने आंदोलन में शामिल  चार कर्मचारियों को दिया नोटिस

सागर।डॉ हरिसिंह केंद्रीय गौर विवि सागर में वित्तीय और नियुक्ति सम्बन्धी गड़बड़ियों को लेकर कुलपति प्रो आर पी तिवारी को सार्वजनिक मंच से चर्चा करना चाहिए। ताकि विवि पर लगे दाग साफ हो। यह बात समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने आज विवि बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित  पत्रकार वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि  कुलपति से सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने बातचीत हुई थी। एक पत्र भी सुरेंद्र सुहाने ने भेजा था। हमारी निजी बुराई किसी से नही है ।  उन्होंने कहा कि CAG की 2017 की रिपोर्ट बताती है कि अनियमितताएं हुई है । मोर्चा को  27 आरोप मिले  है जिनकी विधि जानकारों द्वारा स्कूटनी की जा रही है । कमेटी जल्दी ही आरोप पत्र सौपेंगी।
कर्मचारियों को नोटिस देना गलत

विवि में हुई अनियमितताओं को लेकर विवि के कर्मचारियों को विवि प्रशासन ने अनुशाशन हीनता माना है । इसके चलते  विवि प्रशासन ने चार कर्मचारियों  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप बाल्मीकि,जयंत जैन ,अशोक मिश्रा और गोपाल रजक को चेतावनी भरा  नोटिस भेजा है और तीन दिन में जवाब मांगा है । इस मामले में रघु ठाकुर का कहना है कि विवि में गड़बड़ियों की सूचना  देना अनुशाशन हीनता नही है । बल्कि कर्मचारियों द्वारा इन सूचनाओं की जानकारी नही  देना अनुशासन हीनता है। कर्मचारियों को धमकाना बन्द करे। 
इस मौके पर विवि बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी, डॉ बद्री प्रसाद,सुरेंद्र सुहाने,संदीप बाल्मीकि,प्रवक्ता अरविंद भट्ट, प्रदीप गुप्ता, अतुल  मिश्रा ,घरनेंद्र जैन आदि मौजूद थे। 
Share:

झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई बहिन की मौत ,त्योहार पर मातम

झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई बहिन की मौत ,त्योहार पर मातम

@ मनोज वाधवानी

सागर। सागर जिले के खुरई देहात थाने के सिलोधा गांव के पास खेत मे बनी एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिसमें दो मासूम भाई बहिन की दर्दनाक मौत हो गयी। होली के त्योहार पर पूरे क्षेत्र में मातम फेल गया। 
सागर  मार्ग के सिलोधा गांव के पास स्थित एक खेत मे कई मजदूरों के झोपड़े बने हुए थे। झोपड़ों के बाहर इन मजदूरों का खाना बनाया जाता था। शायद इन्ही चूल्हों की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना के समय झोपड़े के सभी मजबूर दूसरे खेतों में काम कर रहे थे। जब तक यह लोग घटना स्थल पर पहुँचे तब तक झोपड़ी में सो रहे 3 वर्षीय सखीना कोल व 4 वर्षीय धर्मेन्द्र कोल दोनों निवासी मिडरा थाना बड़वारा जिला कटनी की दर्दनाक मौत हो गयी। इन मासूमों की मौत के बाद एक ओर बड़ी घटना होने से टल गई इसी खेत मे बने अन्य झोपड़ियों में एक दर्जन बच्चे सो रहे थे। यदि आग फैल जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डॉयल 100 व देहात थाना प्रभारी रोहित मिश्रा अपने बल के साथ पहुँचे। दोनों मासूम बच्चों का सिविल अस्पताल में पीएम किया गया। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा के अनुसार जब मजदूर खेत पर गए थे उस समय हादसा हुआ।

Share:

Archive