बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि


ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि


@राजेश चौरसिया


छतरपुर । नगर के सिविल लाइंस थाने में पदस्थ हवलदार रामस्वरूप शर्मा का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था जहां नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मुक्तिधाम पहुंचकर अपनी भावपूर्ण श्रृदांजलि अर्पित की है।
जानकारी के मुताबिक दिवंगत हवलदार का हार्ट का आपरेशन हो चुका था और वह अपनी ड्यूटी बखूबी ईमानदारी से निभा रहे थे। परसों जब वह थाने से घर पहुंचे कि पुनः थाने पहुंचने का संदेश मिला। जहां वह ड्यूटी के लिए रवाना होते इसके पहले ही उन्हें सिर में तेज दर्द उठा।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन उनकी प्राणरक्षा नहीं की जा सकी। स्व.शर्मा बडामलहरा ब्लाक के ग्राम बमनी के रहने वाले थे। अंतिम संस्कार के मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी-पुलिसकर्मी मौजूद थे।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों ने किया निर्णय

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों  ने किया निर्णय


सागर । नगर के थोक व्यापारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में संवाद कर सप्ताह में एक दिन रविवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे तक ही अपने-अपने व्यापारिक केंद्र खुलेंगे. यह निर्णय एक जुलाई से लागू माने जायेंगे.
नगर के कटरा बाजार, नया बाजार के थोक किराना, दाल, चावल, शक्कर, तेल, सूखा मेवा, पान मसाला, जनरल एवं सौंद्रर्य प्रशाधन के दुकानदारों ने आपस में बातचीत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि थोक व्यापारी प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे तक दुकानें संचालित करेंगे। इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण अवकाश रखा जायेगा। 

पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,
29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

संवाद में अशोक तपा, अशोक वीर, वीरेंद्र मालथौन, सपन बाछल, राजा नागवानी, किशन कैलाश लहरवानी, राजेश साहू, प्रशांत केशरवानी, सुरेंद्र जैन, सट्टू, अतिशय जैन, आशीष गुप्ता, विनीत वैभव मोदी, अमर जगाती, शुभम, हनी मोदी,संजय जैन ,राजेश ,लखन साहू ,मोना केसरवानी, महेश पंडा, मुकेश  पिंजामल, राजेश  रामरस  ,सुरेश एसआर ,सोनी गणेश किराना   एवं अन्य समस्त थोक व्यापारियों ने एक स्वर से संवाद के निर्णयों को एक जुलाई से लागू कराने की बात भी कही.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 मालूम हो कि कोरोना महामारी के बीच ढाई माह लॉक डाउन रहने के बाद एक जून से अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही बाजारों में भीड़ पडऩे लगी. जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही दुकाने खुलने और बंद होने का समय निर्धारित होने से व्यापारियों के साथ-साथ आमजन भी घरों से अनावश्यक निकलने से बच सकेंगे.इस  नवीन जीवन शैली के माध्यम से व्यवसायियों के द्वारा  कोरो ना महामारी  से आमजन   की सुरक्षा की  , प्रशासन को सहयोग तथा स्वयं की सुरक्षित रहने  की भावना निहित हैl

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहना

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहना

सागर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग अंतर्गत समस्त संभागीय जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी /सहायक मीडिया प्रभारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में  जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से अधिकारीगण ने अपनी उपस्थिति दी।

पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,
29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

लोक अभियोजन संचालक/ महानिदेशक  पुरुषोत्तम शर्मा संचालनालय, भोपाल म.प्र. के आदेशानुसार  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक  आयोजित की गयी। जिसका आयोजन प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी  श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में  मध्य प्रदेश के सभी जिलो से जनसम्पर्क अधिकारी (अभियोजन), मीडिया प्रभारी, सहा. मीडिया प्रभारी एवं मीडिया सहायक उपस्थित हुए। प्रमुख जनसम्पर्क  ने मीडिया संबंधी समस्या एवं सुझाव से, जोकि सभी जिलों के अधिकारियों द्वारा दिये गए,  संचालक को अवगत कराया। श्री शर्मा जी ने उन समस्याओं एवं सुझाव पर संज्ञान लिया और उचित दिशा निर्देश प्रदान किये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


संचालक ने  सभी को कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवम टिप्स दिए एवं सागर अभियोजन की सराहना की। मुख्यालयीन कार्य  हेतु  30000 रूपए का बजट एवं  एडीपीओ सौरभ डिम्हा को  उत्कृष्ट कार्य हेतु,  प्रोत्साहन स्वरूप, उच्चतर स्टोरेज क्षमता का मोबाइल प्रदान करने की घोषणा की। बैठक में जनसंपर्क अधिकारी  अमित कुमार जैन, मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा, सहा. मीडिया प्रभारी  अमित जैन, मीडिया सहायक  हेमंत त्रिपाठी एवं  विपिन रैकवार उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले
Share:

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

★कमिश्नर ने डीन और अन्य डाक्टरो के खिलाफ सख्ती दिखाई थी, इसमे स्पष्टीकरण के साथ ही चार डॉक्टर्स का वेतन  आहरण पर रोक लगाई थी।

★बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज एक महीने से सुर्खियों में 

सागर। सागर सम्भाग के इकलौते शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज  कोरोना काल मे विवादों के घेरे में है। इलाज से लेकर  कोविड मरीजो के खानेपीने  तक को लेकर विवाद चला। इसमे डीन डॉ  जीएस पटेल को सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा के बाद हटाया। इसके बाद वेतन को लेकर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने की बात कही। बड़ी मुश्किलो में यह मामला थमा। इसी बीच कमिश्नर आर के जैन ने प्रभारी डीन डॉ आर एस वर्मा और वायरोलॉजी के डॉक्टर सुमित रावत को मरीज के सेम्पल में देरी के चलते नोटिस दिया। इसके साथ चार डाक्टरो को  गेर हाजिर और खाने पीने के कार्यो में लापरवाही के चलते उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई। 

तीनबत्ती न्यूज. कॉम
बीएमसी के डीन डॉ वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल  भेजने में हुई देरी
गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई

बीएमसी के डॉक्टर्स ने जताया विरोध ,कल काली पट्टी बांधेंगे,29 जून से कामबंद

कमिश्नर द्वारा की गई कार्यवाही की असंगत बताते हुए  कामबंद हड़ताल की चेतावनी डॉक्टर्स ने दी है । इसमें सभी शामिल है। उन्होंने एक पत्र भी मेडिकल कालेज के सीईओ को एक ज्ञापन भी आज दिया है। पत्र के मुताबिक  कोरोना महामारी के कारण कोरोना गरीज एवं अन्य सामान्य मरीजों के उपचार के कारण चिकित्सा शिक्षकों पर पहले से ही काफी कार्यों का दायित्व है ऐसे में सफाई, सुरक्षा मरीजों को भोजन वितरण करना मरीजों के सैम्पलों को अन्यत्र स्थानों पर भिजवाना, दूसरे चिकित्सालय (पीडी अस्पताल, पलू इत्यादि) से मरीजों को बीएमसी. के कोविद चिकित्सालय में भिजवाने आदि का कार्य
चिकित्सकों द्वारा संपादित करना उचित नही है।
चिकित्सको के कार्यों का आकलन एवं अवलोकन  करने हेतु कनिष्ठ पदों पर पदस्थ व्यक्तियों (गैर चिकित्सकीय व्यक्ति द्वारा अपने उच्च पदों पर पदस्थ चिकित्सकों के कार्यों का अवलोकन करने से चिकित्सक हतोत्साहित एवं अपमानित होते हैं। ऐसा करना अनुचित एवं नियम विरुद्ध है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

अधिष्ठाता महोदय एवं इंचार्ज नायरोलॉजी लैब एवं चार अन्य चिकित्सको केविरुद्ध की गई कार्यवाही अनुचित एवं एकतरफा है, जिसका हम सभी चिकित्सक विरोधकरते है। इस संबंध में हम सभी चिकित्सक आपको सूचित करते है कि कल दिनाक 28 जून को काली पट्टी बाधकर विरोध करेंगे एवं दिनांक 29 जून से जब तक अधिष्ठाता  इचार्ज बायरोलॉजी लैब एवं चार अन्य चिकित्सकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही वापिस नहीं की जाती तब तक कार्य बद रखेगे।
मेडिकल कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सर्वेश जैन ने बताया कि हमारे साथ सभी है। जूनियर डॉक्टर्स  संगठन  का समर्थन है। रविवार को काली पट्टी बांधेंगे और 29 जून से  अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएँगे। 
उधर एक डॉक्टर का कहना है कि जिस दिन निरीक्षण हुआ उस दिन उनकी ड्यूटी नही थी फिर भी कार्यवाई हुई है। 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ 
 
 सागर ।कांग्रेस सेवादल सेवा अभियान  आज विश्व नशा मुक्ति दिवस और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव जी का पुण्य स्मरण किया। 
आज सेवादल ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान 15 परिवारों की राशन वितरण मदद की,तत्पश्चात सभी परिवारों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने के लिये शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आह्वान किया,किसान नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.सुभाष यादव जी की पुण्य तिथि पर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। 

पढ़े : सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करते हुये आज सेवादल के सेवा अभियान को 91 दिन पूर्ण हो गये है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद यादव,अजय बल्लू ठाकुर आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive