बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

छत्रसाल विवि की स्नातक अंतिम वर्ष व चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक मुख्य परीक्षा 10 जून से

छत्रसाल विवि की स्नातक अंतिम वर्ष व चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक मुख्य परीक्षा 10 जून से

★ टाईम टेबल के अनुसार 17 से जमा होंगी उत्तरपुस्तिकाएं : मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन रहेगा अनिवार्य

सागर ।  महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की सत्र 20- 21 की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जून से शुरू हो रही हैं। ओपन बुक प्रणाली से आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं विवि द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार 17 जून से संबंधित महाविद्यालयों में जमा की जायेंगी। इस संबंध में सभी संकायों की कक्षाओं के अलग अलग टाइम टेबल व प्रश्नपत्र विवि की वेबसाईट पर अपलोड किए गए हैं। गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स (नोडल) कॉलेज प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ की बैठक लेकर उक्त परीक्षाओं के सुचारू संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया। इस संबंध में शिक्षकों की अलग अलग टीम बनाई गई हैं। कोविड नियमो के पालन व विद्यार्थियों की भीड़ को कम करने के लिए परीक्षा कॉपी जमा करने के अलग अलग काउंटर रहेंगे। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और उनकी कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। जो परिसर में घूमकर विद्यार्थियों का सहयोग करेगी। प्रथम चरण में केवल कला संकाय के स्नातक अंतिम वर्ष तथा पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाएं केवल निर्धारित टाईम टेबल अनुसार ही जमा की जायेंगी।

विद्यार्थियों को वेक्सिनेशन और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें

 मीटिंग के दौरान प्राचार्य ने सभी सहयोगी स्टॉफ को निर्देशित किया कि मौजूदा महामारी से बचाव के लिए सभी विद्यार्थियों को खुद के और परिवार के लोगों के वेक्सिनेशन कराने को प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण में ऑक्सीजन की वृद्धि के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रहित में 1-1 वृक्ष लगाने के लिए भी प्रेरित करने को कहा। बैठक में डॉ विनय शर्मा डॉ इमराना सिद्धिकी डॉ नीरज दुबे व डॉ अमर कुमार जैन ने भी परीक्षा आयोजन संबंधी जानकारी दी। स्टॉफ काउंसिल की इस बैठक में डॉ संजीव दुबे डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा डॉ मधु स्थापक डॉ संगीता मुखर्जी डॉ सरोज गुप्ता डॉ रंजना मिश्रा डॉ संदीप सबलोक डॉ उमाकांत स्वर्णकार डॉ स्वदीप श्रीवास्तव समेत सभी प्राध्यापक सहा. प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

 इस तरह से होगी परीक्षा : मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन रहेगा अनिवार्य -

 प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष भी ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है। शासन की इस नीति के पालन में छत्रसाल विवि छतरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का टाईम टेबल जारी किया है। जिसके अनुसार गुरुवार 10 जून से विभिन्न कक्षाओं और विषयों के प्रश्नपत्र विवि की वेबसाईट पर अपलोड होना शुरू हो जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों को ।-4 साईज की उत्तरपुस्तिका में विद्यार्थी को स्वयं की हस्तलिपि में अपने घर से लिखकर निर्धारित टाईम टेबल अनुसार केवल अपने महाविद्यालय में ही जमा करना होगा। महाविद्यालय परिसर में बैठकर उत्तर लिखने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जाएगी। उत्तरपुस्तिकाएं जमा करते समय कोविड नियमों के अनुसार  विद्यार्थी को मास्क लगाकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एकदूसरे से 6 गज की दूरी बनाए रखना होगी। नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षा से वंचित करने तथा आपदा एक्ट के तहत केस दर्ज कराने जैसी कार्यवाही की जा सकेगी।
  विद्यार्थी को निर्धारित ए-4 साईज की प्रत्येक उत्तर पुस्तिका पर अपना एडमिट कार्ड लगाना अनिवार्य होगा। तथा सत्र की संपूर्ण एडमिशन फीस व परीक्षा फीस जमा करने की रसीद भी प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगा। जिसके अभाव में परीक्षा से वंचित किया जा सकेगा।  
             


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

SAGAR :  कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले मैं कोरोना  नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले भर मैं संचालित कोविड केयर सेंटर को धीरे धीरे बंद कर जिला स्तर पर दो  कोविड केयर सेंटर क्रमशः बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में स्थित ट्रिपल सी  चालू रहेंगे ।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिन को्विड केयर सेंटरो में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज चलता रहे लेकिन नए मरीज भर्ती ना कर उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए और इन दो सेंटरों के अलावा जिन कोविड केयर सेंटरों में जो मरीज भर्ती हैं उनके डिस्चार्ज हो जाने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं इसी प्रकार आरआरटी और एमएमयू टीमों, और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस ना हो तो ऐसे क्लीनो की  जानकारी  सीएमएचओ दें ताकि उन्हें बंद किया जा सके और इसमें सलगन स्टाफ की सेवाएं अन्य जगह ली जा सके।
 समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां से पॉजिटिव केस आते हैं उस क्षेत्र में बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रिपल सी या अस्पताल में भर्ती किया जाए और फर्स्ट कांटेक्ट को ट्रेस कर उनकी जांच कर दवा वितरण की जा य  कंटेनमेंट क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य और उसमें रहने वाले नागरिकों की जांच उपरांत दवा वितरण का कार्य जारी रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

सागर । जैन तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के 9 जून को जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक के दिन प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नेमावर मैं आचार्य विद्यासागर महाराज ने 9 ब्रह्मचारी भैया को छुल्लक महाराज की दीक्षा दी। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया की आचार्य श्री जी ने 10 प्रतिमाधारी 9 भैया जी को  महाराज की दीक्षा दी अब यह सभी महाराज सिर्फ लंगोट और दुपट्टा डालकर ही छुल्लक दीक्षा का पालन करेंगे।  9 मुनि महाराजो में  सागर जिले के मंडी बामोरा और जैसीनगर के एक ब्रह्मचारी भैया छुल्लक महाराज बने हैं  । 9 छुल्लक में मध्य प्रदेश के पांच, राजस्थान के तीन और हरियाणा के एक ब्रह्मचारी भैया को आचार्य श्री ने जैनेश्वरी छुल्लक दीक्षा दी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


खातेगांव देवास,के ब्र.फूलचंद लुहाड़िया क्षुल्लक स्वाध्याय सागर, ब्र. शांतिलाल बांसबाड़ा राजस्थान क्षुल्लक प्रशांत सागर, मंडीबामोरा सागर के ब्र. ताराचंद क्षुल्लक मौन सागर, रेबाड़ी हरियाणा के ब्र. सतेन्द्र क्षुल्लक चिंतन सागर, अशोक पांड्या बानापुरा होशगाबाद, क्षुल्लक अगम्य सागर, ब्र. राजेश जैसीनगर, क्षुल्लक अटल सागर,भागचंद जी किशनगढ़ राजस्थान क्षुल्लक वैराग्य सागर,संतोष पांड्या इंदौर क्षुल्लक निकट सागर, बसंत जी बागीदौरा राजस्थान,क्षुल्लक परीत सागर जी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"आजादी का अमृत महोत्सव" ★ इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद है:डॉ सुधांशु झा ★ बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स भी-कुलपति प्रो. आशा शुक्ला

"आजादी का अमृत महोत्सव"

★ इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद है:डॉ सुधांशु झा

★ बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स भी-कुलपति प्रो. आशा शुक्ला

महू (इंदौर)। 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के नायकों का और सम्पूर्ण आजादी का स्मरण करना हम सबके लिए गौवर की बात है. हमारी आजादी क इतिहास उस आमजन, ग्रामीण और किसान के उत्सर्ग का स्मरण किए बिना पूरा नहीं हो सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों का न्योछावर कर दिया।' यह बात केन्द्रीय विश्वद्यिालय साउथ बिहार में सेंटर फॉर हिस्टोरिकल एवं आर्कालॉजिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार झा ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नवीन परिप्रेक्ष्य : ग्रामीण बिहार प्रतिबिंब' को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं. दुनिया भर में भारत का स्वाधीनता आंदोलन अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन अहिंसक था लेकिन अंग्रेजी शासक ने अहिंसा का जवाब हिंसा से दिया.  
लार्ड बुद्धा चेयर बीआर अम्बेडकर यूर्निवसिटी ऑफ सोशल साइंस एवं हेरीटेज सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वेबीनार संगोष्ठी में डॉ. झा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ऐसी कई घटनाएं हैं जब अंग्रेजों ने निहत्थे अहिंसक आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाकर उन्हें शहीद कर दिया. ग्रामीण भारत की चर्चा करते हुए डॉ. झा ने कहा कि महात्मा गांधी का आंदोलन चम्पारण से शुरू होता है. गांधीजी का सविनय अवज्ञा आंदोलन बिहार से ही आरंभ होता है. उन्होंने इतिहास लेखन की चर्चा करते हुए इस बात की चिंता जाहिर की कि इतिहास लेखन में कई धाराओं ने कार्य किया लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने कुछेक नेताओं तक ही स्वाधीनता संग्राम को केन्द्रित कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के लिए लडऩे वाले नेताओं के योगदान को ना तो कम किया जा सकता है और ना ही विस्मृत लेकिन नए भारत में इतिहास लेखन में ग्रामीण समाज के योगदान को रेखांकित किया जाना चाहिए.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


डॉ झा ने अपनी चर्चा में स्वाधीनता संग्राम में मध्यप्रदेश के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शहीद चंद्रशेखर की जन्मस्थली और कार्यस्थली रही है. उन्होंने गुंडादाई, बेया बाई, बिरजू गोंड जैसे शहीदों का उल्लेख करते हुए कहा कि घास काटते निहत्थे लोगों को अंग्रेजी पुलिस ने अपनी गोली का शिकार बना दिया. बैतूल जंगल सत्याग्रह का उल्लेख करते हुए डॉ. झा ने कहा गुंजन सिंह के नेतृत्व में जंगल सत्याग्रह में कौमा गोंड पुलिस गोली का शिकार होकर शहीद हो गए. ऐसे अनेक नाम है जिन्हें तलाश कर स्वाधीनता संग्राम के दस्तावेज का हिस्सा बनाना है. उन्होंने बिहार के मुंगेर का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां भी पुलिस ने निहत्थे 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. जब सवाल उठा तो कहा गया कि चार हजार की भीड़ थाने पर हमला करने आयी थी जबकि सच्चाई यह है कि आज भी उस जगह पर चार हजार लोग इक_ा नहीं हो सकते हैं. उन्होंने अंत में कहा कि ग्रामीण भारत के योगदान को रेखांकित कर अमृत महोत्सव को गौरवशाली बनाया जा सकता है.
कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने कहा कि नई पीढ़ी को यह बताना होगा कि आजादी के लिए हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई है. नई पीढ़ी को हमारे शहीद पुरखों से परिचय कराना होगा और इसके लिए इतिहास लेखन की आवश्यकता है. उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय पुस्तकाकार में विद्वान लेखकों के विचारों का प्रकाशन करेगा. कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय एवं आभार प्रदर्शन हेरिटेज सोसायटी, पटना के महानिदेशक अनंतआशुतोष द्विवेदी ने दिया और कार्यक्रम का संचालन ब्राउज के डॉ. अजय दुबे ने किया. विशेष सहयोग प्रोफेसर डीके वर्मा, डीन सोशल साइंस एवं रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा का रहा.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नर्सेस कर्मचारियों का मांगो को लेकर होगा 10 जून से आंदोलन ,गेट मीटिंग में आंदोलन की तैयारी

नर्सेस कर्मचारियों का मांगो को लेकर होगा 10 जून से आंदोलन ,गेट मीटिंग में  आंदोलन की तैयारी

साग़र। नर्सेस कर्मचारियो की बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर  में अपनी वर्षो से लंबित  8 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु गेट मीटिंग हुई । मांगो के सम्बंध में समस्त  नर्सेस कर्मचारियों को  जानकारी दी गई, सभी ने सहमति देते हुए विभाग,शासन से मांग की है कि शीघ्र हमारी मांगो का चर्चा के माध्यम से निराकरण किया जाबे।  जो आदेश है और संघ के साथ पूर्व में हुई चर्चा अनुसार जिसमे  सम्बन्धित  शासन,विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों  द्वारा मांगों पर जो सहमति दी गई थी।  उस  कार्यवाही विबरण के अनुसार कार्यवाही कर आदेश जारी करे, अन्यथा प्रदेश के  स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सेज कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर 10 जून 2021 से चरणबद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। प्रदेश के समस्त जिला स्तर पर इसी प्रकार बैठकें आयोजित कर आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ये है मुख्य मांगे 

(1)--नर्सेस कर्मचारियों का केंद्र एवं अन्य प्रदेशों की भांति नाम परिवर्तित किया जावे स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर एबं नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बनाया जाय  ,
(2 )---डिप्लोमा एवं डिग्री धारी नर्सेस कर्मचारियों को तीन एवं चार विशेष वेतन वृद्धि चिकित्सा महाविद्यालय  एवं रीवा मैं दी गई है, जबकि प्रदेश में ही अन्य चिकित्सा महाविद्यालय मैं कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों को नही दी जा रही विभाग द्वारा  सौतेला व्यवहार कर वेतन वृद्धि का लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया  शेष चिकित्सा महाविद्यालयों के नर्सेज कर्मचारियों को तीन एवं चार वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे ।
(3)--अन्य प्रदेशों की  प्रदेश के नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेड 2 का दर्जा दिया जाए व  वेतनमान 9300--- 4600--- 34800 दिया जाए 
(4)---स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भांति स्वास्थ्य एबम चिकित्सा शिक्षा विभाग,आयुष  के समस्त नर्सेज कर्मचारियों ,पैरामेडिकल तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आकस्मिक रात्रि कालीन चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा 
(5)--- जिन नर्सिंग सम्बर्ग को  अस्पताल प्रबंधन का विभागीय कोर्स शासन द्वारा नई दिल्ली एवं मुंबई में कराया गया है उन्हें सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी जिस स्थान पर पदस्थ है उन्हें वहां पर ही सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जावे
 (6)---मेल नर्सों की भर्ती की जावे 
(7)---समस्त मेडिकल कॉलेज मैं जीपीएफ काटा जा रहा है मगर आज दिनांक तक ना तो पी आर ए एन नंबर दिए गए और ना ही एनपीएस में जमा किया गया अतः उक्त पैसों को नियमानुसार एनपीएस में जमा कर कर्मचारियों को लाभ दिया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जावेगा 
(8)--- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालनालय स्तर पर सहायक संचालक नर्सिंग के पद पर नर्सिंग संवर्ग से ही सहायक संचालक नर्सिंग बनाया जाए अन्य किसी भी केडर से नहीं ।

गेट मीटिंग में  प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष  श्रीमती दीप्ति पाण्डे संभागीय अध्यक्ष श्रीमति शिरीन अहिरवार, सभागीय उपाध्यक्ष श्री सुनील बेनीवाल वरिष्ठ संभागीय उपाध्यक्ष  देवेन्द्र मित्तल श्रीमति मधु खरे ,जिला सचिव नरेंद्र सिंह राजपूत ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  ब्रजकिशोर प्रजापति जिला सह सचिव श्री अरुण पी आर कोषाध्यक्ष , बबलेश अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य सुश्री गौरी चार्वे, सुश्री सपना नायक,  राहुल कुशवाहा, श्गदीश कुशवाह  रामानंद चतुर्वेदी श्री जितेन्द्र प्रजापति श्री जितेन्द्र सिंह वह अन्य उपस्थित हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

बीना में निर्माणाधीन 1000 बेड का कोविड अस्पताल का 200 बेड का एक ब्लॉक हुआ लगभग तैयार : कलेक्टर

बीना में निर्माणाधीन 1000 बेड का  कोविड अस्पताल का 200 बेड का एक ब्लॉक हुआ लगभग तैयार  :  कलेक्टर  

सागर .। बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल का  जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत 200 बेड के 1 ब्लॉक का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण होने पर है।टायलेट्स, वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रिक सप्लाई, ऑक्सीजन सप्लाई, पहुंच मार्ग सहित सड़क निर्माण आदि कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। हॉस्पिटल पहुंच मार्ग का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। पानी सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाने के साथ ही टंकियों के माध्यम से टायलेट्स तक पानी पहुंचाने का कार्य किया चुका हैं। यहां बनाये जा रहे टायलेट्स में आधुनिक कम्बोड सीट सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। टायलेट्स की स्वच्छ्ता हेतु सीवरेज सिस्टम के साथ सफाई कर्मी आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने हेतु कूलर आदि लगाए गये हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु पाइपलाइन आदि बेड के पास पॉइंट्स पर इंस्ट्रूमेंट्स लगाये जा चुके हैं। डोम के अंदर 30-30 बेडेड 7 ब्लॉक बनाये गए हैं। जिनमें मरीजों हेतु बेड्स लगाए गये हैं। नर्स स्टॉफ ब्लॉक, फीवर क्लिनिक, हेल्प डेस्क आदि भी बनाये गये हैं। आने जाने हेतु गलियारा तैयार किया गया है। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर व व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या न हो।

कलेक्टर  ने कहा की जल्दी ही शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जायेगा। यह वर्तमान में तो उपयोगी है ही, इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है। यहां ब्लॉक के अंदर मरीजों हेतु गर्म पानी जैसी अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्था करें। 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एक वैक्सीनेशन सेंटर भी बनायें जहाँ आस पास के नागरिकों के साथ ही बीओआरएल के कर्मचारियों एवं अन्य का वैक्सीनेशन किया जा सके।  इसके साथ ही जगह जगह दिशा सूचक एवं शाइनबोर्ड आदि लगाएं ताकि मरीजों को आने जाने में भटकना न पड़े। वे सुगमता से व समय पर हॉस्पिटल तक पहुंच सकें और बेहतर उपचार पा कर शीघ्र स्वस्थ हो।
हॉस्पिटल डोम सहित एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था हेतु तेजी से चल रहा  निर्माणकार्य अपने अंतिम चरण में हैं। यहां जल्दी ही ऑक्सीजन बोटलिंग प्लांट हेतु चयनित स्थल पर बोटलिंग प्लांट लगाया जायेगा जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में भी किया जा सकेगा।
इस अवसर बीना विधायक श्री महेश राय ,अनुविभागीय अधिकारी  प्रकाश नायक, तहसीलदार श संजय जैन , हरिशंकर जयसवाल , भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी  सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 
Share:

Archive