बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

135 एकड़ भूमि पर घोषित होगी आबादी : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ मालथौन में 1.77 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन


135 एकड़ भूमि पर घोषित होगी आबादी : मंत्री  भूपेन्द्र सिंह
★ मालथौन में 1.77 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

 
सागर । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में 1.77 करोड रूपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 95 लाख रूपए लागत की सीसी रोड, 50 लाख रूपए लागत से मुक्तिधाम विकास व सौंदर्यीकरण, 15 लाख रूपए लागत से वृक्षारोपण, 12.41 लाख रूपए लागत से नामदेव समाज का सामुदायिक भवन और 5 लाख रूपए लागत से सेन समाज का सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। मंत्री श्री सिंह ने अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।
     मालथौन बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस नगर पंचायत क्षेत्र में 135 एकड़ भूमि पर आबादी घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही सभी पात्र परिवारों को पट्टे और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में 1600 आवास स्वीकृत किये गए थे, जिनकी दूसरी किस्त की राशि आज स्वीकृत की जा रही है। दूसरे चरण में 2600 आवास स्वीकृत करा दिये हैं। जो लोग शेष रह जाएंगे, तीसरे चरण के लिए उनका सर्वे चल रहा है। इस तरह मालथौन पंचायत क्षेत्र में लगभग 5 हजार मकान बन जाएंगे।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद मालथौन की हर व्यवस्था में सुधार किया गया है। चार ट्रेक्टर, दस कचरा गाड़ी, एक जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड दी जा चुकी है। तालाब को जल संसाधन विभाग से लेकर नगर पंचायत को दिया गया है। पेयजल योजना भी मंजूर हो चुकी है। बरसात के बाद तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होगा। जहां पर विभिन्न आयोजनों के लिए एक भवन भी बनाया जाएगा। गउधा धाम के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इटवा चैराहे पर बस स्टाप की स्वीकृति आज दी गई है।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में तीन मंजिल का शादी घर बना रहे हैं। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम निःशुल्क सम्पन्न होंगे। कृषि उपज मंडी में भी ऐसी व्यवस्था है कि वहां भी विवाह आयोजन निःशुल्क कराये जायें। नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मालथौन सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सागर कार्यालय से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है, जहां आपके फोन सुनकर समस्या का निराकरण कराया जाता है। उन्होंने निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराने मालथौन का कृषक भवन नगर पंचायत को देने की घोषणा की। इस अवसर पर संबल योजना के तहत 7 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। मंत्री श्री सिंह ने तहसीली प्रांगण, कृषि उपजमंडी, तालाब के पास मंदिर क्षेत्र में पौधे रोपकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।
क्रमांक 133/2914/2021 फोटो क्रमांक 010 संलग्न है।

लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम
42 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 1971 प्रकरण

मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5,35,77,500/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई
सागर 10 जुलाई 2021
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमान् डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में आज 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.एन. मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,के द्वारा किया गया।
दस जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 42 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 716 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1263 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 184 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5,35,77,500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 195 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 5,57,71,475/- परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 30 प्रकरण, विद्युत के 83 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 53 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 171 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें राशि रूपये 5,35,77,500/- पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई। विभिन्न बैंकों के 215 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 398 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 623 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 27 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,27,77,142/- का राजस्व प्राप्त हुआ।                                      
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री डी.एन. मिश्र, एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।

विशेष प्रकरण के रूप मेंः- लोकउपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु श्री विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री (लो.नि.वि.), श्री सुरेश बौद्ध, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की खण्डपीठ में श्री राजेश सिंह ठाकुर नगर पालिका, मकरोनिया के प्रकरण जो न्यू टाउन प्रभाकर नगर की गली नंबर 1, 2 एवं 3 में सीवेज लाईन, गड्डे, सड़क आदि को सुधारने के संबंध में प्रस्तुत किया गया था, में सुलह कार्यवाही में आपसी सहमति से निराकरण किया गया।
इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के द्वारा एक प्रकरण जो कि, पथरिया जाट निवासी आवेदिका के द्वारा थाना मोतीनगर अंतर्गत निवासी पति के विरूद्ध भरण-पोषण हेतु प्रस्तुत किया गया था में, उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय कर प्रकरण का निराकरण कराया।

 
Share:

SAGAR: युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी और सागर,बीना, सुरखी, बंडा और रहली के अध्यक्षो की घोषित ★ जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर का अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण को नियुक्त किया

SAGAR: युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी और सागर,बीना, सुरखी, बंडा और रहली के अध्यक्षो की घोषित

★ जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर का अध्यक्ष  कार्तिकेय रोहण को नियुक्त किया


सागर। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष  विक्रांत भूरिया की सहमति से जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर जिला की कार्यकरणी, सागर, रहली, सुरखी, बीना और बंडा के अध्यक्षो की घोषणा कर दी है। जिनमें युवा कांग्रेस सागर शहर अध्यक्ष कार्तिकेय सिंह रोहण व राजा बुन्देला को युवा कांग्रेस नरयावली विधान सभा का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।इसके साथ ही जिले की अन्य विधानसभाओं की कमेटी व ब्लॉक अध्यक्ष आदि के पदों पर भी नियुक्तियां की गई।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम


के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/



ट्वीटर  फॉलो करे


https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08



वेबसाईट


www.teenbattinews.com


ये रही सूची: 


जिला कार्यकारिणी:




ब्लाक कमेटियां:













Share:

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत मिलेंगे हर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से, हुई शुरुआत

राजस्व मंत्री  गोविंद राजपूत मिलेंगे हर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से, हुई शुरुआत


जिला कार्यालय में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याएं सुनी


सागर।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के मंशा के अनुरूप सत्ता एवं संगठन में बेहतर सामंजस्य बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने प्रत्येक माह में गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजे से 2 तक भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनेंगे जिसकी शुरुआत श्री राजपूत ने आज जिला कार्यालय पहुँचकर की।
कार्यालय पहुँचने पर  मंत्री श्री राजपूत का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात   पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रशाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मंत्री जी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है अब कार्यकर्ता आसानी से अपनी  समस्याओं को अपने नेता तक पहुँचा सकेंगे
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया . शिवराज सिंह जी की मंशा अनुरूप यह निर्णय लिया है  ताकि सत्ता एवं संगठन के बीच निरंतर संवाद होता रहे एवं ताकि जनहित के सभी कार्य सुगमता से पूर्ण होते रहें कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागीय संगठन मंत्री  केशव भदौरिय,  जाहर सिंह  सुशील तिवारी प्रभुदयाल पटेल जी  जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह  कमलेश बघेल अनिल ढिमोले नीति राज पटेल वैभव राज कुकरेले नवीन भट्ट
महामंत्री व्रन्दावन अहिरवार मोनू चौहान जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता जिला मंत्री पप्पू फुसकेले  सुषमा यादव मनोज कीर्ति जैन सविता जिनेश साहू सुषमा यादव प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम वीरेंद्र पटेल प्रीतम राजपूत मनीष गुरु देवेंद्र कटारे मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा विवेक मिश्रा सौरभ केशरवानी अंशुल हर्षे यश अग्रवाल श्रीकांत जैन दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बैंक के बाद अब बीएसएनएल के ग्राहकों को फर्जी मैसेज KYC कराने के


बैंक के बाद अब बीएसएनएल के ग्राहकों को फर्जी मैसेज  KYC कराने के


सागर ।. केवायसी अपडेट कराने को लेकर अब तक एसबीआई के उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज आ रहे थे तो अब बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेज आना शुरू हो गए है, जबकि बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेजों को अनदेखा करने की बात कही जा रही है.
 पिछले माह एसबीआई के खाता धारकों को फर्जी मैसेज भेजकर केवायसी अपडेट कराने की बात की जा रही थी जिसमें कटरा नमक मंडी के एक ग्राहक को मैसेज मिला तो उन्होने संबंधित कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया तो उनके द्वारा मांगी गई जानकारी देते ही उनके खाते से 95 हजार रूपए निकल गए थे. आज ऐसे ही दूसरे नंबर से बीएसएनएल के ग्राहक को मैसेज मिलता है कि केवायसी निलंबित होने के कारण सिम कार्ड ब्लाक कर दिया गया है. 24 घंटे में अपडेट कराएं,।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


इस मामले में जब दिए गए नम्बर पर बात की तो उसने आनलाईन kyc कराने की बात कही। तब मामला गड़बड़ नजर आया तो ग्राहक ने bsnl के अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे कोई भी मेसेज नही भेजे जा रहे है। ग्राहक सतर्क रहें। जब सिम कार्ड जारी होता है उसी समय यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 
जबकि बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहकों को विधिवत मैसेज डालकर स्पष्ट किया है कि सिम रिपलेसमेंट आदि के बारे में ग्राहकों को कोई व्हाटसएप मैसेज नहीं भेज रहे है फिर भी आपको ऐसा संदेश मिला है तो कृपया उसे अंदेखा करें. 
यहां बता दे पिछले कुछ सालों में साईबर क्राईम बढा है। जालसाज आये दिन नए नए तरीकों को ढूढने में लगे रहते है। और अपना शिकार बनाते है। जबकि बैंक और अन्य संस्थान हमेशा कहते है कि कोई मेसेज ऐसे नही किये जाते है।यदि आते भी है तो आनलाईन पूरा करने की बजाय बैंक या सम्बन्धित संस्थान से जरूर समारक करे। 


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सौतेला बाप निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, केसली क्षेत्र में मिला था नरकंकाल

सौतेला बाप निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, केसली क्षेत्र में मिला था नरकंकाल

सागर। सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के निवारी कला में मिले 7 साल की मासूम बच्ची के नरकंकाल का खुलासा हो गया है। उसके सौतेले बाप ने मासूम को मौत के घाट उतारा था। उसकी माँ और आरोपी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पहले बच्ची को कुएं में फेंका। जब शव उतराया तो उसको निकालकर जमीन में दफना दिया। 

पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार  एसपी अतुल सिंह,एएसपी विक्रम सिंह परिहार,एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना केसली के अपराध क्रमांक 207की धारा 363,302,201 में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी केसली मकसूद अली के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्यव्रत धाकड़,राजेश शर्मा,खिलान सिंह,सुधीर रिछारिया,विनोद विश्वकर्मा,नीलेश, जितेंद्र,तृप्ति त्रिवेदी,नीलम मिश्रा,देवेंद्र पांडे आदि की टीम गठित की गई । जिनके द्वारा सतत कार्यवाही करते हुए थाना केसली के अंधे कत्ल का तत्परता पूर्वक गहन एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर विवेचना के दौरान आए साक्ष्य के आधार पर आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र पिता कंछेदी राजपूत उम्र 28 साल निवासी निवारी खुर्द द्वारा गुमशुदा आरुषि के साथ मारपीट कर उसे अचेत अवस्था में अपने खेत के पास बने कुएं में फेंक देना एवं 2 दिन बाद आरुषि का शव पानी में ऊपर आ जाने पर आरोपी मोनू द्वारा उसे कुएं से निकालकर तालाब के पास जमीन में दफन करना स्वीकार किया गया है।

आरोपी से घटना में प्रयुक्त गैंती,फ़ावड़ा ज़ब्त किए गए हैं।थाना केसली के अंधे कत्ल के आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र राजपूत निवासी निवारी खुर्द को थाना केसली टीम द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया है।

 ये है मामला

जिले के केसली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवारी खुर्द गांव में शनिवार को एक गुमशुदा का शव दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बच्ची पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी। परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी। 
मृतक बच्ची का नाम आरूषि नवारी उम्र 7 वर्ष है। आरुषी एक सप्ताह पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। बच्ची की पतासाजी करने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। शनिवार को गांव में सूनसान जगह पर मौजूद एक झाड़ी में बच्ची का दो टुकड़ों में शव बरामद हुआ। शव का एक टुकड़ा कंकाल बन चुका था, जिसकी वजह से उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। झाड़ियों में मिले कपड़ों और चप्पलों से मासूम की पहचान की गई।

मामले में पुलिस ने बताया कि 7 साल की मासूम खुर्द गांव में अपने दूसरे पिता के साथ रहती थी। मामले में पूछताछ से पता चला कि आरुषि की मां ने दो शादियां की थी। सभी संदिग्धों से पूछताछ कीगई ।इसी में पूरे मामले का खुलासा हुआ। सौतेले पिता मोनू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित पति और पत्नी में झगड़ा भी होने लगा था। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

श्री महाकाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, निकली कलश यात्रा

श्री महाकाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, निकली कलश यात्रा

सागर। सागर के रविशंकर वार्ड के  चमेली चोक में श्री महाकाली जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज शुरू हो गया।  प्रथम दिन बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकली। साथ  श्री महाकाली, दस महाविधाओं , श्री गणेश जी, सन्तोषी मा और काल भैरव की प्रतिमा लाई गई । महामहोत्सव 15 जुुुलाई तक चलेगा। 
आज भोपाल रोड स्थित कठल जी के खेत से बाजे गाजे के साथ आकर्षक कलश यात्रा निकली।  साथ मे श्री महाकाली जी और अन्य प्रतिमाये थी। बड़ी संख्या में  श्रद्धालुयों ने हिसा लिया। चमेली चोक में मंदिर परिसर में प्रायश्चित स्नान के साथ स्थापना शुरू हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कमेटी के प्रदीप गुप्ता ने बताया किश्री महाकाली जी का यह मंदिर दस विधाओं वाला देश के चुनिदा मंदिर में शामिल हो जाएगा। कल रविवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश  कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 

ये हुए शामिल

कलश यात्रा में विधायक शेलेन्द्र जैन, अजय दुबे, प्रदीप गुप्ता,पुनीत दुबे ,आशीष कठल, सुनीत ताम्रकार,प्रभात घोषी,ओमप्रकाश पंडा,सिंटू कटारे,अतुल नेमा,पप्पू तिवारी,भारत तिवारी, निकेशगुप्ता,सन्तोष पटेल,माधव कटारे,सुशील तामेकार,राजा विश्वकर्मा और महाकाली कमेटी के सदस्य ,महिलाएं और भक्तगण शामिल हुए।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल: 12 जुलाई से 18 जुलाई तक ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 12 जुलाई से 18 जुलाई तक
★पण्डित अनिल पांडेय



मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी तथा एस्ट्रो साइंटिस्ट का  आप सभी को नमस्कार । आज मैं आपको  12 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तदानुसार विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तक के सप्ताह  का यह साप्ताहिक राशिफल है। यह राशिफल लग्न राशि के आधार पर बनाया गया है । आप सभी से अनुरोध है कमेंट बॉक्स में इस राशिफल के बारे में अपने अनुभव को आवश्यक रूप से शेयर करें । जिससे मैं राशिफल को ज्यादा  उपयोगी बना सकूं। अगर आपको अपना लग्न राशि नहीं मालूम है तो आप अपना जन्म समय तारीख एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इस साप्ताहिक राशिफल को ज्यादा से ज्यादा मित्रों के साथ शेयर करें तथा आसरा ज्योतिष चैनल को सब्सक्राइब करें जिससे हमें प्रोत्साहन मिल सके।
वर्तमान में शनि और गुरु दोनों ही ग्रह वक्री है ।  ये दोनों  ग्रह हमारी जिंदगी पर एक बड़ा असर डालते हैं । इन वक्री ग्रहों के प्रत्येक राशि पर प्रभाव के बारे में अलग से वीडियो बनाया गया है जिसे आप अपने आसरा चैनल पर देख सकते हैं । डिस्क्रिप्शन में इन वीडियो की लिंक दी हुई है । आइए अब हम राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह भाग्य से काफी मदद मिलेगी उनके व्यापार में प्रगति होगी धन आने की संभावना है। नीच का मंगल आपके चतुर्थ भाव में बैठा हुआ है तथा इस पर दशम भाव में बैठे शनि की दृष्टि है । मंगल सप्तम भाव, दशम भाव  एवं एकादश भाव को देख रहा है। इसके कारण आपकी माता जी के स्वास्थ्य में प्रगति आएगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । राज्य  और हर तरफ से आपको लाभ प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । नेताओं की नेतागिरी भी उत्तम रहेगी । लोगों से कठोर वार्तालाप संभव है ।परंतु विजय आपकी ही होगी । 12 तारीख को आपके सभी कार्य सफल रहेंगे । इसके अलावा 17 और 18 तारीख को भी अधिकांश कार्य सफल होंगे ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर गरीबों को काले तिल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
 
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों का क्रोध इस सप्ताह आपके काबू में रहेगा। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रह सकता है । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा ।भाग्य थोड़ा कम साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ज्यों की त्यों रहेगी । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह 13 और 14 जुलाई आपके लिए अति उत्तम है । धन की आवक बढ़ेगी ।पेट में कोई रोग हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और उस दिन किसी मंदिर में जाकर रामचंद्र की या कृष्ण जी की पूजा करें।
 । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अति उत्तम रहेगा। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है । विशेषकर 15 और 16 जुलाई अत्यंत लाभदायक है । इस दिन आप अधिकतर कार्यों में सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपके साथ दुर्घटना हो सकती है। जनता से संपर्क में कमी आएगी माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह नीच का मंगल आपको ढेर सारी सफलताएं दिलाएगा या पूरा सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । 12 जुलाई को आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । 17 और 18 जुलाई भी आपके लिए अति लाभदायक है। आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए। आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के कारण ही होंगे। आपको अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए। आप अपने शत्रुओं को अपने कार्य पद्धति के कारण इस सप्ताह परेशान और परास्त कर सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव  का पूजन करें।
 ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है व्यापार में आपको अत्यंत लाभ होगा । शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे । संतानों से आपको सहयोग मिलेगा । बच्चों का उच्च अध्ययन या नौकरी के लिए आपसे दूर जाने का योग है ।कचहरी में मुकदमे के लिए यह समय कम ठीक है । कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी । आजकल आप अधिकारियों से बहस कर रहे हैं जिसे नहीं करना चाहिए। गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह 13  और 14 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। इस सप्ताह आपको अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को देना चाहिए इस सप्ताह आपका शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह राज्य से अत्यंत मदद मिलेगी ।धन लाभ का भी योग है । आपको अपने मन पसंदीदा कार्य करने के लिए समय मिलेगा। फालतू की सलाह से बचें। आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा होगा । आपको सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । छात्रों की पढ़ाई नरम गरम चलेगी । इस सप्ताह 15 और 16 जुलाई आपके लिए अति उत्तम है । इस दिन थोड़े ही परिश्रम से आपके सभी कार्य संपन्न होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं।
आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों के लिए 12 ,17 और 18 जुलाई अत्यंत लाभदायक है ।12 जुलाई को आप अपने हर कार्य में सफल होंगे । 17 और 18 जुलाई को आपको सफलता पाने के लिए परिश्रम भी करना पड़ेगा। आपका अटल निश्चय  एवं मेहनती स्वभाव आपको अपनी समस्याओं से निपटने के लिए मदद करेगा । लोगों की फालतू सलाह में ना पड़े। पूरे सप्ताह  आपका भाग्य बड़ी तेजी से आपकी मदद करेगा । शासकीय कार्यों में  शासन के उच्च अधिकारियों की मदद से 17 और 18 तारीख को सफलता मिल सकती है। छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। दुर्घटना होने के योग हैं अतः वाहन संभाल कर चलाएं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव की शांति हेतु उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 17 और 18 जुलाई को भाग्य अत्यंत मदद करेगा। इस सप्ताह 13 और 14 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है । छोटी-छोटी बातों का आप पर असर ना हो इसका आप ध्यान रखें ।आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । आपको अत्यंत आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता । आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के अनुसार होंगे ‌ धन आने का थोड़ा कम योग है ।पढ़ाई लिखाई में बाधाएं पड़ेंगी । बच्चों का सुख कम मिलेगा ।आपको चाहिए कि घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
 । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत शुभ है। उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।उनका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा ।उनके व्यापार से धन की प्राप्ति भी होगी । आपके लिए भी यह सप्ताह सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा । 15 और 16 जुलाई अत्यंत उत्तम है। सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में भाग्य आपका बहुत साथ देगा। दूसरों के प्रति अपने विचारों पर कंट्रोल रखें । दूसरे अपने हित  के लिए आप का उपयोग करना चाहेंगे। भाई बहनों से संबंध सामान्य  रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
 सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
आपके थोड़े प्रयासों से इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे इस सप्ताह आप जो भी काम करेंगे उसके पीछे एक महत्वपूर्ण कारण होगा कई बड़े लोगों से आपकी भेंट हो सकती है आप इस सप्ताह अपने भाई बहनों को प्राथमिकता देंगे।
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।कृपया ध्यान रखें। इस सप्ताह आपके बच्चे आपसे रुष्ट हो सकते हैं । क्योंकि आप उनका ध्यान कम रखेंगे। 12 जुलाई तथा 17 और 18 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभकारी है। 12 जुलाई को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का जाप करें।
 सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
यह सप्ताह आपके बच्चों के लिए अत्यंत शुभ है उनके व्यापार में वृद्धि होगी उनको हर जगह सफलता मिलेगी । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई अच्छी चलेगी। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।कार्यालय में आपके काम थोड़ा कम सफल होंगे। भाग्य इस सप्ताह आपके लिए कम लाभदायक है । 13 और 14 जुलाई आप के लिए अत्यंत अच्छी है। इस दिन आपके सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। इस सप्ताह आपको जनता से बहुत सपोर्ट मिलेगा।अगर जनप्रतिनिधि तो आपको सफलताएं मिलेंगी। बच्चों से सुख का मिलने की कम उम्मीद है। बच्चों को कष्ट भी हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी। सप्ताह के अंत में संतान से सुख आपको प्राप्त होगा । वाहन मकान आदि का योग है। इस सप्ताह आप कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं । 15 और 16 जुलाई अति उत्तम है। इस सप्ताह भगवान गणेश की उपासना करना आपके लिए अच्छा रहेगा। गाय को हरा चारा खिलाएं।
 सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
देश में बहुत समस्याएं चल रही है पांच राज्यों में चुनाव भी आने वाले हैं। कोरोनावायरस के तीसरी वेब का भी हल्ला चल रहा है । पेट्रोल और डीजल के भाव बेतहाशा बढ़ रहे हैं । आपसे अनुरोध है कि आपकी रुचि जिस समस्या के भविष्य को जानने के बारे में हो आप हमें  ईमेल व्हाट्सएप या कमेंट बॉक्स में कमेंट डाल कर सूचित करें।

सभी दर्शकों पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रोसाइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
सागर , मध्य प्रदेश।
यूट्यूब लिंक-

Share:

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक


सागर। सागर के रविशंकर वार्ड के  चमेली चोक में श्री महाकाली जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 15 जुलाई तक जाने माने पंडितो के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। 16 जुलाई को भंडारा आयोजित किया गया है। कल  बिजोलिया फार्म से कलशयात्रा  सुबह 10 बजे निकलेगी। 
श्री महाकाली कमेटी ने बताया कि गुप्त नवरात्रि पर्व जगत जननी अपनी सम्पूर्ण श्री दश महाविद्याओं के साथ जग कल्याण के लिये प्रतिष्ठ हो रही हैं।अब 
इंतजार की घड़िया समाप्त हुई। धर्मप्रेमी जनों को ज्ञात ही है कि चमेली चौक, सागर में हर साल अश्विन मास की नवरात्रि की पूर्व संध्या पर अमावस्या की रात्रि में श्री महाकाली मैया की स्थापना होती रही है । सर्व कल्याण कारिणी मातेश्वरी श्री महाकाली जी की कृपा और जन मानस के सहयोग से विशाल भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है । नये मंदिर में श्री दशमहाविद्याओं सहित श्री महाकाली जी की प्रतिमा की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा
के लिये विशेष अनुष्ठान और महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । सभी धर्मिक कार्यक्रम में आप सभी धर्मप्रेमी बंधु बांधव सहित सादर आमंत्रित हैं।

महामहोत्सव कार्यक्रम इस प्रकार है। 
कलश यात्रा एवं प्रायश्चित स्नान 10 जुलाई 2021, शनिवार को,
पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश 11 जुलाई 2021, रविवार को,
जलाधिवास एवं अन्नाधिवासव12 जुलाई 2021, सोमवार को, महा अभिषेक एवं वास्तु पूजन13 जुलाई मंगलवार को ,न्यासादि एवं प्राण प्रतिष्ठा 14 जुलाई , बुधवार को और  श्री विग्रह एवं पूर्णाहूति
15 जुलाई 2021, गुरूवार को होगी। 
भण्डारा एवं प्रसादी वितरण दिनांक 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को होगा। 

इस महोत्सव के  यज्ञाचार्य
पं. श्री छोटेलाल पाराशर जी , पं. श्री रामबाबू जी पांडे ,पं. श्री जयराम उपाध्याय जी , पं. श्री अनंतराम त्रिपाठी जी ,पं. श्री योगेश पाठक जी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive