बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें आत्मनिर्भर :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें आत्मनिर्भर :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
★ जिला विकास समन्वय और निगरानी 
( दिशा ) की  बैठक सम्पन्न
 
सागर.। तरल अपशिष्ट का विनिष्टिकरण एक कठिन चुनौती। आतमनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें। आत्मनिर्भर एवं शी-लाउंज कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुऐ कहा यह वर्तमान की आवश्यकता  है।  उक्त निर्देष भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति  मंत्री श्री प्रहलाद प्रटेल ने शुक्रवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिषा)समिति की सम्पन्न बैठक में दिये।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छता परिसर एक जगह बनाई जाएं जहां से गंदे पानी का विनिष्टिकरण आसानी से किया जा सके क्योंकि गंदे पानी कब नष्ट करना एक कठिन चुनौती है उन्होंने कहा कि नदी नालों के बाद स्वच्छता परिसरों का निर्माण ना हो मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन अटल भूजल योजना  , एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत टमाटर फसल की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। मंत्री श्री पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के 854 ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेष रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेषन लिमिटेड, मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की।
उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देष दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये।
लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां न नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये जल जीवन मिषन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये। उन्होंने जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों में आधार केन्द्र स्थापित करने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह की प्रसन्नता की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सागर सांसद  राजबहादुर, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, विधायक तरवर सिंह , सुधीर यादव,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले,  सीएल वर्मा , श्रीमती सपना त्रिपाठी ,राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।
 
Share:

युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन


सागर।  सागर जिले के राहतगढ़ में केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश यादव के नेतृत्व में बस स्टैंड पर धरना देकर देश बेचना बंद करें भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए । जिला महामंत्री वसीम खान ने कहा कि कहां की केंद्र सरकार के निजीकरण से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा । देश की बहुमूल्य संपदा को निजी हाथों में सौंपा जाने से मनमानी होगी इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। धरना स्थल पर विजय सिंह लोधी फहीम कुरैशी पहलाद पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक अध्यक्ष निलेश यादव ने कहा कि 13 सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे देश का अहित होगा इसमें निजी स्वार्थ दिखाई दे रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 निजी करण के खिलाफ एक  ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पहलाद पटेल विजय सिंह लोधी शहर अध्यक्ष फहीम कुरैशी वसीम खान नंद किशोर भारती सुरेंद्र चौरसिया जहीर कुरैशी नीलेश यादव असलम मंसूरी सीमा चौधरी किरण रिचारिया भैरव प्रसाद अठिया नरेंद्र लल्ला राय अभिषेक राय गणेश साहू शोएब कुरैशी कलीम  कुरैशी आबू हुरैरा गोलू चौबे कपिल अहिरवार सादाब मंसूरी कासिम कुरेशी सोहेल मंसूरी जुबेर मंसूरी संग्राम सिंह राजपूत संदीप यादव सुनील यादव प्रशांत रामकुमार रामराज अखिल कुरैशी रंजीत अहिरवार राहुल कुशवाहा विमल अहिरवार हाशिम कुरैशी विवेक वर्मा के के कुरेशी इमरान कुरेशी धनराज तिवारी सहित कार्यकर्ता शामिल थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

जबलपुर : जनपद पंचायत का CEO दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर : जनपद पंचायत का CEO दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर।  जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जनपद पंचायत पनागर के सीईओ उदय राज सिंह को विभागीय जांच समाप्त करने के लिये सचिव सोनेलाल पटेल से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंग हाथ पकड़ा.
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लखना के सचिव सोनेलाल पटेल द्वारा  लोकायुक्त में जनपद पंचायत पनागर सीईओ उदय राज सिंह के खिलाफ शिकायत कर बताया था कि सीईओ द्वारा विभागीय जांच समाप्त करने की एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

सचिव सोनेलाल पटेल की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सीईओ को रंगे हाथों ट्रेप करने की योजना तैयार की. इसी के तहत आज शुक्रवार को सचिव सोनेलाल को रिश्वत के रुपये लेकर सीईओ के पास भेजा. सचिव सोनेलाल ने जैसे ही सीईओ उदय राज सिंह को 10,000 रुपये नगद  दिये, वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
सीईओ को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ने में लोकायुक्त टीम के निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, शरद पांडे एवं चालक राकेश विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय है.

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर रूपये ऐठने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर रूपये ऐठने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में


टीकमगढ। फर्जी लोकायुक्त आफीसर बनकर रुपये ऐठने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक फरियादी कृपाराम आदिवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ को अनावेदक रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा फर्जी लोकायुक्त पुलिस बनकर आवेदक को फोन कर डरा धमका कर रूपये बसलने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र पेश किया । जिसकी जांच की गई जांच पर से अनावेदक के विरूद्ध अपराध क्र0 301/21 धारा 417,419, 420,384,389 ताहि0 66 डी आई टी एक्ट का पंजीवद्ध किया गया।  आरोपी आदतन अपराधी है जो फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों से डरा धमका कर रूपये ऐठता है ।आरोपी की पतारसी  एसडीओपी  श्री योगेद्र सिह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई आरोपी के विरूद्ध पर्यापत साक्ष्य अभी तक की विवेचना में प्रापत हुये हैं।  वह मोवाईल पर पुलिस अधिकारी की प्रोफाईल पिक्चर लगाकर रखता है स्वयं को डीएसपी बताकर निचले स्तर के कर्मचारियों को भय में डालकर पैसों की मांग करता है।  जिसके द्वारा जिस लोगों से पैसे मांगे गये है विवेचना में पुलिस को रिकॉर्डिंग मिली है जिसकी जांच की जा रही है । आरोपी अपने शिकार को फोन से वाट्सऐप मैसेज एवं चैटिंग करता है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी वर्ष 2017 में फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने का अपराध पंजीवद्ध है जिसमें आरोपी जेल में निरूद्ध रहा था अभी जमानत पर है। आरोपी की दस्तयावी में एसडीओपी जतारा श्री योगेन्द्र सिह भदौरिया ,निरी0 मुकेश शाक्य ,थाना प्रभारी पलेरा निरी0 नसीर फारूखी थाना प्रभारी देहात , उपनिरी0 रवि सिह कुश्वाह , उनि0 शहीद खान , सउनि सतीष त्रिपाठी आर 623 कमल ,आर0 484 धर्मेंद्र एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Share:

गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध

गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध


सागर। शासकीय कन्या स्तानक उत्तर उत्कृष्टता स्वशासी महाविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के छात्रों को जल्दी ही ई पुस्तकें ऑनलाइन रूप में उपलब्ध कराई जाएगी जिसका उपयोग घर बैठकर किया जा सकेगा। शिक्षको के लिए एन लिस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में पहले से ही सामग्री हैं। उक्त उदगार प्रभारी प्राचार्या डॉ इला तिवारी ने पुस्तकालय के आधुनिकीकरण और नेक टीम की प्रस्तावित यात्रा के पूर्व तैयारी के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विषय  विशेषज्ञ डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ के सामने व्यक्त किये। डॉ सराफ इसके लिए मार्गदर्शन के लिए आए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


आपने सुझाव देते हुए कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी,  विद्ववान डेटाबेस, सोल सॉफ्टवेयर, कंप्यूटरीकरण, ई सामग्री, शिक्षक के शोध टूल, सीसीटीवी स्थापना , पुरानी पुस्तको के उपलेखन पर बल दिया और लाइब्रेरी सेवाओं पर संतोष जाहिर किया। लाइब्रेरियन डॉ भावना यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित सोल सॉफ्टवेयर पर कॉलेज की पुस्तकों का कंप्यूटरीकरण अंतिम  चरण में है जिसके चलते पाठको को मदद मिलेगी ।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

यूजी व पीजी में एडमिशन का पहला चरण पूरा , आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में पीजी की 50 फीसदी व यूजी की 1548 सीटें भरी

यूजी व पीजी में एडमिशन का पहला चरण पूरा , आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में पीजी की 50 फीसदी व यूजी की 1548 सीटें भरी

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में विभिन्न संकायों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। इसके तहत पीजी के विभिन्न विषयों में 50 फीसदी सीटें भरी जा चुकी हैं। जबकि यूजी की सभी संकायों में  1548 सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी में शेष सीटों पर दूसरे चरण में एडमिशन के लिए 28 अगस्त तक पंजीयन व री च्वाइस का समय निर्धारित किया है। यूजी में दूसरे चरण की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी।
 उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक व  शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने उक्त संबंध में बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए बीएससी बीकॉम बीबीए की कुल स्वीकृत 4433 में से 1548 सीटों पर - छात्र छात्राओं ने अपनी एडमिशन फीस जमा कर प्रवेश सुरक्षित कर लिया है। वहीं पीजी के प्रथम चरण में सभी संकायों व विषयों के 439 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है। पीजी में एडमिशन के लिए विभिन्न संकायों व विषयों के अंतर्गत राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुल 880 सीटें स्वीकृत हैं। इस तरह 441 छात्र छात्राओं को और भी प्रवेश दिया जाएगा।
 महाविद्यालय की प्रवेश समिति के प्रभारी डॉ विनय शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी के लिए आवंटित सीटों के अनुसार मेरिट आधार पर बीए में 895 बीएससी में 387 बीकॉम में 252 तथा बीबीए में 14 छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त कर लिया है। इस प्रकार स्नातक स्तर पर सभी संकायों में कुल 1548 छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया है। शेष खाली सीटों के लिए 28 अगस्त से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज जमा करने के लिए फिलहाल महाविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में अलग से सूचना प्रसारित की जाएगी।
                 
                     
Share:

Archive