बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड

सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर  ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात
★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड

सागर, 25 फरवरी 2022 ।युद्ध के हालातों से जूझ रहे यूक्रेन में अनेक भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। इनमें एक छात्र सागर जिले का श्री वेदांश खरे भी हैं। आज सुबह श्री वेदांश
से कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  बात की और  उनकी खैरियत की जानकारी ली। श्री वेदांश ने बताया कि वे पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं ।  कलेक्टर श्री आर्य से बात करने के बाद उन्हें भरोसा है कि वे जल्द ही अपने देश लौटेंगे । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने वेदांश को आश्वासन दिया  कि वे राज्य शासन से बात कर उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था के प्रयास कर रहे हैं।




उल्लेखनीय है कि सागर के एकता कॉलोनी के निवासी श्री वेदांश खरे पिता श्री संदीप खरे यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहे हैं । 

यह भी पढ़े...

*

श्री वेदांश खरे से बात करने पर बताया कि उन्होंने इंडियन एम्बेसी से बात की है।





              * पिता संदीप खरे
 उन्हें बस के माध्यम से पोलैंड बॉर्डर पर ले जाया जा रहा है। जहां से भारत सरकार के द्वारा जो भी व्यवस्था करवाई जाएगी, उसके माध्यम से वे अपने देश लौटेंगे। वेदांश के पिता श्री संदीप खरे ने बताया कि वेदांश पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
Share:

मौसम साफ है इसलिए दिन-रात काम करें- कलेक्टर★ कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की

मौसम साफ है इसलिए दिन-रात काम करें- कलेक्टर
★ कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की
सागर।  अब सर्दी खत्म हो गई है, मौसम साफ है इसलिए दिन-रात काम किया जाए। स्टोन पिचिंग के काम में गति लाने के लिए अभी और टीमें बढाने की जरूरत है। उक्त निर्देश गुरुवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निर्माण एजेंसी को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा कर रहे थे।

देखे...



समीक्षा के दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने झील में चल रहे प्रत्येक काम की प्रगति की जानकारी ली और तय समय-सीमा में सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब मौसम में गर्मी बढ रही है। काम की गति बढाने के लिए दिन के साथ रात में भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इंबैंकमेंट में स्टोन पिचिंग के काम में बहुत समय लगता है इसलिए इस काम को समय-सीमा में पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया जाए और टीमें बढाकर अलग-अलग स्थानों पर एक साथ काम शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिए कि झील की घास जल्द से जल्द साफ की जाए, जिससे समय रहते नमी दूर हो सके। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर झील की बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शुरू कर दिया जाए। साथ ही मोंगा बंधान में बचा हुआ काम पूरा कराएं। इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि इंबैंकमेंट का काम लगभग पूरा हो गया था। जो थोडा काम बचा है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस पर कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां-जहां इंबैंकमेंट का काम पूरा होता जाए, वहां घाट निर्माण का काम भी शुरू कर दें। 
कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने सख्त निर्देश दिए कि काम में गति लाई जाए और समय-सीमा में सभी काम पूरे होने चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई रुकावट या परेशानी आए तो तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में लाएं, जिससे तुरंत समाधान किया जा सके और काम न रुके। बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

BJP महिला मोर्चा के सागर जिला के मंडल अध्यक्षो की घोषणा

Share:

जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पन्ना जिले की पवई जनपद में रिश्वतखोरी के मामला सामने आया है। यहां पर सरपंच पति से सब इंजीनियर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच की शिकायत पर सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमराखुर्द के सरपंच पति से उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी ने 20 हजार की रिश्वत खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने के लिए मांगी थी।जिसमें से सरपंच पति ने 5 हजार रुपए तीन दिन पहले उपयंत्री को दे दिए थे, फिर भी उपयंत्री काम नहीं कर रहा था। उपयंत्री 15 हजार रुपए और रिश्वत की मांग करने लगा।

यह भी पढ़े..क्लिक करे..

*

*

*

जिससे परेशान होकर सरपंच पति राम किशोर पटेल ने सागर लोकायुक्त में उपयंत्री की शिकायत की। शिकायत के आधार पर सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की दोपहर पवई पहुंचकर उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी के किराए के मकान में छापे मार कार्रवाई की और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे पकड़ लिया। जिसके बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की।
Share:

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा में सागर की वसुन्धरा राजूपत का चयन

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा में सागर की वसुन्धरा राजूपत का चयन


सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण केन्द्र की बालिका खिलाड़ी कु. वसुन्धरा राजपूत ने अपने प्रशिक्षक श्री अर्जुन सिंह रावत (विक्रम अवार्डी) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर बी.टी.आई.आर.टी. कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 से 18 मार्च तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में होगी।
कु. वसुन्धरा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा, एवं खेल प्रशिक्षक   श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेशचंद मोर्य,श्री नफीस खान, श्री अर्जुन सिंह रावत, एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन आदि ने वसुन्धरा को बधाई एवं प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है 
Share:

SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने किया निरीक्षण ★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी

SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने  किया निरीक्षण 
★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी

सागर ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा सुरखी एवं मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिग होम का औचक निरीक्षण किया गया।  मकरोनिया निरीक्षण के दौरान शांति नर्सिग होम के डा. राकेष शर्मा नवीन भवन में नर्सिग होम शिफ्ट कर संचालित करते पाये गये। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सागर में नहीं दी गई। इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़े ..क्लिक करे..
*
*
*

इसी प्रकार सतनाम मेटरनिटी अस्पताल मकरोनिया के निरीक्षण के दौरान फॉर्मेसी में योग फार्मासिस्ट के स्थान पर कर्मचारी कार्य करता हुआ पाया गया, जो कि नियम के विरूद्ध है। बॉयो मेडिकल बेस्ट मेनेजमेंट की गाईड लाईन का पालन भी होना नहीं पाया गया है। निरीक्षण दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई एवं हाईजीन की कमी भी पाई गई। इस कमी हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।


श्री बालाजी हॉस्पिटल राजघाट रोड सागर निरीक्षण के दौरान संचालित फार्मेसी में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। सुरखी में संचालित मुरारी पटेल क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान  चिकित्सीय व्यवसाय से संबंधित कोई भी डिग्री/डिप्लोमा  पंजीयन वैद्य नहीं था। क्लीनिक अनाधिकृत रूप से संचालित करते पाये गये, जो कि चिकित्सीय नियमों के विरूद्ध है। निरीक्षण के समय क्लीनिक पर चार मरीज पलंग पर भर्ती पाये गये। जिनमें से एक मरीज को ड्रिप लगी हुई थी । निरीक्षण के समय उपलब्ध दवाओं /इंजेक्शनों आदि सामग्री का टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया और क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में डॉ एम.एल.जैन नोडल अधिकारी नर्सिग होम एक्ट, शाखा प्रभारी नर्सिग होम एक्ट विनोद नामदेव फार्मासिस्ट, 
Share:

MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार

MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 18 करोड़ की ठगी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी केनरा बैंक के तत्कालीन मैनेजर को क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय पुलिस ने खण्डवा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें पिछले लम्बे वक्त से देश के कई राज्यों में दबिश दे चुकी थीं, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। दो साल में आधा सैकड़ा ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी थी पर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी को खंडवा में देखा गया है, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है अब उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, वर्ष 2017 में क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाने में केनरा बैंक के तत्कालीन मैनेजर सचिन सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। आरोपी को पकड़ने का टास्क पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय व क्राइम ब्रांच की दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं। टास्क मिलते ही पुलिस टीम को आरोपी की लोकेशन चेन्नई में मिली। टीम उसका पीछा करते हुए पहले चेन्नई पहुंची तो आरोपी यहां से भाग निकला।
पढ़े..
*
*
*

पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही। आरोपी पुणे महाराष्ट्र होते हुए खंडवा पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर खंडवा पहुंची और पुलिस ने उसकी समय पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पर कुल छह मामले दर्ज है, जिसमें एक क्राइम ब्रांच तथा पांच विश्वविद्यालय में दर्ज हैं। पुलिस पड़ताल में यह भी पता चला है कि आरोपी ने मैनेजर रहते समय फर्जी नामों पर 18 करोड़ का लोन फाइनेंस कराया था। इसके बाद जब लोन की जानकारी जुटाई तो पता चला कि मंजूर हुए सभी लोन फर्जी आईडी से निकाले गए हैं और इसका खुलासा होते ही आरोपी फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने का पता चलते ही बैंक प्रबंधन ने मामला दर्ज कराया था। 
Share:

जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर


जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया
★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में सागर के निकट स्थित सुमेरू तथा जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे द्वारा एक पुलिया निर्माण के कार्य को लेकर लिए  ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है।
 इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि  रेल प्रशासन द्वारा  आज 23 फरवरी को भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राजरानी एक्सप्रेस तथा बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को  उक्त कार्य के चलते रद्द किया गया है. 
इसके साथ ही गुरुवार 24 फरवरी को दमोह से भोपाल जाने वाली राजरानी एक्सप्रेस नंबर 22162 तथा भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 के साथ ही बीना कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06621 तथा 06622 का भी  संचालन नहीं किया जाएगा।
 इसके साथ ही रेलवे द्वारा 3 यात्री गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया, जिसके तहत अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 भोपाल, इटारसी, जबलपुर कटनी मार्ग से,
 कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली  कामायनी एक्सप्रेस 11071 को बीना स्टेशन के स्थान पर इटारसी जबलपुर कटनी होकर तथा  गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को कटनी से जबलपुर इटारसी मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया गया ।
Share:

Archive