बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पलंग पेटी में रखी मिली दो लाख रुपये की अवैध देशी शराब , आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : पलंग पेटी में रखी मिली दो लाख रुपये की अवैध देशी शराब , आरोपी गिरफ्तार
सागर। सागर जिले की बंडा पुलिस ने एक आरोपी के घर से पलंग पेटी के भीतर छिपाकर रखी 42 पेटी देशी शराब की जब्त की है। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक आंकी गई है।  पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत्कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे दिनांक 03.03.2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बंडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झागरी मे पिन्टू दुबे के खेत के पास बने एक कमरे मे भारी मात्रा मे बिक्री हेतु अवैध शराब रखी हुई है।  थाना स्तर
पर टीम गठित कर श्री विक्रम सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं श्री उमराव सिंह एस.डी.ओ.पी. बंडा के मार्गदर्शन मे मुखबिर के बताये स्थान ग्राम झागरी से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल के पास खेत मे गेंहू के खेतो मे खोजते हुये खेत के किनारे बने एक कमरे मे पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ पर अपना नाम गब्बर पिता परषोत्तम रावत निवासीगोराखुर्द गौशाला के पास का होना बताया। 

जिससे अवैध शराब की सूचना के संबंध मे सख्ती से पूछताछ एवं कमरे की तलाशी पर ण रउसी कमरे मे रखी बिस्तर की पेटी मे भारी मात्रा मे शराब की पेटियां रखी मिली जिनकी गिनती की गई जहां पर 42 कार्टून रखे मिले। जिन्हे चैक करने पर प्रत्येक कार्टून मे लाल मशाला शराब के 48 क्वाटर कुल 2016 क्वाटर रखे मिले ।जिनकी बाजार मे कीमत के अनुसार 2 लाख 10 हजार रूपये की होना पाया गया। जांच कार्यवाही मे
उक्त अवैध शराब के कारोबार मे पिन्टू दुबे का संलिप्त होना पाया गया। 




आरोपियो के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द किया गया है शराब के स्रोत के संबंध मे विवेचना जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे अनूप सिह निरीक्षक थाना प्रभारी, उपनिरी. अजय शाक्य, उपनिरी. सूरज परिहार ,उपनिरी, वीणा विश्वकर्मा, प्र.आर. राकेश यादव, आरक्षक राजदीप तिवारी, विनोद सिह, विकाश,पुष्पेन्द्र, जितेन्द्र प्यासी, हेतराम, नितेश गोस्वामी, सोनू विश्वकर्मा, बालकृष्ण धुर्वे, ताहिर खान का विशेष योगदान रहा।

Share:

समाज का सुधार और विकास करना है तो शिक्षा में सुधार जरूरी- कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता

समाज का सुधार और विकास करना है तो शिक्षा में सुधार जरूरी-  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता


सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शिक्षाशास्त्र एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय सामुदायिक कार्य जो दिनांक 4 से 11 मार्च 2022 तक संपन्न होना है का उद्घाटन सत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पथरिया जाट, सागर में दोपहर 2 बजे से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्य डॉ श्रद्धा दुबे ने किया। विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र विभाग डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय डॉ रश्मि जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।


 कार्यक्रम समन्वयक डॉ अभिषेक कुमार प्रजापति ने मंच का संचालन करते हुए सात दिवसीय सामुदायिक कार्य की प्रस्तावना प्रस्तुत की। ग्रामीण विकास में उन्नत भारत अभियान की भूमिका का उल्लेख उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :डॉ गौर विवि पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित


यूपी के ललितपुर से लाकर सागर के गढ़पहरा के किले में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार★ पत्नी से प्रेम सम्बन्ध के चलते हुई हत्या पति ने प्रेमी की हत्या की


भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान जयराम शुकल को

मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों , स्वयं सहायता समूह से संबंधित महिलाओं , छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक कार्य कहने में जितना छोटा और सरल शब्द है करने में उतना ही कठिन है। उन्होंने कहा कि समाज सुधार करने के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा और समाज के विकास के लिए सामुदायिक कार्यक्रमों के द्वारा शिक्षक विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती हैं। गाँवों के रास्ते ही राष्ट्रीय विकास हो सकता है।


प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ने विश्वविद्यालय का आभार मानते हुए कहा कि हमारी शाला के लिए यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय ने इस सामुदायिक कार्य के शुभारंभ के लिए हमारा विद्यालय चुना। शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का आभार माना। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा माध्यमिक शाला के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बी, एड बी एस सी बी एड अष्टम सेमेस्टर के छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर स्वच्छता एवं पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पथरिया जाट के सरपंच , सचिव, सरपंच प्रतिनिधि, स्वंय सहायता समूह प्रमुख रोशनी एवं शिक्षा शास्त्र विभाग की डॉ रानी दुबे, डॉ बुध सिंह, डॉ शकीला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।

Share:

यूपी के ललितपुर से लाकर सागर के गढ़पहरा के किले में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार★ पत्नी से प्रेम सम्बन्ध के चलते हुई हत्या पति ने प्रेमी की हत्या की

यूपी के ललितपुर से लाकर सागर के गढ़पहरा के किले में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
★ पत्नी से प्रेम सम्बन्ध के चलते हुई हत्या पति ने प्रेमी की हत्या की

सागर। केंट थाना क्षेत्र में गढ़पहरा के किले के पास सन्दिग्ध अवस्था मे खून से लथपथ मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अवैध सम्बन्धो को लेकर हत्या हुई थी। मृतक और आरोपी सभी यूपी के  ललितपुर जिले के है। हत्या करने के लिए मृतक को  ललितपुर से सागर में  मंदिर के  दर्शन कराने के बहाने लाये थे। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज पत्रकारों से चर्चा में इसका खुलासा किया। इस मौके पर ASP विक्रम सिंह और केंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी मौजूद थे। 




पुलिस के मुताबिक थाना फेन्ट जिला मागर अंतर्गत दिनांक 01.03.2022 को शाम करीब 5.30 बजे सूचनाकर्ता संदीप यादव द्वारा जरिये फोन जानकारी दी गई कि गढपहरा के पुराने किले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाडी पड़ी हुई है ।सूचना तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर गढपहरा पुराने किले घटना स्थल पहुंचा जहाँ किले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाड़ी संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई ।जिसके सिर मुंह नाक व कपडे खून से लतपथ थे। तत्काल घटना की सूचना बरिष्ठ अधिकारियो को दी गई ।जो मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके पर ही प्रार्थी संदीप यादव की ओर से अज्ञात मृतक के संबंध में मामला दर्ज किया गया। एफएसएल यूनिट एवं डॉग स्कॉड बुलवाया गया एवं बारीकी से घटना स्थल व शव निरीक्षण एफएसएल अधिकारियो की उपस्थिति में की गई।रात्रीकालीन समय होने से डेड वाडी को सुरक्षित जिला चिकित्सालय सागर की मरचुरी में रखवाया गया ।याने पर असल  अज्ञात डेड वाडी की पहचान की गई। जो पहचान कर्ता अंकित सेन द्वारा उपरोक्त मृतक की पहचान राजू सैन पिता रमेशचंद सेन उम 35 वर्ष निवासी लकड़यापुरा थाना सदर कोतवाली जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। मर्ग जांच पर मृतक के हत्या होना पाये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय तरूण नायक द्वारा अज्ञात आरोपी की त्वरित पतारसी कर गिरफ्तारी व हत्या के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया । अति पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर
पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर हत्या के संबंध में आये साक्ष्यों के अनुसार संदेही.कपिल पिता मनमोहन सेन उम 38 दर्थ निवासी जाखौरा जिला ललितपुर उ.प्र. को दस्तयाब किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसके
द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया ।

दोस्त को 20 हजार रुपये का लालच देकर कराई हत्या

आरोपी कपिल सेन की पत्नि के साथ मृतक राजू सेन के प्रेम संबंधों के चलते पुरानी बुराई होने के कारण कपिल सेन द्वारा अपने दोस्त छोटू कुशवाहा निवासी कचनौंदा को 20 हजार रूपये का लालच देकर हत्या
करने के लिये उत्प्रेरित किया।  छोटू कुशवाहा निवासी कचनौदा जिला ललितपुर को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई । उसके द्वारा बताया गया कि कपिल
सेन निवासी ललितपुर के कहने एवं 20 हजार रूपये देने की बात पर तैयार होकर छोटू कुशवाहा  ने मृतक राजू सेन को दिनांक 27.02.2022 को अपनी मोटर साईकिल क्र.UP 94.x 7347 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स में शाम करीबन 4.00 बजे गढपहरा मंदिर में दर्शन करने के बहाने ललितपुर से लेकर आया था ।जो दर्शन करने के बाद राज को लेकर गढपहरा के
पुराने खंडहर किले की ओर ले गया एवं किले के अंदर वाले कमरे में सुनसान जगह पर बड़े पत्थर से सिर में मारकर लहू लुहान कर दिया फिर हाथ से गला दबाकर राज सेन की निर्मम हत्या कर दी।

प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स UP 94 x
7347 एवं 500 रूपये नगद जप्त किया गया। घटना में संलिप्त आरोपी 01कपिल पिता मनमोहन सेन उम 38 साल निवासी जखोरा हाल बंसत विहार कालोनी
ललितपुर 02- छोट् पिता रामश्वरुप कुशवाहा उम 19 साल निवासी ग्राम कचनोदा जिला ललितपुर (उ.प.) को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। 
सराहनीय योगदान-
इस वारदात को सुलझाने में उपनिरी0 गौरव सिंह तिवारी उपनिरी के एन अरजरिया, सउनि० हरिहर प्रताप सेगर, प्र0आर0 67 विश्वनाथ प्र0आर0 818 वीरेन्द्र, प्र0आर0 1071 विक्रम प्र0आर0244 मणीशंकर, प्र0आर0 1377 राजेन्द्र प्र0आर074 भवानीशंकर, आर0 245 मनीष आर0 1066 लखन आर0 राकेन्द्र, दिनेश यादव , अभिषेक गौतम, दीपक, संपूर्ण टीम साईवर सेल का अहम योगदान है।
Share:

SAGAR : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

सागर। न्यायालय-श्रीमती नीतूकांता वर्मा, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने नाबालिग लड़की का बलात्कार करने वाले आरोपी रामगोपाल दांगी पिता रामनाथ उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम अंतर्गत थाना बण्डा जिला सागर को दोषी पाते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में आजीवन कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 376एबी के अंतर्गत 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा भादवि की धारा 363 एवं 366 के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी राजीव रूसिया तथा विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनोज पटेल ने शासन का पक्ष रखा।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियोक्त्री की मां ने दिनांक-11.02.2021 को पुलिस थाना बण्डा में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट इस आशय की लेख कराई कि दिनांक-10.02.2021 को शाम साढ़े आठ बजे वह घर के अंदर खाना बना रही थी। घर के बाहर आंगन में उसकी लड़की अभियोक्त्री, उसका लड़का तथा आरोपी रामगोपाल आग ताप रहे थे। वह घर के अंदर काम कर रही थी। कुछ देर बाद वह घर के बाहर आंगन में जब आई तो उसे उसका लड़का अकेला बैठा दिखा तब उसने लड़के से पूछा कि अभियोक्त्री कहां है तो उसके लड़के ने बोला कि रामगोपाल बिस्किट खिलाने ले गया है। फिर उसने तुरंत अपने पति को बताया एवं अभियोक्त्री को ढूंढने लगी। लगभग एक घंटे बाद रामगोपाल अभियोक्त्री को कैंया (गोदी) लेकर उसके घर के बाहर टटा के पास छोड़कर जाने लगा और बोला कि ‘‘तुम्हारी मोडी कौन हिरा गई जा तो है‘‘ और चला गया। फिर उसने अभियोक्त्री से पूछा कि कहां गई थी उसे शक सा हुआ। उसने पूछा तो अभियोक्त्री ने बताया कि अभियुक्त उसे ले गया था और उसके साथ बुरा काम किया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर से आरोपी के विरूद्ध थाना बण्डा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई और प्रकरण अनुसंधान में लिया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जिस पर से न्यायालय ने आरोपी रामगोपाल दांगी को दोषी पाते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में आजीवन कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 376एबी के अंतर्गत 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा भादवि की धारा 363 एवं 366 के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड दण्डित करने का आदेश दिया।
 

Share:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :डॉ गौर विवि में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :डॉ गौर विवि में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित


सागर. 04 मार्च.। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) के उपलक्ष्य में आचार्य शंकर भवन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘ब्रेक द बायस’ (पक्षपात को तोड़ना) था। विश्वविद्यालय के कई विभागों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की और उत्कृष्ट पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता जी ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 


आयोजन की चेयरपर्सन प्रो ममता पटेल (विभागाध्यक्ष, अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग), प्रो. अर्चना पाण्डेय, प्रो. श्वेता यादव, संयोजक डॉ  सुप्रभा दास (सहायक प्राध्यापक, फाइन आर्ट डिपार्टमेंट), रुपेश उपाध्याय, नीलम और अन्य शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



सागर। जिला शहर कांग्रेस सेवादल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होने अर्जुन सिंह को याद करते हुये कहा कि दाऊ साहब सभी धर्म जातियों और सर्वहारा समाज के नेता थे। वरिष्ठ कांग्रेसी रफीक गनी ने कहा कि माननीय श्री अर्जुन सिंह जी ने जीवन पर्यंत आम आवाम की खिदमत को अपना ध्येय बनाकर देश और प्रदेश की सेवा की,म.प्र. को विकास की नयी ऊचाइयों पर पहुंचाया।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि राजनीति में अर्जुन सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कई अहम पदों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया।
इस मौके पर राजेश यादव,प्रीतम यादव, नितिन पचौरी, रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,नीतेश साहू, पवन घोषी ,तरूण सैनी,रवि जैन,राहुल ताम्रकार,आकाश रजक,आकाश नामदेव,संजू पटैल आदि उपस्थित रहे

Share:

MP : नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी 32 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

MP : नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी 32 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आगरमालवा। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आगरमालवा जिले के सोयतकला नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी सफाई दरोगा को 32 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया  । सफाई सामग्री खरीदने की नोटशीट आगे बढाने के एवज में रिश्वत  मांगी थी। 
जानकारी के अनुसार आवेदक राकेश कुमार छपरिबन्द निवासी सोयतकलां ज़िला आगर ने 25 फ़रवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सोयतकलां नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी (सफाई दरोगा) कमल किशोर शर्मा उससे सफ़ाई सामग्री ख़रीदने की नोटशीट आगे बढ़ाने के एवज़ में 32 हज़ार की रिश्वत मांग रहा है। उनकी शिकायत पर आज पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में टीआई बलबीर सिंह यादव और राजेंद्र वर्मा द्वारा उसे ट्रैप किया गया।

यह भी पढ़े

*
*

 लोकायुक्त उज्जैन की टीम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ,निरीक्षक बलवीर सिंह यादव, आरक्षकगण संजय पटेल, संदीप कदम, नीरज राठोर,विशाल रेशमिया एवं श्याम शर्मा द्वारा आरोपी को आवेदक से 32 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
Share:

भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान जयराम शुक्ल को

भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान जयराम शुक्ल को         

भोपाल, 4 मार्च। प्रतिष्ठित भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल को प्रदान किया जाएगा। अलंकरण समारोह  रविवार 6 मार्च को भोपाल में होगा। सम्मान में 11 हजार रूपये नकद, शाल- श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग होंगे। इस अवसर पर भुवनभूषण देवलिया स्म्रति व्याख्यान माला समिति भोपाल के 11 वें वार्षिक व्याख्यान में ' पत्रकारिता और राष्ट्रवाद' विषय पर प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश, इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक एवं पूर्व कुलपति श्री जगदीश उपासने, भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक श्री राजेश बादल।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा। विषय प्रवर्तन करेंगे देवलिया जी के शिष्य वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के सलाहकार सम्पादक श्री शिवकुमार विवेक। आयोजन कोरोनाकाल के ऐहितयात आनलाइन होगा। इससे फेसबुक पर भुवनभूषण देवलिया स्म्रति व्याख्यान माला समिति के पेज पर @deoliasmirti  पर जुड़ने का आग्रह समिति ने किया हैं।
Share:

Archive