बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त


सागर, 29जुलाई 2022
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वे अपनी टीम के साथ बस स्टैंड परिसर निरीक्षण करने  पहुंचे । निरीक्षण में उन्हें नारायण राजू सकवार उर्फ राजू लंगड़ा के पास 3 क्विंटल बर्फी मिली। बर्फी संदेहास्पद गुणवत्ता की थी, जो ग्वालियर से बस द्वारा मंगाई गई थी।

 पूछताछ करने पर  राजू लंगड़ा ने यह नकली बर्फी रक्षाबंधन त्यौहार में हलवाईयों को आर्डर प्राप्त होने पर सप्लाई करना बताया। मौके पर राजू से समस्त 3 किवंटल बर्फी जप्त कर अभिरक्षा में ली गई है। बर्फी के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। जब्त बर्फी की कीमत 50 हजार से अधिक आंकी गई है।
Share:

SAGAR: लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

SAGAR:  लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने लूटकर भागे शातिर आरोपियो को मै कटर के गिरफ्तार किया है। पल्लीस के मुताबिक
दिनांक 26.07.2022 को फरियादी छोटू उर्फ राजा दुबे पिता प्रभुदयाल दुबे उम्र 23
साल नि० भूतेश्वर फाटक हरिजन कालौनी सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की 26 जुलाई की रात्रि 03.00 बजे की बात है मै मथुरा से लौटकर रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल गाडी उठाकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे माता मढिया के पास पहुचने पर चार अज्ञात लडके मिले जो मेरी मोटरसाईकिल रोक कर उन्ही में से एक लडके ने मेरी गाडी की चाबी निकाल लिया और चारो लोग मेरे साथ झुमाझटकी करने लगे और एक लडके ने मेरी पेंट की जेब से पर्स व जेब में रखे 3000 रूपये निकाल लिये व एक लडके ने मेरा वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल छीन लिया मै चिल्लाया तो उन्ही में से एक लडके ने मुझे दाहिने पैर जांघ मे रेडियम कटर मार दिया। पुलिस ने धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक महोदय व श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन मे  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मोतीनगर सतीश सिंह  के नेतृत्व में तत्काल प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित गस्त मे उपस्थित स्टाफ एवं थाना स्टाफ की मदद से टीमे रवाना कर फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही कैमरे की वीडियो / फुटेज के आधार पर 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर  पूछताछ की गई। 
ये रहे आरोपी 
01.उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 18 साल नि० भूतेश्वर कालौनी सागर 
02. महेश उर्फ तिज्जा पिता हीरालाल रैकवार उम्र 26 साल नि० ईतवारी टोरी सागर 
03. राजा पिता बालकिशन कोरी उम्र 20 साल नि० ईतवारी टोरी सागर तथा एक अपचारी बालक का होना बताया।

 जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त रेडियम कटर व लूट का सामान पर्स, नगदी, मोबाईल जप्त किया गया तथा प्रकरण के आरोपीगण एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय पेश
किया गया।थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह

निकाय /पंचायत चुनावों में जनता का विश्वास भाजपा के साथ - भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में प्रदेशभर में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मिली जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, पंचायत समेत सभी निकाय चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है और कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 51 जिला पंचायतों में से 41 में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत हुई है। केंद्र से लेकर पंचायतों तक में लोगों को सिर्फ भाजपा से उम्मीद है। इसीलिए लोग भाजपा पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भरसक झूठ और षड्यंत्रों के बाद भी भाजपा के सत्य की विजय हुई। जनता का विश्वास जिसके साथ हो उसे कोई भी कुटिलता हरा नहीं सकती। कांग्रेस ईमानदारी से चुनाव नहीं जीत सकती, तो कांग्रेस नेताओं ने भाजपा समर्थित सदस्यों का अपहरण करना चाहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारों लोगों के साथ मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने महिला सदस्यों के साथ भी झूमाझटकी की।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों की जीत ह.। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों में भाजपा की एकतरफा सफलता पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय में पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ हर्षोल्लास व्यक्त किया।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निर्माणाधीन सिटी स्टेडियम का निरीक्षण

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर के सिटी स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा की सागर शहर को एक अभूतपूर्व सौगात मिलने जा रही है खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 11 करोड़ रु की लागत से सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है इसका निर्माण कार्य अगस्त माह के अंत में पूर्ण हो जाएगा और सागर वासियों को बहुत बड़ी सौगात प्राप्त होगी, उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में हमने इंडोर क्रिकेट पिच,तीन बैडमिंटन कोर्ट, दो मल्टीपरपज हॉल जिनमें ताइक्वांडो,एरोबिक्स,जुंबा सहित अन्य सभी खेल खेले जा सकते हैं यह स्टेडियम पूर्ण वातानुकूलित होगा। इसमें टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स हाल भी बनकर तैयार हो गया है ।टॉप फ्लोर पर स्क्वैश कोर्ट भी बनकर तैयार है ।इसके अलावा प्रथम तल पर जिम्नेशियम बनाया जा रहा है ।जिसको ग्लास से कवर किया जा रहा है ताकि जिम करने वाले लोगों को सागर शहर का नजारा दिखाई दे सके, मैदान में ग्रास का काम भी पूर्ण हो गया है क्रिकेट की एक अच्छी फिल्म तैयार की जा रही है ।इसके अलावा स्पा एरिया ब्लॉक्स भी बन गए हैं,शूटिंग  रेंज लगभग 10 मीटर की बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग भूतल समेत चार तल होंगे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुरनई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए

श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा: समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

नई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार पुर्नविचार करे, खाद्यान्न पर से जीएसटी हटाया जाए

सागर 29 जुलाई. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि श्रीलंका में आम चुनाव ही अंतिम हल होगा, भले ही वहाँ संसदीय बहुमत से सरकार बन गई परंतु आंतरिक हलचल रूकने वाली नहीं है और लोकतांत्रिक हल भी वही है. 
   श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि एशिया को सबक सीखना चाहिए कि अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक का कर्ज दीर्घकाल में देश की व्यवस्था को बिगाड़ सकती है. उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण का रास्ता है और आत्मनिर्भरता के नाम पर शिक्षण संस्थाओं को बाजार बनाया जा रहा है, इससे न केवल शिक्षा, छात्रों के चरित्र जीवन शैली पर प्रभाव पड़ेगा बल्कि राष्ट्र की योग्यता पर भी प्रभाव पड़ेगा. भारत सरकार को इस शिक्षा नीति पर पुर्नविचार करना चाहिए. आश्चर्यजनक है कि संघ जैसी संस्थाएं और विद्यार्थी परिषद अब मौन धारण करें हैं. 
  रेवड़ी कल्चर पर उपदेश देने वाले सबसे बड़े उपयोगकर्ता स्वत: भाजपा है. 50 हजार के ऋण माफी की घोषणा, 50 क्विंटल राशन मुफ्त यह सब केंद्र सरकार रही है. समाजवादी विचारधारा ने जो जनहित की बात उठाई थी उसे वह कमजोर गरीब तबकों के लिए मदद का लक्ष्यता: परंतु अब सरकारों ने वोट बैंक का माध्यम बना लिया है, जिससे राज्यों की आर्थिक व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है. लोसपा की राय में आर्थिक रूप से समर्थ बनाना चाहिए. विसमता को सीमित करना चाहिए. खाद्यान्न पर लगाए गए जीएसटी को समाप्त किया जाना चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि खाद्यान्न के ऊपर जीएसटी लगाना इस सदी का सबसे बड़ा पाप है, वहीं कारर्पोरेट जगत पर जीएसटी बडऩा चाहिए. संसद में कुछ शब्दों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उन्होने कहा कि अलोकतांत्रिक है.
Share:

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

विधायक प्रदीप लारिया की माताजी का दुखद निधन

सागर। नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई,उम्र 84 साल, का आज शुक्रवार को दुखद निधन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30/7/2022 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे मकरोनिया रजाखेड़ी निवास से निकलेगी।  अंतिम संस्कार रजाखेड़ी मुक्ति धाम पर किया जावेगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई।

निधन पर जताया शो

उनके निधन पर भाजपा के नेताओं सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सागर नरयावली के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया की  माताजी श्रीमती प्यारी बाई का दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।

नव निर्वाचित महापोर श्रीमती संगीता सुधील तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक श्री प्रदीप लारिया की माताजी श्रीमति प्यारीबाई के निधन का दुखद जानकारी मिली। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है इस गहन दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनको प्रदान करे। 


Share:

Archive