बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में विछेगा एलिवेटेड कारीडोर का जाल, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी : मंत्री गोपाल भार्गव

सागर  में विछेगा एलिवेटेड कारीडोर का जाल, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी : मंत्री गोपाल भार्गव


सागर।  केंद्रीय मंत्री  श्री नितिन गडकरी जी एवं मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन और ₹2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।  श्री Nitin Gadkari  और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan  जी के नेतृत्व में प्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं या होने वाले हैं या जो स्वीकृत हुए हैं वह भूतो न भविष्यति है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि  नितिन गडकरी जी से मैंने मध्यप्रदेश की सड़को और अधोसंरचना विकास को लेकर जो भी अनुरोध किया उन्होंने उम्मीद से कई गुना दिया। आज सेतु बंधन योजना अंतर्गत सागर जिले में रहली जबलपुर मार्ग के नोरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर 20 किमी का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रुपए है उसे श्री गडकरी जी ने स्वीकृत किया है। साथ ही सागर जिले के सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की लागत एवं सागर के सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग में मकरोनिया चौराहे पर 32.50 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर, सागर के पीली कोठी से नगर निगम आफिस मार्ग पर 20.75 करोड़। की लागत का फ्लाय ओवर स्वीकृत हुआ है। 

साथ ही छतरपुर के आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड़ तिराहा तक (दोनों तरफ़) 90 करोड़ फ्लाय ओवर निर्माण, सागर जिले के लेवल क्रासिंग क्रमांक 23 राहतगढ़ रेलवे ओव्हर पर लगभग 20 करोड़ की लागत भगवानगंज तरफ तीसरी भुजा निर्माण स्वीकृत हुआ है। टिकीटौरिया में रोप-वे भी बनेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive