बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

चौकीदारों पर ही संकट, तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या▪️ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जल्दी पकड़ा जाएगा आरोपी ,संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी ▪️एसपी ने घोषित किया 30 हजार का इनाम, किलर को तलाशने में जुटी

चौकीदारों पर ही संकट, तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या

▪️ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जल्दी पकड़ा जाएगा आरोपी ,संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी 

▪️एसपी ने घोषित किया 30 हजार का इनाम,  किलर को तलाशने में जुटी

सागर। सागर जिले में चौकीदारों की जान खतरे में है। पिछले तीन दिन में तीन चौकीदार मौत के घाट उतार दिए गए। चार महीने पहले भी एक चौकीदार की हत्या हुई थी। जिसके आरोपियों को अभी तक नही पकड़ा जा सका है । सागर शहर के तीन अलग अलग इलाको में हुए इन अंधे कत्ल से दहशत बनी है। वही प चौकीदारों की हत्या की वारदातो पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस वारदात के समय मिले साक्ष्य और सूचनातंत्र के सहारे  हत्यारे को तलाशने में जुटी है। संदिग्ध आरोपी का स्केच भी जारी किया है। सागर एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया के सामने पूरी ब्रीफिंग की और अज्ञात हत्यारो पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। 


तीन दिन में तीन चौकीदारों की कत्ल, चार महीने पहले भी हुई थी एक चौकीदार की हत्या

सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार कल्याण सिंह लोधी  के सिर पर हथौड़ा मारकर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शम्भुद्याल दुबे के सिर पर पत्थर पटककर हत्या के बाद  मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में  एक निर्माणाधीन मकान के मैगल पिता मोतीलाल चौकीदार के सिर में फावड़ा मारकर हत्या की गई थी। जिनके आरोपियों की तलाश में पूरा पुलिसबल लगा हुआ है। एक मई को मकरोनिया थाना क्षेत्र में उत्तम रजक नामक चौकीदार की हत्या हुई थी । जिसके आरोपियों की भी तलाश जारी है। 


गृहमंत्री ने लिया संज्ञान 





लगातार तीन हत्याओं के बाद  पूरी पुलिस अलर्ट पर है। होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने मामला संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा कि सागर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सागर एसपी से चर्चा हुई है। पुलिस जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लेगी।

एसपी तरुण नायक ने की 30 हजार के इनाम की घोषणा

एसपी तरुण नायक ने मीडिया को बताया कि तीनों मामलों में पुलिस साक्ष्यो के आधार पर  तलाश में जुटी है। तीनो घटनाओं मे आरोपी के बारे मे जानकारी देने वाले को 10-10 हजार रू कुल 30 हजार रू का घोषित किया गया है।
 एसपी के मुताबिक इनको सीरियल किलर के रूप में  नही देखा जा सकता है। सभी में अलग अलग हालत देखने मिले है। एक समानता जरूर है की तीनों की सोते हुए अवस्था में हत्या की गई है। 

एसपी तरुण नायक ने बताया कि  नगर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में विभिन्न विशेष टीमों का गठन किया गया है। थाना मोतीनगर, केन्ट, एवं सिविल लाईन की अलग-अलग टीम बनाई गई है।  रात्रि मे वर्दी एवं सिविल ड्रेस मे पुलिस पार्टियां लगाई गई है। शहर के सभी थाना प्रभारियों को संभावित आरोपी की गिरप्तारी हेतु लगाया गया है।,सीसीटीव्ही की टीम बनाई गई है जो घटनास्थल के सामने एवं घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट, स्मार्ट सिटी एवं पुलिस के कैमरों के माध्यम से फुटेज चैक कर आरोपी की तलाश हेतु प्रयासरत है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों  और नगर रक्षा स्मितियो से भी संपर्क किया है। चारो तरफ सर्चिंग की जा रही है। इन घटनाओं की जानकारी देने दो फोन नंबर भी जारी किए है। इसके साथ ही जहा भी चौकीदार है या सुरक्षा में लोग लगे है उनको सतर्क किया जा रहा है। 

स्केच जारी किया


पुलिस को इन सभी वारदातों में उसी सिरफिरे पर संदेह है।सीसीटीवी कैमरे में वह सफेद शर्ट व हॉफ हीने में पेंट पहने दिखा है। पुलिस ने संदिग्ध का एक एक स्केच जारी किया है। वह सिरफिरा ऑफिस, कॉलेज, कारखाने में चौकीदारी करने वालों  और घर के बाहर सोने वालों को मौत की नींद सुला रहा है। उसका मकसद लूटपाट नहीं है। आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद रुपए व सामान सलामत मिला था। 


पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, दो फोन नंबर भी दिए

तीन अंधे कत्ल और सिर्फ चोकादारो की ही होने से एसपी ने आमजन से भी मदद मांगी और एक एडवाइजरी जारी की। 
एडवाइजरी के अनुसार किसी भी शासकीय/ प्राइवेट कार्यालय/स्थान, स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक क्रेसर, निर्माणाधीन भवन एवं अन्य व्यवसायिक स्थल आदि स्थानों पर कार्यरत चौकीदार, गार्ड आदि जो रात्रि में खुले कमरे/स्थान पर रहते हो उन्हे सागर पुलिस द्वारा सचेत किया जाता है कि रात्रि ड्यूटी के दौरान न सोये एवं सतर्क रहे। किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है तो पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479997610, 7587600051 पर तत्काल रूप से संपर्क कर सूचित करें।


Share:

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 समारोह का हुआ आयोजन,▪️ सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवार्ड

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 समारोह का हुआ आयोजन,

▪️ सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवार्ड


सागर 1 सितंबर 2022।  मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस विभाग, भारत सरकार  हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में यूनाइटेड नेशंस इंडिया, एनआईयूए, नीति आयोग और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड 2022 समारोह का आयोजन 1 सितंबर दिन गुरुवार को नई दिल्ली में किया गया।
इस समारोह में मिशन डायरेक्टर, अटल इन्नोवेशन मिशन नीति आयोग श्री चिंतन वैष्णव, ज्वाइंट सेक्रेट्री  आवास एवं शहरी विकास विभाग भारत सरकार श्री कुणाल कुमार, भारत में यू एन रेसिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री शॉम्बी शार्प, सेक्रेटरी आवास एवं शहरी विकास विभाग श्री मनोज जोशी ने एड्रेस किया एवं स्वागत उद्बोधन डायरेक्टर एनआईयूए श्री हितेश वैद्य ने दिया। इस समारोह के दौरान सागर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट प्रौद्योगिकीय सॉल्यूशंस को अपना कर किए गए नवाचारों के लिए सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है की यूनाइटेड नेशंस इंडिया, एनआईयूए, नीति आयोग और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सागर स्मार्ट सिटी का भी चयन हुआ था। यूनाइटेड नेशन एवं यूएन हैबिटेट के प्रतिनिधियों ने पाया की सागर स्मार्ट सिटी एवं बेलगावी स्मार्ट सिटी में जेंडर एंड डिसेबिलिटी समावेशन के सभी आवश्यक मापदंडों पर बेहतर कार्य किया गया है। देश की 100 स्मार्ट सिटीज में से सागर सहित 2 स्मार्ट सिटीज द्वारा जेंडर एंड डिसेबिलिटी समावेशन पर किए गए कार्यों की सराहना कर पुरस्कृत किया गया। इसके तहत भारतीय शहरों को अधिक सुलभ और सभी के लिए समावेशी बनाने के लिए तकनीकी समाधानों को अपनाकर विशेषतः विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों के लिए समावेशी, सुलभ, सुरक्षित और बेहतर शहर विकसित करने के लिए स्मार्ट नवाचारों, विचारों, तकनीकी समाधानों आदि को समाहित कर किए गए कार्यों को पुरस्कृत किया गया। 

ये थे प्रतियोगिता के प्रमुख विषय क्षेत्र:

पॉलिसी एंड गवर्नेंस, मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थ एंड सेनिटेशन, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, डिसएग्रीगेटेड डाटा कलेक्शन/ डाटा मैनेजमेंट आदि।
सागर स्मार्ट सिटी ने पॉलिसी एंड गवर्नेंस सहित उक्त विषयों के तहत शहर विकास के लिए किए गए विभिन्न इनोवेटिव कार्यों के आधार पर इस अवार्ड में सहभागिता की थी। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष विजेताओं को अवार्ड से नवाजा गया और इन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने कार्यों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही विशेषज्ञों (व्यक्तियों और संगठनों) द्वारा परामर्श और तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।
Share:

टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को बलात्‍कार 20 साल की सजा

 टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को बलात्‍कार  20 साल की सजा

 

टीकमगढ़।   श्रीमती ज्‍योति राजपूत, विशेष न्‍यायाधीश, पॉक्‍सो एक्‍ट, ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ बलात्‍कार करने के मामले मेंं  आरोपी पी को 20 साल का कठोर कारावास एवं 20000/-(बीस हजार) रूपये का जुर्माना  की सजा सुनाई है।इस मामले की पैरवी श्रीमती नर्मदांजलि दुबे, विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट), ने की।
विशेष न्‍यायाधीश, पॉक्‍सो एक्‍ट, टीकमगढ़ द्वारा आज पारित निर्णय में  नाबालिग बालिका से शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने एवं उससे  बलात्‍संग के आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान आयु - 25 वर्ष को भा.दं.सं. की धारा 363 के अपराध में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 3 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से, धारा 366 के अपराध में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से तथा धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अपराध में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 20,000/- (बीस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड  से दण्डित किया गया।

घटना का संक्षिप्‍त विवरण :- शासन की ओर से पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट) श्रीमती नर्मदांजलि दुबे ने घटना के संबंध में  बताया कि दिनांक 24.01.2020 को नाबालिग बालिका के पिता ने थाना बल्‍देवगढ़ में इस आशय का लिखित आवेदन दिया था कि उसकी नाबालिग लड़की जिसे उसने बस स्‍टैण्‍ड पर गुलगंज जाने के लिये बस में बैठाया था, फिर उसकी लड़की का कोई पता नहीं चला। लड़की के गुमशुदा होने पर चौकी देवरदा में पदस्‍थ उपनिरीक्षक आकाश रूसिया द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट लेख कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। विवेचना के दौरान आज दिनांक 30.01.2020 उपनिरीक्षक रिंकी कोरी द्वारा रातीबड़ भोपाल से पीडि़ता को दस्‍तयाब किया जहां उसके साथ आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान भी था। पुलिस आरोपी एवं पीडि़ता को साथ थाना बल्‍देवगढ़ आ गई। जहां पीडि़ता के बताए अनुसार उसके कथन लेखबद्ध किये गये। पीडि़ता ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 24.01.2020 को इरशाद उर्फ बोसू खान उसे अपने साथ शादी करने की कहकर ले गया था और उसके साथ कई बार गलत काम (बलात्‍कार) किया है। अनुसंधान के दौरान पीडि़ता एवं आरोपी का मेडीकल परीक्षण करवाकर प्राप्‍त स्‍त्रोतों डीएनए मिलान हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्‍यम से ड्राफ्ट तैयार कर एफ.एस.एल सागर भेजा गया। जांच उपरांत डीएनए रिपोर्ट सागर से प्राप्‍त हुई, जिससे प्राप्‍त निष्‍कर्ष से भी यह तथ्‍य साबित हुआ कि पीडि़ता के साथ आरोपी द्वारा बलात्‍संग की घटना कारित की गई है। प्रकरण में अभियोजन द्वारा कुल 17 साक्षीगण को न्‍यायालय के समक्ष परिक्षित कराया गया एवं कुल 31 दस्‍तावेजों को भी प्रदर्शित एवं प्रमाणित किया गया। इस प्रकार अभिलेख पर आयी सम्‍पूर्ण साक्ष्‍य के आधार पर आज दिनांक 01/09/2022 को माननीय विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ द्वारा आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान को नाबालिग बालिका से शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने एवं उससे  बलात्‍संग के आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान आयु - 25 वर्ष को भा.दं.सं. की धारा 363 के अपराध में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 3 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से, धारा 366 के अपराध में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से तथा धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अपराध में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 20,000/- (बीस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

Share:

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर  की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

शाहगढ़। शाहगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई , स्थानीय राठौर बीड़ी ब्रांच परिसर में आयोजित जन्म जयंती कार्यक्रम में शाहगढ़ भारतीय जनता पार्टी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके राजनैतिक जीवन को याद किया गया।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर के साथ 1985 से विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गुलाबचंद जैन गोलन जिला पंचायत सदस्य ने आज उनकी जन्म जयंती पर भावविभोर होकर याद किया एवं उनके पुत्र हरवंशसिह राठौर को राजनैतिक क्षेत्र में साथ देने की बात की है , पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर को जन्म जयंती पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है  ।
Share:

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटानेmayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू ▪️ पोर्टल पीआर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटाने
mayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू

 ▪️ पोर्टल पीआर  प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए :  महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी



सागर।  नगरवासी आसानी से अपनी समस्या को महापौर तक पहुॅचा सकें, ताकि उनका यथोचित निराकरण हो सके और समस्या के निराकरण में तीन दिन से ज्यादा समय लगता है तो इस जानकारी से अवगत कराया जाये। इस प्रकार जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान के लिये महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील  तिवारी द्वारा  mayorhelplinesagar.com 
पोर्टल शुरू किया है,।जिसपर नागरिकगण अपनी समस्यायें प्रेशित कर सकते है जिनकों संबंधित विभागों में भेजकर उनका निराकरण कराया जा रहा है।


जन सुविधा से जुडे इस कार्य की समीक्षा और पोर्टल से प्राप्त षिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के लिये विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी की ओर से महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने समस्त विभागों को भेजी गई षिकायतों की समीक्षा करते हुये विभागीय कर्मचारियों से कहा कि जिन विभागों की षिकायतें प्राप्त हो, उसको पूरी गंभीरता से लें और जनता के प्रति नैतिक जिम्मेवारी मानते हुये समय सीमा में निराकरण कराये और उसकी जानकारी से अवगत कराये ताकि संबंधित को अवगत कराया जा सकें।



 उन्होंने कहा कि पोर्टल पर षिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभागीय लिपिक और कम्प्यूटर आपरेटर को भेजी जायेगी वहॉ से वह कार्य के जिम्मेवार अधिकारी को प्रेशित करेंगे तथा कार्य उपरांत संबंधित अधिकारी कम्प्यूटर आपरेटर / विभागीय लिपिक के माध्यम से कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे ताकि षिकायत के निराकरण में जिम्मेवारी और कार्य में निराकरण में तेजी आ सके और अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिये नागरिकों को यहॉ वहॉ ना भटकना पडे़।
Share:

MP : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने कलेक्टरों से मांगी जानकारी

MP  : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू

▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने  कलेक्टरों से मांगी जानकारी


सागर । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालनालय (म.प्र.) भोपाल द्वारा 25 अगस्त 22 को सागर सहित जबलपुर, इन्दौर, ग्वालियर तथा होशंगाबाद जिलों के कलेक्टरों को चिट्ठी के माध्यम से अवलोकन कराया गया हैं कि रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनियों में असैन्य क्षेत्रों के छांटने और उनके निकटवर्ती नगर पालिका / नगर निगम में विलय करने का मामला रक्षा मंत्रालय में विचाराधीन है, जिस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय सीमा में अभिमत चाहा गया है।

भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद् के नामित सदस्य प्रभुदयाल कुशवाहा ने  बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अनेको बार विभिन्न संगठनों एवं वरिष्ठ लोगों द्वारा छावनियों को समाप्त करने हेतु आग्रह पत्र प्रस्तुत दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से सागर से छावनी कृषक संघ, ऑल केंट सिटिजन वेलफेयर एसोसियेशन एवं भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा की सोच रखने वाले लोगों द्वारा 2018 में छावनी मुक्त भारत संघ नामक संगठन का भी विशेष योगदान रहा है। छावनी परिषदों को नगरीय निकाय में विलय की प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय में अंतिम रूप में आ चुकी है। जिससे संपूर्ण देश में नगरीय निकाय व्यवस्था में एकरूपता आ सके। तथा विश्व स्तर पर जारी होने वाले 'ईज ऑफ लिविंग' इंडेक्स में भारत की रैंक में सुधार हो सके।
मध्यप्रदेश में इस जनहितेषी कार्य के लिए संपूर्ण श्रेय प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह  को जाता है। साथ ही साथ स्थानीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, महू विधानसभा की विधायक एवं मंत्री  उषा ठाकुर जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी की भी इस प्रकिया में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Share:

SAGAR : दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म , नाबालिग आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : दो साल की मासूम  के साथ दुष्कर्म , नाबालिग आरोपी को आजीवन कारावास की सजा


सागर। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट/नवम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा सागर के न्यायालय ने अपचारी बालक को नाबालिग अभियोक्त्री के साथ बलात्कार करने का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह तारन ने की।
मामला इस प्रकार है 
 दिनांक-01.08.2017 को समय 03.45 बजे के लगभग पीड़िता के पिता ने थाना मोतीनगर सागर में देहाती नालसी लेख कराई कि दिनांक-31.07.2017 की रात को वह अपनी पत्नि, बच्चों सहित सोया था, टपरिया के बाहर उसके पिता सो रहे थे, उसकी दो वर्षीय छोटी बच्ची अभियोक्त्री उसकी लड़की के साथ सो रही थी। उसकी दो वर्षीय लड़की अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति उठा कर ले गया है। घटना की पड़ताल के दौरान फरियादी के पिता ने बताया कि लाल रंग के कपड़े पहने हुये कोई जाता हुआ दिखाई दिया था। पीड़िता के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों की मदद से पीड़िता को तलाश किया गया तब पीड़िता पहाड़ी पर मिली जो खून से लथपथ थी। जिसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के पिता, मां, दादा, बहन व अन्य साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये। साक्षीगण के कथन के आधार पर अपचारी बालक को तलाश किया गया जिसे मुखबिर की सूचना व जनता की मदद से गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से जप्त की गई वस्तुओं को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण को चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज प्रकरण की श्रेणी में रखा गया।

न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किये जिनसे अपचारी बालक द्वारा अभियोक्त्री के साथ बलात्कर करना प्रमाणित पाया गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाये जाने पर माननीय न्यायालय द्वारा अपचारी बालक को भादवि की धारा 366 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपये का अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 376(2) के तहत आजीवन कारावास व 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का दंडादेश पारित किया। अपचारी बालक की उम्र 16 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम है।


Share:

रामशिलायें लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत▪️दो साल पहले निकाली थी रामशिला पूजन यात्रा

रामशिलायें लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

▪️दो साल पहले निकाली थी रामशिला पूजन यात्रा

सागर।  राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत आज सपरिवार और सुरखी क्षेत्र के श्रद्धालुओ के साथ चांदी की रामशिलाओ की पूजा अर्चनाकर सागर से अयोध्या के लिए जयश्री राम के जयघोष के साथ रवाना हुए। दो सितम्बर को धर्ममय माहोल में श्री राममंदिर  में राम शिलाए और अंशदान समर्पित करेंगे। 
इन राम शिलाओं को दो साल पहले उपचुनाव के पूर्व राममंदिर की आधारशिला के रखे जाने के वक्त सुरखी क्षेत्र में यात्रा निकली गई थी। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु  जुटे थे। उस समय इनको अयोध्या ले जाने की घोषणा हुई थी। लेकिन कोरोना काल के चलते संभव नही हो सका था।
 
बढ़चढ़ कर शामिल हुए थे सुरखी वासी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि  देश के अन्य हिस्सों की तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भी जनता ने बढ़चढ़ कर राम मंदिर के लिए अपना योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाएं चल समारोह के माध्यम से पहुंचाई थीं,। जिसमें क्षेत्र वासियों ने अपने अपने सामर्थ्य अनुसार दान दिया था। साथ ही जगह-जगह रामशिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया।  




श्री राजपूत ने कहा कि अब यह रामशिलाएं सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से राम मंदिर के लिए अर्पित की जा रही है। इन राम शिलाओं के रूप में हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों की श्रद्धा, पूजा, भगवान प्रभु राम के चरणों तक पहुंचेगी साथ ही रामशिलाओं को अर्पित करने के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र से 400 श्रद्धालु बसों के माध्यम से अयोध्या के लिये प्रस्थान किया। श्री राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिलने का समय दिया है। अयोध्या के विधायक एवं महापौर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी और गर्व महसूस होता है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से राम मंदिर के लिए अंशदान पहुंच रहा है।




2 सितंबर को अर्पित करेंगे अयोध्या मंदिर में शिलाये 


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि चांदी की 3 शिलायें 2 सितंबर को अयोध्या पहुंचकर समस्त सुरखी वासियों कि ओर से अयोध्या मंदिर में प्रभु श्री राम के लिये अर्पित की जायेंगी। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय को  3 शिलाओं सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा दिये गये दान के रूप में अंशदान को को सुपुर्द किया जायेगा ताकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से मंदिर निर्माण का अंशदान पहुंच सके। 2 सितंबर को अयोध्या के महापौर, विधायक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

राम शिलाओं की हुई पूजा अर्चना


आज गणेश चतुर्थी पर किलाकोठी के पास बने मंदिर में तीनों रामशिलाओं की मंत्री गोविंद राजपूत, पत्नी सविता सिंह और बेटे आकाश सिंह ने पूजा अर्चना की। सभी लोग बाजे गाजे के साथ भक्तिमय माहौल में इनको लेकर बसों तक आए। इस दौरान महिलाए सिर पीआर कलश लिए थी। भगवान श्री राम के जयघोष के साथ सभी चल रहे थे। लोगो ने फूल बरसाकर इनका स्वागत किया। 



5 एसी बसों से पहुंचेगें 400 श्रद्धालु अयोध्या :


योध्या के लिये  5 एसी बसों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 400 श्रद्धालु रामलला की जन्मभूमि के लिये रवाना हुए।  जो मकरोनिया तक डीजे एवं गाजे-बाजे के साथ चल समारोह के रूप में पहुंचे, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा राम शिलाओं का तथा श्रद्धालुओं का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। मकरोनिया के बाद बसों में बैठकर सभी श्रद्धालु छतरपुर होते हुये अयोध्या पहुंचेगे। 



ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, पृथ्वीसिंह सागर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व जिला ,गुलाब सिंह राजपूत,  डा वीरेंद्र पाठक, भाजपा उपाध्यक्ष कमलेश बघेल, देवेंद्र फुस्केले, भाजपा नेता अनिल तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, नेवी जैन, अनुराग प्यासी, अरविंद तोमर, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू, पार्षद शिवशंकर यादव,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल सहित भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

Archive