बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में


सागर।  जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12550 से सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर प्रसव कराया गया। देर रात्रि में जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और बच्ची ने जन्म दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया । यहां पर महिला ने एक दूसरे बच्चे को भी जन्म दिया है। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे है। करीब आधा घंटा ट्रेन रुकी भी रही। रेलवे पुलिस की इस मानवीय मदद की तारीफ हो रही है। 

जम्मू से छत्तीसगढ़ जा रहे थे पति–पत्नी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के थाना नवागढ़ के निवासी लकेश कश्यप और उसकी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी देवी और पड़ोसी सुनील के साथ जम्मू के कटवा पठानकोट से जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए गुरुवार को निकले थे। सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई। कुछ लोगो ने रेलवे हेल्पलाइन को फोन किए। 
सागर रेलवे जीआरपी पुलिस को  यह सूचना दी गई।  रात्रि कालीन ड्यूटी पर जीआरपी के प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने  थाना प्रभारी पी के अहिरवार को सूचना दी  पीड़ित महिला की मदद के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगे।

प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ ने की मदद

प्रधानआरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात को जम्मू तवी ट्रेन आई। इसके कोच  नंबर S–5 को अटेंड किया।  महिला की हालत खराब थी वह दर्द से कराह रही थी। उसे तत्काल सागर के प्लेटफार्म पर उतारा। रेल्वे स्टेशन पर अन्य ट्रेन का इंतजार कर रही यात्री महिलाओ को बुलाकर के उस महिला की मदद के लिए चारो तरफ से साड़ी लगवाकर परदा जैसा बनवाया। महिला की ओट  डिलिवरी कराई। लक्ष्मी देवी ने एक बेटी को जन्म दिया। उसे और दर्द हो रहा था और वह  वेहोश हो गई । आरपीएफ के ASI बी पी पांडे भी आए। उन्होंने मौके पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी । यहा पर डीएचआई जननी एक्सप्रेस आई । इसके चालक अभयराज और लोगो की मदद से  बेहोसी हालात में महिला एवं बच्ची दोनो को जिला अस्पताल डफरिन में ले जाकर भर्ती कराया । हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद दुसरे बच्चे ने जन्म लिया कुछ देर बाद महिला को होश आ गया।
स्टेशन पर प्रसव के दौरान ट्रेन करीब आधा घंटे रुकी रही। उसके पति लोकेश ने सामान आदि उतारा। जम्मू में साथ में मजदूरी कर रहे और पड़ोसी सुनील ने बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ साथ जा रहे थे। एक बेटी पहले से है। सागर में डिलेवरी के बाद जिला  हॉस्पिटल में सभी स्वस्थ्य है। दूसरा बच्चा थोड़ा कमजोर है। फिलहाल रेलवे की इस मानवीयता की लोग सराहना कर रहे है। 


Share:

SAGAR : 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न

SAGAR :  108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की बैठक संपन्न


सागर। जिला अस्पताल परिसर में सागर जिला के 108 एंबुलेंस प्रभारी राजीव द्विवेदी एवं रविंद्र खरे के द्वारा जिले के सभी 108 एंबुलेंस  एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट  स्टाफ की बैठक ली, बैठक में जिला प्रभारी राजीव  द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को  इमरजेंसी सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई केस आपके पास आता है तो केस को बिना देर किए लेना है और केस को लेने के बाद तत्काल एंबुलेंस को मूव करना है और जल्द से जल्द मरीज के पास पहुंचकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार करना है और मरीज को सावधानीपूर्वक अस्पताल में शिफ्ट करवाना है साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों एम डी टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अन्य दिशा-निर्देश भी दिए ।

बैठक में जितेन्द्र नाहर जीवन साहू विनोद यादव नीरज कौशिक जानकी सौर अमीन खान दीपक संजय सेन आशीष उमरे राजभान आदि स्टाफ मौजूद रहे
Share:

SAGAR: बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 13 मोटर साइकिल बरामद, 06 आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 13 मोटर साइकिल बरामद, 06 आरोपी गिरफ्तार

सागर। थाना शाहगढ पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का फर्दापाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 13 मोटर साइकिल बरामदगी की है। लंबे समय से जिला सागर एवं सीमावर्ती जिलो में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते श्पलिस अधीक्षक म सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में, एवं  एसडीओपी बण्डा श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ द्वारा हमराह स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोर 01 राघवेन्द्र उर्फ मोटूराजा पिता वीर सिंह राजा उम्र 32 साल नि. ग्राम खैरी थाना भगवा जिला छतरपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथी 02, संदीप राजा पिता राजा जी राजा उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 03 हाकिम सिंह पिता रघुवीर सिंह बुन्देला उम्र 45 साल नि. ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 04 छोटेराजा पिता भगवत सिंह बुन्देला उम्र 24 साल नि. ग्राम मझपुरा नरवा थाना शाहगढ जिला सागर, 05 विशाल पिता मनका यादव उम्र 20 साल नि. ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर, 06 गजराज पिता बहादुर सिह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम सादपुर थाना शाहगढ जिला सागर उक्त सभी आरोपियो से सागर, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई 13 मोटर साइकिल कीमति करीबन 5 लाख 45000 हजार रूपये की बरामद की गई है। मोटर साइकिल सूची निम्नानुसार है।
क्र. मोटर साइकिल इंजन नम्बर चेचिस नम्बर
01 सिल्वर रंग की होण्डा साइन MP15MH6189 ME4JC36CJB8312725 JC36E2480253
02 एच एफ डीलक्स सिल्वर रंग MP15MR9516 HA11EJF9E18285 MBLHA11ATF9E38052
03 काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर MP15ND1723 HA10AGK5E24023 MBLHAW096K5E10361
04 लाल रंग की बजाज प्लेटिना DZZPEB12522 MD2A18AZ6EPB12897
05 लाल काले रंग की टीवीएस स्पोर्ट CF5DF1157014 MD625MF54F1D85856
06 हीरो होण्डा एनएक्सजी HA12EEB9J01026 MBLHA12TAB9J01040
07 नीले रंग हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट MP15MV3751 रजि. नं.  MP15MV3751
08 लाल काले रंग की बजाज प्लेटिना DZZRCJ20667 MD2A18AZ0DRK20859
09 काले रंग की बजाज प्लेटिना PFYRH97247 MD2A76AY7HRF67057
10 हीरो एचएफ डीलक्स HA11ENK5C02101 MBLHAW026K5C01088
11 बजाज डिस्कवर काले रंग DSGBMC03492 DSVVMC04282
12 काले नीले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स HA11EJF9K23550 MBLHA11ATF9K52394
13 डिस्कवर मोनस्टर बिना नम्बर

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी शाहगढ उनि0 उमेश यादव, चौकी प्रभारी हीरापुर उनि0 धनेन्द्र यादव, सउनि0 लोक ‍विजय सिंह, आर0 1251 अरविन्द्र पाण्डेय, आर0 314 हल्काई यादव, आर0 548 राशिद खान, आर0 755 बृजनंदन, आर0 214 प्रताप चन्द्र, आर0 311 गोविंद, आर0 1082 देवी सिंह, आर0 373 सुन्दर सिंह, आर0 1459 शिवराज, आर0 855 कुरेश, आर0 311 मुकेश, सायबर सेल के आर0 अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री और लोकनिर्माण मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया, सभी पार्षद भाजपा के जीते

नगरीय प्रशासन मंत्री और लोकनिर्माण मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया, सभी पार्षद भाजपा के जीते



सागर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में लोगो की निगाहे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्रों के नतीजों पर टिकी थी। इन दोनो मंत्रियों के क्षेत्रों में पूरे पार्षद भाजपा के जीते।कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
सागर जिले में दूसरे चरण में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई की  खुरई नगरपालिका ,पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली की गढ़ाकोटा नगरपालिका और नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में चुनाव सम्पन्न हुए। इन तीनों में भाजपा का दबदबा रहा।

खुरई नपा के सभी 32 वार्ड भाजपा की झोली में 21 निर्विरोध, सिर्फ 3 विपक्षी प्रत्याशी जमानत बचा सके

खुरई नगरपालिका परिषद चुनाव के परिणामों में सभी 32 वार्ड भाजपा के खाते में आए हैं। यहां के 21 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 11 वार्डों में हुए चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों में से 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, सिर्फ तीन वार्डों के प्रत्याशी बमुश्किल जमानत बचा सके। 

खुरई में भाजपा ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चुनाव लड़ा था।  नगरपालिका परिषद के 32 वार्डों में कांग्रेस सिर्फ तीन प्रत्याशी खड़े कर सकी। इन तीन में से भी दो प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आंकड़ों की दृष्टि से देखें तो खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों नगरीय निकायों के सभी 77 वार्डों में भाजपा का ध्वज लहरा गया है। इनमें से 75 फीसदी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। इस तरह आंकड़ों व तथ्यों के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कहा जा सकता है।
खुरई नगरपालिका के 32 वार्डों में से 14 वार्डों में भाजपा ने ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया था जो अब पार्षद बन चुके हैं। इस तरह 44 प्रतिशत आरक्षण यहां ओबीसी वर्ग को मिला है। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगरपालिका परिषद चुनाव में भाजपा की इस महाविजय को केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जीत बताया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई नगर की जनता विकास की पक्षधर है। कोई दूसरा मुद्दा या कोई अन्य दल यहां की जनता को विकास के लक्ष्य से भ्रमित नहीं कर सकता।
 नगर पालिका चुनाव के परिणाम उपरांत सभी भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने विजय जुलूस निकाला एवं किला स्थित मां बिजासन मंदिर महाकाली मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। भारतीय जनता पार्टी के नेता गब्बर सिंह ठाकुर ने सभी नव निर्वाचित पार्षदों का मां बिजासन मंदिर परिसर में स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

पीडब्ल्यूडीमंत्री के क्षेत्र में अधिकाश कांग्रेसियों की जमानत जब्त

एमपी के कद्दावर नेता और लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीतने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगरपालिका में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। इसके सभी 23 वार्डो में भाजपा के उमीदवार चुनाव जीते। एक दफा फिर भाजपा को बहुमत मिला। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने जीत पर कहा कि मेरे गृह नगर गढ़ाकोटा में सम्पन्न हुए नगर पालिका चुनाव के आज घोषित हुए परिणामों में सभी 23 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को एकतरफा प्रचंड विजय प्राप्त हुई है। तथा कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है । मतदाताओं ने नगर विकास को प्राथमिकता से अपना मत दिया औr सभी 23 उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। जिसके लिए मैं अपने नगर की जनता का हृदय से आभारी हूँ । अब हम सभी पार्षदों के साथ नगर विकास एवं नगर की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयास करेंगे ।

कर्रापुर में भाजपा ने लहराया परचम

 नगर परिषद कर्रापुर में 15 सीटों पर भाजपा ने 09 सीटों पर विजय हासिल की। सभी भाजपा प्रत्याशियो ंने विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में विधायक श्री लारिया से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। वही विधायक श्री लारिया ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं बधाई दी। कर्रापुर नगर परिषद के वार्ड क्र 06 के निर्दलीय प्रत्याशी माधव सींग एवं वार्ड क्र. 07 के निर्दलीय प्रत्याशी वर्षा शैलेन्द्र सिंह ने विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में विधायक श्री लारिया के समक्ष भाजपा को समर्थन दिया। विधायक श्री लारिया ने दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों का साल श्रीफल एवं पुष्पमाला से भाजपा परिवार में स्वागत किया।उधर नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में भी भाजपा को बहुमत मिला। वहा  15 वार्ड में 9 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। 2 वार्ड में कांग्रेस, 1 वार्ड में बसपा और 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।







Share:

SAGAR : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : लापरवाही बरतने पर जिला खाद्य आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित चार को नोटिस

SAGAR : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : लापरवाही बरतने पर जिला खाद्य आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित चार को नोटिस


सागर, 30 सितंबर 2022
सागर जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित षिविरों के प्रति घोर लापरवाही , स्वेच्छाचारिता एवं निर्देषों की अवेहलना करने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वांयगकर, जनपद पंचायत देवरी की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कु. पलक खरे , जनपद पंचायत केसली के सहायक यंत्री श्री अरविंद मिश्रा, विकास विस्तार अधिकारी श्री योगेन्द्र तिवारी, डोमा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री मनोज राजपूत और आंगनवाडी कार्यकार्ता श्रीमती जानकी लोधी को नोटिस जारी किया है।
इन सभी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए है। जबाव अप्राप्त होने अथवा संतोषप्रद न होने की स्थिति में उनके विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिला खाद्य अधिकारी और केसली के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जारी नोटिस के अनुसार जिला पंचायत के सीईओ के दिनांक 27 सितंबर के जनपद पंचायत केसली के अंर्तगत ग्राम पंचायत केसली एवं

भुसौदा के भ्रमण के दौरान पाया गया कि जनसेवा अभियान के षिविर में खाद्य विभाग से कोई अधिकारी व कर्मचारी और न ही सेल्समेन पहुंच रहा है। इससे राषन वितरण संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि पूर्व में भी निर्देष जारी किए गए थे। किन्तु षिविर में खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारियों - कर्मचारियों की उपस्थ्ति सुनिष्चित कराने में इन अधिकारियों द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई, जो राज्य शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेच्छचारिता एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों- निर्देषों की अवेहलना को प्रदषि्र्ात करता है ।
श्री अरविंद मिश्रा सहा.यंत्री , श्री मनोज राजपूत ग्राम रोजगार सहायक, श्री योगेन्द्र तिवारी विकास विस्तार अधिकारी और श्रीमती जानकी लोधी आंगनवाडी कार्यकर्ता केसली जनपद पंचायत की ग्र्राम पंचायत डोमा के षिविर से अनुपस्थित पाए गए थे। उनका यह कृत्य भी पदीय दायित्वों के साथ-साथ  शासन की अति महत्वपूर्ण योजना के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेच्छचारिता एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों - निर्देषों की अवेहलना को प्रदर्षित करता हुआ पाया गया। उन सभी को भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत के लिए आदेषित किया गया है।
Share:

पांच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल मूंग को जब्त

पांच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल मूंग को जब्त


सागर 30 सितंबर 2022।
पाँच लाख से अधिक की कीमत की 90 क्विंटल से अधिक मूंग को जब्त किया गया। मूंग दाल करेली नरसिंहपुर से लाई जा रही थी जिसे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं तहसीलदार एवं कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती चारू जैन द्वारा ट्रक सहित  बहेलिया थाने में जब्ती कराई गई।


अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि “एक मिनी ट्रक एमपी20 जी ए 6852 निम्न गुणवत्ता युक्त सड़ी हुई मूंग भरकर करेली से सागर आया है एवम् रात्रि से शासकीय मूंग खरीदी केंद्र खैजरा के नजदीक फोरलेन पर ढाबे के पास रुका है। ट्रक अवैध तरीके से प्रातः खरीद केंद्र पहुंचकर किसानों से अन्यत्र लाई गई मूंग को वेयर हाउस में जमा कराने की फिराक में था।
उक्त मूंग का ट्रक प्रहलाद सिंह सरपंच सेमरा अंगद द्वारा मंगवाया गया, जो किसानों के पंजीयन पर उक्त ट्रक की मूंग को खरीदी केंद्र प्रभारी पर दवाब बनाकर तुलाई करवाना चाहता था। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी को जांच और कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में टीम द्वारा त्वरित मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई जहां उक्त ट्रक के रात्रि में खड़े होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई आस पास भ्रमण उपरांत एक ढाबे पर उक्त ट्रक खड़ा पाया गयाजिसके चालक से पूछताछ करने पर प्राप्त सूचना के ज्यादातर तथ्यों की पुष्टि हुई । ट्रक में मूंग होना पाया गया एवम् कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए।
पूछताछ में संदिग्ध होने के कारण उक्त ट्रक को मौके से जब्त किया जाकर थाना बहेरिया को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया एवं मंडी विभाग व खाद्य को अग्रिम जांच एवं कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । थाने में खाद्य अधिकारी श्रीमती चारु जैन एवं मंडी द्वारा गहन स्तर पर जांच व कार्यवाही जारी हैं
जांच में निम्न गुणवत्ता की 90 क्विंटल मूंग नरसिंहपुर से लाया जाना पाया गया है।् उक्त ट्रक प्रहलाद सिंह द्वारा मंगवाया गया है, उक्त कथन वाहन चालक द्वारा दिए गए हैं। जिसकी विधिवत जांच जारी है ।
राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बिहारी ढाबा पर एक ट्रक मूंग को पकड़ा गया, जिसे बहेरिया थाना में जांच हेतु रखा गया। मौके पर कृषि उपज मंडी सागर एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रक की जांच की गई। मौके पर ट्रक ड्राइवर के बयान लिए गए जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि ट्रक में मूंग राजमार्ग से भरकर लाई गई एवं ट्रक को बिहारी ढाबा में खड़े होने को बोला गया है। ट्रक में लगभग 90 क्विंटल मूंग होना बताया गया। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी का अनुज्ञा पत्र एवं मूंग से संबंधित अन्य दस्तावेज नहीं पाए गए। मंडी अधिकारियों द्वारा मूंग एवं ट्रक को जप्त कर थाना बहेरिया की सुपुर्दगी में दिया गया।
                     

Share:

डा गौर विवि में फर्जी अंकसूची के आधार पर सहायक प्राध्यापक बनने वाले आरोपी को कारावास◾पत्रकारिता विभाग का मामला

 डा गौर विवि  में फर्जी अंकसूची के आधार पर सहायक प्राध्यापक बनने वाले आरोपी को कारावास

पत्रकारिता विभाग का मामला


सागर।  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर शिव बालक साहू  की न्यायालय ने आरोपी संतोष पिता परमलाल अहिरवार उम्र 39 वर्ष हाल निवासी अहमदनगर का बगीचा, वृंदावन वार्ड सागर को दोषी पाते हुए भादवि की धारा 420 में 02 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 रूपए का अर्थदण्ड एवं धारा 471 में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000 रूपए का अर्थदण्ड से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी अपर लोक  अभियोजक आशीष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा की गई।



जिला अभियेाजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक-26.08.2016 को आवेदक/फरियादी डॉ. अनिल किशोर पुरोहित ने जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से पुलिस अधीक्षक जिला सागर को इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में वर्ष 2012-13 में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार अहिरवार ने अपने आवेदन में निर्धारित योग्यता के संबंध में बी.सी.जे. की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर अनुचित आधार पर सहायक प्राध्यापक का पद प्राप्त किया। जबकि फरियादी डॉ. अनिल विभागीय मैरिट सूची में प्रथम स्थान पर था। उसे 02 जून 2016 को उक्त जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर से विश्वविद्यालय के कुलपति को अभ्यावेदन दिया गया। कुलपति द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर पुनः 22 जुलाई 2016 को लिखित शिकायत की गई कि संतोष द्वारा विश्वविद्यालय में प्रस्तुत की गई बी.सी.जे. की अंकसूची फर्जी है तथा उसकी असल अंकसूची अनुसार वह अनुत्तीर्ण है, फर्जी अंकसूची के आधार पर संतोष कुमार ने सहायक प्राध्यापक के पद पर अवैध नियुक्ति प्राप्त की है, संतोष कुमार के सेवा रिकार्ड में बार-बार अंकसूची बदलने का प्रयास किया गया, सेवा पुस्तिका की प्रति आर.टी.आई. के माध्यम से फरियादी डॉ. अनिल को तत्कालीन कुल सचिव के हस्ताक्षर से प्राप्त हुई थी जो बाद में डोफा कार्यालय के रिकार्ड में नहीं पाई गई। संतोष कुमार की अंकसूची का वैरिफिकेशन माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से कराया गया था जिसमें पाया गया कि संतोष कुमार बी.सी.जे. 2008 में छटवें सेमिस्टर में अनुत्तीर्ण हैं। फरियादी की उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त आवेदन पत्र पर थाना सिविल लाईन द्वारा जंाच की गयी। जांच उपरांत यह बात सामने आयी कि वर्ष 2012-13 में पत्रकारिता एवं जनसंचार में सहायक प्राध्यापक के पद पर संतोष कुमार अहिरवार द्वारा बेचुलर ऑफ जनलिलम की फर्जी अंकसूची के आधार पर नियुक्ति की गयी जिसमें संतोष अहिरवार के द्वारा जो अंकसूची पेश की गयी थी उसका सत्यापन विश्वविद्यालय भोपाल से करवाया गया जिनके द्वारा रिपोर्ट में उक्त अंकसूची जारी नहंी किया जाना  पाया था। अतः फर्जीै अंकसूची पेश करने के आधार पर सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त होना पाया गया। थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गयी। विेवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी। डॉ हरीसिंह गोैर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विधि अधिकारी से पूछताछ कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी। विवेचना के दौरान आरोपी संतोष अहिरवार से पूछताछ कर जप्ती की कार्यवाही की गयी। आरोपी संतोष अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में विचारण न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय ने आरोपी संतोष अहिरवार को भादवि की धारा 420, 471 में दोषी पाते हुए कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दंडित करने का निर्णय पारित किया।


Share:

आकाशवाणी केंद्र सागर में हिन्दी पखवाड़ा सम्पन्न

आकाशवाणी केंद्र सागर में हिन्दी पखवाड़ा सम्पन्न

सागर। आकाशवाणी सागर में  14 सितम्बर से 20.सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. ललित मोहन (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी) अधिष्ठाता एवं विभागाध्य डॉ. हरीसिंह गौर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, लोकोक्तियाँ / मुहावरे का अर्थ व वाक्य प्रयोग एवं प्रशासनिक तकनीकी शब्द (हिन्दी व अंग्रेजी) का अर्थ व वाक्य प्रयोग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।



सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एवं केन्द्र प्रमुख श्री पी. आर. आर्य द्वारा प्रदान किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक निषाद द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा संचालन श्री जयशेखर द्वारा किया गया।


Share:

अग्रसेन जयंती महोत्सव: आरती पूजन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ

अग्रसेन जयंती महोत्सव: आरती पूजन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ 


सागर :- महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जयंती महोत्सव संपन्न हुआ | महोत्सव के अंतिम दिन अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष श्री ओपी अग्रवाल रवि अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल रंजन अग्रवाल सुधीर अग्रवाल आलोक अग्रवाल किशन अग्रवाल श्रीमती शरद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन किया एवं सभी समाज जनो ने माल्यार्पण एवं आरती पूजन किया |
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रोफेसर ओपी अग्रवाल ने सभी को अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा की बधाई देते हुए हमेशा ऐसे ही एकजुटता का परिचय देने की बात कही, महिला मंडल की वरिष्ठ मार्गदर्शक श्रीमती शशिकांत अग्रवाल ने अग्रवाल समाज का मांगलिक भवन बनाने एवं सागर में परिचय सम्मेलन आयोजित करने की बात रखी गोपाल दास जी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल ने ऐसे ही समाज केके अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया,धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने नगर में निकाली गई समाज की भव्य शोभायात्रा पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए शोभा यात्रा के लिए धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से एक लाख रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की, समाज के वरिष्ठ रज्जन अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल ने शोभा यात्रा की सफल आयोजन का श्रेय समाज के महिला मंडल एवं युवा मंच को देते हुए सफल आयोजन की बधाई दी,।


अग्रवाल समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सुश्री आयुषी अग्रवाल को वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल, मध्य प्रदेश स्टेट क्रूडो चैंपियनशिप में समर्थ अग्रवाल को सिल्वर मेडल, पत्रकारिता के क्षेत्र में कोरोना काल मे अच्छी रिपोर्टिग पर उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु पत्रकार शैलेश अग्रवाल, राजनीतिक क्षेत्र में सबसे कम उम्र के युवा मोर्चा अध्यक्ष के नाते प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य करने पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष यश अग्रवाल एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संग्रहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंजी.नितिन अग्रवाल एवं इंजी.दीपक अग्रवाल को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया |

शोभायात्रा में विशेष सहयोग के लिए गोपालदास अग्रवाल बधर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल जी का विशेष सम्मान किया गया | साथ ही सीबीएससी बोर्ड एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने पर वाले समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मोहन अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव में ड्राइंग कंपटीशन, भजन प्रतियोगिता, एकल डांस प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए मेकअप प्रतियोगिता, साड़ी मैचिंग रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें समाज के महिलाओं एवं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री अजहार अहमद, अंकिता वर्मा, कंचन केसरवानी, ज्योति दीक्षित, लोकनाथ मिश्रा, सुष्मिता ठाकुर, गीता पटेल, काजल पटेल नीना गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया | प्रतियोगिता में  निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतियोगियों के साथ साथ सभी को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए थे |  अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष निकेश गुप्ता एवं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष परितोष चिंटू कटारे का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
जयंती महोत्सव मे श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा संग्रहित किए लगभग दस हजार सिक्के एवं नोटों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही |
अंत मे जयंती महोत्सव मे सांस्कृतिक आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,उपाध्यक्ष आंकाक्षा अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,मोना अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,रिया अग्रवाल तथा युवा मंच के संयोजक विवेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,शरद पोद्दार,हिमांशु अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अभिषेक अप्पू अग्रवाल,विकास अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,हेमन्त पोद्दार,पर्व अग्रवाल,विशाल अग्रवाल सुमित अग्रवाल राजेश अग्रवाल का सामाजिक अभिनंदन किया गया | 
कार्यक्रम का संचालन मोहन अग्रवाल एवं अंकिता अग्रवाल ने किया एवं जयंती महोत्सव के अंत मे सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया |
जयंती महोत्सव मे जगदीश प्रसाद अग्रवाल,लखनलाल अग्रवाल,रमेश चंद अग्रवाल,करोड़ीलाल अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,राज किशोर अग्रवाल,शरद पप्पू अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,सचिन मित्तल,सौरभ अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित रहे |
Share:

सागर को मिली फर्नीचर क्लस्टर की सौगात, सिद्गुंवा में एक अरब से अधिक का निवेश होगा

सागर को मिली फर्नीचर क्लस्टर की सौगातसिद्गुंवा में एक अरब से अधिक का निवेश होगा


सागर, 29 सितंबर 2022। 
 सरकार ने सागर में फर्नीचर क्लस्टर के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। फर्नीचर उद्योग को एक प्लेटफॉर्म पर लाने और फर्नीचर क्लस्टर को स्वीकृत कराने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास हो रहे थे। सागर के लिए सिदगुंवा में फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाष सखलेचा की पहल पर सागरवासियों को यह सौगात दी गई है। इसके स्थापित होने के बाद करीब 100 इकाईयों में 3 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। बीते सागर में फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना और स्वीकृति के लिए हर स्तर पर प्रयास किए गये थे। सागर में जहां टिंबर व्यापारियों से लेकर फर्नीचर उद्योग से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी गई, तथा उन्हें फर्नीचर क्लस्टर के लिए सहमत कराया गया तो इसको लेकर शासन स्तर पर भी इसके लिए प्रयास किए गये थे। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से इस मामले में कई दफा मुलाकात कर क्लस्टर के प्रस्ताव को रखा गया था। आखिरकार राज्य सरकार द्वारा सागर के लिए फर्नीचर क्लस्टर को स्वीकृत कर दिया गया है।
फर्नीचर क्लस्टर में एक अरब से अधिक का निवेश तथा 3 हजार रोजगार सृजन होगा। फर्नीचर क्लस्टर से  सागर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा तथा उन्हें इसका प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। अभी तक सागर के टिंबर व्यवसायियों द्वारा सिर्फ लकड़ी को बाहर निर्यात किया जाता था, जिसके बाद बाहर के व्यापारियों द्वारा इससे फर्नीचर का निर्माण कर उसे मुनाफे में बेचा जाता था। क्लस्टर के निर्माण से अब यहीं पर फर्नीचर का निर्माण हो सकेगा। इनमें सोफा, कुर्सियां, विभिन्न प्रकार के लकड़ी के सजावटी सामान,डायनिंग टेबल कम फर्नीचर से संबंधित इकाइयां स्थापित होगी। इसका सीधा लाभ स्थानीय व्यापारियों को हो होगा। इसके साथ ही इससे जुड़े हुए अन्य उद्योग भी स्थापित होंगे । सिदगुंवा में करीब 32.66 एकड़ भूमि पर इसकी स्थापना होगी। इसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है। इस बहुउत्पादक क्लस्टर में 100 से अधिक इकाईयां स्थापित होंगी। क्लस्टर के अंतर्गत भूमि के अधिपत्य के पश्चात उद्यमी के चयन के लिए आरएफपी  (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी किया जाएगा।
फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण से सागर में मौजूद लकड़ी के टाल और आरा मिल शहर से बाहर होंगे और इनसे होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। फर्नीचर क्लस्टर में शासन द्वारा न सिर्फ उद्योग स्थापित करने के लिए मदद की जा रही है, बल्कि उद्योग को आगे चलाने के लिए भी अनुदान के रूप में मदद दी जा रही है। जब उद्यमी अपने संस्थान को चलाने के लिए नई मशीनें लगाएगा तो उसे उन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

फर्नीचर क्लस्टर का विधायक  लारिया ने किया शिलान्यास
प्रदेश व्यापी आज हुए क्लस्टर विकास सम्मेलन के अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सिद्धगुवां में लगने वाले क्लस्टर फर्नीचर का शिलान्यास किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि फर्नीचर क्लस्टर की मांग व्यापारियों की लंबे समय से थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और सूक्ष्म लघु मध्यम, उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए फर्नीचर क्लस्टर लगाने का निर्णय लिया है। विधायक श्री लारिया ने बताया कि फर्नीचर कलस्टर का निर्माण और इस कार्य में जितनी भी समस्याएं आएगी, उनका जल्द ही निराकरण भी किया जाएगा। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का आभार माना।     
सागर टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश भाई द्वारा विधायक द्वारा श्री लारिया जी एवं श्री शैलेन्द्र जैन तथा श्री दीपक आर्य, कलेक्टर एवं श्रीमती मन्दाकिनी पाण्डेय महाप्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र का आभार प्रकट किया गया, जिनके अथक प्रयासों से वर्षों से लंबित यह कार्य अब मूर्त रूप ले सका। उनके द्वारा विधायक से मांग की गयी कि फर्नीचर क्लस्टर बनने पर क्लस्टर में स्थापित इकाइयों को वन विभाग से विभिन्न कार्यों के लिए चाही गयी अनुमतियो एवं लाइसेंसों की प्रक्रिया का सरलीकृत किया जाए जिससे ये इकाइयों आपनी पूर्ण क्षमता एवं दक्षता से ऐसे उत्पाद का निर्माण कर सकें जिनकी देश विदेश में मांग है। इस सम्बन्ध में विधायक द्वारा शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय क्लस्टर विकास सम्मलेन कार्यक्रम, बुदनी, के सीधा प्रसारण का प्रदर्षन भी किया गया।
                                           


Share:

कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार के लिए अंजू बघेल को बनाया सागर का प्रभारी

कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार के लिए अंजू बघेल को बनाया सागर का प्रभारी


सागर।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तार के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  ने श्रीमति अंजू सिंह बघेल को सागर जिला शहर कांग्रेस कमेटी का संगठनात्मक प्रभारी बनाया है। यह घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने की है।
 प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त आशय की जानकारी में बताया कि नवनियुक्त प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल शीघ्र ही सागर आकर जिला शहर इकाई की संगठनात्मक बैठक लेंगी तथा वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। 
           


Share:

रहली दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है जिले का : मंत्री गोपाल भार्गव◾ 23 करोड़ से निर्मित होगा औद्योगिक क्षेत्र

रहली दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है जिले का : मंत्री गोपाल भार्गव

◾ 23 करोड़ से निर्मित होगा औद्योगिक क्षेत्र

सागर, 29 सितंबर 2022।
नौकरी लेने वाले नही बल्कि देने वाले बने। शासन सबको नौकरी नही दे सकता है। एक लाख पदों पर एक वर्ष में भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराए जायगे। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यान विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पटना, ककरी, रहली अधोसंरचना विकास कार्य एवं रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिरोलिया, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, श्री सुरेश कपासिया, श्री अमित नायक, श्री पवन नायक, श्री पी सी मिश्रा, श्री संजय दुबे, श्री भरत सेमरा, डॉ. मनोज जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  विभागीय अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांड,े मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत श्रीमती ज्योति शिवहरे सहित गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में पटना ककरी में औद्योगिक क्षेत्र के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि सभी नौजवानों को शासन सरकारी नौकरी प्रदान नहीं कर सकता। आप अपने स्टार्टअप से एवं आइडिया अपना उद्योग प्रारंभ करें एवं नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने। जिससे न केवल आपको बल्कि शासन को भी लाभ होगा ।
उन्होंने कहा कि  रहली में 55 एकड़ जमीन पर 23 करोड़ से अधिक की राशि से 137 बड़े उद्योग बनाने के लिए जगह स्थापित की जा रही है जिसपर शीघ्र ही बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि रहली सहित अन्य क्षेत्रों के व्यक्ति यहां आकर उद्योग लगाएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।ं उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुत से कार्य होते हैं और उन कार्यों को करने के लिए अत्यधिक धन की आवश्यकता होती है ।


उन्होंने कहा कि सभी युवा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्टार्टअप योजनाओं का लाभ लेकर अपने उद्योग प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि यह जिले का दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है पहला औद्योगिक क्षेत्र सागर में सिद्धगुवा में बन रहा है।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा नवरात्रि और गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर आज इस औद्योगिक नगरी की शुरुआत हो रही है इसलिए सभी अपनी पूरी शक्ति के साथ अपने-अपने उद्योग को प्रारंभ करें।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन शीघ्र ही 1 वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरियां भरने के लिए भर्ती प्रारंभ कर रहा है उन्होंने कहा कि रहली की पटना काकरी उद्योग क्षेत्र में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपने माता-पिता पर बोझ न बने बल्कि उनके सहायक बन कर सहयोग करें ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र महानगर की तर्ज पर विकास कर रहा है। यहां से निकलने पर यह नहीं लगता कि यह छोटा विकासखंड है बल्कि यहां महानगरों की तर्ज पर स्विमिंग पूल बड़े-बड़े ब्रिज एवं शादी घर अच्छी सड़कें कॉलेज सब कुछ उपलब्ध है। अब उद्योग के लिए भी जगह मिल गई है ।उन्होंने कहा कि अपने-अपने उद्योग पूर्ण विकसित जगह पर लगाकर अपना उद्योग प्रारंभ करें एवं रोजगार के साथ स्वरोजगार प्रदान करें ।


कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री की प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से अपने रोजगार प्रारंभ करें और सब्सिडी प्राप्त कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाएं । श्री आर्य ने कहा कि आप लोगों को आप कहीं भी किसी भी अनापत्ति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सब कुछ एक ही जगह पर एक ही काउंटर पर मिलेगा।
उद्योग विभाग की  महा प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने  कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व में मंत्री श्री भार्गव द्वारा गणेश पूजन एवं कन्या पूजा की गई। कार्यक्रम में आजीविका मिशन ग्रामीण हथकरघा एवं खादी ग्रामोद्योग  द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने एवं आभार अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल ने माना।                             
Share:

SAGAR ::धान भुगतानमें फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर आपरेटर पर FIR दर्ज

SAGAR ::धान भुगतानमें फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर आपरेटर पर FIR दर्ज 

सागर, 29 सितंबर 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में धान भुगतान से संबंधित सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों जॉच की गई। जॉच में सेवा सहकारी समिति जमुनिया पंडित देवरी द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र से संबंधित शिकायतों में आवेदकों से संपर्क किया गया। समिति प्रबंधक रामस्वरूप आठिया से जानकारी प्राप्त की गई। समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि दो किसानों की फर्जी एन्ट्री तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन द्वारा की गई जबकि संबंधित किसानों की धान विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर प्राप्त नहीं हुई थी।
 उक्त किसानों द्वारा राशि की मांग की गई, जिसकी एन्ट्री समिति के रजिस्टर में भी दर्ज नहीं पाई गई। उक्त संबंध में विस्तृति जॉच की गई, जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन द्वारा समिति के 7 कृषकों के खातों में संषोधन कर अपने परिजनो एवं परिचितों के बैंक खाते संबंधित किसानो के पंजीयन नंबर पर दर्ज कर 346.4 कुवटंल धान की कुल राशि 6,72,009 रूपये का भुगतान कराकर फर्जीवाडा किया गया है ।
इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति जमुनिया पंडित के समिति प्रबंधक रामस्वरूप आठिया द्वारा थाना देवरी में अनावेदक तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन पिता प्रमोद जैन निवासी जवाहर वार्ड देवरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया है । कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे फर्जीवाडा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये।          
Share:

🫀वर्ल्ड हार्ट डे🫀हार्ट अटैक से कैसे बचे और क्या करे ? जानिए डॉ राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ से◾आज आकाशवाणी सागर पर भी प्रसारण सुने

🫀वर्ल्ड हार्ट डे🫀

हार्ट अटैक से कैसे बचे और क्या करे ? जानिए डॉ राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ से

आज आकाशवाणी सागर पर भी प्रसारण सुने

WHO एवं World heart Federation ने वर्ष 2000 में मिलकर इसे मनाने की शुरुआत की, इसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया में हार्ट की बीमारी की प्रति जागरूकता फैलाना एवं हार्ट की बीमारी से होने वाली मृत्युदर को कम करना है..*
हार्ट अटेक से कैसे बचना है ?
१.. वजन को संतुलित रखें।
 BMI 18.5 से 25 तक रखें
पुरुषों में कमर का नाप 102cm से कम एवं महिलाओं में 88 cm से कम होना चाहिए 
२…व्यायाम …प्रतिदिन 30 से 40 मिनिट व्यायाम अवश्य करें..सायकिल चलाना , बेडमिंटन खेलना एवं जोगिंग करना लाभप्रद है।
३…बीड़ी , सिगरेट एवं तंबाखू  का सेवन ना करें
४..अपना BP को नियंत्रित रखें।
५…ख़ाली पेट शुगर की मात्रा  65  से 110 mg% एवं खाना खाने के बाद 140 mg% तक होना चाहिये।
६.. अपने कोलेस्ट्रोल की जाँच कराते रहें..LDL की मात्रा 100 mg% से कम एवं TG की मात्रा 150 mg% से कम होना चाहिए ,,, साथ ही HDL की मात्रा 40 mg% से ज़्यादा होना चाहिये।
७..नींद : व्यर्थ की चिंता ना करें एवं ७ घण्टे की पर्याप्त नींद ज़रूर करें।

हार्ट अटैक होने पर तुरंत क्या करें 

हार्ट के लक्षण होने पर आप रुक जाएँ एवं अपने निकटतम डॉक्टर / निकटतम अस्पताल में सम्पर्क  करें 
▪️हॉर्ट अटैक का दर्द हार्ट की नस में खून का थक्का बनने से होता है , अतः दर्द होने के 90 मिनिट के अन्दर अगर थक्का घोलने वाला  इंजेक्शन लगा दिया जाये अथवा ऐंजीयोप्लास्टी  कर दी जाये तो मरीज़ को तुरंत आराम मिल जाता है ..इसलिये घर पर पड़े पड़े घरेलु इलाज ना करें।
▪️अस्पताल पहुँचने के पहिले ही अगर निम्न इमर्जेन्सी दवाइयाँ डॉक्टर की निगरानी में मरीज़ को दे दी जायें तो हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है.
▪️Aspirin 325 mg
▪️Clopidrogel 300 mg*
▪️Atorvastatin 40-80 mg एवं
▪️Isosorbide ( जीभ के नीचे )*

Sudden Death 
(जब तकलीफ़ होने के एक घण्टे के अंदर मरीज़ की मृत्यु हो जाये)
अभी कुछ दिनों से sudden death के कई मामले सामने आये ।स्वास्थ्य विभाग के मेरे डॉक्टर मित्र भी अचानक बिना किसी तकलीफ़ के हम सब को अलविदा कह गये।अतः इस विषय पर बात करना एवं इसे समझना बेहद ज़रूरी है।
▪️अचानक होने वाली मौत के अधिकांश मरीज़ों को या तो BP नियंत्रित नहीं रहता या फिर पहिले कभी हार्ट अटैक हो चुका होता है , बड़ा अटैक आने पर या तो हार्ट रुक जाता है ( Cardiac Arrest) या फिर हार्ट अटैक के बाद  VT / Ventricular Fibrillation हो जाता है.

▪️अन्य कारणों में कार्डियोमायोपेथी , हार्ट फ़ेल्यर की परेशानी ,  aortic वाल्व की सिकुड़न . QT interval का बढ़ना , Brugada  syndrome मुख्य हैं।
*अच्छी बात यह है कि सभी बीमारियों को जाँच कर पहिले से पता कर सकते हैं

▪️आप सभी स्वस्थ्य रहें एवं आपका दिल जवान रहे 
इन्ही शुभकामनाओं के साथ
आज आकाशवाणी सागर पर भी सुने


◾डॉ॰राजेन्द्र चउदा, मेडिसिन विशेषज्ञ
सागर
Share:

युगांतक ग्रुप का 20वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव शुरू

युगांतक ग्रुप का 20वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव शुरू
 
सागर । युगांतक ग्रुप का 20 वा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव आज से सरोज सागर पेलेस में धार्मिक परंपराओं के साथ शुरू हुआ। गरबा प्रतिभागियों ने पहले दिन ही आकर्षक प्रस्तुति दी और दर्शकों की तालिया बटोरी।



आयोजन मे गरबा समिति द्वारा 40 दिन पहले से तैयारी करके कठोर परिश्रम के बाद बहुत ही मेहनत के साथ तैयार किया। इसमें करीब दो सौ युवा भाग ले रहे है। आयोजको के अनुसार गरबा में सरकार की गाईड लाईन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सांस्कृतिक गुजराती गीतों पर आधारित गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 



गरबा की आयोजन समिति में हिमांशु कटारे ,शैलेन्द्र तिवारी,पंकज भट्ट ,लखन यादव अनिरुद्ध सोनी,चंदन सुहाने,आलोक जड़िया शशी नागवानी रुचि कुलहरा सुनील सोनी अर्जुन भट्ट,शालिनी जैन,आशीष जाडिया आदित्य शर्मा आदि शामिल ही। इस मौके पर नितिन पचोरी, कार्तिक नागार्च,सत्यम  नागार्च ,गौरव पचोरी, गोपाल पचोरी आदि मोजूद रहे।

( युगांतक ग्रुप के गरबा महोत्सव के रोजाना फोटो/ वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पेज से)


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

एनसीसी कैडेट्स ने किया डा गौर विवि का नाम रोशन

एनसीसी कैडेट्स ने किया डा गौर विवि का नाम रोशन

सागर। ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप(T S C ) 2022 जिसका आयोजन 13 सितम्बर से 25 सितम्बर 2022 तक  डी. जी. एन. सी. सी. दिल्ली में हुआ। इस कैम्प में भारत के सभी 17 डायरेक्टोरेट ( प्रत्येक से 88 कैडेट्स) ने विभिन्न कंपटीशन्स  में भाग लिया। इस आयोजन में  मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की मैप रीडिंग टीम ने ऑल इण्डिया थल सैनिक कैंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।                          
                  सबसे  महत्वपूर्ण और गर्व की बात  यह है कि ,मैप रीडिंग टीम  में कुल 9 सदस्यों में  से 8 कैडेट्स डॉ. हरीसिंह गौर  विश्वविद्यालय, सागर  और  3- एमपी सिग्नल कंपनी सागर के कैडेट्स हैं। मैप रीडिंग टीम के कैडेट्स अक्षत जैन, अभिषेक सोनी , आयुष्मान सिंह , मृत्युंजय सिंह , शिवांशु चौबे, हर्ष सोलंकी, रवि लोधी तथा नरेंद्र कुर्मी ने बहुत बढिया प्रदर्शन कर यह उपलब्धि पायी हैं ! इन्हें  एन. सी. सी. के डायरेक्टर जनरल ,लैफ्टिनेंट  जनरल गुरवीर पाल सिंह जी  , एवीएसएम  वीएसएम के  द्वारा   द्वारा ब्रॉन्ज  मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


कैंप में गये सदस्यों की इस उपलब्धि पर उनके मित्रों और सहयोगियों ने बधाईयाँ दीं हैं! गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo विवेक तिवारी ने कहा कि  सागर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को फोरम  विशेष रूप से सम्मानित करेगा !
Share:

तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की

तय समयावधि में पूरे कराएं सभी निर्माण कार्य
◾ सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की


सागर। 28 सितंबर 2022। सभी साइट इंजीनियर्स परियोजना कार्यों की प्राथमिकता अनुसार टूर डायरी बनाएं व अपनी-अपनी साइटों का सतत निरीक्षण करें। परियोजना स्थल पर आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के साथ ही निर्माण एजेंसी ने तेज गति से निर्माण कार्यों को कराते हुए निर्धारित समयावधि में परियोजना कार्यों को पूर्ण कराएं। उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी सीईओ का अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रथम समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की विभिन्न प्रगतिरत परियोजनाओं के बिंदुवार प्रजेंटेशन देखे और कहा कि लाखा बंजारा झील, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ जैसी परियोजनाओं का कार्य समयसीमा में पूरा कराने के लिए संबंधित इंजीनियर्स प्रतिदिनवार कार्यों की सूची तैयार करें और मॉनिटरिंग कर युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही सूची अनुसार प्रतिदिन किए गए कार्यों की शाम को समीक्षा करें। आज का कार्य कल पर न टालें तभी सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एनर्जी इफिसिएंट स्ट्रीट लाइट, विभिन्न वार्डों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, पार्क एंड प्ले एरिया निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मेकेनिकल कॉम्प्लेक्स, पेरीफेरी बस टर्मिनल, सिटी स्टेडियम, खेल परिसर, संजय ड्राइव सड़क, कनेरादेव फीडर कैनाल, जिला हॉस्पिटल रेट्रोफिटिंग, फायर स्टेशन बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस डेवलपमेंट एवं इनक्यूबेशन बिल्डिंग का निर्माण आदि प्रगतिरत परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की व प्राथमिकता अनुसार सभी निर्माणकार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रशासनिक अधिकारी श्री केपी श्रीवास्तव, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, ईई श्री अभिषेक राजपूत सहित स्मार्ट सिटी और पीएमसी के सभी इंजीनियर्स व एक्सपर्टस आदि मौजूद थे।
Share:

डायल हंड्रेड टीम ने 3 वर्ष के बच्चे को मिलवाया माता-पिता से◾बच्चा घर से रास्ता भटक कर पहुंचा था MPEB पावर हाउस

डायल हंड्रेड टीम ने 3 वर्ष के बच्चे को मिलवाया माता-पिता से
◾बच्चा घर से रास्ता भटक कर पहुंचा था MPEB पावर हाउस

सागर। आज पावर हाउस एम पी ई बी पर एक 3 वर्ष के बच्चे को लावारिस रोते हुए घूमते मिलने की सूचना डायल हंड्रेड पर प्राप्त हुई । तुरंत डायल हंड्रेड एफ आर व्ही को बच्चे के पास भेजा गया एवं पुलिस कंट्रोल रूम डायल हंड्रेड प्रभारी आर के एस चौहान द्वारा बच्चे का फोटो मंगवा कर सभी पुलिस ग्रुप्स एवं प्राइवेट, मीडिया ग्रुप्स में वायरल कर के बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी हेतु निवेदन किया गया था साथ ही सभी पुलिस मोबाइल एंव थानों को बच्चे के घर क पता लगाने फ़ोटो भेजकर सूचना दी गई ।

बच्चा अपने परिजन एंव घर के बारे में कुछ भी नही बता पा रहा था ।बच्चे की स्थिति देखकर डायल 100 frv 02 से आरक्षक दीपक जैन एंव पायलेट शरद ढेकला को बच्चे को लेकर संभावित आसपास की गलियों में भेजा गया ।शायद बच्चे का परिवार मिल सके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित ए एस आई अजय सिंह  राठौर ,महिला आरक्षक   प्रीति चढ़ार, द्रोपती, प्रीति उपाध्याय द्वारा बच्चे का परिवार ढूंढने के सारे प्रयास किये जाते रहे । लगभग 03 घंटे बाद फोन से सूचना मिली कि यह बच्चा शनिचरी स्थित नावेद खान का है।


 उनका पता लगाकर फोन से सूचना दी तो उन्होंने बताया हम लोग 03 घंटे से बहुत परेशान हैं बच्चे को सभी जगह ढूंढ रहे हैं नहीं मिल रहा था बच्चे के पिता को कंट्रोल रूम बुलवाया गया पिता को देखकर बच्चा तुरंत खुश हो गया बच्चे को पिता एवं डायल हंड्रेड से उसके घर भेजा गया । बच्चे के माता-पिता ने डायल हंड्रेड एवं सागर पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया एवं खुशी-खुशी अपने पिता के साथ डायल 100 से वापस अपने घर गया।
Share:

SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर की सहमति से एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष  श्री गौरव सिरोठिया  की अनुशंसा पर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने जिला सह संयोजक एवं पदाधिकारीयों की घोषणा की है।


Share:

जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के होंगे प्रयास : मंत्री भूपेंद्र सिंह◾पूर्वजों की स्मृति में किए गए दान से बड़ा कोई महादान नही : रघु ठाकुर◾अपने पुरखों की याद में किया गया दान अभूतपूर्व :महापौर संगीता तिवारी ◾ अस्पताल को मिले तीन प्राइवेट रूम

जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के प्रयास होंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

◾पूर्वजों की स्मृति में किए गए दान से बड़ा कोई महादान नही : रघु ठाकुर

◾अपने पुरखों की याद में किया गया दान अभूतपूर्व :
महापौर संगीता तिवारी
                                             
◾ अस्पताल को मिले तीन प्राइवेट रूम


सागर 28 सितंबर 2022।
जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के समस्त प्रयास किए जाएंगे। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने जिला चिकित्सालय अस्पताल में तीन दानदाताओं के द्वारा डफरिन अस्पताल में बनाए गए तीन कमरों के लोकार्पण के अवसर पर मुंबई से वर्चुअल मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, कलेक्टर  दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. रविंद्र सिलाकारी, कृष्णा सिंह, शिवराज सिंह, डॉ. सुरेश आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे ।
जिला चिकित्सालय के डफरिन अस्पताल में तीन समाजसेवियों दिवाकर मिश्रा द्वारा स्वर्गीय बाला प्रसाद मिश्रा,  कृष्ण सिंह द्वारा भागबाई राजपूत, डॉ. राजेंद्र सिलाकारी द्वारा श्रीमती गिरिजा देवी सिलाकारी एवं हरिवल्लभ सिलाकारी की स्मृति में बनाए गए तीन कमरों के लोकार्पण के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय की संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इसके विकास की जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरी की जाएगी ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं द्वारा किए गए कार्य जनचेतना का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य हम सबको मिलकर करना चाहिए। इससे हमारे साथ-साथ गरीब व्यक्तियों को लाभ होता है और पीड़ित व्यक्ति को अच्छी व्यवस्था प्राप्त होती है ।

वरिष्ठ समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर ने कहा अपने पुरखों की याद में इस प्रकार के कार्य करें जिससे पूरे समाज को लाभ हो और आज जो कार्य जिला चिकित्सालय में इन कमरों को बना कर दिया गया है यह अविश्वसनीय रहेगा।
उन्होंने कहा कि समाज को लाभ हो ऐसे कार्य करें उन्होंने कहा दान देने की परंपरा बनाने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए क्योंकि दान देने से व्यक्ति को आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है और इस छोटे से दान से बड़ी सी बड़ी कठिनाई को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि आज तेरहवी प्रथा खत्म होना चाहिए क्योंकि तेरहवी करने से पैसों का अपव्यय होता है उसी पैसे से यदि इस प्रकार के कार्य किए जाएं जिससे कि समाज के हर व्यक्ति को लाभ होगा उन्होंने कहा पुरखों की याद में आज इस कार्य को किया जा रहा है।श्री रघु ठाकुर ने कहा जिला चिकित्सालय में ऐसा बैंक खाता प्रारंभ करना चाहिए जिससे जन सहयोग की राशि जमा की जा सके और आवश्यकता पड़ने पर जिसका उपयोग किया जा सके।
 उन्होंने जिला चिकित्सालय की सराहना करते हुए कहा कि भारत में ऐसा पहला जिला चिकित्सालय होगा जहां कोविड काल में एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा किंतु जिस डॉक्टर ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई आज वही डॉक्टर हम सबके बीच नहीं है ।
उन्होंने कहा कि डॉ. डी.के. गोस्वामी महान डॉक्टर थे जिन्होंने 24 घंटे अपनी सेवाएं देकर कोविड-19 सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाई उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां चिकित्सालय में जगह एवं दवा एवं इलाज के अभाव था ।वही हमारे जिला चिकित्सालय में कलेक्टर के मार्गदर्शन में अच्छा से अच्छा इलाज किया गया और स्वस्थ होकर मरीजों को घर भेजा गया।


 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि श्राद्ध पक्ष खत्म हो गया है किंतु आज यह कार्य पितरों की याद में किया गया यह अविश्वसनीय है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने से ना केवल हमारे पूर्वज खुश होते हैं बल्कि दूसरों को भी लाभ प्राप्त होता है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय चिकित्सालय ही आपदा के समय वरदान साबित होते हैं क्योंकि जब अत्यधिक आपदा आती है तो निजी चिकित्सालय अपने द्वार बंद कर लेते हैं उस समय

 केवल जिला चिकित्सालय ही वरदान के रूप में खड़ी मिलती है और अच्छा इलाज प्रदान किया जाता है।
 उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में 8 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के द्वारा जीर्णोद्धार के कार्य किए जा रहे हैं यह कार्य पूरे भारतवर्ष की स्मार्ट सिटी  में से अलग है क्योंकि मंत्री श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय को अच्छे से अच्छा चिकित्सालय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में सभी कार्य हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की जो बेसिक कार्य हैं जैसे शौचालय लाइट पेयजल को दुरुस्त किया जा रहा है इस अवसर पर स्वागत भाषण डॉक्टर दिवाकर मिश्रा द्वारा दिया गया।
  डॉ. राजेंद्र सिलाकारी एवं शिवराज सिंह द्वारा अपने पूर्वजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साहिबा नासिर ने किया जबकि आभार सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान ने माना।
                                  
Share:

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सांसद राजबहादुर के बड़े भाई जितेंद्र सिंह का निधन

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सांसद राजबहादुर के बड़े भाई जितेंद्र सिंह का निधन


सागर। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह "बबलू भैया" निवासी ग्राम भड़राना, तहसील बंडा, जिला सागर का आज 28 सितंबर को दुखद निधन हो गया । वे सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह के बड़े भाई थे। 
जितेन्द्र सिंह सांसद राजबहादुर सिंह के बड़े भाई और हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के छोटे भाई थे ।



जितेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज 28 सितंबर को शाम 4:00 बजे ग्राम भड़राना में होगा । जितेंद्र सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । जिनमें पत्नी श्रीमती आशा सिंह सहित पुत्र शिवम सिंह,पुत्रियां रूपाली, शिवानी और साक्षी सिंह शामिल  है ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद श्री राजबहादुर सिंह के अग्रज के निधन पर ‍किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजबहादुर सिंह के अग्रज श्री जितेंद्र सिंह बबलू भैया के निधन पर ‍ शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Share:

Archive