बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पार्षद और वार्ड समितियां सागर गौरव दिवस का निमंत्रण पत्र देने घर-घर दस्तक दें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️26 नवंबर को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी

पार्षद और वार्ड समितियां सागर गौरव दिवस का निमंत्रण पत्र देने घर-घर दस्तक दें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️26 नवंबर को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी


सागर। सभी पार्षद अपने वार्डों में 26 नवंबर सागर गौरव दिवस आयोजन की समिति बना कर गणमान्य नागरिकों को समिति से जोड़ें। आज से ही आमंत्रण पत्र और पीले चावल लेकर वार्ड में घर-घर दस्तक देकर सागर वासियों को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दें। साथ ही अपने घरों में 25 व 26 नबंवर की शाम से ही दीपोत्सव, रंगोली और सीरीज आदि लगा कर सजावट करने की अपील करें। यह मार्गदर्शन देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा पार्षद दल की बैठक में जानकारी दी कि 26 नवंबर के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे और विविध कार्यक्रमों के अलावा बालीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर उदित नारायण और उनकी आर्केस्ट्रा टीम अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करेगी।

मंत्री श्री सिंह ने भाजपा पार्षद दल और बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्षदों को एक-एक हजार आमंत्रण पत्र वार्ड में वितरण के लिए दिए गए हैं। आमंत्रण पत्रों में डाॅ. गौर साहब का जीवन वृत और योगदान का विवरण भी प्रकाशित है ताकि आज की पीढ़ी जान सके कि आधुनिक युग में देश का सबसे बड़ा दानी महान आत्मा ने सागर में जन्म लिया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना में महामना पं मदनमोहन मालवीय ने देश भर से सहयोग लिया था लेकिन डाॅ. हरी सिंह गौर ने तो सन् 1946 में सिर्फ अपनी कमाई हुई संपत्ति और विद्वत्ता से सागर में यूनीवर्सिटी बना कर ऐसी संस्था खड़ी की जिसकी तुलना के संस्थान पांच छह ही थे। वे चाहते तो नागपुर, दिल्ली में भी यूनिवर्सिटी बना सकते थे लेकिन उन्होंने इस गरीब पिछड़े बीड़ी मजदूरों के इलाके बुंदेलखंड के सागर को चुना क्योंकि उन्हें अपनी जन्मभूमि के प्रति कर्तव्य बोध का अहसास था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, अन्नपूर्णा भूमि के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करने के लिए ही सागर गौरव दिवस का आयोजन हो रहा है।

             गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री सिंह ने पार्षदों को बताया कि मुख्यमंत्री जी ने डाॅ. गौर की जयंती पर आयोजित सागर गौरव दिवस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने की इच्छा जताई है और वे स्वयं इस आयोजन में तीन घंटे से अधिक रुकेंगे। उनके समक्ष भी उदित नारायण जी और पद्मश्री रामसहाय पांडे जी की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

            मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश हैं कि डाॅ. गौर की जयंती पर आयोजित सागर गौरव दिवस के समारोह गैर राजनैतिक हैं इसलिए सभी दलों और विचारधाराओं के लोगों की सहभागिता रहे।  मंच पर भी सर्वदलीय लोग उपस्थित रहेंगे। वार्डों की आयोजन समितियों में भी सभी दलों के लोग शामिल हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्य आयोजन समिति में कांग्रेस के लोगों को भी रखा गया था। उनमें से सिर्फ एक दो लोग ही बैठकों में आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य सभी दलों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन के लिए बड़ा हृदय दिखाना चाहिए क्योंकि अराजनैतिक आयोजन की यह परंपरा सदैव के लिए डाली जा रही है।  


            मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पार्षद अपनी आयोजन समितियों के नेतृत्व में हर वार्ड से पगड़ियां लगा कर, अखाड़ों और गाजे बाजे के साथ डाॅ. गौर का उत्सव मनाने हुए जत्थों के रूप में तीनबत्ती स्थित मुख्य कार्यालय आएं। वहां तीनबत्ती से पुलिस चैकी तक कुर्सियों की पर्याप्त बैठक व्यवस्था रहेगी। बीच बीच में बड़ी एवं एल ई डी स्क्रीन्स लगाई जा रही हैं ताकि प्रत्येक दर्शक को मंच की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। मुख्यमंत्री जी और सभी अतिथियों द्वारा तीन बत्ती पर डाॅ. गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही भव्य आतिशबाजी के प्रदर्शन के साथ समारोह आरंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी सागर विश्वविद्यालय से पढ़ कर देश विदेश में ऊंचाइयां छूने वाले पूर्व छात्रों का अभिनंदन कर सम्मानित करेंगे। उद्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेंगे।

             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के मंच पर सागर वासियों को वह मौका भी मिल रहा है जब हम डाॅ. गौर के प्रति पूरे नगर की श्रद्धा और समर्पण दिखा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह सिंह जी के समक्ष यह मांग रख सकते हैं कि वे डा गौर को भारत रत्न देने और मकरोनिया ओवर ब्रिज का नाम डाॅ. हरी सिंह गौर के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत सरकार के समक्ष सरकार के स्तर पर प्रस्ताव रखें।

           विधायक शैलेन्द्र जैन ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जिम्मेवारी, जागरण के साथ सचेत होकर  सागर गौरव दिवस के इस नारे और अनुपम आयोजन को भव्य और दिव्य रूप से मनाना है। सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डाॅ. सुशील तिवारी ने कहा कि यह सागर के पितृपुरूष डाॅ. हरी सिंह गौर की जयंती का आयोजन है। यह राजनैतिक नहीं है बल्कि जनता का उत्सव है। हमें इसका जो भी दायित्व मिलेगा उसे मनोयोग से पूरा करना है।  भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि डाॅ. गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस की यह पहल अराजनैतिक है, मैं सभी राजनैतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भाजपा की तरह सभी दल इस आयोजन में शामिल होने इसी तरह की जोर शोर से तैयारियां करें।

बैठक में सभी भाजपा पार्षद, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व छात्र नेता  डाॅ. प्रदीप पाठक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  शैलेन्द्र ठाकुर, विनोद तिवारी, नरेश यादव, पूर्व महापौर अभय दरे, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, डाॅ. वीरेंद्र पाठक, डा सुखदेव मिश्रा,नेवी जैन, हरिराम सिंह, अनुराग प्यासी, देवेन्द्र फुसकेले,  श्रीमती शैलबाला सुन्दरता, प्रतिभा चौबे, इंदू चैधरी, सुषमा यादव, मनोरमा उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, यश अग्रवाल, सुषमा यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल रहीं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए:  गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा


सागर । महान शिक्षाविद डॉ. सर हरीसिंह गौर जी की जन्मजयंती पर 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्धजनों के आग्रह पर शासन द्वारा लिया गया है। यह निर्णय अभूतपूर्व है जिसके लिये हम सभी सागर वासी मान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने प्रत्येक गांव, कस्बे, शहर का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कही।

श्री सिरोठिया ने कहा कि विश्व पटल पर सागर को डॉ. सर हरीसिंह गौर जी के नाम से जाना जाता है। डॉ. सर हरीसिंह गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस बनाने का निर्णय अभूतपूर्व है।  इसे ऐतिहासिक रूप संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रत्येक सागरवासी की है इसलिये मैं सभी राजनैतिक दलों व आमजनों से आह्वान करता हूँ कि सभी एक साथ आकर गौरव दिवस के गौरवमयी आयोजन को दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। हम सभी के लिये गौरव का विषय है कि मान,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस मनाने के लिये हमारे साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात बॉलीवुड गायक उदित नारायण अपनी प्रस्तुति देंगें साथ ही सागर का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा 24 नवंबर को एवं फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी 25 नवंबर को  स्वर्ण जयंती सभागार में संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से संवाद करेंगे।

साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया कि आज नगर निगम पार्षद दल एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया कि गौर जयंती एवं गौरव दिवस की  पूर्व  संध्या  पर 25 नवंबर को शाम छह बजे अपने घरों व प्रतिष्ठानों में साज सज्जा हों दीप प्रज्जवलित किये जायें पूर्ण उत्साह के साथ उत्सव की तरह सभी इस आयोजन में सहभागिता करें। जिसके  लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय पार्षद के साथ कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर घर-घर आमजनों को पीले चावल देकर आग्रह करेंगे व गौर जयंती एवं गौर दिवस के मुख्य आयोजन में परिवार सहित पधारने हेतु आमंत्रित करेंगे।
इस आयोजन में सागर का नाम विभिन्न विधाओं में रोशन करने वाले पारंगत व्यक्तियों मान मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में आयोजन से संबंधित सुझाव पत्रकारों ने भी दिये।
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।
पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार, वरिष्ठ पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, सोशल मीडिया मंडल संयोजक जय सोनी उपस्थित रहें।

सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सूर्य लाइफ केयर हॉस्पिटल में लगाया जाएगा नि:शुल्क शिविर

 भारतीय शिक्षण मंडल महाकौशल प्रांत पूर्णिमा मंडल श्रीमती पूनम मेवाती द्वारा नगर निगम के सभापति श्री शैलेश केशरवानी जी मुख्य आतिथ्य में  26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस डॉ हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर दिनांक 24-25 नवंबर को तिलकगंज सूर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। जिसमें एडवांस एक्यूप्रेशर थेरेपी के माध्यम से एवं अन्य अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से अर्थराइटिस,अस्थमा,ब्लड प्रेशर, थायराइड,अत्याधिक कोलेस्ट्रॉल, पैरालिसिस,मोटापा,ज्यादा थकान, कब्जे खून के थक्के जम जाना जैसी अन्य बीमारियों का इलाज किया जावेगा।
शिविर का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि  करेंगे।
शिविर में थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ मोनिका जैन कटनी एवं न्यूट्रीशन कोच एवं डाइट प्लान रचना दुबे द्वारा मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास


Sagar: नाबालिग से बलात्कार के  आरोपी को आजीवन कारावास

सागर । नाबालिग बलात्काऱ करने वाले आरोपी रवि शर्मा को न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश जिला-सागर सुश्री नीलम शुक्ला की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 376-(2)(आई) के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5000/- रूपयेे अर्थदण्ड एवं पॉक्सों अधिनियम की धारा-5 एल सहपठित धारा-6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास  एवं 5000/- रूपये के अर्थदण्ड एवं अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(1)डब्ल्यू(आई) के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड , अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(2)(व्ही)  के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।
मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती रिपा जैन ने की ।
       घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा दिनॉक 09.05.2017 को पुलिस थाना सानौधा में बालिका के गुम होने की शिकायत की रिपोर्ट लेख कराई गई दिनॉक- 31.05.2018 को बालिका के दस्तयाब होने पर बालिका के कथन लिये गये जिसने अपने कथनों में अभियुक्त रवि शर्मा द्वारा शादी का कहकर बहला फुसलाकर जबरन ले जाने ओर मझोली जबलपुर में सरकारी कन्डम मकान में करीब 01 साल तक रखे रहना तथा उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरन बलात्कार करना बताया ।  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सानौधा जिला-सागर द्वारा धारा 366, 376  भा.दं.सं.एवं धारा- 5 एल सहपठित धारा-6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं 3(1)डब्ल्यू(आई), 3(2)(व्ही) अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 376-(2)(आई) के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5000/- रूपयेे अर्थदण्ड एवं पॉक्सों अधिनियम की धारा-5 एल सहपठित धारा-6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास  एवं 5000/- रूपये के अर्थदण्ड एवं अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(1)डब्ल्यू(आई)  के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड , अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(2)(व्ही)  के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

  
Share:

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त


सागर, 22 नवंबर 2022 ।  कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम सपना त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं नायब तहसीलदार सोनम पांडे की टीम द्वारा लच्छू तिराहा स्थित सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। 



शिकायत प्राप्त हुई थी सुनील कुमार केसवानी द्वारा संदिग्ध सरसों तेल यूपी एवं ग्वालियर क्षेत्रों से बुलाकर जिला में विक्रय किया जा रहा है। जांच के दौरान गोदाम में हाथी ब्रांड का सरसों तेल एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया। जिस के संबंध में सुनील कुमार के स्वामी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने उक्त माल अंडर कटिंग का होना बताया। मौके पर दस्तावेजों की न होने से यह माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से लगभग 3695 लीटर खाद्य तेल जप्त किया गया जिसकी कीमत 6500000 साढ़े छह लाख रुपए है। खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
Share:

मकरोनिया क्षेत्र सोने की चैन लूटने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

मकरोनिया क्षेत्र  सोने की चैन लूटने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग


सागर। मक्रोनिया पुलिस ने एक महिला से सोने की चैन लूटने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 18.11.2022 को फरियादी महिला उम्र 24 साल निवासी  थाना मकरोनिया क्षेत्र  ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  करीबन 7.30 बजे रात्रि को ICICI बैंक से काम खत्म करके अपने घर वापिस आ रही थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20-25 वर्ष का सामने से आया और मेरे गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन लूटकर ले गया। फरयादिया की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया मे धारा 392 भा.द.वि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र की घनी वस्ती वाले क्षेत्र में लूट जैसी गंभीर घटना को पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा एंव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु   संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमति निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में  टीम गठित की गई ।

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

मामले के खुलासा हेतु गठित की गई टीम द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में लगे स्मार्ट सिटी, पुलिस कंट्रोल रूम एवं घटनास्थल के आसपास लगे प्राईवेट कैमरा करीबन 150 की फुटेज देखकर कढी से कढी जोडकर सतत मेहनत एवं लगन से कार्य कर 48 घंटे के अंदर लूट के आरोपी छोटू कुर्मी पिता लाल साहब कुर्मी उम्र 22 वर्ष निवासी मोहासा थाना सुरखी जिला सागर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन को बरामद कर जप्त किया गया हैं।

उक्त लूट के खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरी. एम. के. जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया, उनि मुकेश जाटव, आर. 1078 भानुप्रताप, आर.984 लवकुश आर. 1450 बृजेश विश्वकर्मा, सागर सीसीव्ही कंट्रोल रूम के उनि आर के  एस चौहान एवं स्मार्ट सिटी सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम के सौरभ कोरी, संदीप त्रिपाठी एवं नगर रक्षा के अंकित नगाईच की विशेष भूमिका रही ।
Share:

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया


सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारीयो  एवं कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिला अध्यक्ष अरविंद दीक्षित और ब्रेन सिंह ने बताया कि ज्ञापन में  म.प्र. में जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्णरूप से शराब बंदी की जाये ।म.प्र. के गांवों, कस्बों एवं महानगरों में शराब की दुकानें जगह-जगह संचालित है।  जो स्कूलों, कालेजों, धर्मिक स्थलों आदि के पास भी संचालित की जा रही है।  जिसके 
संबंध में संगठन समय-समय पर उक्त दुकानों को बन्द कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा  शराब बंदी के खिलाफ हमेशा तहसील स्तर से प्रदेश स्तर एवं केन्द्रीय स्तर पर भी ज्ञापन देता  रहा है। संगठन के द्वारा म.प्र. में लगभग 1500 जगहों पर अवैध शराब के जखीरे संगठन के  सहयोग से पुलिस को सूचित कर कार्यवाही कराई गई, इससे यह स्पष्ट है कि म.प्र. में  हजारों-हजारों स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। 
मध्यप्रदेश में शराब के नशे से सबसे अधिक परेशान महिलाएं,बच्चे एवं सभ्य 
नागरिक सबसे अधिक परेशान है, शराब के नशे से कई परिवार उजड़ गये है। एक ओर भगवती  मानव कल्याण संगठन माॅ भगवती के आरती क्रम, 24 घन्टे के दुर्गाचालीसा पाठ  आयोजित कर, समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान बनाता हुआ माॅ भगवती की साधना 
की ओर अग्रसर कर रहा है, वहीं दूसरी ओर म.प्र. सरकार शराब रूपी जहर समाज में बेचकर, समाज  को गर्त में पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, जो समाज कल्याण  के हित में नहीं है। म.प्र. सरकार की कथनी एवं करनी में बहुत बड़ा अन्तर है। एक ओर  प्रदेश का मुखिया लोगों को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश को नशामुक्त करने की बात करते है  तो वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। अगर समय रहते म.प्र. में पूर्ण शराब बंदी नहीं कि गई तो, भगवती मानव कल्याण  संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समाज हित में कार्य करते हुए, विषाल धरना प्रदर्षन 
करेगी। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मेडिकल कॉलेज के डाक्टर रहेंगे हड़ताल पर , डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के विरोध में

मेडिकल कॉलेज के डाक्टर रहेंगे हड़ताल पर , डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के विरोध में 


सागर।  मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज के डाक्टर  22 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे। ये डॉक्टर्स कालेज में  डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के प्रस्ताव का  विरोध  कर रहे है।  इसके चलते बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में हड़ताल रहेगी। मेडिकल टीचर्स असोशियेसन के अध्यक्ष डा सर्वेश जैन और सचिव डा उमेश पटेल ने बताया कि  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के समस्त चिकित्सा शिक्षक, शिक्षा के केंद्र चिकित्सा महाविधालयो में राजस्व अधिकारियों को बैठाने का विरोध करता है ।
इस तारतम्य में आज दिनांक 21 नवंबर को काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया। कल  22 नवंबर को मरीज से संबंधित इमरजेंसी को छोड़ कर ( सामान्य ओपीडी, राउंड, टीचिंग, परीक्षा एमएलसी कार्य, पोस्टमार्टम इत्यादि बंद रहेंगे) बाकी सब बंद रहेगा । दिनांक 23 नवंबर सुबह आठ बजे से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षक, पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: डकैती कर महिला की हत्या करने वाली तीन आरोपीयो को आजीवन कारावास एवं एक आरोपी को 10 साल की सजा


Sagar: डकैती कर महिला की हत्या करने वाली तीन आरोपीयो को आजीवन कारावास एवं एक आरोपी को 10 साल की सजा


सागर । डकैती सहित महिला की हत्या़ करने वाले आरोपी को न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तह. रहली जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण मिथुन कुचबदिया, दानिश शाह, बहादुर सिंह को भा.दं.सं. की धारा-396 के तहत आजीवन कारावास एवं 1000-1000 अर्थदण्ड , आरोपी सोनल जैन को भादवि की धारा-412 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री लोकेश कुमार दुबे ने की ।
       घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 21-22/06/2016 की दरमियानी रात फरियादी कृष्ण कुमार निवासी-पटना बुजर्ग के निवास स्थान पर परिवार सहित सो रहे थे उसी समय पॉच से अधिक व्यक्ति डकैती करने के आशय से घातक हथियार से सुसज्जित  होकर अपनी पहचान छिपाकर बलपूर्वक फरियादी के घर के अंदर घुसे और फरियादी कृष्ण कुमार के साथ लाठी डंडो मारपीट की तथा सोना-चॉदी के जेवर एवं नकदी की लूट-पाट की । घटना के समय फरियादी कृष्ण कुमार की पत्नी रामवती पटैल सोयी हुई थी जागने पर उसके द्वारा प्रतिरोध करने पर अभियुक्तगण में से किसी ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी । गंभीर चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई इसके बाद घर के अंदर घुस कर अभियुक्तगण ने लोहे की पेटी तोड़कर नकदी और सोने चॉदी के जेवर लेकर भाग गये । थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । आरोपी मिथुन, दानिश, बहादुर सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपीगण से लूटे हुये जेवरों की बरामदगी की गई , फरियादी एवं आहतगण से आरोपीगण की जेल में पहचान कराई गई शिनाख्ती मेमों तैयार किया गया आरोपी सोनल द्वारा लूटे गये माल को आरोपीगण से खरीदा गया था जिस कारण सोनल जैन को धारा- 412 भादवि का आरोपी बनाया गया थाा । अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-रहली द्वारा धारा 394, 397,460,396,412 भा.दं.सं.का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तह.रहली जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण मिथुन कुचबदिया, दानिश शाह, बहादुर सिंह को भा.दं.सं. की धारा-396 के तहत आजीवन कारावास एवं 1000-1000 अर्थदण्ड , आरोपी सोनल जैन को भादवि की धारा-412 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री  गोविंद राजपूत ने 





सागर, 21 नवंबर 2022
 सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है हर गांव में नल जल योजना, सीसी रोड, मंगल भवन देर से अनेकों कार्य चल रहे है शहरों की तर्ज पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का विकास होगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम करैया के कचेरन माता मंदिर पर आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी न पहुंचे हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्कूल, अस्पताल, खेल मैदान जैसी सुविधाएं होती जा रही है आप सबका साथ और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे ताकि हम सब मिलकर अपने सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास करें आप सब का सहयोग और साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा।
विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम करैया की कचहरी माता मंदिर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जिसमें मुख्य रूप से 25 लाख की लागत से बनने वाला मंगल भवन पठा टोला के लिए नलजल योजना 12लाख, 50 लाख की नल जल योजना ग्राम करैया, 30लाख की नल जल योजना, 50लाख का सीसी रोड, प्राथमिक शाला के लिए 5 लाख का भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
ग्राम करैया की कचेरन माता मंदिर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने देवी के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा दाल बाटी का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा शामिल होकर सभी ग्रामवासियों के साथ दाल बाटी का आनंद लिया। इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया , वरिष्ठ नेता साहब सिंह सेमरा, करैया ग्राम सरपंच सूरज सिंह, विश्वनाथ सिंह, डब्बू आठिया, गंधर्व सिंह, मानसिंह, सुरेश सिंह नाहर सिंह, नन्हे भाई नन्हे भाई, लाल सिंह, भैयाराम सिंह, हरीराम अहिरवार ,विशाल सिंह, उमाशंकर गर्ग, गुड्डा सरपंच ,राजा सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा


SAGAR : फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपियों को  10-10 साल की सजा

सागर । फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपीगण को न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, जिला-सागर श्री शिव बालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा 420 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000/- रू. जुर्माना,  धारा- 467 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड , धारा- 468 में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/- रूपये अर्थदण्ड, धारा- 471 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक आशीष चतुर्वेदी द्वारा की गई।
       जिला अभियोजन के7 मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा द्वारा बताया गया कि दिनॉक 14.07.2016 को सूबेदार कानसिंह राजपूत द्वारा थाना केंट में एक शिकायत आवेदन पेश किया कि मुकेश कुमार , मंदीप सिंह, अजय और लोकेश कुमार द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आर्मी में नौकरी प्राप्त की गई है आवेदन के आधार पर थाना केंट में अपराध क्रमांक- 313/16 धारा-420, 467,468,471,120बी का अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सूबेदार कान सिह तथा साक्षी लखविंदर सिंह , राकेश मौर्य के कथन लेख किये गये जिसमें यह पाया गया कि आरोपीगण द्वारा फर्जी दस्तावेज रहदारी फार्म, मेडीकल सर्टिफिकेट  प्रस्तुत कर टेªंनिग बटालियन महार रेजीमेंट में भर्ती होने का प्रयास किया गया। यह फर्जी दस्तावेज आरोपियों ने दिल्ली स्टेशन से प्राप्त कर सागर महार रेजीमेंट में पेश किये । आरोपी गिरीराज से भी पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि दिनॉक 24.06.2016 को रेल्वे स्टेशन दिल्ली में आरोपीगण जो मेरे रिश्तेदार है जिनसे आर्मी में भर्ती के लिये 5-5 लाख रूपये लिये थे एवं रहदारी फार्म तथा मेडीकल फार्म लेकर महार रेजीमेंट में आमद देने भेजा था  जो पैसा इन आरोपियों से लिया था वह अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया। विवेचना के दौरान आरोपीगण के कूटरचित रहदारी फार्म प्राइमरी मेडीकल एक्जामिनेशन फार्म जब्त किये गये जिनका मिलान सेना द्वारा दिये गये असली रहदारी प्रमाण-पत्र एवं मेडीकल फार्म से किया गया तो आरोपियों द्वारा दिये गये दस्तावेज फर्जी निकले । आरोपीगण के संबंध में पत्र व्यवहार कर आईआरओ दिल्ली केंट 10 से जानकारी प्राप्त की गई जिनमें आरोपीगण का किसी प्रकार का चयन सेना में नहीं किये जाने संबंधी लिखित जानकारी पत्र के माध्यम से प्राप्त हई थी तथा आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत रहदारी फार्म मेडीकल एक्जामिनेशन फार्म का फर्जी होना बताया गया जिसके आधार पर आरोपीगण के विरूद्ध भादवि की धारा-420, 467,468,471,120बी  का चालान न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश जिला-सागर श्री शिव बालक साहू की न्यायालय ने आरोपीगण को भा.द.वि. की धारा 420 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रू. जुर्माना धारा- 467 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड , धारा- 468 में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/- रूपये अर्थदण्ड, धारा- 471 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।


Share:

Archive