बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

रहली । नोरादेही अभ्यारण्य के सिंगपुर रेंज में रेंजर ऑफिसर सौरभ जैन के नेतृत्व में लकड़ी चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से सागौन माफियाओ में हड़कंप मच गया है।वन अमले की सख्त कार्यवाही से बौखलाए लकड़ी चोरों ने बीती रात वन अमले पर बम फेक कर हमला बोल दिया।हालांकि वन माफियाओ का यह प्रयास असफल रहा।और कर्मचारी वाल वाल बच गए।बम हमले से कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ है।

बीट गार्ड भगीरथ पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि बरिष्ट अधिकारियों को मुखबिर के द्वारा वन माफियाओ के द्वारा अभ्यारण क्षेत्र में प्रवेश कर सागौन चोरी करने की सूचना दी गई थी।बरिष्ट अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक गस्ती दल अज्ञात चोरों की तलाश कर रहा था इसी दौरान वाहन के आगे बम को जोरदार धमाका हुआ जिससे गस्ती दल के सदस्य कुछ देर के लिए सहम गए।बम फेंकने वालो की आस पास तलाश की गई लेकिन रात का अंधेरा और घना कुहरा होने के कारण अज्ञात आरोपी भागने में सफल हो गए।
बाईट - भगीरथ पटैल,बीट गार्ड



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली बैठक

विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली बैठक

सागर  ,1 फरवरी 2023: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें 05 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा के संबंध में समस्त कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि विकास यात्रा में हर कार्यकर्ता की सहभागिता आवश्यक है यह विकास यात्रा गांव गांव तक पहुंचेगी। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनायें बनायीं गईं है फिर चाहे वह खाद्यान वितरण हो, किसान सम्मान हो, नल जल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनायें भाजपा सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं है जिससे हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। विकास यात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जायेगा जो 75 प्रतिशत से अधिका 10वीं तथा 12वीं में लाये हैं। यह यात्रा 05 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगी जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में विकास यात्रा में सहयोग करें।। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: रोजाना दो से तीन वार्डो में निकलेगी विकास यात्रा, मेयर ने ली बैठक

Sagar: रोजाना दो से तीन वार्डो में निकलेगी विकास यात्रा, मेयर ने ली बैठक

सागर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेष में 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक निकाली जा रही विकास यात्रा हेतु नगर निगम के सभी 48 वार्डों में विकास यात्रा निकालने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सभी पार्षदों की बैठक नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें सभी पार्षदों से विकास यात्रा के संबंध में सुझाव एवं विकास यात्रा की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की एक विकास यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विकास पताका रहेगी तथा एक रथ रहेगा उसमें नगर निगम एवं शासन की उपलब्धियों की छाया चित्रों के फ्लेक्स लगे रहेंगे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि गण अधिकारी कर्मचारी और नागरिक गण चलेंगे प्रत्येक दिन दो से तीन वार्ड की विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा जिस स्थान पर रुकेगी वहां पर शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को आवेदन लेकर हितलाभ देने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विकास यात्रा प्रारंभ की जा रही है सागर में भी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएंगी  इसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा नगर निगम क्षेत्र में  विकास यात्रा प्रतिदिन एक से तीन वार्ड में निकलेगी इसलिए सभी पार्षद आपने वार्ड के ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार कर ले जो शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें विकास यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इस दौरान वार्ड के नये विकास कार्य का भूमि पूजन लोकार्पण भी किया जाएगा।
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं बनाई गई हैं उनका आम जनता किस प्रकार लाभ ले सकते हैं तथा नगर निगम द्वारा जो विकास कार्य कराए गए हैं इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचे इसके लिए 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाना है इस दौरान हमें देखना है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे विकास यात्रा के दौरान हमें लोगों को यह भी बताना है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा क्या-क्या विकास कार्य कराए गए हैं।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य व केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना और राज्य, नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा तेजी से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक उपलब्धियों को प्रचारित नहीं किया जाता तब तक जनता उससे अनभिज्ञ रहती है जैसे आज की स्थिति में प्रदेश के लगभग 52 लाख नई युवा वोटर सन 2003 में प्रदेश की सड़कों को बिजली की क्या हालत थी उस समस्या से वाकिफ नहीं है क्योंकि उस समय वह नहीं थी इस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार और स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम द्वारा जो तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं उनको जनता को बताना है।
बैठक में एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री षैलेश केषरवानी, श्रीमति आषारानी जैन, मेघा दुबे, कंचन सोमेष जड़िया, रूपेष यादव, पार्शद श्री षैलेन्द्र ठाकुर,  यादव, सोमेष जड़िया, षिवषंकर यादव, रीतेष तिवारी, हेमंत यादव, श्री मनोज चैरसिया, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, याकृति जड़िया, वैदेही पुरोहित, रानी अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, रूबी पटैल, रिचासिंह, आयूशी अमन चैरसिया, भरत अहिरवार, नीरज कोरी, प्रूजा सोनी, सूरज घोशी, सरिता विषाल खटीक, पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव ने भी अपने अपने सुझाव दिये।
Share:

संत रविदास महाराज महाकुंभ को लेकर बैठक ली निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार

संत रविदास महाराज महाकुंभ को लेकर बैठक ली निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार


सागर। संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती के संबंध में भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने दलपतपुर में संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के कुंभ को लेकर एक बैठक आयोजित हुई प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुए साथ में बंडा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा जी, कृपाल यादव जी, लोकेश नामदेव जी ,भैया राम सिंह लोधी जी एवं गांव के श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिवार ने समस्त उपस्थित नागरिकों से अपील की है कि कुंभ में आप सभी सादर आमंत्रित है इसलिये अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारें।
Share:

कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर


कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर

सागर 1 फरवरी2023 . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 20 फरवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए धरना दिया जायेगा.
मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज मिडिया से चर्चा में  कहा कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. गौर-गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री ने भी सागरवासियों को आश्वस्त किया था कि हम इस बात को उठायेगें मगर प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. उन्होने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. मोर्चा ज्ञापन देकर मांग करेगा कि कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए. सागर भी बड़ा छावनी क्षेत्र है जो कि जबलपुर के नजदीक है. ललितपुर में भी एक समय डायनामाईट का कारखाना रहा है. उन्होने कहा कि संसद को मुखर बनाने के लिए जनमत को आगे आना होगा. बुंदेलखंड अंचल के विकास के लिए दलीय सीमाओं को तोडऩा होगा. रेल सुविधाओं को लेकर उन्होने कहा कि लगभग छह वर्ष पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को वित्त मंत्रालय ने बजट नहीं दिया. इंदौर-हावड़ा भोपाल हावड़ा को प्रतिदिन और दमोह नागपुर एक्सप्रेस शुरू की जाए. साथ ही कोरोना काल से बंद रियायतें पुन: शुरू की जाए.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बजट 2023 को सराहा मंत्री प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह ने

बजट 2023 को सराहा मंत्री प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह ने


अमृतकाल का सर्वस्पर्शी बजट है - प्रहलाद सिंह पटेल

बजट के बाद प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट सर्वसमावेशी, जन-कल्याणकारी, राष्ट्र के संपूर्ण विकास का बजट है। इस बजट में मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों और हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट ने मध्यम वर्ग के लोगों की आँखों में नई उम्मीद जगाई है। इस साल प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक होकर 1.97 लाख दर्ज की गई है।
सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 81 लाख स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर असाधारण कामयाबी हासिल की है। दो साल की अवधि के लिए महिलाओँ को नई लघु बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें महिलाओं और बालिकाओं के नाम पर दो वर्षोँ की अवधि के लिए 7.5 फीसदी की दर पर दो लाख रूपए तक की जमा राशि मिलेगी।
बजट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी पीएलआई स्कीम में करीब 500 करोड़ रूपए का इजाफा किया गया है। यह 1022 करोड़ से बढ़ाकर 1530 करोड़ रूपए किया गया है। सवहपेजपबे को मजबूत करने के लिए 75 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा, जिससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और भारत मोटे अनाज का ग्लोबल हब बनेगा। कृषि स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए एक एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड बनाया जाएगा। कृषि कर्ज को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया गया है।
बजट में राज्यों को उनके ’एक जिला एक उत्पाद’, जीआई उत्पादों और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए अन्य सभी राज्यों के ऐसे उत्पादों के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए राज्यों की राजधानी में यूनिटी मॉल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला है। वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम-प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। बजट में गोबर धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना का प्रस्ताव है।
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के प्रयासों के बाद आज पूरा विश्व मोटे अनाज का महत्व समझ रहा है। भविष्य में भारत मिलेट्स के लिए वैश्विक हब बनेगा। इसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों को होगा। अब इस ’सुपर फूड’ को ’श्री अन्न’ के नाम से एक नई पहचान दी गई है। ’श्री अन्न’ से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक संबल मिलेगा।
अगले तीन सालों में केंद्र सरकार द्वारा 38,800 अध्यापकों को 740 एकलव्य स्कूलों के लिए भर्ती किया जाएगा, जिससे साढ़े तीन लाख आदिवासी छात्र लाभांवित होंगे।
कर्नाटक के सूखा मध्य क्षेत्र में सिचांई सुविधा मुहैया कराने के लिए भद्रा योजना को 5,300 करोड़ सहायता दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है।
बजट में आम व्यक्ति का ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स धारकों को बड़ी राहत देते हुए 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह 2013-14 बजट से करीब 9 गुना ज्यादा है. 2013 में रेलवे के लिए करीब 63,363 करोड़ रुपये के बाजट का प्रावधान किया गया था. यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है।         


अधो-संरचना विकास के लिए 2.70 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागत योग्य : मंत्री गोपाल भार्गव

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि केन्दीय आम बजट जन-आकांक्षाओं के अनुरूप है। इसमें समाज के सभी वर्ग किसान, श्रमिक, गरीब, मजदूर, जनजाति वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है। इस बजट से देश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना विकास के लिए रक्षा के बाद सर्वाधिक 2.70 लाख करोड़ रूपये का विशेष प्रावधान किया गया है। यह केन्द्र सरकार की दृढ़-इच्छा शक्ति को दर्शाता है। शासकीय कर्मियों के साथ सभी आयकर दाताओं को राहत की घोषणा स्वागत योग्य है।

बजट में आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर भारत की तस्वीर : मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट देश के मध्यम वर्ग, गांव,गरीब, किसान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है जिसमें राष्ट्र की प्रगति का अक्स देखने मिला है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आय कर के स्लैब में जिस तरह का परिवर्तन किया गया है उससे मध्यम वर्ग को राहत के साथ और विकास की संभावनाओं को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 66 प्रतिशत बढ़ा कर 79000 हजार करोड़ की गई है जिससे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के पक्के आवास का सपना पूरा होगा और गांव कस्बों की आर्थिक प्रगति होगी। शहरी विकास के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 154 मेडिकल कॉलेजों के साथ नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रावधान करने, आदिवासी विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में 38800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती होने जैसे कई प्रावधान हैं जिनसे वंचित तबके के छात्रों और उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कृषि ऋण योजनाओं के लिए 20 लाख करोड़ के प्रावधान से किसानों को सुविधा बढ़ जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शानदार बजट से प्रमाणित होता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बनने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भाजपा पार्षद की गाड़ी को तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच हो : जगन्नाथ गुरेया▪️साहू समाज चुनाव नही लडूंगा

भाजपा पार्षद की गाड़ी को तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच हो : जगन्नाथ गुरेया

▪️साहू समाज चुनाव नही लडूंगा


सागर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने प्रेस को बताया कि गत दिवस मोहन नगर वार्ड पार्षद श्री अशोक साहू की गाड़ी के कांच फोड़े जाने की जानकारी लगी । मैं इस घटना की निंदा करता हूं और निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।इस मामले में  सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए । अशोक चकिया से मेरी व्यक्तिगत बुराई है जिसके कारण वह मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे ऊपर साहू युवा मंडल के ऊपर व मेरे भांजे का नाम जबरन घसीट रहै है ।जबकि इस घटना में हम लोगो  कोई लेना देना नहीं है।


उन्होंने बताया कि सन 2019 मैं संतोष साहू की टीम द्वारा फर्जी तरीके से ट्रस्ट का गठन कर लिया गया था। जिसका विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा था। एसडीएम कोर्ट द्वारा दोनों ट्रस्ट कमेटी को भंग कर नए चुनाव कराए जाने का निर्णय किया गया था। जिसे हम लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और चुनाव में जाने का मन बनाया लेकिन इस  संतोष साहू शैलेन्द्र साहू अशोक साहू पक्ष द्वारा एसडीएम  कोर्ट के निर्णय खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर दी गई ।जिससे ट्रस्ट के चुनाव ना हो सके ।वहीं दूसरी ओर साहू युवा मंडल जो कि विधिवत है जिस का संचालन खेमचंद साहू द्वारा किया जा रहा है और जिस का कार्यकाल 2025  तक है ।यह लोग ट्रस्ट के चुनाव  तो करा नहीं रहे और युवा मंडल के चुनाव कराने की अफवाह फेला रहे है ।साथ ही युवा मंडल द्वारा सामूहिक आदर्श विबाह सम्मेलन के कार्यक्रम को विफल कराने का प्रयास कर रहे  है। 
इन लोगों द्वारा मुझ पर हिसाब किताब को लेकर भी आरोप लगाए जा रहे हैं मेरा इनसे कहना है कि आप और हम  समाज के सभी वरिष्ठ जन के साथ बैठकर एकमत से साहू समाज ट्रस्ट के नए अध्यक्ष ब पदाधिकारियों का चयन कर ले ।फिर जो भी ट्रस्ट की नई टीम बनेगी उसको विधिवत कार्यभार और हिसाब किताब सौंप दिया जाएगा । मेरा ना तो अध्यक्ष बनने का शौक है और ना ही मैं कमेटी में रहूंगा। समाज की सेवा करता रहूंगा । साहू सामुदायिक भवन कि जो भी आय है वह बैंक में जमा है ना कि मेरे पास। जिसका सन 2021 तक ऑडिट भी कराया जा चुका है ।
Share:

Sagar: बीजेपी पार्षद की कार में तोड़फोड़ , लोगो ने किया चक्काजाम

Sagar: बीजेपी पार्षद की कार में तोड़फोड़ , लोगो ने किया चक्काजाम 

सागर । सागर नगर निगम के  मोहन नगर वार्ड के बीजेपी पार्षद अशोक साहू चकिया की कार में  बीती रात्रि में तोड़फोड़ की वारदात  की गई।  यह घटना सामने आते ही क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर वार्ड के पार्षद अशोक साहू चकिया की कार रात में सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कार के कांच फोड़ दिए। मंगलवार सुबह मामला सामने आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हुआ। घटना के विरोध में वार्ड और साइ समाज के लोगों ने सड़क पर  चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से कोतवाली, बड़ाबाजार मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की।
पार्षद अशोक चकिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश गालीगलौज कर कार में तोड़फोड़ करके गए है। हालही में चल रहे  सामाजिक विवाद से जोड़कर इस घटना को देखा जा रहा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।



चक्काजाम की सूचना मिलते ही मोतीनगर, कोतवाली और गोपालगंज

000
15:56AA.

Voi) LTE+

83%

TT

नार नग

सौंपा।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही मोतीनगर, कोतवाली और गोपालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शिकायती आवेदन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
खबरें और भी हैं...

सागर में दुष्कर्म के आरोपी

000
Share:

Archive