बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: तालाब के चारो तरफ अकेले पैदल घूमे कलेक्टर , निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण,निजी नए कार्यों की अनुमति की होगी जांच

Sagar:  तालाब के चारो तरफ अकेले पैदल घूमे कलेक्टर , निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण,निजी नए कार्यों की अनुमति की होगी जांच

सागर, 06 मई 2023 : कलेक्टर श्री दीपक आर्य देर शाम अचानक चैतन्य अस्पताल के सामने से लाखा बंजारा झील के चारों तरफ नव निर्माण एवं अन्य कार्यों को देखने के लिए अचानक अकेले पैदल चले। उन्होंने परकोटा, नजरबाग, गऊघाट, रिछारिया घाट, बरिया घाट, चकरा घाट सहित अन्य घाटों एवं उनके समीप में चल रहे निजी एवं शासकीय  कार्यों को देखा एवं निजी कार्यों की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया को निर्देशित किया कि रविवार को सभी निर्माण कार्यों की अनुमति की जांच करे एवं अवैध होने पर तत्काल उनको हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।



उन्होंने निर्देशित किया कि तालाब के समीप कोई भी नए निर्माण नहीं होगा एवं न हीअनुमति दी जाएगी । उन्होंने मौके पर ही नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए ।




इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री प्रतीक रजक, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, गोपालगंज थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी  मौजूद थे।
 
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न


सागर 6 मई,2023। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक के निज निवास पर आयोजित की गई।  पंडित राजकुमार शास्त्री ने मंगलाचरण किया।  दीप प्रज्वलन केंद्रीय पदाधिकारी श्रीमती निधि सुनील जैन, सुनील जैन (पूर्व विधायक), कमलेश जैन देवरी ,प्रशांत समैया ने किया। अपना -अपना व्यक्तिगत परिचय एवं विचार रखें ,कमलेश जैन ने  परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।  युवा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत समैया  ने युवा वर्ग से अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद को और ज्यादा मजबूत करने पर बल दिया ताकि हमारे संस्कार और संस्कृति जीवित बनी रहे। श्रीमती निधि जैन ने परिषद के महिला मंडलों के कार्यों की सराहना करते हुए पुरुष वर्ग में नवनियुक्त पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी एवं संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित 13 मई से 17 मई में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की।

 प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन (पूर्व विधायक )ने परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों से सब को अवगत कराया एवं नवगठित पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी। तत्पश्चात दिल्ली में आयोजित होने वाले आचार्य श्री 108 वसुनंदी महाराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव मैं सभी से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संदीप बहेरिया ने किया । बैठक मे  प्रमुख रूप से सुनील जैन पूर्व विधायक, श्रीमती निधि सुनील जैन ,कमलेश जैन देवरी, प्रशांत समैया ,सत्तू कर्रापुर, तरुण  कोयला, अनुराग जैन ,संजय जैन गुरुकृपा ,अंकित ,ऋषि जैन ,रोहित, जैन राकेश बजाज आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: बजरंगदल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में किए उपद्रव के विरोध में कांग्रेस ने ज्ञापन दिया

Sagar:  बजरंगदल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में किए उपद्रव के विरोध में  कांग्रेस  ने ज्ञापन दिया

सागर,06.मई.2023 ।विगत दिनों में जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़,उपद्रव और नारेबाजी की गई थी,इस तोड़फोड़ में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की ना ही संबंधित दोषियों पर कोई कार्यवाही की।
इसी संबंध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने आज पुलिस महानिदेशक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोषियों की पहचान पर कठोर कार्यवाही करने के संबंध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।


इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि हम सब कांग्रेसी लोकतंत्र और संविधान पर विश्वास करने वाले लोग हैं। हम पुलिस प्रशासन से विनम्र अपील करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो जिससे ऐसी घटनाओं की म.प्र. में कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि तोडफोड करने वाले  दोषियों के पीछे कौन है,प्रशासन को इसकी भी जांच करनी चाहिये।



प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्ताओं ने सिद्ध कर दिया कि बजरंग बली के भक्त नहीं बजरंग दल के असामाजिक तत्व हैं। भगवान के नाम को कलंकित करने वाले अपराधी हैं। तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के असामाजिक तत्वों पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई  करें।


ये रहे मोजूद
ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र सुहाने,रेखा चौधरी,बुंदेल सिंह बुंदेला,चक्रेश सिंघई,अमित दुबे रामजी, बाबूसिंह यादव,सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,प्रदीप गुप्ता,अखलेश केसरवानी,रमाकांत यादव,आशीष ज्योतिषी,चैतन्य पांडे,दीनदयाल तिवारी,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,आनंद तोमर,प्रभात जैन,समीम खान,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी,अभिनव मिश्रा,चमन अंसारी,प्रभात जैन,राजू राठौर,दीपक दुबे,कुंजी लडिया,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,नरेंद्र मिश्रा,शाहरूख खान,आदिल राईन,गब्बर पठान,राजू ठाकुर,जय रैकवार,ओमप्रकाश पंडा,अकबर राईन,सकील भाईजान,वीरेंद्र राजे,राहुल रजक,नरेन्द्र अहिरवार,शालू पठान आदि उपस्थित रहे।
Share:

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


सागर,6 मई ,2023 : सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन के साथ ही तमाम रात कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा।कव्वाली कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा फीता काटकर कव्वाली  कार्यक्रम का उद्घाटन किया 


। उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वाली एवं गजलों का शानदार मुकाबला चलता रहा।धामोनी वाले बाबा के सालाना उर्स के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को भी तमाम रात आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली
 के बीच कव्वाली एवं गजलों का मुकाबला होगा। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं आभार उर्स सह प्रभारी मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्षहाजी मुह.हारून,उपाध्यक्ष मो.अजीज,फिरदोष भाईजान, मोह. ल आमीन, सचिव मो. समीर,सह सचिव मोह.ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज, रफीक अहमद, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान,अनवर भाई बरोदिया, अजमेरी ठेकेदार,परसोत्तम मासाब, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई, आसिफ खान, नफीस मकरानी, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 11 मई को आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन की समीक्षा बैठक ली

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 11 मई को आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन की समीक्षा बैठक ली

खुरई। सभी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि यह मान कर विवाह समारोह में काम करें कि हम वधू पक्ष से हैं और अपनी बेटी की शादी समारोह के भाव से बारातों का स्वागत सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअली जुड़ कर वरवधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे जो पंडाल में लगीं एलईडी पर लाइव देखा जा सकेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 11 मई को खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह आयोजन के पूर्व समीक्षा बैठक में यह बात कही है। इस समारोह में लगभग 650 विवाह संपन्न होना है।

समीक्षा बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य और एस पी श्री अभिषेक तिवारी के समक्ष एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया ने सामूहिक विवाह समारोह के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं और कार्यविभाजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन में बताया गया कि खुरई स्थित माडल स्कूल परिसर में यह आयोजन किया जा रहा है जहां वर वधु को ठहराने के लिए दो हास्टल व एक स्कूल उपलब्ध कराया गया है। विवाह हेतु 600 से अधिक बेटियों का पंजीयन हो चुका है। तीन अलग चक्रों में ये विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे। खुरई, मालथौन, बरोदिया, बांदरी नगर निकायों के नाम से गेट बनाए जा रहे हैं जहां बने चार काऊंटरों पर रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। एक कंट्रोल रूम,एक अस्थाई चिकित्सा केंद्र, दस हजार से अधिक भोजन पैकेट, पेयजल के टोंटी युक्त टैंकर, कैंपर बाटल्स, घड़े पंडाल में समान दूरी पर कई स्थानों पर रखे जाएंगे, वेदी व मंच निर्माण हेतु प्रभारी बनाए गए हैं। खाम, आम के पत्तों व पंडितों हेतु जिम्मेदारी दी गई हैं। विवाह स्थल पर टायलेट, पानी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 

एसडीएम श्री चौरसिया ने बताया कि वर वधु पक्षों के लिए भोजन के लिए आवश्यकतानुसार अग्रिम टोकन आवंटित होंगे। भोजन पर्याप्त होगा जिसकी शुद्धता की जांच की जाएगी। पिछले आयोजन की तरह छांछ वितरण का स्टाल भी होगा। दस हजार से अधिक लोगों के समारोह स्थल पर जुटने का अनुमान लगाया गया है। इनके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सौ कोटवारों की तैनाती की गई है। सफाई व्यवस्था, शौचालयों के पर्याप्त इंतजाम होंगे। विद्युत व्यवस्था में फाल्ट आदि से बाधा न आए इसके लिए बिजली विभाग का महकमा उपलब्ध रहेगा साथ ही बैकअप जेनरेटरों की व्यवस्था की गई है। श्री चौरसिया ने बताया कि पांच बैंड पार्टियां, फूलों की सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दलों की व्यवस्था की गई है। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 

अपने मार्गदर्शन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बेटियों के विवाह और कन्यादान से बड़ा पुण्य दूसरा नहीं है। इस भाव से हम सभी काम करें कि अपने परिवार की बेटी की शादी है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में आसानी इसलिए होगी क्योंकि इस बार वधू को सामान की जगह सीधे 49 हजार का चेक दिया जाना है ताकि नवदंपत्ति अपनी सुविधा और पसंद से सामग्री खरीद सकें। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी वे स्वयं एक अहिरवार समाज की बेटी का कन्यादान कर पैर पखारने का पुण्य अर्जित करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें भी जिम्मेदारी से जोड़ें। जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों से मंत्री श्री सिंह ने आग्रह किया कि वे भी इस समारोह में आगे आकर बेटियों का कन्यादान करें और चाहें तो अपनी ओर से वर-वधू को उपहार भेंट करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं व महिला अधिकारी, कर्मचारियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे सभी बारातों के द्वारचार, अगवानी जैसी भूमिका निभाएं। 

मंत्री श्री सिंह ने सुझाव दिया कि पंडाल की जगह वाटरप्रूफ डोम लगाया जाए। परिसर में चाय, नाश्ता, पान आदि की अस्थाई दूकानें लगवाएं जिनसे किराया आदि नहीं लिया जाए। नगरपालिका अपनी ओर से निःशुल्क चाय काफी के स्टाल लगवाए जाएं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जहां वर-वधू को कक्ष आवंटित हो रहे हैं वहां साफ सफाई, टायलेट और पर्याप्त पानी की व्यवस्था जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित की जाना चाहिए। 

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आर्य व एसपी श्री अभिषेक तिवारी ने अपने दिशा निर्देश देकर व्यवस्थाओं को फुलप्रूफ बनाए जाने को कहा। एसपी श्री तिवारी ने अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, नगर पालिका अध्यक्ष नन्ही बाई अहिरवार, क्षेत्र की चारों नगर परिषदों के सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर, राजेश मेहतेले, संजय संमुद्रे, संजय श्रीवास्तव, एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे, जनपद अध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, जनपद सीईओ मीना कश्यप, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, टीआई सतीष सिंह, सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


7 मई को पिठोरिया व मालथौन में भाजपा के ‘‘बूथ विजय संकल्प अभियान’’ का शुभारंभ



खुरई। भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 04 मई से 14 मई 2023 तक बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 10-12 बूथ के एक क्लस्टर पर यह कार्यक्रम किया जावेगा। दो शक्तिकेन्द्रों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ‘‘25 क्लस्टर’’ बनाये गये हैं। जिनपर भाजपा द्वारा अपेक्षित ‘‘बूथ विजय संकल्प अभियान’’ के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।_

     पहला शिविर 7 मई को प्रातः 11 बजे पिठौरिया के भरका बब्बा मैदान में तथा दूसरा शिविर मंत्री कार्यालय मालथौन में दोपहर 2 बजे आयोजित हो रहा है। इसी तरह 9 मई धनोरा क्लस्टर का शिविर प्रातः 11 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर, मुड़िया में एवं महावीर वार्ड क्लस्टर का शिविर दोपहर 2.30 बजे उत्सव गार्डन खुरई में रखा गया है। 

     खुरई भाजपा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बांदरी मण्डल में 06 क्लस्टर (बांदरी, अटाटीला, पिठौरिया, पाली, सागौनी एवं रजवांस), भाजपा मालथौन मण्डल में 07 क्लस्टर (दुगाहाकलां, परसोन, रामछायरी, बेसरा, बीकोरकलां, मालथौन एवं बरोदियाकलां), भाजपा खुरई ग्रामीण मण्डल में 07 क्लस्टर (धांगर, निर्तला, मुकारमपुर, बरोदियानौनागिर, सिलौधा, गढौलाजागीर व धनौरा) और भाजपा खुरई नगर मण्डल में कुल 05 क्लस्टर बनाये गये हैं। 

     इस अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक व मंत्री भूपेन्द्र भैया के मार्गदर्शन में बांदरी मण्डल के पिठौरिया क्लस्टर के 12 बूथों का प्रथम शिविर दिनांक 7 मई को पिठौरिया में प्रातः 11 बजे तथा मालथौन मण्डल के मालथौन क्लस्टर (14 बूथ) का प्रथम शिविर दिनांक 07 मई को मंत्री कार्यालय मालथौन में दोपहर 2 बजे आयोजित हो रहा है। ज्ञात हो कि शिविर उपरांत विभिन्न आयु वर्गों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा विस्तृत प्रपत्र जारी किया गया है। 

     अन्य क्लस्टरों पर भी इसी तरह शामिल बूथों के शिविर आगामी दिवसों में क्रमशः आयोजित होंगे। मंत्री भूपेन्द्र भैया ने इन शिविरों में आमंत्रित बूथों के कार्यकर्ताओं को ही शामिल होने की अपील की है। अन्य बूथों के कार्यकर्ता अपने क्लस्टर के शिविरों में शामिल होंगे। शिविरों  में भाजपा की 11 सदस्यीय बूथ समिति, शक्तिकेन्द्र टोली, पन्ना प्रमुख तथा शामिल बूथों के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी व विभिन्न मोर्चो के बूथ प्रमुखों की उपस्थिति अपेक्षित हैं।


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मोनू पटेल के दुखद निधन पर उनके घर पहुंचकर आत्मीय संवेदनाएं प्रकट कीं
 शनिवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विधायक श्री जालम सिंह के गोटेगांव स्थित निवास पर पहुंच कर स्व मोनू पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्व. मणिनागेन्द्र सिंह पटेल (मोनू) केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रह्लाद पटेल जी के भतीजे और विधायक श्री जालम सिंह पटेल के सुपुत्र थे। 

     मंत्री श्री भूपेन्द सिंह ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी आत्मीय संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दुखीः परिवार को इस गहन पीड़ा को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।



Share:

Sagar: पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल जी की प्रतिमा , प्रधानमंत्री आवास शहरी ,सिटी बस सेवा का लोकार्पण 7 मई को

Sagar: पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल जी  की प्रतिमा , प्रधानमंत्री आवास शहरी ,सिटी बस सेवा का लोकार्पण 7 मई को



सागर, 06 मई 2023
। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेई की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण अटल पार्क में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की मुख्य आतिथ्य में एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत,  सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया,  श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार की उपस्थिति में 7 मई को सायं काल 5 बजे अटल  पार्क  तिली रोड़ में संपन्न होगा। कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे ।


     महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी जिले वासियों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रमों को गरिमामय बनाएं।
                                            

प्रधानमंत्री आवास शहरी ,लोक सेवा परिवहन का लोकार्पण 7 मई को

      प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी  घटक मेनपानी एवं कनेरादेव में निर्मित आवासों का लोकार्पण एवं शहरी परिवहन सेवा सिटी बसों के संचालन का प्रारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में 7 मई को दोपहर 3 न्यू आरटीओ कार्यालय के पास मेनपानी में आयोजित होगा ।


     कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री राज बहादुर सिंह करेंगे एवं विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया,  विधायक श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार होंगे।


     कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास एवं शहर की महत्वाकांक्षी योजना शहर परिवहन सेवा सिटी बस के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
                                               

Share:

पी पी नायक बने सागर जिला ग्रामीण के संगठन मंत्री

पी पी नायक बने सागर जिला ग्रामीण के संगठन मंत्री



भोपाल, 6मई 2023 :  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष कमलनाथ ने  कांग्रेस नेता पी पी नायक को जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण का संगठन मंत्री मनोनीत किया है । पी पी नायक सागर जिलेके बीना  से  जनपद सदस्य भी  है।  




कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन राजीव सिंह ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि 0रदेश  कांग्रेस द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी के साथ संगठन एवं जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे तथा जिले की सभी मण्डलम/सेक्टर समितियों की बैठके एवं उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में निर्देशों का उचित रूप से पालन कराएंगे। 


कमलेश साहू ने किया था मना

बता दे इसके पहले गढ़ाकोटा के कमलेश साहू को जिला ग्रामीण का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया था। बाद में कमलेश साहू ने  निजी कारणों से मना कर दिया था। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: ससुराल जा रही महिला बाइक से गिरी ,हुई मौत

Sagar: ससुराल जा रही महिला बाइक से गिरी ,हुई मौत



सागर , 6 मई ,2023 : सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में पति के साथ ससुराल जा रही महिला चलती बाइक से गिर गई। घटना में महिला गंभीर घायल हुई। जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्ट कराया।


ससुराल जा रही थी आरती 

पुलिस के अनुसार मोतीनगर वार्ड निवासी आरती पति ब्रजेश विश्वकर्मा उम्र 28 साल को सड़क हादसे में आई चोटों के कारण बीएमसी में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ खुरई ससुराल जा रहा था।


जरुआखेड़ा के आगे मरघटा के पास बाइक के फुटरेस्ट से आरती का पैर फिसल गया। जिससे वह सड़क पर गिर गई। घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और आरती को घायल अवस्था में बीएमसी लेकर पहुंचे। जहां देखा तो डॉक्टर और वार्ड बॉय के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण करीब आधे घंटे तक आरती को एंबुलेंस से नहीं उतारा गया। अगर उसे जल्द इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive