"संवेदन अनुप्रयोगों के लिए धातु ऑक्साइड नैनोमटेरियल्स; कुछ प्रयोगात्मक परिणाम" विषय पर हुआ राष्टीय वेविनार
डॉ गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
डॉ गौर विश्वविद्यालय
की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा दिनांक 27 फरवरी को एक
स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।यह शिविर महिलाओ के विभिन्न अंगों मे होने वाले
कैंसर, अस्थि रोग, मधुमेह, रक्त परीक्षण आदि पर
जागरूकता और परीक्षण पर केन्द्रित था । विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा
गुप्ता, अस्थिरोग विशेषज्ञ डा.अंशुल गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल व महिला समाज की अध्यक्षा डा.
रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की ।
इस अवसर पर कुलपति महोदया ने मोटापा नियन्त्रण, नियन्त्रित जीवन शैली,स्वस्थ्य भोजन व निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने पर बल दिया । अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने की आवश्यकता, उपयोगिता व सार्थकता पर अपना पक्ष रखा ।
यह भी पढ़े..
डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा
*
*
MP : लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्लर्क को 4 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डा.अंशुल
गुप्ता ने उपचार की अपेक्षा सतर्कता, आस्टियोपोरेसिस,गठिया आदि पर विचार रखे । स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल ने
कैंसर के कारण व व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा की । आपने महिलाओ को रोगों के प्रति
जागरूकता पैदा करने पर भी विशेष बल दिया । डा. सरोज भूरिया ने एम्पटी नेस्ट सिंड्रोम नामक बीमारी के विषय मे विस्तार से समझाया । डा. रीतेश ने
मधुमेह व रक्तचाप
चर्चा की। डा. दीपाक्षी
ने प्रजनन स्वास्थ्य को सारगर्भित ढंग से समझाया । डा.भास्वती ने स्तन कैंसर को
रेखांकित किया । इस अवसर पर समानान्तर रूप से स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया जिसमे रक्तचाप,ब्लड ग्रुप ,मधुमेह, वजन, स्त्रियों के विभिन्न अंगों के कैंसर की भी जांच की गई। कार्यक्रम मे अतिथियों के लिए स्वागत भाषण सहसचिव श्रीमती ओमिका सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन
डा.रीना बासू ने व धन्यवाद श्रीमती त्रिवेणिका राय ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर
महिला समाज की सदस्याएं,शिक्षक पत्नियां
उपस्थित रही । घरों मे सेवाएं देने वाली महिलाओ ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का
लाभ उठाया ।
राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान★ कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सागर के चार खिलाडी चयनित
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा
डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा
सागर। एक बेहतर दुनिया के लिए वैज्ञानिक सोच और तर्कसंगत सोच दो महत्वपूर्ण पूर्वापेक्षाएँ हैं। एक अकादमिक आउटरीच कार्यक्रम में, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने 25 फरवरी, 2022 को सरकारी श्याम सुंदर कॉलेज, जबलपुर के छात्रों / संकायों को आमंत्रित किया है। डॉ. सुनू मैथ्यू के नेतृत्व में बीस स्नातकोत्तर छात्रों और आठ संकायों ने रसायन विज्ञान विभाग का दौरा किया। सागर पहुंचने के बाद इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पुष्पल घोष और अन्य संकायों और छात्रों द्वारा उनका स्वागत किया जाता है। एक छोटे से संवाद सत्र का आयोजन किया गया जहां रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख और रसायन विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्कूल के डीन प्रो. ए.पी. मिश्रा ने उनका स्वागत किया और विज्ञान और विभाग की यात्रा के बारे में चर्चा की। डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. सरिता राय सहित विभाग के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
इसके बाद छात्रों को विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं और विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर (एसआईसी) का दौरा करने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे दिन के दौरान, छात्रों / संकायों को माइक्रोवेव सिंथेसाइज़र, स्पेक्ट्रोफ्लोरोमीटर, पाउडर-एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर, बी ई टी सतह क्षेत्र विश्लेषक, विभिन्न इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप जैसे टी ई एम और एस ई एम, एन एम आर आदि जैसे कई परिष्कृत उपकरणों के साथ प्रदर्शित किया गया। जबलपुर के छात्र और संकाय अत्यधिक थे विश्वविद्यालय में इन उच्च अंत उपकरणों को देखने के बाद प्रेरित किया।
इसी तरह की गतिविधि 5 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी जहां ज्ञान सागर कॉलेज, सागर के छात्रों को आमंत्रित किया गया था और प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में ज्ञान सागर कॉलेज के तीस बीएससी छात्रों और पांच शिक्षकों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय अस्मिता का द्योतक: अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस★प्रो. नीलिमा गुप्ता ,कुलपति
वैज्ञानिक और सामाजिक उत्तरदायित्व (एसएसआर) योजना के तहत डॉ पुष्पल घोष को स्वीकृत परियोजना के माध्यम से इन आयोजनों को प्रायोजित करने के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), भारत सरकार को विशेष धन्यवाद।
पथ-विक्रेताओं के खाते में अब जल्द पहुँचेगी अनुदान राशि : मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय विकास एवं आवास विभाग और इण्डियन बैंक के साथ हुआ एमओयू
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सोमवार को पीएम स्वनिधि योजना में पथ-विक्रेताओं के बैंक खाते में ब्याज अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से तत्काल हस्तांतरित करने के उद्देश्य से नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा इंडियन बैंक के बीच एमओयू हुआ। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर श्री मनोज कुमार दास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
4.90 लाख शहरी पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित
योजना के प्रथम चरण में भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 4 लाख 5 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 4 लाख 90 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है।
मालथौन के ग्रामों में 74 लाख के विकास कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन किया श्रीमती सरोज सिंह ने
MP : लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्लर्क को 4 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सागर का वेदांश लौटा अपने वतन,परिवार जन ने ली राहत की सांस
मैं परमपिता परमेश्वर के साथ-साथ समस्त सागर वासियों के साथ साथ समस्त लोगों का धन्यवाद करता हूं । श्री वेदांश के पिता श्री संदीप खरे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश सरकार सहित कलेक्टर श्री दीपक आर्य जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मैं आज धन्य हो गया कि मेरा घर का चिराग शासन प्रशासन के सहयोग से सकुशल अपने वतन लोटा।
सागर जिले से अभी रहली निवासी श्री अक्षय पिता दयाराम पटेल एवं बीना निवासी श्री शाश्वत धर्मेंद्र जैन भी शीघ्र ही अपने वतन की ओर वापसी करेंगे। दोनों छात्रों से जब मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो दोनों ने बताया कि मैं भी रोमानिया बॉर्डर पहुंच गया हूं जहां से शीघ्र ही दिल्ली पहुंच कर अपने घर पहुंचुंगा।