www.richhariyagroup.com

SAGAR:: पावर ग्रिड टावर के एंगल चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया : 7 हजार किलो लोहा एंगल जब्त▪️गिरोह का सरगना टावर का ठेकेदार निकला

SAGAR:: पावर ग्रिड टावर के एंगल चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया : 7 हजार किलो लोहा एंगल जब्त
▪️गिरोह का सरगना टावर का ठेकेदार निकला


तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024
सागर : बिजली विभाग के पावर ग्रिड टावर से लोहे एगिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। चोरों ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में चोरी करना स्वीकारा है। पुलिस ने 7 हजार किलो लोहा एंगिल जब्त किया है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है। इसका सरगना टावर की ठेकेदार निकला।
पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बंडा के थाना बहरो मे 12 अप्रैल 2024 को पावर ग्रिड उप महाप्रबंधक संदीप श्रीरंगे विद्युत सब स्टेशन धनोरा द्वारा एक लिखित आवेदन दिया जिसमे पावर ग्रिड हेवी इलेक्ट्रिक टावर के एंगलो की किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी करने की सूचना दी गई । जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं एसडीओपी बंडा शिखा सोनी के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये पावर ग्रिड एंगल की चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियो की तलाश पतारसी के लिये थाना प्रभारी उनि एस राज पिल्लै के नेतृत्व मे टीम बनाई गई।
यूपी के निकले चोर
इसी क्रम में ग्राम पिडरूआ के पास जंगल मे तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनके पास लेवर हेलमेट एवं बोल्ट खोलने वाले पाना मिले शंका होने पर  पूछताछ में इन्होंने अपना अपना नाम कन्हैयालाल पिता ज्वाला प्रसाद सक्सेना उम्र 27 वर्ष निवासी इस्लामपुर थाना बंगरौली जिला आगरा, रवि कुमार पिता पप्पू जादौन निवासी ग्राम इस्लामपुर जिला आगरा, शनि पिता पप्पू जादौन निवासी इस्लामपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश का होना बताया। उक्त तीनो व्यक्तियो से एंगल चोरी करने के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर  चोरी काबुल करते हुए सगोरिया थाना बहरोल के बीच मे लगे पावर ग्रिड टावर के एंगलो की चोरी करना स्वीकार किया । चोरों ने  मध्यप्रदेश मे पिछोर शिवपुरी, चंदेरी अशोकनगर एवं थाना बंडा क्षेत्रो मे भी टावर के एंगलो की चोरी करना बताया व चोरी किये गये लोहे के एंगलो को गिरोह के सरगना राजा जाटव के द्वारा अपने परिचित स्थानीय कबाडियो को बेचा जाता था। 
गिरोह के सदस्य मूलतः आगरा के रहने वाले है व गिरोह का सरगना राजा जाटव खुद पावर ग्रिड इलेक्ट्रिक टावर मे ठेकेदार के रूप मे काम कर अलग अलग प्रदेशो मे उक्त टावर लगाने का थर्ड पार्टी ठेका लेता है।गिरोह का सरगना राजा जाटव व उसके भाई राजू जाटव ने साथ मिलकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यो मे इसी प्रकार की कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है व जिनके खिलाफ उक्त प्रदेशो मे कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। 

बहरिया के जैन कबाड़ी के गोदाम से जब्त हुआ लोहा

आरोपियो की निशादेही पर बहेरिया थाना अंतर्गत जैन कबाडी के गोदाम से लगभग 7000 किलो लोहे के एंगल जिसका मूल्य करीब 06 लाख रूपये है को जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उक्त चोर गिरोह को मय मशरुका गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस राज पिल्लै, प्रधान आरक्षक जयपाल, प्रधान आरक्षक मोहन,प्रधान आरक्षक तूफान आरक्षक सुरेश, आरक्षक नीरज पटेल आरक्षक चंद्रपाल सराहनीय योगदान रहा।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

जैन भगवान की चमत्कारी मूर्ति बताकर धोखाधड़ी : दो आरोपी गिरफ्तार,50 लाख का हुआ था सौदा

जैन भगवान की चमत्कारी मूर्ति बताकर धोखाधड़ी : दो आरोपी गिरफ्तार,50 लाख का हुआ था सौदा 
Jain Moorti   Sagar News
तीनबत्ती न्यूज : 14 अपील,2024
सागर :  सागर में जैन भगवान की चमत्कारी मूर्ति बताकर धोखाधड़ी की कोशिश की गई। अनोखी और अष्टधातु की मूर्ति होने का झांसा देकर फरियादी से 50 लाख रुपए का सौदा किया गया। एडवांस के रूप में 10 हजार रुपए लिए। इसी बीच फरियादी ने मूर्ति की जांच कराई तो वह पीतल की निकली। धोखाधड़ी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अजय जैन निवासी सूबेदार वार्ड ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी कंछेदी पिता जूतेलाल कुर्मी उम्र 58 साल निवासी ग्राम रसूलपुर (विदिशा) और सूरत पिता सुकई उम्र 43 साल निवासी देवलचौरी मिले। उन्होंने बताया कि हमारे पास जैन भगवान की अष्टधातु की चमत्कारिक मूर्ति है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है। मूर्ति को अनोखा और चमत्कारी बताया गया। उनकी बातों में आकर फरियादी मूर्ति लेने तैयार हो गए। मूर्ति का सौदा 50 लाख रुपए में तय हुआ। 10 हजार रुपए फरियादी ने आरोपियों को एडवांस दिए। शेष रुपए घर चलकर देने का बोला।

जांच कराने पर पीतल की मूर्ति निकली

इसी बीच फरियादी ने मूर्ति की जांच कराई तो वह पीतल की निकली। जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कंछेदी कुर्मी और सूरत चढ़ार को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ से पीतल की नकली मूर्तियां बनवाते हैं। मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपियों के कब्जे से जैन भगवान की एक मूर्ति और घटना में प्रयोग की गई बाइक जब्त की गई है।
इनका कार्य रहा सराहनीय
इस कार्यवाही करने में सीएसपी यश बिजोरिया, थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, Si ललित बेदी, Si शशिकांत गुर्जर, Asi सोहन मरावी, सुनील ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रमोद बागड़ी, जानकी रमन मिश्रा, ठाकुर जयसिंह, अमर तिवारी साइबर सेल,  पवन सिंह,  सत्येंद्र सिंह, मनजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

बाबासाहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है खुरई का डा अम्बेडकर म्यूजियम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

बाबासाहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है खुरई का डा अम्बेडकर म्यूजियम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


Ambedkar Jayanti 2024
तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024
सागर :  बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने देश प्रदेश व खुरई वासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि बाबासाहेब के विचार और दर्शन के प्रचार-प्रसार की दिशा में गत वर्ष खुरई में 4 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और समृद्ध म्युजियम का लोकार्पण किया गया था। विगत एक वर्ष में हजारों छात्र छात्राओं और युवाओं ने इस म्यूजियम का भ्रमण कर बाबासाहेब के कृतित्व, व्यक्तित्व, जीवनगाथा और विचारों से प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा कि खुरई के डा अम्बेडकर म्यूजियम को शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के संकल्प पर निरंतर कार्य होगा। बाबासाहेब का प्रमुख संदेश वंचित और पिछड़े तबके को शिक्षा के माध्यम से स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर बनाने का था।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 7 सीएम राईज स्कूलों, क्षेत्र की मालथौन व बांदरी नगर परिषदों में शासकीय महाविद्यालयों, खुरई में कृषि महाविद्यालय के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प पर तेजी से काम हो रहा है। खुरई क्षेत्र की युवा शक्ति के चेहरों पर शिक्षा और विकास के परिवर्तन को महसूस भी किया जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि हम बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर के योगदान,आदर्शों और विचारों को सदैव साथ लेकर चलेंगे, इससे ही देश और समाज में खुशहाली और विकास आएगी। श्री सिंह ने कहा कि जिले भर के युवाओं,छात्र छात्राओं को खुरई के डा अम्बेडकर म्यूजियम का भ्रमण अवश्य करना चाहिए।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग : दो बाइक सवारों ने की 4 राउंड फायरिंग

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग :  दो बाइक सवारों ने की 4 राउंड फायरिंग


Salman Khan Firing News:

तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई है. यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने की. दोनों शूटर बाइक से आए थे और चार राउंड फायरिंग करने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सलमान को पहले भी धमकी मिल चुकी है। 
       एफएसएल टीम जांच करती हुई

पुलिस मौके पर पहुंची
इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग दे चुका है धमकी
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करवाया था. इस हमले के बाद कहा गया था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं, इस वजह से यह हमला किया गया.



पहले मिली थी धमकी
बता दें साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिलहाल सलमान को अभी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. दरअसल मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि 'तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.'
'मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.' इसके बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज़ को जेल से दिए गए इंटरव्यू में भी सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन दुर्दांत' में कहा था कि 'हिरण की हत्या को लेकर उन्हें माफी मांगनी होगी. वह बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें. अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा.'

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल :15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly :  साप्ताहिक राशिफल :15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय






Astrology    | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly 

तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024

जय श्री राम
पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी बधाई  ।  इस सप्ताह के प्रारंभ होने के साथ ही सूर्य देव मेष राशि में पहुंच गए हैं तथा सभी तरह के शुभ कार्य प्रारंभ हो गए हैं । इस सप्ताह के राशिफल में सबसे पहले मैं आपको चंद्रमा और अन्य ग्रहों के गोचर के संबंध में बताऊंगा उसके बाद इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त की चर्चा करेंगे  ।  शुभ मुहूर्त के उपरांत इस सप्ताह के व्रत त्यौहार और सर्वार्थ सिद्धि योग के बारे में बताया जाएगा  ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 15 तारीख को 12:09 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा  ।  18 तारीख को 9:52 दिन से चंद्रमा सिंह राशि का हो जाएगा  ।  20 तारीख को 9:22 रात से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करने लगेगा ।
इस सप्ताह मंगल और शनि ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे ।  सूर्य और गुरु ग्रह मेष राशि में विचरण करेंगे  ।  शुक्र और वक्री राहु तथा वक्री बुध मीन राशि में रहेंगे  ।  
इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त 18 से 21 अप्रैल तक लगातार है ।  उपनयन का मुहूर्त 18 और 19 तारीख को है ।  नामकरण का मुहूर्त 15 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है ।‌  गृह प्रवेश का मुहूर्त 15 और 20 तारीख को है  ।  व्यापार का मुहूर्त 16 तारीख को है ।
इस सप्ताह 16 तारीख को दुर्गा अष्टमी का पर्व है  ।  17 तारीख को रामनवमी मनाई जाएगी और इसके साथ ही नवरात्रि पर्व का भी समापन हो जाएगा ।
इस सप्ताह सर्वार्थ सिद्धि योग 21 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक है  । इस  प्रकार अमृत सिद्धि योग 21 तारीख को 5:20 सांयकाल  से रात अंत तक है ।
आइये  अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के  स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जीवनसाथी को मानसिक कष्ट भी हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  कचहरी में आपके प्रकरणों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार की गति ठीक रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम है  ।  16 और 17 अप्रैल को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  21 अप्रैल को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला प्रभाव वाला रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  व्यापार से धन प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको सफलताएं मिल सकती हैं  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आप सुख संबंधी कोई चीज खरीद सकते हैं  ।  संतान से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल लाभदायक है  ।  18 ,19 और 20 में आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में अच्छी सफलता एवं प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है  ।  व्यापारियों का व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन अच्छी मात्रा में आने की उम्मीद है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है । 
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका ,आपके जीवन साथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य  आपका साथ देगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपने पुत्र से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  जनता में आपके प्रसिद्धि में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल लाभदायक हैं  ।  16 और 17 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे  ।  15 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी से करना चाहिए  ।  अगर आप सावधानी से कार्य नहीं करेंगे तो आप असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा  ।  भाग्य से आपको बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  यात्रा का भी योग है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल लाभदायक है ।  18,  19 और 20 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  16 और 17 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  अगर आप सावधानी से कार्य नहीं करेंगे तो आपके वे कार्य असफल हो जाएंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।



कन्या राशि
कन्या राशि की जो जातक अभी अविवाहित हैं उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर वे थोड़ा सा प्रयास करेंगे तथा दशा और अंतर्दशा ठीक होगी तो विवाह निश्चित रूप से संपन्न हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको  प्रयास करने पड़ेंगे   ।  दुर्घटना से बचने का योग है ।  आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 31 अप्रैल शुभ है  ।  15 और 21 अप्रैल को आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख कम ठीक है  ।  18 ,19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि
अविवाहित जातकों के लिए 31 अप्रैल तक विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । दशा और अंतर्दशा अगर ठीक हुई  तो विवाह हो जाएगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी को कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम है  ।   21 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

वृश्चिक राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।   पेट में मामूली पीड़ा हो सकती है  ।   जीवनसाथी से आपका विवाद हो सकता है  ।  आपके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  माता और पिता जी दोनों को रक्त संबंधी  विकार हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई बहुत उत्तम चलेगी   ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 अप्रैल लाभदायक और शुभ फलदायक है  ।  18 ,  19 और 20 अप्रैल को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  15 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों का और उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  धन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  संतान से आपको सुख प्राप्त होगा  ।   इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको अत्यधिक प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 अप्रैल फलदायक है । 16 और 17 अप्रैल को आपको कोई भी कर बड़े सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।  

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास में धन आने का योग बन सकता है ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  दूर देश की यात्रा संभव है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आपके खर्चे में वृद्धि  होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को परेशानी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण भी हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  कृपया संभल कर रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम फलदायक है  ।  18 ,19 और 20 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  माताजी को रक्त संबंधी विकार हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं   ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन राशि
अविवाहित  जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।   विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को हरा सकते हैं  ।  उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा  ।  धन आने की बहुत अच्छी उम्मीद है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  आपके पेट में विकार हो सकता है  ।  आपको मानसिक कष्ट भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 अप्रैल उत्तम है  ।  15 और 21 अप्रैल को आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  18 ,19 और 20 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना है  ।  अन्यथा आपके हाथ असफलता ही लगेगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

बीमा पॉलिसी के 20 लाख रुपए के लिए पत्नी ने रची हत्या की साजिश: जीजा की मदद से पति की हत्या की▪️बीमा पॉलिसी के लिए हत्या को एक्सीडेंट बताने कार से रौंदा शव

बीमा पॉलिसी के 20 लाख रुपए के लिए पत्नी ने रची हत्या की साजिश:  जीजा की मदद से पति की हत्या की
▪️बीमा पॉलिसी के लिए हत्या को एक्सीडेंट बताने कार से रौंदा शव

Gwalior News 
तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शातिर पत्नी ने अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची. साजिश के तहत पत्नी ने 4 महीने पहले पति की 20 लाख रुपये की एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी कराई. फिर 4 अप्रैल को पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कराई और इसे हादसे का रूप देने के लिए कार से कुचलवा दिया. ग्वालियर पुलिस ने हत्या के इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। कत्ल के आरोप में पुलिस ने महिला और उसके जीजा और अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। 
सड़क पर मिला था शव
जानकारी के अनुसार बीते 3, 4 अप्रैल की रात पुलिस को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने जब शव के कपड़े चेक किए तो उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला। उसी के जरिए पुलिस मृतक के घर तक पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान रामाधार जाटव निवासी सुषेरा गांव थाना पुरानी छावनी के रूप में की। जब पुलिस उसके घर पहुंची और घरवालों को सूचना दी तो घर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी और घरवालों से पूछताछ की।
 हालांकि पुलिस सड़क हादसे का एंगल भी मानकर चल रही थी, लेकिन मौके पर मृतक का चंपल, मोबाइल आदि सामान न मिलने से मर्डर की भी आशंका थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिनों से रामधार और उसकी पत्नी सीमा के बीच अनबन चल रही थी, जिसकी वजह यह बताई गई की रामाधार शराब पीता था और आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था, लेकिन पुलिस ने फिर भी अपनी पड़ताल जारी रखी और जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले थे।
पीएम में निकला गला घोंटकर हत्या
पुलिस के कान उस समय खड़े हो गए जब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा था कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने तत्काल रामाधार से मिलने जुलने वालों का ब्योरा निकाला और पूछताछ शुरू कर दिया। पुछताछ के दौरान पुलिस के शक की सुई उसकी पत्नी सीमा पर जा अटकी। पुलिस ने सीमा से फिर पूछताछ की तो असली कहानी सामने आई। पता चला कि इस हत्या की मास्टरमाइंड रामाधार की पत्नी सीमा ही है। इस हत्या की कहानी उसने अभी से नहीं बल्कि काफी समय से शुरू कर दी थी, जब उसने अपने पति की बीमा पॉलिसी दिसंबर 2023 में कराया था।



युवक को पिलाई शराब और फिर घटना को दिया अंजाम
सीमा से पूछताछ में पता चला कि हाल ही में उसने अपना एक मकान बेचा है। उसी से उसने अपने पति के बीमा पॉलिसी का पैसा भी जमा किया था। जब पुलिस ने कड़ाई के साथ उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने जीजा सुरेंद्र और जीजा के साडू नरेंद्र और उसके अन्य दो साथी जितेंद्र और दिनेश के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की थी। वह घटना से चार दिन पहले अपनी ननद के यहां मुरैना पहुंच गई, ताकि उस पर किसी को शक ना हो, उसके बाद सीमा के अन्य साथियों ने पति को पार्टी के बहाने बुलाया और जमकर उसे शराब पिलाई। वह नशे में इतना चूर हो गया कि उसे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। तब सीमा के जीजा और उसके साडू ने रामधार का गला घोंट दिया ।
बीमा की राशि की नामिनी पत्नी थी
उसके बाद रात्रि में ही रामधार के शव को आरोपियों ने चीनोर तरफ सड़क किनारे भौरी पुलिया से पास गाड़ी से निकाल कर फेंक दिया था। मृतक के शव ऊपर चार पहिया स्विफ्ट गाड़ी भी चढाई ताकि पुलिस को प्रथम दृष्टया रामधार की मौत एक रोड़ एक्सीडेंट की तरह लगे तथा बीमा पॉलिसी के अनुसार रामधार की मौत यदि रोड़ एक्सीडेंट से होती है तो रामधार के नॉमिनी जो कि मृतक की पत्नी स्वयं थी को पॉलिसी के अनुसार बीस लाख रुपये मिलना थे। एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी दिसंबर 2023 में कराया था।पत्नी के द्वारा बीमा पॉलिसी की रकम हासिल करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र पूर्वक अपने ही पति की हत्या कराई है।
थाना चीनोर पुलिस द्वारा उक्त हत्या के प्रकरण में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और स्विफ्ट गाड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चीनोर पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा महज 9 दिन के अंदर कर दिया है। अभी एक आरोपी फरार है बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________

                                                                          




Share:

Archive