बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव


कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव
सागर। 24 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक कटरा बाजार म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव एवं पूर्व सांसद श्लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा  शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मौके पर सबसे पहले अतिथियों सहित समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पं. श्री गोपाल भार्गव नें कहा कि यह आयोजन कबडडी जैसे भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास है, क्योंकि कबड्डी भारत विशेषकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय और प्राचीन खेल है और इस खेल को जीवित रखना यहां की संस्कृति की सेवा के समान है जिसके लिए उन्होंने आयोजक श्री सुधीर यादव को धन्यवाद देते हुये कहा कि पाश्चात्य खेलो के बढते प्रभाव के कारण हमारे प्राचीन खेल विलुप्त होते जा रहे है जबकि देश की सवा सौ करोड की आवादी में जब औलंपिक खेलो में हम भाग लेते है तो कुछ ही पदक लेकर हमे संतुष्ट होना पडता है ऐसे में तैराकी, दौड, एथलैटिक्स जैसे खेलो की ओर हमे ध्यान देने की आवश्यकता है। कबड्डी खेल की प्रसंशा करते हुये कहा कि यह एक ऐसा खैल है जो कल्पना करना और तरीका सिखाती है और इसके खेलने से शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। 
कार्यक्रम के आयोजक श्री सुधीर यादव ने कबड्डी के खेल को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह हमारा प्राचीन खेल है लेकिन क्रिकेट जैसे खेल के बढते प्रभाव के कारण यह कम खेला जाता है जबकि इस खेल से शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहते है, उन्होंने कहा कि सात दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 150 टीमें भाग ले रही है यह इस प्रतियोगिता का चैथा वर्ष है और इसमें स्कूली बच्चो का एक वर्ग शामिल किया गया है। 
प्रतियोगिता का शो मैच बालिका वर्ग में आस्कर क्लब और खेल परिसर सागर के बीच खेला गया जिसमें खेल परिसर की टीम ने पहले हाॅफ में अच्छा खेल दिखाते हुये नौ अंक बनाये जबकि आस्कर क्लब की टीम केवल एक अंक ही बना पाई लेकिन द्वितीय हाॅफ में आस्कर क्लब की टीम ने अच्छी तकनीक से खेलते हुये 10 अंक बनाये जबकि खेल परिसर की टीम केवल दो अंक बना पाई इस प्रकार दोनो टीमो ने 11-11 अंक बनाकर खेल को बराबर पर छोडा और दोनो टीमो के बीच मैच टाई रहा। 
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटैल, शैलेष केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, श्याम तिवारी, मिश्रीचन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र पटैल, रामेश्वर नामदेव, हरिओंम केशरवानी, नरेश यादव, राजेश केशरवानी, बबलू तिवारी, दुर्गेश यादव, रामेश्वर रेता, श्यामसुन्दर मिश्रा, शेखर चैधरी, विन्चू चैकसे, अनिल यादव, कमलेश मामू, अखिलेश समैया, राकेश बीजरी, शिवकुमार यादव, देशराज यादव, संजय सूर्यबंसल सहित सैकडो की संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।  
Share:

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

सागर। मजदूरों में हुए विवाद के बाद एक मजदूर ने मजदूर के साथ-साथ घटना स्थल से दूर खरीदी कर रहे एक दुकानदार पर भी एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। उक्त मजदूर द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा का गलत उपयोग कर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज के लोगों ने शुक्रवार को आईजी अनिल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

केशरवानी समाज के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी के साथ पीड़़ित सुनील केशरवानी व समाज के लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 6 जनवरी को सुभानगर वार्ड के बड़े कुआं के पास निवासी संजय रोहितास ने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि सुनील केशरवानी, नीलेश यादव एवं संजय रैकवार ने 29 दिसंबर को उसके साथ पगारा क्षेत्र में मारपीट कर जातिगत अपमान किया है। उसका जब दूसरे मजदूरों से झगड़ा हुआ तब 29 दिसंबर को सुनील दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनाज व्यपारियो के साथ रहा था, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण उसने सुनील का नाम भी साथ में जुड़वा दिया। केशरवानी समाज के लोगों ने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की। केशरवानी समाज के लोगों का कहना है कि गलत रिपोर्ट के कारण उसे 24 घंटे जेल में रहना पड़ा। आईजी ने समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर सभा के प्रहलाद केशरवानी, अमित केशरवानी, तरूण सभा के विकास केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
Share:

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा
सागर। शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं में शिक्षा विभाग सागर को छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है । वह प्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आया है । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों ने इसकी सराहना की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि  एम.पी. कैरियर मित्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले को Excellent
performence प्राप्त हुआ है ।कुल 324 विद्यालयों में 29462 विद्यार्थियों द्वारा
सफलतापूर्वक मोबाईल पर एम.पी. कैरियर मित्र एप्प के माध्यम से अपने कैरियर को चुना है। 
विमर्श पोर्टल पर ICT की विद्यालयवार शतप्रतिशत प्रविष्टि कर प्रदेश में प्रथम
स्थान प्राप्त किया है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि में भी कुल चिन्हांकित 3758
विद्यार्थियों में 3594 विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट कर प्रदेश में द्वितीय स्थानपर है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में भी सागर जिला
आज की स्थिति में 256 डिजिटल साईन कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।समेकित छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 483075 छात्रों का नामांकन कार्य किया गयाहै। जिसमें 479222 छात्रों की प्रोफाईल अपडेट की जा चुकी है एवं 285636
पात्र विद्यार्थियों में से 242905 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर प्रदेश मेंतृतीय स्थान पर है।प्रतिभा पर्व की फीडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने विभाग की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को बधाईया दी है । 

Share:

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,
सागर । इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20, म.प्र. राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी एंव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी पुराने रविन्द्र कॉलेज पंचशील नगर, भोपाल में 21, 22, 23 जनवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से कुल 226 मॉडलां का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 23 श्रेष्ठ मॉडलो का चयन वैज्ञानिकों के पैनल द्वारा किया गया।
सागर संभाग से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 11 स्कूल के छात्रों ने सहभागिता ली जिसमें से जिला सागर के विकासखण्ड राहतगढ़ के संकुल केन्द्र पीपरा, की शासकीय माध्यमिक शाला, मानकचौक के छात्र रिक्की अहिरवार एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू के मॉडल स्वचलित भूसा रोधित थ्रेसर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए दिल्ली में सहभागिता करेगें। इस उपलब्धि पर डा. आर.एन. शुक्ला, जेपी सिंहा, डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डा. गिरीष मिश्रा एवं संकुल परिवार ने बधाई दी है।
Share:

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथ

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथ
सागर ।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सागर जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय आयोजन में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने केसली में और ओरिव्हन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने जैसीनगर में और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गर्ल्स डिग्री कालेज सागर में इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का शुभारंभ किया और बेटी बचाओ का संदेश दिया और शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय आयोजन  केसली में 
नवकरणीय, उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने केसली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बालिका सभा में कहा कि बेटियों में आगे बढ़ने योग्यता और क्षमता होती है। हमें उन्हें हर स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने जिले के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव नहीं आया तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देष को सक्षम नेतृत्व दिया था और पूरी दूनिया में उनका सम्मान है। उन्होंने घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षा में केसली क्षेत्र की जो बालिकाएं जिले में सर्वाधिक अंक लाएंगी। उन्हें 51 हजार और 31 हजार रूपये की राषि से पुरूष्कृत करेंगे।
उन्होंने कहा कि देवरी और केसली ब्लॉक की छात्राओं के हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अच्छे टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। जिससे छात्रओं को कोई असुविधा न हो।  
इस अवसर पर ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने एकल बालिका वाले माता-पिता व बेटियों को सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं और 12वीं में मेरिट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का भी सम्मान किया गया। उन्हें 5-5 हजार रूपये की राषि, प्रषस्ति पत्र एवं मूमेंटो दिया गया। कुष्ती में प्रदेष में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका कुमार आरती अहिरवार का सम्मान किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया ने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के कारण ही हम आज बालिका दिवस मना रहे है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा महिलाओं और बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके हित में अनेक निर्णय लिए गए है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। लेकिन इसमें धीरे-धीरे गिरावट आती गई। उन्होंने कहा कि संविधान में महिला और पुरूष के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। 
सागर जिले में 119 गांवों में लिंगानुपात चिन्ताजनक
जिला कार्यक्रम अधिकारी  भरत सिंह राजपूत ने कहा कि सागर जिले में 119 गांव ऐसे जहां 1000 पुरूषां पर 650 महिलाएं है। इसी प्रकार 336 ग्राम ऐसे है जहां 1000 पुरूषां पर 800 महिलाएं है।
कार्यक्रम में होरीजन एजूकेषन कान्वेंट स्कूल, आस्था हाई स्कूल, सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल की छात्राओं द्वारा सेव गर्ल चाईल्ड, बालिका भू्रण हत्या, एसिड अटैक का बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत कर बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने का संदेष दिया। 
इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष पटैरिया, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, षिक्षक-षिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीना घोष ने किया।
सरकार बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वचनबद्ध:गोविन्द राजपूत
 बच्चे के जन्म के समय हुई खुषी बच्ची के जन्म के समय भी होना चाहिए उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने  जैसीनगर के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में व्यक्त किए। 
  राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेष की सरकार बालिकाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार बच्ची के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्च स्वयं वहन कर रही है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरानी क्विदंती छोड़कर आज के युग में आकर बच्चिओं को प्रोत्साहित करना होगा और जिले में घट रहा लिंगानुपात को संतुलित करना होगा। निःषुल्क बनेंगे बालिकाओं एवं कामकाजी महिलाओं के ड्रायविंग लायसेंस
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बालिका दिवस पर बालिकाओं एवं कामकाजी महिलाओं के निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने की सौगात प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोई भी बालिका और कामकाजी महिला जो गाड़ी चलाने की इच्छुक है वह क्षेत्रीय कार्यालय जाकर अपना निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनवा सकती हैं।
इस अवसर पर राजू बड़ोनिया, अरविन्द जैन, डब्बू आठिया, ज्वाला सिंह, दिलीप पटैल, राघव कुसुमगढ़, पदम बजाज, राजकिषोर शुक्ला,  अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल श्रीमती उईके, जनपद सीईओ श्री आरके पटैल, श्री संजय जैन, श्री विजय जैन, बीओ श्री जेएस अहिरवार, श्री मनोज पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आषा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी।
बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर है, इनका सम्मान करें:कलेक्टर श्रीमती मैथिल
 बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर है, इनका सम्मान करें उक्त विचार शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर होती है और यदि बालिकाएं का जन्म का प्रतिषत कम होगा तो समाज का संतुलन बिगड़ेगा। जिससे आज शपथ लेना होगी की हम एवं हमारे आसपास कहीं भी कन्या भू्रण हत्या नहीं होने देंगे।  उन्होंनें महाविद्यालय में कन्या भू्रण हत्या रोकने, शुद्ध के प्रति युद्ध पर आधारित नुक्कड़ नाटक को भी सराहा। साथ ही कॉलेज की लगभग 2 हजार से अधिक छात्राओं को शपथ भी दिलाई। उन्होंने जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ किया।
इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की गई। मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कन्या भू्रण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए गए।
क्लब में डा. ज्योति चौहान, डा. डीके पिंपल, डा. रमेष सैनी, डा. ललिता पाटिल, डा. मालती, प्राचार्य ईला तिवारी, डा0 संगीता भार्गव, एडवोकेट श्री वीणू राणा, डा. अनीता सेन गुप्ता, डा0 वंदना गुप्ता, डा0 अर्चना मिश्रा, डा अंजनां नरेला सहित कॉलेज परिवार मौजूद था।

Share:

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षण
सागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं नगर परिषद राहतगढ़ के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।
आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो को  मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं नगर परिषद राहतगढ़ के वार्डो के आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर पालिका परिषद देवरी के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 जिसमें 1 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 9 वार्डों में 5 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के कुल 18 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5 वार्ड जिनमें 3 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 10 वार्डों में 4 महिला एवं 6 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर परिषद राहतगढ़ के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 8 वार्डों में 4 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।

नगर पालिका परिषद देवरी
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
02 02 अनुसूचित जाति महिला
03 03 सामान्य
04 04 अन्य पिछड़ा वर्ग
05 05 अन्य पिछड़ा वर्ग
06 06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य
10 10 सामान्य महिला
11 11 सामान्य महिला
12 12 सामान्य
13 13 सामान्य महिला
14 14 अनुसूचित जाति
15 15 सामान्य
नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग
02 02 सामान्य महिला
03 03 अनुसूचित जाति
04 04 अनुसूचित जाति महिला
05 05 सामान्य महिला
06 06 सामान्य
07 07 सामान्य
08 08 सामान्य
09 09 सामान्य
10 10 सामान्य महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग
12 12 अनुसूचित जाति महिला
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
14 14 सामान्य महिला
15 15 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
16 16 सामान्य
17 17 सामान्य
18 18 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर परिषद राहतगढ़
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अनुसूचित जाति
02 02 सामान्य
03 03 सामान्य
04 04 अनुसूचित जाति महिला
05 05 सामान्य
06 06 सामान्य
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
12 12 सामान्य महिला
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग
14 14 अन्य पिछड़ा वर्ग
15 15 अनुसूचित जाति महिला
Share:

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव पिता बारेलाल उर्फ चैना पटेल उम्र 57 वर्ष, निवासी इमझिया थाना देवरी, जिला सागर को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी/अपर लोक अभियोजक कपिल पांडे, देवरी ने की।
अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी दिनांक 26.11.2015 सुवह करीब 8ः30 बजे अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी महादेव पटेल हाथ में बंदूक लिए गांलिया देते बोला कि चुनाव में उसे वोट नही दिया है आरोपी महादेव पटेल फरियादी दयाराम पटेल को जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर कर फरियादी को गोली मारी। जिससे फरियादी दयाराम पटेल आहत हुआ। घटना के संबंध में थाना देवरी में मामला दर्ज किया गया। थाना देवरी ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत आरोपी महादेव के विरूद्ध साक्ष्य संग्रहित कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
उपेक्षापूर्वक कार्य कर मृत्यू कारित करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, उम्र 52 वर्ष निवासी सिमरिया, थाना छानबीला, जिला सागर को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी शरद यादव, बंडा ने की।

 

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी अपने घर पर बीडी बना रहा था। करीब 02 बजे उसका लडका उसके पास आया और बोला की भूरा दाउ (मृतक) को बिजली का करंट लग गया है वह खेत पर पडे है। फरियादी अपने परिवार वालों के साथ खेत पर जा कर देखता है तो मृतक खेत में पडा था, खत्म हो चुका था। मृतक फरियादी का भतीजा है। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना छालाबीला में लेखबद्ध करायी। थाना छालाबीला ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत साक्ष्य संग्रहित कर आरोपी भूरा यादव के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, को धारा 304(ए) भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन
सागर।अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते आज भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में चल रहा अतिक्रमण वास्तव में माफीयाओं पर कार्यवाही की जाए न कि सीधे सच्चे व्यक्तियों पर इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने बताया कि अतिक्रमण मुहिम में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और सीधे सच्चे लोगों को फंसा कर उन्हें नोटिस देकर प्रशासन धमका रहा है जबकि अतिक्रमण मुहिम में चाहिए की निष्पक्षता के साथ वास्तविक कार्रवाई की जाना चाहिए जो न्याय संगत है सागर लोकसभा से सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि अतिक्रमण मुहिम निष्पक्षता के साथ चलाना होगी तब जाकर अतिक्रमण की सार्थकता सिद्ध होगी ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, लक्ष्मण सिंह, जाहर सिंह, वैभव कुकरेले, श्याम तिवारी, सुखदेव मिश्रा, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, वीरेन्द्र पाठक, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, श्यामसुंदर मिश्रा, सुनील चैकसे, वृदांवन अहिरवार, रितेश तिवारी, राकेश लारिया, गोपी पंथी, रामसिंह अहिरवार, दीपक, राजीव सोनी, सुरेश पंजवानी, चेतराम अहिरवार, डब्बू साहू, सुरेंद्र भाईजी, आकाश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Archive