बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन 
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया | समग्र प्रदर्शन के आधार पर शिवाजी एवं टैगोर सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे एम आर सी सागर रहे I विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया Iकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे ने  विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया एवं अपने  संबोधन में कहा कि वर्तमान परिद्रश्य में बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी परिस्थिति में कम नहीं हैंI उन्होंने आग्रह किया कि हमारे नौनिहालों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम अपने देश की  समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रख संकेगे I खेल शिक्षक डॉ.नईम खान ने वार्षिक खेल कूंद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उप प्राचार्य  दीपक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Share:

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रेक पर मिली लाश के मामले में खुलासा हो गया है । प्रेम प्रषंग के चलते लड़की के परिजनों ने हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था । वही पर उसकी मोटरसाईकिल मिली थी। पुलिस की पड़ताल में वारदात का खुलासा हुआ। आज एसपी अमित सांघीऔर asp राजेश व्यास ने मीडिया को जानकारी दी। इस मामले में परिजनों ने हत्या के आरोप भी लगाए थे। 
क्या है  मामला
31 जनवरी को  टेलीफोनसे सूचना मिली की जेरूवाखेडा स्टेशन अप ट्रेक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का भाव पड़ा हुआ है। जिसने नीलेरूप की चड्डी एवं खाकी रंग का पेन्ट पहने हुये है। मोटरससईकिल टुकडो मे कटी हुई डली हुई है। पुलिस और fsl की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के भारीर के टुकडे रेल्वे लाईन पर बिखरे मिले एवं वही पर मोटर साईकिल के भी कल पुर्जे मिलनेपर उन पुजों के इंजन एव चेचिस नम्बर को मोबाईल से सर्च किया गया जो  इमरान पिता भाब्बीर हसन कुरैनी निवासी बरोदिया नौनागिर के नाम का होना पाया गया जो जरिये मोबाईल के भाब्बीर हसन कुरेशी को 
 घटना स्थल पर तलब किया गया ।जो भाब्बीर हसन द्वारा मृतक की पहचान अपने लडका
दानिश उम्र 16 साल की करना बताया है। जो मर्गकायम कर जाच मे लिया गया
प्रेम प्रसंग लड़की के परिजनों को नही था पसंद,आरोपी मामा भांजे
मृतक दानिश के  आरोपी आसिके  की लडकी से प्रेम प्रंसग चलता था । यह लड़की के परिजनों को नापसंद था। इसलिए उसको मारने की योजना बनायी गई।आरोपी आसिफ ने अपने भांजा अशफाक के साथ योजना के तहत कि दानिश से दोस्ती कराकर उसे बुलाया और घटना को अंजाम दिया।
दानिश को प्लान के मृताबिक आरोपी के भांजा द्वारा मृतक दानिश  को अपनी मोटर साईकिल डिस्कवर से ग्राम कौरंसा तिगडडा पुलिया के पास बुलाया एवं आरोपी आसिक  कुरैशी द्वारा पूर्व से पुलिया के अंदर छिप कर बैठना बताया
दानिश और आरोपी अशफाक द्वारा बात करते हुये पुलिया बैठे चर्चा करते रहे । समझाईश के दौरान दानिश ने कहा कि में शादी करूंगा। इस पर विवाद बढ़ गया।आरोपियो ने  मृतक की पीछे से गर्दन पकड कर नायलॉन की  रस्सी डाल कर गला घोट कर हत्या कर दी ।
सबूत छिपाने फेंका ट्रेक पर
साक्ष्य छुपाने के उददेशय से मृतक को
जरुवाखेडा फाटक पुलिया के पास मय बाईक एवं मृतक रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया। प्लान के
मुताबिक आरोपी आसिक कुरेशी द्वारा फोन करने पर छोटा भाई टंटू द्वारा आरोपी की बाइक सेजरुवाखेडा से वापिस ग्राम बरोदिया नौनागिर घर जाना बताया।
अंधे कत्ल का खुलासे में इनका काम सराहनीय
 अंधे कत्ल का खुलासा करने मे प्रभारी रोहित मिश्रा, सउनि० मोतीलालपायरा, प्रआर0 वृद्रावन रजक ,जगदी । चन्द्र पाल, रघुराज सिंह बुन्देला, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह परिहार,घरमदास कु वाहा, भाजिद खान, प्रदीप गोयल,,डालसिंह , आंनद खटीक, जय सिंह राजपूत, संजयप्रजापति, नरेन्द्र सिंह मआर0 सृश्टि श्रोत्रिय एवं सायबर सेल प्रभारी सौरम रैकवार का अहम योगदान रहा। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
Share:

भारत रंग महोत्सव दिल्ली में अन्वेषण थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति 9 फरवरी को

भारत रंग महोत्सव दिल्ली में अन्वेषण थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति 9 फरवरी को
सागर । थियेटर जगत के सर्वोच्च महोत्सव 'भारत रंग महोत्सव' दिल्ली में अन्वेषण थियेटर
ग्रुप सागर को भी आमंत्रित किया गया है। यह महोत्सव देश विदेश के प्रतिष्ठित दलों द्वारा
अपनी प्रस्तुतियों के लिये जाना जाता है। महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा किया जाता है। उक्त क्रम में अन्वेषण थियेटर ग्रुप द्वारा 9 फरवरी को संध्या 7 बजे से दिल्लीस्थित 'कमानी आडीटोरियम' में 'सुदामा के चावल' नाटक की प्रस्तुति की जायेगी।बसंत देव लिखित नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा करेंगे।
अथग  के सदस्य और रंगकर्मी आलोक नायक और जगदीश शर्मा ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। रंगकर्मी आलोक मोहन नायक ने बताया कि रंग महोत्सव में शामिल होना एक बड़े गोरव और सम्मान का विषय है । इसका श्रेय सागर वासीयो को जाता है । जिन्होंने अथग के नाटकों को देखा और प्रोत्साहित किया। सागर में रंगकर्म का माहौल नही होने ने बाद भी यहां से बेहतर रंगकर्मी निकले है। देशभर से चयनित 56 नाटकों के साथ ही आमंत्रित किये गए नाटकों का मंचन होगा। एमपी से पहली दफा किसी नाटक का मंचन रँगमहोत्सव में होगा।
डायरेक्टर जगदीश शर्मा ने  बताया कि सुदामा के चावल नाटक का 20 साल से कई मंचो पर प्रस्तुतिया हुई है । समय समय पर कुछ बदलाव हुए है। आज की प्रासंगिकता को जोड़कर इसे महोत्सव में मंचित किया जाएगा। विशेष कैटेगिरी में इसे लिया गया है ।
उनोने बताया कि  ।
 उन्होंने बताया कि महोत्सव 1 फरवरी से आरंभ हो चुका है और इसके अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में दुनियाभर से आये दलों द्वारा प्रस्तुतियों का क्रम जारी है। अन्वेषण थियेटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कियेजाने वाले नाटक में बुंदेली मिश्रित हिन्दी का प्रयोग किया गया है। हास्य-व्यंग पर आधारितइस नाटक में पौराणिक चरित्र सुदामा के माध्यम से आज के इंसान की दोहरे चरित्र की गांठेखोली गई है। ग्रुप द्वारा नाटक की तैयारियां सतत् जारी है। 
स्टेज पर ये रहेंगे कलाकार
नाटक में मुख्य रूप से स्टेज पर
जगदीश शर्मा, दीपगंगा साहू, अतुल श्रीवास्तव, ऋषभ, नितिन दुबे, सतीश साहू, राजीव जाट,
लीलाधर रैकवार, जबकि पार्श्व मे संतोष दांगी, कपिल नाहर, प्रवीण कैम्या, करिश्मा गुप्ता
आदि कलाकार शामिल है।
Share:

उप संचालक लोक अभियोजन ने किय भिण्ड कार्यालय का निरीक्षण

उप संचालक लोक अभियोजन  ने किय भिण्ड कार्यालय का निरीक्षण
सागर। पुरूषोत्तमशर्मा संचालक लोक अभियोजन संचालनालय  पुरषोत्तम शर्मा के आदेश के पालन मे  एके कटारे, उपसवालक
अभियोजन जिला सागर द्वारा भिण्ड कार्यालय   का निरीक्षण किया गया। यह जनकारी   जनरापर्क अधिकारी (अभियोजन) अमित जैन ने दी।
उपसवालक अभियोजन श्री एकेकटारे द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय भिण्ड का निरीक्षण करतेसमय मुख्यालय भिण्ड मे सधारित अभिलेख रजिस्टर दोषमुक्ति दोषमुक्ति दोषसिद्वि. सजायावी.फरारी पॉक्सो दायरा एवं खारिजा रजिस्टर, सनसनीखेज रजिस्टर, केन्द्रीय पजी. अपील रजिस्टर,अभिमत रजिस्टर, स्क्रूटनी रजिस्टर एव अन्य कार्यालयीन अभिलेखो का सत्यापन किया गया तथातहसील मुख्यालय लहार, गोहद एव मेहगाव मे भी सधारित रजिस्टर एव अभिलेखो का सत्यापन
किया गया। निरीक्षण के दौरान उपसचालक अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सबोधित करते हुए कहा  कि- सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है तथा अभियोजन अधिकारियों को
अभियोजन के प्रति सजग रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जिला भिण्ड मे निरीक्षणके दौरान उपराचालक अभियोजन श्री एके कटारे द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिण्ड श्री जे केवर्मा, कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिह एव पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री रूडोल्फ अल्वारेस से भी मुलाकातकी


Share:

थाना बांदरी पुलिस ने पकड़ी एक लाख 690 हजार की 40 पेटी अवैध देशी शराब

थाना बांदरी पुलिस ने पकड़ी एक लाख 690 हजार की  40 पेटी अवैध देशी शराब
सागर। सागर जिले की बांदरी पुलिस ने एक मकान से 40 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी है । जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया था। 
थाना प्रभारी बांदरी  मानस व्दिवेदी व्दारा स्टाफ आर.संतोष जाट, धर्मेन्द्र हरदेनिया,दीपक सोनी देवेन्द्रयादव , कमलेश अहिरवार, सत्यनारायण धुर्वे एवं  मनीषा शाक्य को हमराह में लेकर भारी मात्रा मेंअवैध शराब रखे होने की सूचना पर ग्राम धोहा में संदेही के घर जाकर तस्दीक किया।आरोपी आनंदी धानक पितापुनू धानक उम 37 वर्ष नि0 ग्राम धोहा थाना बांदरी के कब्जे से 40 पेटी देशी मशाला शराब कुल 360 लीटर कीमतीकरीब 1,60,000/-रूपये एवं आरोपी बबलू पिता नन्दे धानक उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम धोहा थाना बांदरी के कब्जे से मो0सा0 क्र0 MPOANR1093 बजाज डिस्कवर कीमती करीब 30000/-रू0 जिससे आरोपियों व्दारा शराब का परिवहनकिया जाता था जप्त की गई। आरोपियों के कथन के आधार मिली जानकारी के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाशकी जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे  न्यायालय पेश किया जायेगा।

Share:

भोपाल में 21 मार्च, इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को होगा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का आयोजन भारत की विविधता के भीतर भी सर्वाधिक विविधता है मध्यप्रदेश में - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ


भोपाल में 21 मार्च, इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को होगा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का आयोजन
भारत की विविधता के भीतर भी सर्वाधिक विविधता है मध्यप्रदेश में - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
भोपाल। प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का इक्कीसवाँ आयोजन पहली बार मुंबई के बाहर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है । आईफा अवॉर्ड का रंगारंग आयोजन एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। आज यहाँ मिंटो हाल में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री सलमान खान और सुश्री जैकलीन फर्नांडिस ने आयोजन के करटेन रेजर कार्यक्रम में आईफा अवार्ड के आयोजन तारीखों की घोषणा की। भोपाल के मिंटो हॉल में 21 मार्च को और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को इसका आयोजन होगा । संगीत, मनोरंजन और फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के समागम से जुडे़ आईफा अवार्ड के आयोजन को श्री सलमान खान के साथ श्री रितेश देशमुख, सुश्री जैकलिन और केटरिना कैफ होस्ट करेंगे। 
आइफा अवॉर्ड आयोजन युवाओं को समर्पित  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आइफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश आने की कहानी साझा करते हुए बताया कि अवॉर्ड के आयोजकों ने सही समय पर सही चुनाव किया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बर्फ और समुद्र नहीं है लेकिन इससे बढ़कर यहाँ हेरिटेज, हरियाली, नेशनल पार्क और सबसे महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश के शांतिप्रिय सरल और मेहनती लोग हैं । श्री कमल नाथ ने आइफा अवॉर्ड के आयोजन को युवाओं को समर्पित किया और पहला टिकट खरीदा। उन्होंने कहा कि आईफा का आयोजन एक आर्थिक गतिविधि है। मध्यप्रदेश की प्रोफाइल बदलना मुख्य उद्देश्य है। मध्य प्रदेश की तुलना सबसे उत्कृष्ट राज्यों और मध्यप्रदेश के शहरों की तुलना अन्य विकसित शहरों से की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आयोजन की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि करीब 15 साल पहले केन्द्रीय उद्योग मंत्री होने के नाते आईफा आयोजन से परिचय हुआ था जिसका परिणाम आज मिला। उन्होंने कहा कि भारत विविधता के लिए जाना चाहता है और इस विविधता में भी सर्वाधिक विविधता मध्यप्रदेश में है। मुख्यमंत्री ने भोपाल में स्थित आदिवासी संग्रहालय का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विविधता के भीतर मध्यप्रदेश की विविधता विशाल और सुंदर स्वरूप में विद्यमान है। मध्यप्रदेश भाईचारा, एकता, हरियाली, राष्ट्रीय उद्यान, हेरिटेज की दृष्टि से किसी भी राज्य से कम नहीं है। आईफा अवार्ड के बाद अब फिल्म उद्योग मध्यप्रदेश की सही पहचान करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में जंगल और हेरिटेज है। सबसे बड़ी बात मध्य प्रदेश के सीधे सरल और मेहनती लोग है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का यह प्रोफाइल है। यह युवाओं का प्रदेश है । युवाओं के पास प्रतिभा और आगे बढ़ने का जज्बा है। उन्हें अवसर की तलाश है। आगे बढ़ने के अवसर नया निवेश आने से मिलेंगे और निवेश विश्वास के साथ आएगा । उन्होंने मध्यप्रदेश को आईफा अवॉर्ड के आयोजन के चुनने के लिए आईफा आयोजकों का आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के प्रयासों से भोपाल और इंदौर सबसे साफ सुथरे शहरों में शुमार हुए है। आने वाले सालों में और भी स्थितियाँ सुधरेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सलमान खान मूल रूप से मध्यप्रदेश वाले है लेकिन मुम्बई वाले बन गए हैं।  प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने श्री सलमान खान और सुश्री जैकलीन फर्नांडिस का स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री युवाओं की तरह काम करते हैं सलमान खान
सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री सलमान खान ने मध्यप्रदेश और विशेष रूप से इंदौर से जुड़ी बचपन की यादों को ताजा किया । उन्होंने ऐसी स्मृतियाँ दोहराईं जिससे मध्यप्रदेश के लोग अनजान थे। उन्होंने चुटीले अंदाज में बताया बताया कि वे मुंबई में गर्भ में आए और इंदौर की धरती पर जन्म लिया । उन्होंने यह भी कहा कि वे जो कुछ भी है मध्यप्रदेश में बचपन में मिली तालीम की बदौलत हैं। सलमान खान ने मध्यप्रदेश से अपने भावनात्मक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि छह पीढ़ियों से मध्यप्रदेश से जुड़े हैं । उन्होंने बताया कि उनके पिता इंदौर से मुम्बई चले गए थे और मुम्बई में नाम कमाने के बाद भी इंदौर से गहरे जुड़े रहें। श्री सलमान खान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को सबसे युवा मुख्यमंत्री कहना उचित होगा क्योंकि वे युवाओं की तरह काम करते है। 
सुश्री जैकलिन फर्नांडिस ने आईफा अवार्ड से जुड़ी यादें ताजा की उन्होंने बताया कि कोलम्बों से आईफा अवार्ड से जुड़ी। उन्होंने कहा कि हिन्दी फिल्म उद्योग अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप का हो गया है।
आईफा अवार्ड मध्यप्रदेश में ही क्यों इसके तीन कारण : यह मुख्यमंत्री की सोच और सहयोग से संभव हुआ।
आईफा अवार्ड करटेन रेजर कार्यक्रम में बताया गया कि मध्यप्रदेश का चुनाव इस अवार्ड कार्यक्रम करने के पीछे तीन कारण हैं। पहला श्रेष्ठतम आयोजन स्थल, दूसरा राज्य का सकारात्मक और सहयोगात्मक राजनैतिक नेतृत्व और तीसरा मध्यप्रदेश के सरल और शांतीपूर्ण लोग। देश में मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है जहाँ आईफा आवार्ड का आयोजन हो रहा है। इसके पहले 2019 में मुम्बई में इसका आयोजन हुआ था। यह मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के सहयोग और उनकी सोच के चलते संभव हुआ है। श्री सलमान खान और सुश्री जैकलिन फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री को आईफा अवॉर्ड की ट्राफी की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने आईफा अवार्ड का पहला टिकट खरीदा । आईफा प्रतिभागी नेक्सा के श्री शशांक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को टिकट भेंट की। नेक्सा पिछले छह सालों से आईफा अवार्ड से जुड़ा है। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभिनेता श्री सलमान खान की इंदौर में गुजरे बचपन की तस्वीरों का एलबम भेंट किया। श्री सलमान खान ने भावुक मन से एलबम ग्रहण किया। अभिनेत्री सुश्री जैकलिन फर्नांडिस को मुख्यमंत्री ने गोंड जनजातीय द्वारा तैयार की गई गोंड कला शैली की पेंटिंग भेंट की। मुख्यमंत्री को आईफा ट्राफी भेंट की गई। इस अवसर पर गोल्डन टिकट केम्पैन का भी शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जेंडर समानता का अभियान शुरू किया गया।
पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुल नाथ, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती को आईफा ट्राफी की प्रतिकृति भेंट की गई। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री फैज अहमद किदवई ने आभार व्यक्त किया।

Share:

Archive