बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को

सागर। घरेलू  झगड़ो में ममता घुटती  है।  एक ऐसा ही मामला सागर में देखने मिला। पिता के पास रह रहे बेटे से मिलने मा ने  पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने भी मा-बेटे का मिलन कराया। 
सागर के  महिला थाने द्वारा दी गई कि एक बच्चा जिसकी उम्र 8 वर्ष है।  उसे उसकी मां से पिता एवं दादी द्वारा अलग कर दिया गया था। और मां अपने बच्चे के लिए तड़प रही है । वह अपनी फरियाद लेकर महिला थाने आई।
 महिला थाना प्रभारी   विशेष किशोर पुलिस इकाई की  प्रभारी ज्योति तिवारी को दी । 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


एडिशनल एसपी विक्रम सिंह  के आदेश पर टीम चौकी बिलहरा पहुंच कर चौकी स्टाफ के साथ उस स्थान पर गई। जहां पर बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा था। पितां घर पर नहीं मिला पर दादी थी । बच्चा मां के साथ आना नहीं चाह रहा था। लेकिन मामला सुलझा नही। माता पितां के घरेलू झगड़े में बेटा पितां के पास रह रहा है।  टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से खेमराज पटेल सुषमा यादव शामिल रहे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन विधायक शेलेन्द्र जैन ने

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन  विधायक शेलेन्द्र जैन ने 

सागर।सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन को प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक में अनियमित्ताओं एवं सूचियों से छेडछाड़ के संबंध में ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी गरीब एवं आवासहीन हितग्राहियों को भवन मुहैया कराये जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सागर नगर पालिक निगम के कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से घनघोर वित्तीय अनियमित्तायें कर गरीब एवं आवासहीन परिवारों के साथ धोखाधड़ी की गई है। उल्लेखनीय है कि, नगर पालिक निगम सागर के बीएलसी हितग्राहियों की एक सूची जिसमें 3337 हितग्राहियों के नाम शामिल थे। 

पढ़े: चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक

उस सूची का नगर पालिक निगम आयुक्त एवं कलेक्टर सागर के हस्ताक्षर से अनुमोदन होने के उपरान्त सूची के बीच से कुछ पृष्ठ बदलकर नगर निगम आयुक्त सागर के फर्जी हस्ताक्षरयुक्त पृष्ठ सम्मिलित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसे वर्दास्त नहीं किया जा सकता। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन से समूचे प्रकरण की समय सीमा में जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर एफआईआर कराने के निर्देश दिये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों के विस्थापन के संबंध में चर्चा की

विधायक शैलेन्द्र जैन कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार, आरटीओ प्रदीप शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के साथ शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों के विस्थापन के संबंध में चर्चा की। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना) महामारी के चलते शहर में शोसल डिस्टेन्स का पालन कराते हुये शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों को विधिवत विस्थापित किया जाये। ताकि लोगों को सामान खरीदने में दिक्कत न हो और शहर में भीडभाड़ जैसी स्थिति पैदा न हो। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 

Share:

कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे



कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे


सागर। सेवा अभियान के 76 वें दिन कांग्रेस सेवादल ने पंतनगर,छोटा करीला और बामनखेडी के जरूरतमंद 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी दुख तकलीफ को थोडा कम करने का एक सार्थक प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाज़ार खुला है, कोरोना का संकट टला नही है। होशियारी से रहें, क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। अब आदत डाल लें इसके साथ सावधानी से जीने की। बाज़ार से लौटे तो सेनेटाइज होकर ही घर में प्रवेश करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

घर में बच्चे और बुजुर्ग मौजूद है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनका विशेष ध्यान रखे और सेवादल का सेवा अभियान जारी रखने का आश्वासन देकर सबको नैतिक जिम्मेदारी निभाने प्रेरित भी किया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश, आर्यन, पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत, अंकुर यादव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप मे साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी


सागर।  सपूर्ण देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय आदेश के माध्यम से जिला सागर के समस्त लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 23 मार्च से बंद किये गये थे।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिला सागर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्रों को 11 जून से आगामी आदेश तक पूर्व निर्धारित शासकीय भवनों में निम्नानुसार शर्तों के अधीन पुन संचालन की अनुमति जारी की है।


शासन से प्राप्त निर्देशों में   All Districts wil make public, LSK Area wise mobile number with enabled Whatsapp and Digital Payment PayTM / Phonepe/Google Pay etc which will be displayed on MP District Portatil forma निर्देश अनुसार संचालक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें । जिसकी छायाप्रति प्रति संलग्न है ।

पढ़े : चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक


सभी लोक सेवा केन्द्रो एवं उपकरणों को साफ एवं स्वच्छ रखा जावे एवं स्टाफ सम्पूर्ण समय मास्क पहन कर ही कार्य करें । हैड सेनेटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलबला एवं उसका उपयोग किया जाना अनिवार्य है । सभी लोक सेवा केन्द्र मैनेजर आपरेटर एवं अन्य स्टॉफ नियमित रूप से अपने हाथ साफ करें एवं उचित स्वच्छता मानकों का पालन करें । लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी कार्य करते हुए अपनी आँख नाक एवं मुंह घने से बचें । लोक सेवा केन्द्र पर उपरिचत आवेदक को भी मारक पहनना अनिवार्य है . ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा मास्क पहन कर पुन आने पर ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाये । लोक सेवा केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें केन्द्र में सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाये एवं पंजीयन के दौरान केन्द्र के अंदर सोशल विस्टेंसिंग सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप ही लोक सेवा केन्द्र के आवेदन पंजीयन हेतु प्रदेश उपस्थिति सुनिश्चित करें ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

 लोक सेवा केन्द्र के किसी भी कर्मचारी को सी खासी बुखार होने की स्थिति में स्वास्थ्य पुनः ठीक होने तक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन पंजीयन संबधी कोई कार्य न कराया जावे लोक सेवा केन्द्र की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित प्यक्ति के सदी खांसी बुखार या श्वास लेने की तकलीफ से पीड़ित होने की दशा में उन्हें ठीक हो जाने उपरांत पुन आकर सेवा का लाभ लेने हेतु आग्रह करें सभी लोक सेवा केन्द्र सचिव ई - गवर्नेस सोसाईटी जिला सागर एवं लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय - समय पर जारी एडवायजरी को आमजन हेतु केन्द्र के बाहर चस्पा करें ।
लोक सेवा केन्द्र के सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस एवं नेम प्लेट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें । यह सुनिश्चित किया जाये यदि कोई भी लोक सेवा केन्द्र कोविड-19 के तहत कटेन्मेंट क्षेत्र में आता है तो यहाँ की सेवाएं शासन निर्देशानुसार कंटेन्मेंट क्षेत्र समाप्त होने तक बंद रखा जाये । लोक सेवा केन्द्र अत्यंत सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । आम जनता से भी आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करने की अपील की जावे । अतः उपरोक्तानुसार समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक, मैनेजर, आपरेटरों को निर्देशित किया है कि सदानुसार निर्देशों का पालन अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो । उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पताल

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पताल

सागगु। गुरुवार की शाम कलेक्टर दीपक सिंह रहली दौरे पर थे  । रहली से लौटते समय रास्ते में कलेक्टर श्री सिंह ने देखा की बड़ौदा रहली ग्राम के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जानवर से टकराने के बाद गंभीर घायल हो गया है ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उक्त व्यक्ति को रुक कर देखा और दूसरी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेज कर,  सिविल सर्जन डॉ बीएस तोमर से फोन पर बात की और घायल व्यक्ति का इलाज करने के निर्देश दिए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

News

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल
13 जून तक खुला रहेगा
  सागर 11 जून 2020/ सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की पहल पर कृषि मंत्री द्वारा चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रखने की तारीख बढ़ाई गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी । सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा का सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन में लगभग 1543 कृषको 6318 टन मात्रा पाई गई। सागर जिले में अभी लगभग 6940 मेंटन की खरीदी शेष है। इस सम्पूर्ण मात्रा का उपार्जन 10,06.2020 तक सभी कृषकों से खरीदी किया जाना संभव नही हो सकेगा । कलेक्टर सागर द्वारा उपार्जन हेतु पोर्टल को 13.06.2020 तक खुला रखने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार जिला सागर हेतु उपार्जन पोर्टल को दिनाक 13 जून 2020 तक खुला रखने का कष्ट करे ताकि खरीदी का कार्य ऑन लाईन इंद्राज किया जा सके।
Share:

Archive