बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

News

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल
13 जून तक खुला रहेगा
  सागर 11 जून 2020/ सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की पहल पर कृषि मंत्री द्वारा चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रखने की तारीख बढ़ाई गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी । सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा का सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन में लगभग 1543 कृषको 6318 टन मात्रा पाई गई। सागर जिले में अभी लगभग 6940 मेंटन की खरीदी शेष है। इस सम्पूर्ण मात्रा का उपार्जन 10,06.2020 तक सभी कृषकों से खरीदी किया जाना संभव नही हो सकेगा । कलेक्टर सागर द्वारा उपार्जन हेतु पोर्टल को 13.06.2020 तक खुला रखने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार जिला सागर हेतु उपार्जन पोर्टल को दिनाक 13 जून 2020 तक खुला रखने का कष्ट करे ताकि खरीदी का कार्य ऑन लाईन इंद्राज किया जा सके।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive