बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी


सागर।  सपूर्ण देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय आदेश के माध्यम से जिला सागर के समस्त लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 23 मार्च से बंद किये गये थे।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिला सागर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्रों को 11 जून से आगामी आदेश तक पूर्व निर्धारित शासकीय भवनों में निम्नानुसार शर्तों के अधीन पुन संचालन की अनुमति जारी की है।


शासन से प्राप्त निर्देशों में   All Districts wil make public, LSK Area wise mobile number with enabled Whatsapp and Digital Payment PayTM / Phonepe/Google Pay etc which will be displayed on MP District Portatil forma निर्देश अनुसार संचालक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें । जिसकी छायाप्रति प्रति संलग्न है ।

पढ़े : चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक


सभी लोक सेवा केन्द्रो एवं उपकरणों को साफ एवं स्वच्छ रखा जावे एवं स्टाफ सम्पूर्ण समय मास्क पहन कर ही कार्य करें । हैड सेनेटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलबला एवं उसका उपयोग किया जाना अनिवार्य है । सभी लोक सेवा केन्द्र मैनेजर आपरेटर एवं अन्य स्टॉफ नियमित रूप से अपने हाथ साफ करें एवं उचित स्वच्छता मानकों का पालन करें । लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी कार्य करते हुए अपनी आँख नाक एवं मुंह घने से बचें । लोक सेवा केन्द्र पर उपरिचत आवेदक को भी मारक पहनना अनिवार्य है . ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा मास्क पहन कर पुन आने पर ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाये । लोक सेवा केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें केन्द्र में सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाये एवं पंजीयन के दौरान केन्द्र के अंदर सोशल विस्टेंसिंग सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप ही लोक सेवा केन्द्र के आवेदन पंजीयन हेतु प्रदेश उपस्थिति सुनिश्चित करें ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

 लोक सेवा केन्द्र के किसी भी कर्मचारी को सी खासी बुखार होने की स्थिति में स्वास्थ्य पुनः ठीक होने तक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन पंजीयन संबधी कोई कार्य न कराया जावे लोक सेवा केन्द्र की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित प्यक्ति के सदी खांसी बुखार या श्वास लेने की तकलीफ से पीड़ित होने की दशा में उन्हें ठीक हो जाने उपरांत पुन आकर सेवा का लाभ लेने हेतु आग्रह करें सभी लोक सेवा केन्द्र सचिव ई - गवर्नेस सोसाईटी जिला सागर एवं लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय - समय पर जारी एडवायजरी को आमजन हेतु केन्द्र के बाहर चस्पा करें ।
लोक सेवा केन्द्र के सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस एवं नेम प्लेट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें । यह सुनिश्चित किया जाये यदि कोई भी लोक सेवा केन्द्र कोविड-19 के तहत कटेन्मेंट क्षेत्र में आता है तो यहाँ की सेवाएं शासन निर्देशानुसार कंटेन्मेंट क्षेत्र समाप्त होने तक बंद रखा जाये । लोक सेवा केन्द्र अत्यंत सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । आम जनता से भी आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करने की अपील की जावे । अतः उपरोक्तानुसार समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक, मैनेजर, आपरेटरों को निर्देशित किया है कि सदानुसार निर्देशों का पालन अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो । उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive