बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किट

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किट


सागर। राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर
युवा काँग्रेस जनों ने गरीब निर्धन व्यक्तियों किया  300 न्याय किट (राशन सामग्री,मास्क व सेनेटाइजर) का वितरण किया। नेक दुआएं देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रदान की।
इसके साथ ही श्री गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान में देश विदेश सहित पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन कोरोना महामारी से खासा सहमी हुई है वहीं दूसरी ओर जननेता सम्मानीय राहुल गांधी जी ने दरियादिली दिखते ,उन्होंने देश में वर्तमान हालातों (कोरोना व भारत चीन सीमा पर हुए शहीद जवान ) को देखते हुए यह निर्णय लिया कि वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे , वहीं आज समस्त कांग्रेसजनों को गरीब निर्धन लोगों को न्याय किट कांग्रेसजनों द्वारा वितरण करने को आदेशित कर बहुत ही सहयोगात्मक निर्णय लिया जिसका हर एक भारत वासी सराहना करता है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

वहीं आज न्याय राशन किट वितरण करने वालों में  मुख्य रूप से आशीष चौबे, इंज संजय रोहिदास , शोएब कुरेशी,आमिर कुरेशी, शुयश पाण्डेय,  आलेख नाहर, सहजाद निहारिया, संदीप चौधरी, अजय राजपूतअन्य मौजूद थे ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : नाबालिग लड़की की रुकवाई शादी, पुलिस ने

सागर : नाबालिग लड़की की रुकवाई  शादी, पुलिस ने


सागर । विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने जिले के जैसीनगर में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई और बालिग होने तक लड़के को रुके रहने के लिए सहमति बनवाई। थाना जैसीनगर के अंतर्गत ग्राम बदुआ एक 16 वर्षीय बालिका के बाल विवाह की सूचना महिला बाल विकास एवं विशेष किशोर इकाई को दी गई सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन टीम के साथ विशेष किशोर इकाई ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक  को दी । टीम थाना जैसीनगर के ग्राम बदुआ हुआ रवाना हुई हम जब वहां पहुंचे तो पता चला कि यह शादी रहली में हो रही है और लड़की पक्ष वाले वही जाकर शादी कर रहे हैं ।यह शादी कल है तब हमने वहां जाकर लड़की के घरवालों से बातचीत की तो पूछा की लड़की अभी कितने साल की है तो वह कहने लगे कि हमें नहीं पता तब हमने उस लड़की की अंकसूची मंगवाई तो वह कहने लगे कि लड़की पढ़ी-लिखी नहीं है। ना ही अंकसूची है तब हमने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से लड़की की अंकसूची प्राप्त करवाई एवं किशोरी बालिका रजिस्टर को भी मंगवाया जब उसमें हमने देखा तो लड़की पांचवी क्लास तक पढ़ी हुई थी।

पढ़े : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले*

उसकी उम्र उस में दर्ज थी तब हमने घरवालों को बोला कि आप झूठ क्यों बोल रहे हैं की बच्ची पढ़ी नहीं है। हम सब लोग  थोड़ा सा डर गए थे और कहने लगे कि मैडम हमें शादी कर लेने दो हम लोगों में लड़की बड़ी हो जाती तो शादी नहीं होती है ।तब महिला बाल विकास एवं विशेष टीम के सभी सदस्यों ने समझाया कि आप लोग चिंता मत कीजिए अभी बच्ची बहुत छोटी है और 18 वर्ष होने पर इसकी शादी हम लोग करवाएंगे आप इससे  निश्चिंत रहेंहम सब आपकी मदद करेंगे और आपकी बच्ची की शादी जहां चाहते हैं। वही करवाएंगे इस तरह हमने लड़के पक्ष वालों को भी फोन पर समझाया और बताया कि आप 18 वर्ष होने पर इसी बालिका के साथ अपनी लड़के की शादी करना तब वह लोग भी कहने लगे कि मैडम हम तो अपने लड़के की शादी कहीं और कर देंगे हम इंतजार नहीं कर सकते हैं तो हमने कहा उनसे की आप जहां भी शादी करोगे वह लड़की की उमर छोटी रही तो हम शादी नहीं होने देंगे और आप इसी लड़की से शादी करें हम सब आपकी मदद करेंगे बहुत कोशिश करने के बाद वह लोग मान गए और उनसे हमने लिखवा भी लिया कि वह इस लड़की से शादी करेंगे और किसी दूसरी लड़की से नहीं । तब लड़की के माता-पिता रोने लगे और कहने लगी मैडम आप हमारी मदद करना तब हम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जब भी आपकी बेटी 18 वर्ष की हो जाएगी वह हम सब आ कर के आप के बेटी का विवाह करवाएंगे और इस तरह हमने एक बार फिर बाल विवाह को रोक दिया।  टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी साजिद हुसैन मुकेश यादव महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बा चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर एवं जैसीनगर से पुलिस स्टाफ एसआई एवं मुंशी महिला रक्षक भी शामिल रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिट

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिट

सागर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  युवक कांग्रेस नेता निखिल चौकसे एवम् अंकित जैन हिन्नौद द्वारा कांग्रेस के गरीबों को न्याय कार्यक्रम के तहत शहर के गरीब वंचित लोगों को राशन सामग्री वितरित की।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश साहू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार ने कोरोना महमारी के पूरे दौर में देश भर में मजदूर और निराश्रित लोगों की  मदद की है। उनके जन्मदिन पर भी कांग्रेस का यही प्रयास है कि लोगों कि मदद हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी जी ने कोरोना महमारी के चलते उन्होंने लोगों को घर पहुंचाने से लेकर राशन आदि की व्यवस्था कि है इसके अलावा दिल्ली में लगातर 80 दिनों से गरीबों के भोजन की व्यवस्था कर रहे है सागर में हमने पहले भी लोगों की मदद की है आज राहुल जी के जन्मदिन पर गरीबों की सहायता कर हमें सुकून मिला।


इस मौके पर वरिष्ठ नेता कमलेश साहू, अंकित जैन, असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम तायड़े, जतिन चौकसे, राजू राठौड़ रवि यादव, रोहित अहिरवार आदि उपस्थित रहें।

 तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

 MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सागर। कोरोना महासंकट से पूरे देश में व्याप्त आर्थिक संकट में कांग्रेस सेवादल ने आज 84वें दिन भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा। सेवादल ने मोतीनगर और राजीव नगर वार्ड के 15 जरूरतमंद परिवारो की महिलाओं को राशन वितरित किया।राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया जाता है। 
आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सेनेटाइजर, मास्क आदि भी इन जरूरतमंद परिवारों को भी वितरित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

पढ़े : डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस


आज धर्मरक्षा संगठन और गौ कंमाडो फोर्स के सूरज सोनी ने सेवादल की सेवा अभियान को प्रोत्साहित करने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंटू कटारे ने कहा कि यह मेरा नही पूरी सेवादल परिवार का सम्मान है।  सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन परिवारों को कोरोना से बचाव में प्रयुक्त अन्य सावधानियों से भी जागृत किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, अक्षय मिश्रा,चिंटू साहू ,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर,आर्दश यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले


MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।


यह भी देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/16.html

Share:

सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास


सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

सागर।  विशेष न्यायाधीष (पाॅक्सों एक्ट) पंचम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीतूकांता वर्मा जिला सागर की आदालत  ने नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय पिता गुलाब राय(खंगार) उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नयाखेड़ा थाना सानौधा जिला सागर को धारा 8 बालाको का संरक्षण अधिनियम में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि मे 07 वर्ष का कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी अनिल कटारे उप-संचालक (अभियोजन) सागर द्वारा की गयी।

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

 अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 30.10.2019 को अभियोक्त्री घर पर थी, खाना खाकर 04 बजे करीब अभियोक्त्री घर के बाहर खेल रही थी तथी फरियादिया को अभियोक्त्री के रोने की आवाज सुनाई दी और आवाज पुन्ने राय के घर के कमरे से आ रही थी तब फरियादिया वहां गई तो उसने देखा कि उसकी लड़की अभियोक्त्री रो रही थी वहां पर उसकी सहेली भी थी उसने फरियादिया को बताया कि आज उसके मामा चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय घर आए थे और घर पर थे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 वह बाहर खेल रही थी और जब वह घर आई तो दरवाजे उड़के थे दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी, अभियोक्त्री का हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था, सहेली के देखने पर आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय ने कहा कि तुम यह बात किसी को मत बताना मे तुम्हे 10 रू. दूगा और 10 रू. देकर आरोपी भाग गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादिया ने थाना गढ़ाकोटा में लेखबद्ध करायी। जहां जांच उपरांत थाना गढ़ाकोटा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। अभियोजन के साक्ष्य से संतुष्ट होकर माननीय विषेष न्यायाधीष (पाॅक्सों एक्ट) पंचम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीतूकांता वर्मा जिला सागर की अदालत ने आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय को धारा 8 बालाको का संरक्षण अधिनियम में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि मे 07 वर्ष का कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास और 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।


देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले
Share:

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर  ने विवि की जमीन पर कथित अतिक्रमण और अनाधिकृत रूप से मकान के निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने  अधिवक्ता जवाहर अग्निहोत्री को नोटिस भेजा है। जिंसमे निर्माण कार्य रोकने और जमीन खाली करने की बात कही गयी है। 
नोटिस के मुताबिक  नेपाल पैलेस परिसर की संपूर्ण भूमि (ब्लाक नं. 61 प्लाट नं. 5/1 पेज नं. 57, सीरियल नं. 636, 1123017 वर्ग फीट) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
(केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) अर्थात केन्द्रीय शासन (भारत सरकार) की है। आपके द्वारा डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय) सागर (म.प्र.) की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुऐ उस पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। प्रमाण स्वरूप छायाचित्र संलग्न है।

पढ़े : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

पढ़े : नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

अतः इस पत्र के माध्यम से आपको निर्देशित किया जाता है कि, तत्काल प्रभाव सेअनाधिकृत
निर्माण कार्य रोक कर उसे हटवाएँ एवं विश्वविद्यालय की भूमि रिक्त करें। अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षा बल के सहयोग से उक्त निर्माण तोड़कर हटाया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। विवि के कुलसचिव ने इसे  भेजा है। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive