बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साग़र: धोखाधड़ी से प्लाट बेचने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर मामले दर्ज

साग़र: धोखाधड़ी से प्लाट बेचने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर मामले दर्ज


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज चौरसिया द्वारा खुरई विकासखंड में अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचने की धोखाधड़ी करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अवैध कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचने पर श्री हुडा पिता कन्हैयालाल, राजेश कुमार पिता  ताराचंद, आशा जैन पति अरविंद कुमार, शंकर सिंधी पिता ढूंढामल निवासी खुरई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 34 धारा के तहत कार्रवाई की गई है। एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि इसी प्रकार नगरपालिका के स्वामित्व की भूमि पर बिना नगर पालिका स्वीकृति की दुकान बनाने पर राहुल असाटी पिता जगदीश असाटी निवासी खुरई पर धारा 447 के तहत पुलिस कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार विनय चौबे निवासी खुरई शासकीय भूमि पर कब्जा करने पर धारा 447 के तहत कार्रवाई की गई ।अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि खुरई निवासी इमरान अहमद पिता इकराम द्वारा अवैध कॉलोनी बिना लाइसेंस की विकास अनुमति लिए प्लाट बेचने एवं बगैर डायवर्सन की कार्रवाई करने पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है श्री चौरसिया ने बताया कि श्री गोशवेज वीर सिंह चावला पिता  सिंह चावला पिता सहिन्दर चावला बाल कृष्ण राय पिता कैलाश राय निवासी खुरई पर अवैध कॉलोनी बिना लाइसेंस बना अनुमति बगैर डायवर्शन की बेचने पर धारा 420 एवं 34 के तहत कार्रवाई की गई श्री चौरसिया ने बताया कि अफजल खान उर्फ़बल्लू रायन पिता और अंकूखा निवासी खुरई पर धोखाधड़ी से शासकीय भूमि विक्रय करने पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई।
 श्री चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी एवं खुरई को भू माफियाओं से मुक्त किया जाएगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश शासन बेटियों के प्रति जागरूक : मंत्री श्री राजपूत

मध्यप्रदेश शासन बेटियों के प्रति  जागरूक : मंत्री श्री राजपूत

★ किशोरियों की बहुमुखी विकास के लिए हुआ 'पंख' कार्यक्रम का शुभारंभ


सागर । राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 'पंख' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 'पंख' के अंतर्गत बेटियों के प्रोटेक्शन, अवेयरनेस, न्यूट्रीशन, नोलेज तथा हेल्थ एवं हाइजीन अर्थात बेटियों के संरक्षण, जागरूकता, पोषण, ज्ञानवर्धन तथा स्वास्थ्य की रक्षा जैसे पाँच आयामों को सम्मिलित  किया गया है।
भारत देश जहाँ एक ओर देवी माँ की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर एक काला सच कन्या भ्रूण हत्या से लेकर उसके जीवन के विभिन्न पड़ावों में असुरक्षा तथा असमानता का व्यवहार भी है। समाज में इस वांछनीय बदलाव के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 'पंख' योजना की शुरुआत की गई है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया जिसे राज्य के समस्त ज़िलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से देखा।
सागर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने की जिनके साथ जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, श्रीमती लता वानखेड़े, डॉक्टर नीना गिडियन, डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉक्टर वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा छात्राएँ उपस्थित थी।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा भी महिलाओं को अलग से ड्राइविंग सिखाने की शुरुआत की गई है। महिलाओं के लिए कमर्शियल व्हीकल की भी ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाना शुरू की गई है। फ़िलहाल यह इन्दौर मैं शुरू किया गया है जिसे धीरे-धीरे समस्त ज़िलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि शुल्क होगा।  इसके साथ ही उन्होंने समस्त बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे बढ़ें और घर, परिवार तथा देश का नाम रोशन करें और देश की तरक़्क़ी में सहभागी बने बने।
इससे पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत अपने उद्बोधन में कन्याओं की बेहतरी का संकल्प लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बालिकाओं के हित के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। परंतु आज भी कई क्षेत्रों में बालिकाओं के जन्म को रोकने जैसे विचार पनपते हैं,  असमानता देखने मिलती है।
इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें 5 हज़ार रूपये की राशि भी प्रदान की गई। इन बालिकाओं में नूपुर अग्रवाल, रिद्धि तिवारी, प्रसिद्धि राहने, रिया पटेल, दिव्या अहिरवार, पूनम अहिरवार, रागिनी भदौरिया, भारती, पारुल,नंदनी कोरी, ज्येष्ठा सोनी, यूरेन खान, पलक जायसवाल, स्नेहलता लोधी आदि बच्चियों को सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

बालिकाओं के प्रति सम्मान तथा समान व्यवहार की शपथ दिलाई
 कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बालिकाओं के प्रति सम्मान तथा समान व्यवहार की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी लोगों ने  लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करने का संकल्प लिया जिससे यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
यह संकल्प भी लिया गया कि जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम को व्यक्तिगत रूप से भरपूर सहयोग देंगे। साथ ही अपने देश की महिलाओं एवं पुरुषों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के प्रति जागरूक करेंगे।                                                                                                                                               ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 29 जनवरी को प्रस्तावित सागर भ्रमण के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर  दीपक सिंह ,डीआईजी  रविशंकर ड़हेरिया, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम श्री पवन बारिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, डीएसपी ट्रैफिक श्री संजय खरे, सीएसपी श्री रामबरन प्रजापति, ईईपीडब्लू डी श्री हरिशंकर जयसवाल श्री जितेंद्र तिवारी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 29 जनवरी को सागर भ्रमण एवं नगर निगम के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर भगवान की तैयारियों को लेकर रविवार को संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला कलेक्टर श्री दीपक सिंह डीआईजी श्री रविशंकर डेरिया एसपी श्री अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ढाना हवाई पट्टी ,सांची दुग्ध संयंत्र सरोजा ,कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष ,खेल परिसर के बाजू वाला मैदान सभा स्थल एवं अमृत पार्क का निरीक्षण किया।
  निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त वयवस्थाएं सुचारु रुप से की जावे जिससे जनप्रतिनिधियों सहित हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने ढाना हवाई पट्टी से लेकर सांची दुग्ध सयंत्र सिरोंजा  तक मार्ग का दुरस्तीकरण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सांची दुग्ध  संयंत्र से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष तक के मार्ग को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।
  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर भ्रमण के दौरान इस प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था की जाए जिससे आमजन नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उन्होंने सभा स्थल खेल परिसर की बाजू वाले मैदान का भी निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे अमृत योजना के तहत अमृत पार्क तिली अस्पताल रोड का भी निरीक्षण किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

सागर ।सैनी समाज युवा माली संगठन की ओर से प्रथम महिला शिक्षिका श्री सावित्री
बाई फुलें को सभी शिक्षण संस्थानों में सम्मान दिलाने हेतु  ,उनकी जीवनी पाठ्यक्रमो में शामिल करने के लिए अभियान चला रहा है। इसी के साथ ही सावित्री फुले के नाम संस्थानों के रखे जाए । संगठन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। 
सम्भागीय अध्यक्ष शेलेन्द्र सैनी ने बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर  जन आंदोलन या सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उनको ज्ञापन आदि दिए गए है।  इस संदर्भ में सैनी समाज समस्त सागर वासियों व देशवासियों से विन्रम निवेदन करता है कि समस्त जन इस प्रयास को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे क्योंकि बेटी पढोओं और बेटी बढ़ाओं के नारे को आगे बढाने में प्रथम महिला शिक्षिका का हर बेटी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है और सवित्री जी को भूल कर अगर बेटियो या महिलाओं को आगे बढ़ाने या बढ़ाने का नारा निरर्थक ही होगा।
उन्होंने बताया कि युवा सैनी (माली) संगठन का यह अभियान पूरे प्रदेश में आरंभ हो चुका है। ओर हमारे समस्त शिक्षण संस्थानों में अन्य महापुरूषों की तरह उनकी भी प्रतिमा लगाकर शिक्षक दिवस पर सवित्री जी फुले को याद करके समस्त नारि जाति को सम्मान प्रदान करें।इसके साथ संस्थानों का नाम सावित्री बाई फुले के नाम पर किये जायें। ताकि लोगो मे प्रेरणा बढ़े। 
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दिलीप सैनी, जिला अध्यक्ष अनिल सैनी, महामंत्री राकेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रभात सैनी, कोशाध्यक्ष अजय सनी नगर अध्यक्ष मयंक सैनी आदि मौजूद रहे। 
समाज की महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी उपाध्यक्ष, श्री मति माधुरी सैनी , श्रीमति सीमा सैनी, श्रीमति पूनम सैनी, श्री शैलू, श्री राजेश, श्री अनूप सैनी, श्री कमलेश सैनी, श्री अनिल सैनी, श्री सौरभ सैनी, श्री प्रभात सैनी, श्री अजय सैनी, श्री राकेश सैनी, श्री सत्येन्द्र सैनी, श्री मंयक सैनी, श्री विक्की सैनी, श्री शुभम सैनी, श्री अभदेश सैनी श्री गोलू सैनी, श्री प्रहालद सैनी, श्री रविराज सैनी श्री विक्रम सैनी, श्री मनोहर
सैनी, श्री गजेन्द्र सैनी, श्री सचिन सैनी, श्री दीपेश सैनी, श्री दीपक सैनी ,  मीडिया प्रभारी शुभम सैनीआदि ने  इसके समर्थन में सभी के सहयोग की अपील की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

...और फिर सड़कों पर डंडे खाती कांग्रेस... @ब्रजेश राजपूत/एबीपी न्यूज़


...और फिर सड़कों पर डंडे खाती कांग्रेस...

@ब्रजेश राजपूत/एबीपी न्यूज़

भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस का छोटा सा मंच था और इस छोटे से मंच पर प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे. मौका था केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन घेराव, जिसकी तैयारी लंबे समय से कांग्रेस कर रही थी. पहले जिलों में कांग्रेस नेता ट्रैक्टर रैलियां निकाल रहे थे तो अब बारी थी भोपाल में आकर राजभवन का घेराव और राज्यपाल को ज्ञापन देने की. सुबह साढे ग्यारह का वक्त दिया गया था घेराव का और हमारे पहुंचते एक बजने को थे मगर भीड़ भाड़ के नाम पर झंडे बैनर और गाडियां ज्यादा दिख रहीं थी कांग्रेस नेताओं की. इस कमजोर भीड़ पर अफसोस जताते हुये हमारे एक साथी ने कह ही दिया कि यार ये देख कर बडा दुख होता है कि इन कांग्रेसियों की कुंडली में इतना लंबा संघर्ष क्यों लिखा है? पंद्रह साल के संघर्ष के बाद सत्ता में आये और पंद्रह महीनों में ही बाहर होकर फिर सड़कों पर आ गये, डंडे खाने. ये बात सुनकर हमारे दूसरे साथी बोले तो क्या आज डंडे खायेंगे कांग्रेसी, नहीं यार पहले ही सेंटिंग हो गयी है. चूंकि इस कांग्रेस में उम्रदराज नेताओं की भीड़ ज्यादा है तो डंडे चमकाने की गुंजाइश नहीं है और बीजेपी की सरकार ने पुलिस से इतना तो कह ही रखा होगा कि भाई इन कमजोर कांग्रेसियों को डंडे मारकर ज्यादा कवरेज नहीं देना. वरना ये तो आये ही हैं डंडे खाने और अखबारों की खबरों में जगह पाने के लिये. और फिर डंडा खाओ सरकार में वापस आओ का नारा देने वाले 'दिग्गी राजा' तो मौके पर हैं ही.

और थोड़ी देर बाद ही कमलनाथ का काफिला मंच से भाषणों की औपचारिकताओं के बाद राजभवन की ओर चल पड़ा. कमलनाथ एक खुले छोटे से ट्रक पर थे, उनके साथ सुरेश पचौरी, अरूण यादव, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत, सज्जन वर्मा और जयवर्धन सिंह साथ थे. मगर ऐसे मौकों पर कैमरों से दूर रहने वाले दिग्विजय सिहं पीछे की ओर हमेशा की तरह कैमरों की आंख से छिपे थे. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के लिये जवाहर चौक से रंगमहल टाकीज के चौराहे होते हुये रोशनपुरा चौराहे तक एक डेढ किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह खाली करवा लिया गया था.

ट्रैफिक रोका हुआ था और दुकानें भी बंद करवाई गयी थीं. सड़क पर बीच बीच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जत्थे कमलनाथ की रैली से जुड़ते जा रहे थे. मगर अनुभवी कार्यकर्ता समझ रहा था कि रास्ता चलने से नहीं बैरिकेड के पास झूमा झटकी करने से अखबारों में फोटो बनते हैं जो बाद मे सोशल मीडिया पर छाते हैं. इसलिये कमलनाथ के पहुंचने के पहले ही अच्छी खासी भीड़ जीटीबी कॉमप्लेक्स के सामने लगे कई परतों वाले बैरिकेड के पास पहुंच गयी थी. लोहे के बैरिकेड के इस पार यदि ढेर सारे जवान हैलमेट पहनकर हाथों में डंडे और शील्ड लेकर खड़े थे तो उस पार भी पूरी तैयारी थी. वाटर कैनन के दो ट्रक खड़े थे जिनके ऊपर खड़े सिपाही पूरे वक्त उनके नोजल का डायरेक्शन ठीक करने और पानी चलाकर टेस्टिंग करने में लगे थे. बैरिकेड के पास थोड़ी-थोड़ी देर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता आकर पुलिस से उलझ रहे थे. पुलिस उनको बच्चा समझकर सिर्फ धक्का देकर दूर भगा रही थी. थोड़ा बहुत हल्का फुल्का लाठीचार्ज एक दो बार हो भी चुका था. मगर कमलनाथ के काफिले के आने का इंतजार हो रहा था.

कमलनाथ के ट्रक के बैरिकेड के पास आते ही धक्का मुक्की ओर नारेबाजी तेज हो गयी. भोपाल के लंबे छरहरे एसएसपी माइक लेकर बैरिकेड के उस तरफ से कांग्रेस नेताओं के नाम ले लेकर उपर नहीं चढ़ने का आग्रह कर रहे थे. इस बीच में एसडीएम ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से ज्ञापन लिया और सारे बड़े नेता काफिले वाले ट्रक से उतर कर वापस जाने लगे. हम सबको भी लगा कि प्रदर्शन ठंडा ठंडा हो गया. मगर हमारी पीठ करते ही वाटर कैनन चल पड़ी बैरिकेड पर चढ़ने वाले कांग्रेसियों के ऊपर. पानी से भींग कर कांग्रेसी फोटो खिंचवा रहे थे मगर ये तो ट्रेलर था. पिक्चर अभी बाकी है कि तर्ज पर थोड़ी देर बाद ही फटाक फटाक आंसूगैस के गोले छूटने लगे. अब भागने की बारी कार्यकर्ताओं और हम मीडिया वालों की थी क्योंकि गोलों के साथ कांग्रेसियों को खदेड़ने के लिए पुलिस वालों के हाथ से डंडे भी छूटने लगे थे.

कांग्रेसियों को भागते देख पुलिस और हमलावर हो गयी. बस फिर क्या था आगे-आगे कांग्रेसी ओर पीछे डंडे फटकारती पुलिस. अब तक हम सबकी आंखों में गैस का असर होने लगा था, समझ नहीं आ रहा था इस बार आंखों के साथ चेहरे पर भी जलन क्यों हो रही थी. जीटीबी कॉमप्लेक्स के पीछे की गलियों में चाय की दुकानों से पानी लेकर लोग रूमाल भिगो कर आंखों में लगा ही रहे थे कि यहां भी पुलिस आ गयी और लगी खदेड़ने. अब तक प्रदर्शन का मजा देख रहे दुकानदार दुकानों के शटर बंद कर छिप से गये थे. कांग्रेसी देर तक दूर दूर तक खदेड़े जाते रहे. हांलाकि नेताओं के जाने के बाद ये लाठीचार्ज समझ से परे था.

हमने आंख धोते एक परिचित से पूछा नेताजी कैसा रहा प्रदर्शन तो उनका जबाव था बढिया रहा भाईसाहब, अब फोटो भी छप जायेगी और अच्छा कवरेज भी मिल जायेगा. प्रदर्शन से लौट रहे अधिकतर कांग्रेसियों के चेहरे पर ऐसा ही संतोष का भाव था. मगर मेरे मन में तो वही सवाल गूंज रहा था जो हमारे साथी ने शुरूआत में किया था. यार इन कांग्रेसियों की कुंडली में इतना संघर्ष और बार बार डंडे खाना ही क्यों लिखा है भाई?

★ ब्रजेश राजपूत,एबीपी नेटवर्क,भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 जनवरी से से 31 जनवरी 2021तक @पं अनिल पांडेय


 साप्ताहिक  राशिफल :  25 जनवरी से  से 31  जनवरी 2021तक

@पं अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी से  पौष कृष्ण पक्ष की तृतीया तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज हम पहले आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। उसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा  25 जनवरी को दोपहर के 12:28 दिन तक बृष राशि में रहेगा उसके उपरांत मिथुन राशि मैं गमन करेगा। चंद्रमा 27 तारीख को 9:32 रात से कर्क राशि में तथा 29 तारीख को 4:20 रात अंत से सिंह राशि का होगा । शुक्र 27 तारीख के 3:26 रात अंत तक धनु राशि में रहेगा उसके उपरांत मकर राशि में गमन करेगा । बुद्ध 25 तारीख को 2:37 तक मकर राशि में और उसके उपरांत कुंभ राशि में विचरण करेंगे ।पूरे सप्ताह   सूर्य ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। अगर आप साढ़ेसाती के संबंध में टोटके जानना चाहते हो या जिनसे साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है या आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मेष राशि के जातकों के लिए 25 26 एवं 27 तारीख अच्छी है ।28 और 29 तारीख बहुत अच्छी है। 30 और 31 तारीख भी ठीक है । शेयर आदि कार्यों के लिए आप सप्ताह के किसी भी दिन का उपयोग कर सकते हैं । परंतु 28 और 29 का उपयोग करना ज्यादा उचित होगा । आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 28 और 29 को लेना ज्यादा उचित होगा ।मेष राशि के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।भाग्य उनका इस सप्ताह सामान्य साथ देगा। जीवनसाथी तथा प्रेमी के स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना है ।अतः उसका ध्यान रखें। मेष राशि की जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उपयुक्त नहीं है । मेष राशि के जातकों को चाहिए कि वे इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 

वृष राशि के जातकों के लिए 25 26 27 28 एवं 29 तारीख ठीक है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है ।आपको वाहन या जमीन या मकान आदि खरीदने के लिए 30 और 31 तारीख का उपयोग करना चाहिए । 30 और 31 तारीख को किए गए कार्यों में आपको 90% से ऊपर सफलताएं मिलेंगी  । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आपको अपने शत्रुओं से थोड़ी परेशानी हो सकती है ।परंतु अगर आप उसका प्रतिकार ढंग से करें तो वे आपसे हमेशा के लिए परस्त भी हो जाएंगे । आपको  इस सप्ताह  मानसिक परेशानी हो सकती है। जिसका उनको ध्यान रखना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा । जीवन साथी से कलह हो सकती है ।अतः आप अपनी वाणी पर संयम रखें ।छात्रों की पढ़ाई ठीक  चलेगी । आपको अपने बच्चों से इस सप्ताह ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मिथुन राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । इस समय आप जो भी कार्य करेंगे इसमें आपको  सफलता की उम्मीद 40% के आसपास है । 25 तारीख के दोपहर के बाद से  एवं 26 27 तारीख  बहुत अच्छी है । इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपकी सफलता 92 प्रतिशत के आसपास है। 28 29 30 एवं 31 तारीख आपके लिए ठीक है । आपके शत्रु इस सप्ताह आप से जीत नहीं पाएंगे ।परंतु आप उनसे सतर्क रहें । ।अगर आप शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करेंगे तो आप उनको थोड़े प्रयासों से ही परास्त भी कर सकेंगे । इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से प्यार मिलेगा  ।  वाहन एवं आग से आपको सावधान रहना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई मध्यम रहेगी । आपको अपने पुत्र पुत्रियों से इस सप्ताह कोई लाभ  प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति हेतु जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
कर्क राशि के जातकों के लिए 25 की दोपहर तक का समय ठीक है । 25 के दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख खराब है । 28 और 29 तारीख कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छी है तथा 30 और 31 तारीख भी ठीक है। कर्क राशि के जातकों को अपने शेयर तथा वह काम जिसमें रिस्क है उनको 28 और 29 तारीख को करना चाहिए ।इसमें उनको सफलता की उम्मीद 95% के ऊपर रहेगी। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यालय में बहुत सम्मान मिलेगा । उनके अधिकारी भी उनकी सभी बातों से सहमत रहेंगे । धन भरपूर आने का योग है । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आएंगे । परंतु पढ़ाई ठीक  चलेगी ।आपके किसी बच्चे को पीड़ा भी हो सकती है। बच्चों की पीड़ा कम हो इसके लिए आपको राहु और केतु का जाप करवाना चाहिए ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 25 तारीख के दोपहर तक का समय सामान्य है ।तथा 25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 मई 27 तारीख ठीक है ।28 और 29 तारीख खराब है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है । आपको इस सप्ताहअपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए ।  विशेष रूप से अपने अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने में आपको संयम की ज्यादा आवश्यकता है । अन्यथा यह संभव  है कि आपकी लड़ाई अपने अधिकारियों से हो जाए । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह नरम गरम रहेगा ।मस्तिष्क का तनाव बढ़ सकता है। आपको चाहिए कि आप मानसिक तनाव कम करने के लिए प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के पात्र में लाल रंग का पुष्प , थोड़े से चावल तथा  जल डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 25 की दोपहर तक का समय सामान्य है ।परंतु 25 की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख अत्यंत अच्छी है ।आपको अपने शासकीय कार्य 25 के दोपहर के बाद से एवं 26 27 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए । इस समयावधि में आपको शासकीय अधिकारियों से बहुत मदद मिलेगी। इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद बिल्कुल नहीं मिलेगी ।।इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है। इस सप्ताह  आपके साथ दुर्घटना घट  सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
तुला राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है ।25 की दोपहर के बाद से तथा 26 एवं 27 तारीख सामान्य है । 28 और 29 तारीख अत्यंत अच्छी है ।तथा 30 और 31 तारीख भी ठीक है । 28 और 29 तारीख को आपको अपने सभी महत्वपूर्ण शासकीय कार्य कर लेना चाहिए ।आपको शासकीय अधिकारियों  से 28 और 29 तारीख को महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा ।आप जो भी महत्वपूर्ण कार्य  28 29 में करेंगे उसमें आपको सफलता की उम्मीद शत प्रतिशत है।पत्नी का  आप पर इस सप्ताह लगातार दबाव रहेगा । आपको इस सप्ताह मानसिक दबाव भी हो सकता है ।भाई बहनों से आपका प्यार इस सप्ताह ठीक रहेगा ।जनता में आपकी स्वीकार्यता रहेगी ।परंतु कुछ लोग आपका काफी विरोध करेंगे। इस सप्ताह प्रेमिका का आप पर लगातार दबाव रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय  अच्छा है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख बहुत खराब है । 28 और 29 तारीख ठीक है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है । 30 और 31 तारीख को आपके सभी सरकारी कार्य संपन्न हो जाएंगे अतः आपको चाहिए कि आप सरकारी अधिकारियों से वार्तालाप के लिए इस दिन को तय कर लें । इस सप्ताह आपके पूरे शत्रु परास्त हो जाएंगे । परंतु आपको इसके लिए आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे । बच्चों से आपका संबंध सामान्य रहेगा । छात्रों की शिक्षा ठीक चलेगी । आपका भाग्य इस सप्ताह नरम-गरम रहेगा।  आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी से किसी बात पर तनाव हो सकता है ।अतः आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने पर नियंत्रण रखें । अन्यथा यह बाद में आपको परेशानी देगा ।आपको इस सप्ताह मामूली  धन की प्राप्ति हो सकती है । 30 और 31 तारीख को छोड़कर अन्य दिनों में आपको शासकीय कार्यों में इस सप्ताह बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल प्रतिदिन सूर्य भगवान को तांबे के पात्र से जल अर्पण करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 धनु राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय  बहुत खराब है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख बहुत अच्छी है । 28 और 29 तारीख  बहुत खराब है। 30 और 31 तारीख सामान्य है ।धनु राशि के जातकों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 25 की दोपहर के बाद से 26 एवं 27  तारीख को करने का प्रयास  करना चाहिए । इन  तिथियों में आप अपने किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्यों में सफल रहेंग इसके विपरीत अगर वे अपने कार्य दोपहर के पहले तथा 28 या 29 तारीख को करेंगे तो कुल 30 से 40 प्रतिशत कार्यों में ही सफलता मिलेगी  । इस सप्ताह  आपको थोड़ा-थोड़ा धन कई रास्तों से आ सकता है । साथ ही आप कुछ धनराशि गवां भी सकते हैं । आपके पुत्र को इस सप्ताह कुछ उन्नति मिल सकती है । आपके शत्रु आप से हारेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दे।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख अत्यंत खराब है। 28 और 29 तारीख बहुत अच्छी है तथा 30 और 31 तारीख बेहद खराब रहेगी ।  28 एवं 29 तारीख् बहुत अच्छी है । इस तारीख में आप जो भी काम अपने हाथ में लेंगे उनमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह भाई बहनों से  आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।आपके पुत्र पुत्रियों को कष्ट होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी ।आपको थोड़े बहुत  शारीरिक कष्ट हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप शनिदेव का शनिवार को पूजन करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कुंभ राशि के जातकों के लिए 25 तारीख के दोपहर तक का समय ठीक है ।25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख अच्छी है । 28 एवं 29 तारीख बहुत खराब है ।30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है ।30 और 31 को आपके द्वारा किए जा रहे हैं सभी कार्य सफल होंगे । 30 और 31 को आपके आपको अपने जीवनसाथी से अत्यंत प्यार मिलेगा। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह हो सकता है कि आपके कई शत्रु आप पर आक्रमण करें । अतः आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । यह लोग आपके खिलाफ चुगल खोरी कर सकते हैं। माता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 25 की दोपहर के बाद से  26 एवं 27 का समय बहुत अच्छा है । 28  एवं 29 तारीख ठीक है  ।  30 और 31 तारीख बहुत खराब है। आपके भाई बहनों को इस तारीख में शारीरिक कष्ट हो सकता है । शासन में आपके संबंध अच्छे रहेंगे ‌। कई रास्तों से धन आने का योग है । परंतु यह धन अल्प भी हो सकता है। आपके व्यापार में इस सप्ताह थोड़ा बहुत घाटा भी हो सकता है आपको चाहिए कि इस घाटे को रोकने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/4enEC5_zH4Q
Share:

Archive