बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

सागर ।सैनी समाज युवा माली संगठन की ओर से प्रथम महिला शिक्षिका श्री सावित्री
बाई फुलें को सभी शिक्षण संस्थानों में सम्मान दिलाने हेतु  ,उनकी जीवनी पाठ्यक्रमो में शामिल करने के लिए अभियान चला रहा है। इसी के साथ ही सावित्री फुले के नाम संस्थानों के रखे जाए । संगठन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। 
सम्भागीय अध्यक्ष शेलेन्द्र सैनी ने बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर  जन आंदोलन या सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उनको ज्ञापन आदि दिए गए है।  इस संदर्भ में सैनी समाज समस्त सागर वासियों व देशवासियों से विन्रम निवेदन करता है कि समस्त जन इस प्रयास को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे क्योंकि बेटी पढोओं और बेटी बढ़ाओं के नारे को आगे बढाने में प्रथम महिला शिक्षिका का हर बेटी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है और सवित्री जी को भूल कर अगर बेटियो या महिलाओं को आगे बढ़ाने या बढ़ाने का नारा निरर्थक ही होगा।
उन्होंने बताया कि युवा सैनी (माली) संगठन का यह अभियान पूरे प्रदेश में आरंभ हो चुका है। ओर हमारे समस्त शिक्षण संस्थानों में अन्य महापुरूषों की तरह उनकी भी प्रतिमा लगाकर शिक्षक दिवस पर सवित्री जी फुले को याद करके समस्त नारि जाति को सम्मान प्रदान करें।इसके साथ संस्थानों का नाम सावित्री बाई फुले के नाम पर किये जायें। ताकि लोगो मे प्रेरणा बढ़े। 
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दिलीप सैनी, जिला अध्यक्ष अनिल सैनी, महामंत्री राकेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रभात सैनी, कोशाध्यक्ष अजय सनी नगर अध्यक्ष मयंक सैनी आदि मौजूद रहे। 
समाज की महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी उपाध्यक्ष, श्री मति माधुरी सैनी , श्रीमति सीमा सैनी, श्रीमति पूनम सैनी, श्री शैलू, श्री राजेश, श्री अनूप सैनी, श्री कमलेश सैनी, श्री अनिल सैनी, श्री सौरभ सैनी, श्री प्रभात सैनी, श्री अजय सैनी, श्री राकेश सैनी, श्री सत्येन्द्र सैनी, श्री मंयक सैनी, श्री विक्की सैनी, श्री शुभम सैनी, श्री अभदेश सैनी श्री गोलू सैनी, श्री प्रहालद सैनी, श्री रविराज सैनी श्री विक्रम सैनी, श्री मनोहर
सैनी, श्री गजेन्द्र सैनी, श्री सचिन सैनी, श्री दीपेश सैनी, श्री दीपक सैनी ,  मीडिया प्रभारी शुभम सैनीआदि ने  इसके समर्थन में सभी के सहयोग की अपील की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive