बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार



साग़र। साग़र की बहेरिया पुलिस ने एक कार से 154 लीटर देशी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 70 हजाररूप्ये की आंकी गई है। 

पुलिस के मूताबिक पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन में, अति.
पुलिस अधीक्षक सागर, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना बहेरिया पुलिस को रात्रि में  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क. एमपी 20 सीए 9055 से भारी मात्रा में अवैध शराब गढ़ाकोटा तरफ जाने वाली है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये।  थाना प्रभारी बहेरिया केनेतत्व में कार का इंतजार किया।  रात्रि करीब 2.20 बजे कार काफी तेज गति से निकली जिसे रोकने का प्रयास किया जो बगल से कट मारकर भाग निकली। 
जिसका पीछा किया तो ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भाग गया। कार की तलासी ली तो देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां जिसमें कुल610 क्वार्टर भरी हुई एवं लाल मसाला शराब की 04 पेटियां जिनमें कुल 160 क्वॉर्टर भरे हुये थे। कुल देशी शराब 154 लीटर कीमती 70900  एवं कार कीमती पांच लाख रुपयों जो पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाई गई। थाना बहेरिया मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2)
आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राशन वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा: मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

राशन वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★  निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
 
सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी, मालथौन और खुरई में 51 गरीब परिवारों को 5 माह का 56 क्विंटल खाद्यान्न वितरित कर, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। ऐसे में गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच माह तक निःशुल्क खाद्यान्न दिये जाने की घोषणा की है। जिसके तहत आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी, मालथौन और खुरई में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ताकि लोगों तक इसका प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ढिलाई और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की है कि जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से माता पिता की मृत्यु हो गई है, उनके असहाय बच्चों को प्रतिमाह 5 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी। इसके पहले स्ट्रीट वेंडर योजना से और किसानों के खातों में भी रूपए डाले गए हैं।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के खुरई अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज की सबसे अच्छी व्यवस्था है। अब तक 97 लोग यहां से ठीक हो चुके हैं। निःशुल्क उपचार की पूरी व्यवस्था है। चार एम्बूलेंस उपलब्ध कराये गए हैं और खुरई अस्पताल में जरूरी उपचार सामग्री खरीदने के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। आगे चलकर खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। खुरई अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों को नाश्ता और खाने की निःशुल्क व्यवस्था है। अन्य शहर जाने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था भी निःशुल्क है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पेयजल संकट: राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं : कमिश्नर मुकेश शुक्ला ★ मानसून आने तक जारी रहेगी साग़र में एक दिन छोड़ एक दिन सप्लाई

पेयजल संकट: राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं : कमिश्नर  मुकेश शुक्ला
★ मानसून आने तक जारी रहेगी साग़र  में एक दिन छोड़ एक दिन सप्लाई


सागर । सम्भागीय मुख्यालय साग़र में पेयजल संकट लफातर बना हुआ है। 
राजघाट बांध का जलस्तर घट रहा है। वही लंबे समय से पाईप लाईन फट रही है। जिससे सागरवासी अक्सर पानी के लिए परेशान ही नजर आते है। पिछले दिनों चार और पांच दिनों के अंतर से पेयजल सप्लाई हुआ।  नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते पेयजल संकट बना रहता है। 

कमिश्नर पहुचे राजघाट
 
साग़र सम्भाग के आयुक्त और निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला आज प्रशाज़न के साथ राजघाट पेयजल आवर्धन योजना को देखने राजघाट पहुचे। जहां घटते जलस्तर का जायजा लिया। 
उन्होंने कहा कि  राजघाट में पानी की पर्याप्त मात्रा मौजूद है और मानसून आने तक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई नियमित रूप से किया जाएगा। साथ ही पानी की लिफ्टिंग कराने के लिए राजघाट में प्लेटफॉर्म बनाकर पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि, बेबस नदी पर बने सागर के लाइफलाइन-राजघाट में पानी की उपलब्धता एवं शहर में सप्लाई किए जाने को लेकर आज यह निरीक्षण किया गया है।
संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी के वाष्पीकरण के कारण पानी की कमी हो जाती है किंतु, नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इसे शहर तक पहुंचाने के लिए वर्तमान में दो पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य किया जाना प्रारंभ किया जाएगा और आने वाले समय में दो और पंप लगाकर पानी लिफ्ट किया जाएगा। इससे शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
उक्त विचार संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के साथ सागर की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजघाट के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार , उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, निगम कइंजीनियरों सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: 15 मई को इन टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

SAGAR: 15 मई को इन टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

सागर।जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 मई को कोविड 19 वैक्सीनेशन सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा। आनलाईन बुंकिंग हेतु प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, शुक्र्रवार एवं रविवार को सत्र हेतु खोला जाता है।  
शहरी क्षेत्र सागर
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्अेंड के पास।
2. पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4. न्यू कैंट स्कूल सदर।
5. हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7. हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8. पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।

ग्रामीण क्षेत्र सागर
1. उत्कृष्ट विघालय बीना।
2. कन्या हाईस्कूल बण्डा।
3. कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
4. कन्या हाईस्कूल रहली।
5. नगर भवन शाहगढ़।
6. मंगल भवन जैसीनगर।
7. जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
8. उत्कृष्ट हाईस्कूल मॉलथौन।
9. हाईस्कूल राहतगढ़।
10. पंचायत भवन केसली।
11. कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव , राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री


 

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव ,  राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री

सागर ।  कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नया संगठन बनाने की बजाय पुराने संगठन को नई ऊर्जा के साथ गठन करने की कोशिश अक्षय तृतीया के दिन कामयाब हुई । 
संगठन की गठन प्रकिया को संपन्न कराने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों ने ये ज़िम्मेदारी दयोदय गौशाला के अध्यक्ष वीरेन्द्र मालथौन को सौंपी । 
समाज की सर्वसम्मति से पहले पाँच लोगों का निर्देशक मंडल बनाया गया । जिसमें महेश बिलहरा , संतोष घड़ी , अशोक जैन काका , आर के जैन नेहानगर , डॉ अरूण सराफ को शामिल किया गया है । तत्पश्चात जैन समाज के प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र से प्रमुख पदों हेतु नामांकन जमा करने का आग्रह किया गया । पाँच पदों के लिए पाँच नामांकन प्राप्त हुए । पाँच पदों पर पाँच अलग-अलग लोगों को ज़िम्मेदारी देने के लिए समाज जनों से वर्चुअल माध्यम से मत देने के लिए एक मोबाईल नंबर दिया गया । जिस पर गुरूवार की रात्रि से शुक्रवार की दोपहर तक चयन की इस प्रकिया में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं ने भी भाग लिया । कुल 1012 लोगों ने अपना मत भेजा । प्राप्त मतों मे प्राथमिकता के आधार पर 
राकेश जैन ट्रांसपोर्ट को अध्यक्ष, सुभाष जैन खाद को महामंत्री , सुनील जैन पाईप को कोषाध्यक्ष, मनोज जैन लालो को उपाध्यक्ष एवं प्रदीप समैया को मंत्री पद के रूप में चयनित किया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

गठन प्रकिया के प्रभारी वीरेन्द्र मालथौन ने बताया कि इस बार समाज में नए लोगों को समाज के संचालन की ज़िम्मेदारी दी गई , जिसमें प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है । कार्यकारिणी का विस्तार सामंजस्य के साथ परिस्थितियों के अनुकूल होने पर किया जाएगा । इन सभी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा । इस दौरान महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के अलावा संगठन को मज़बूत बनाने का कार्य किया जाएगा । ऐसा प्रयास होगा कि अगला चुनाव लोकतांत्रिक तरीक़े से संपन्न हो सके ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

साग़र। सागर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता पाए जाने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री शर्मा जी पहले यह बताएं कि कोरोना जैसी महामारी के समय में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर उनकी क्या राय है। श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार संभव नहीं है।जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं।किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


उन्होंने माँग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नही है।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive