बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया सम्मान

गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया  सम्मान 

सागर। गांधी जंयती के अवसर पर पं.मोतीालाल नेहरू उ.मा.स्कूल में नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। नगर के विभिन्न वार्डो में कार्यरत सफाई मित्रों को निगमायुक्त  आर पी अहिरवार की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्री राजेश केशरवानी, सफाई कामगार यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य, सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह राजपूत, क्षेत्रीय निरीक्षक श्री शशांक रावत, विकास गुरू, गंधर्वसिंह, रज्जन करोसिया, गौरव राजपूत, रोमिल जैन, अरविंद सोनी सहित सफाई मित्र उपस्थित थे।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य ने समस्त सफाई मित्रों से शहर को स्वच्छ बनाने एवं स्वयं भी स्वस्थ्य रहने का आहवान करते हुये कहा कि कर्मचारी की पहचान उसके काम से होती है। इसलिये आप लोग जो काम कर रहे है उसे पूरी लगन और निष्ठा से करें।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी ने सफाई मित्रों को सम्मान दिलाने का कार्य किया था वर्तमान में वह कार्य  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। 
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह ने कहा कि सफाई मित्र जो वार्ड, शहर , प्रदेश और देश के लिये स्चच्छता के लिये जो सफाई का कार्य करते है वह सराहनीय है जिसके लिये सफाई मित्रों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम को सफाई मित्रों के प्रतिनिधियों श्री अरविंद मछंदर, श्री सुदेश सनकत एवं ने संबोधित किया तपश्चात् अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें आयुक्त नगर निगम की ओर से लगभग 70 से 80 महिला  एवं पुरूष सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन से श्री राजेन्द्र सनकत किया गया जबकि आभार  श्री कुलदीप बाल्मीकि ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री सूरजं मंछदर, सुरेन्द्र महावत, बृजेन्द्र महावत, बाबू मंछदर, भोला करोसिया, सुदेश सनकत, हेमंत सारवान, सुदामा मछंदर, सुनील, प्रकाश ताम्रकार, महेन्द्र उमाशंकर, विवेक, राजेश, वीरू, संजीव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी का हुआ डॉ गौर विश्वविद्यालय में सम्मान ★ ईएमएमआरसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न

पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी का हुआ डॉ गौर विश्वविद्यालय में सम्मान

सागर.. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी के विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और सागर शहर के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है और ऐसी अद्वितीय प्रतिभा का सम्मान करके विश्वविद्यालय को गर्व है. सागर में जन्मे, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, आदिवासी कला-संरक्षक, लोक संस्कृति के संवाहक, लोक-संस्कृति साहित्य पर केंद्रित उनतालीस ग्रंथों के संपादक प्रो. कपिल तिवारी को भारत सरकार द्वारा इसी वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि बुन्देली साहित्य-संस्कृति विशेषकर पारंपरिक लोक-नृत्यों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में प्रो. तिवारी की महती भूमिका रही है. मध्यप्रदेश लोककला अकादमी के निदेशक के साथ-साथ भारत सरकार के विदेश मंत्रालय भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के सदस्य और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली के सलाहकार सदस्य के रूप में प्रो. तिवारी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रशस्ति वाचन कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया.  
 
 
विश्वविद्यालय का तैयार होगा मानचित्र, वेबसाईट पर होगा स्टूडेंट कार्नर 

. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने विभाग के शिक्षकों से विश्वविद्यालय का मानचित्र तैयार करने के लिए कहा. विभाग के शिक्षक और वेबसाईट कंटेंट के समन्वयक डॉ. राकेश सैनी को विश्वविद्यालय वेबसाईट पर स्टूडेंट कार्नर सृजित करने के लिए कहा. 
 
'राजस्थान का भूगोल' पुस्तक का हुआ विमोचन 

इस अवसर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन शर्मा द्वारा लिखित 'राजस्थान का भूगोल' पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक को बधाई दी और विभागीय शिक्षकों को पाठ्य-पुस्तकों के लेखन के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ. पवन ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समेकित पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तक का लेखन किया गया है. इसमें अद्यतन आंकड़ों और रुचिकर मानचित्रों का समावेश किया गया है. विमोचन में विभागाध्यक्ष प्रो. आर. पी. मिश्रा, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव सतीश कुमार, विभाग के प्राध्यापक और शोधार्थी मौजूद रहे. 
 
  

ईएमएमआरसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक समपन्न

 डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के ईएमएमआरसी (एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर) की गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में नियमित मामलों पर निर्णय लिए गए. ज्ञातव्य है कि इस सेंटर में यूजीसी-सीईसी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अकादमिक पाठ्यक्रमों का निर्माण किया जाता है जिसमें विद्यार्थी ऑनलाइन पठन-पाठन करते हैं और उन्हें संबंधित पाठ्यक्रमों की डिग्री प्रदान की जाती है. इसके अलावा इस सेंटर द्वारा विभिन्न ऑडियो-वीडियो कार्यक्रमों, वृत्त-चित्र, टेलीविजन कार्यक्रमों निर्माण भी किया जाता है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीईसी के निदेशक प्रो. जे. बी. नड्डा, कुशाभाऊ ठाकरे राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेवभाई शर्मा, पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी, प्रसिद्ध संचारविद प्रो. बीरबाला अग्रवाल और केंद्र के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी उपस्थित थे. बैठक के बाद समिति ने सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा और उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे.  
Share:

टीकमगढ : नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ : नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़। घटना इस प्रकार है कि फरियादिया(पीडिता) ने दिनांक 25.09.2017 को थाना बल्‍देवगढ में इस आशय से रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दिनांक 17.10.2016 को वह रोजाना की तरह स्‍कूल पढने के लिए घर से 10:15 बजे निकली वह जैसी ही  बम्‍होरी तिगैला पहुँची तो वहां पर उसे बाबू मोटरसाइकिल से मिला और उससे बोला कि उसके साथ चलो वह उसको बाहर घुमाने ले जायेगा वह उसकी बातों में आ गयी तथा वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर महरौनी ले गया, दिन में उसने अपने घर पर रखा, खाना खाया और फिर उसे मोटरसाइकिल से रात में ललितपुर ले गया। ललितपुर में उसने मोटरसाइकिल रख दी और सुबह ट्रेन से इंदौर ले गया, इंदौर में देबास नाका पर किराये के मकान पर रखा और जबरन उसके साथ बलात्‍कार करता रहा। उसे वहां 09 महीने रखा। जब वह दो महीने गर्भ से हो गयी तो वह उसे लेकर महरौनी ले कर आ गया और उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपी के भाई शिब्‍बू उर्फ शिवदयाल व दयाली उसे घर में घेरकर रखते थे कि वह कही भाग न जाये, उसके साथ मारपीट करते थे तथा उसे जान से मारने की धमकी देते थे। आरोपी बाबू ने गर्भ गिराने की दबाई खिलाई जिससे उसका गर्भपात हो गया। वह दिनांक 23.09.2017 को घर छोडकर महरौनी बस स्‍टेण्‍ड आयी ओर किसी व्‍यक्ति के फोन से पापा को फोन किया कि उसकी तबियत खराब है और वह टीकमगढ अस्‍पताल में आ जाये। उसके माता-पिता ने उसे टीकमगढ अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। उक्‍त घटना के आधार पर थाना बल्‍देवगढ में अपराध अंतर्गत धारा 363,366,376(सी),323,506 भादवि. एवं धारा 3/4 पॉक्‍सों एक्‍ट एवं  धारा 4 गर्भ का चिकित्‍सीय समापन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। आरोपी बाबू उर्फ बाबूलाल का डीएनए प्रोफाईल तैयार कर परीक्षण हेतु भेजा गया। संपूर्ण अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्‍तुत कर विचारण किया गया था। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी द्वारा प्रस्‍तुत विश्‍वसनीय  साक्ष्‍य एवं बहस के दौरान दिये गये तर्कों से संतुष्‍ट होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी बाबू उर्फ बाबूलाल रजक  को धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. के अपराध में क्रमश: 10 वर्ष के कठोर  कारावास एवं 5,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड तथा धारा 366 भा.दं.सं. के अपराध में  7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5,000 /- रूपये के अर्थदण्‍ड एवं 363 भा.दं.सं. के अपराध में  5 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5,000 /- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में दूसरा आरोपी शिब्‍बू उर्फ शिवदयाल रजक फरार है।  माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी के द्वारा अदा की गयी अर्थदण्‍ड की राशि 20,000/- रूपये पीडिता को प्रदान किये जाने एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ को पीडिता को पर्याप्‍त प्रतिकर दिलाये जाने की अनुशंसा की।
Share:

नियोन नाइट मैराथन में उत्साह से शामिल हुईं महिलाएं

नियोन नाइट मैराथन में उत्साह से शामिल हुईं महिलाएं

★ 75 मिनट में महिलाओं को सिखाया गया साइकिल चलाना

सागर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शुक्रवार को अटल पार्क में महिलाओं के लिए नियोन नाइट मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुईं। उन्होंने रात में साइक्लिंग और वॉक किया। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। इससे पहले शाम को 75 मिनट का कैम्प लगाकर महिलाओं को साइकिल चलाना भी सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के उद्देश्य  से तंबोला जैसे खेल भी आयोजित किए गए। 
शुक्रवार शाम से ही अटल पार्क का माहौल उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण रहा। शाम 6 बजे से बडी संख्या में पहुंची महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया, जबकि बहुत-सी महिलाएं पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुकी थीं। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अस्मिता चौहान ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालना चाहिए। सुबह-शाम 20-20 मिनट भी पैदल चल लें या साइक्लिंग कर लें तो उनके स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार रहेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इसके बाद नियोन नाइट मैराथन की शुरूआत की गई। श्रीमती राजश्री अहिरवार, श्रीमती स्वाति सिंह राजपूत और श्रीमती अदिति गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इसके साथ ही बडी संख्या में महिलाओं ने नाइट वॉक में भाग लिया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। नाइट वॉक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें देशभक्ति के गीतों पर युवतियों ने नृत्य किया। 



इससे पहले शाम 4 बजे से महिलाओं के लिए साइकिल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें भी बडी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिन्हें साइकिल चलाना सिखाया गया। श्रीमती अनीता सिंह ने बताया कि बचपन में साइकिल चलाई थी, लेकिन पिछले 20 सालों में साइकिल चलाना भूल गईं थी। आज फिर सीखा तो बचपन की यादें ताजा हो गईं। अब रोज साइकिल चलाने की कोशिश करूंगी। श्रीमती उषा मिश्रा ने बताया कि डर के कारण बचपन में साइकिल चलाना नहीं सीख पाई थीं। आज कम समय में ही साइकिल चलाना सीख गईं। अब वे रोज साइकिल चलाएंगी। इस दौरान कई बच्चे भी आए थे, जो अपनी मां का उत्साह बढा रहे थे। कई महिलाओं ने स्टेज पर आकर साइकिल चलाना सीखने और बचपन में साइक्लिंग से जुडे अपने संस्मरण भी सुनाए।
Share:

बीना में बने अस्थाई कोविड अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बीना में बने अस्थाई कोविड अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सागर । बीना आगासोद में बनी अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर श्री  दीपक आर्य ने  निरीक्षण  किया।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्षतिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री प्रकाश नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,भारत ओमान बीना रिफाइनरी की श्री के के मिश्रा, श्री हरिशंकर जयसवाल, विकासखंड मेडिकल अधिकारी ,डॉक्टर संजीव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर से मौजूद थे।
 कलेक्टर श्री आर्य ने निरीक्षण के दौरान  संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की । उन्होंने निर्देश दिए की कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल का प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू रखी जावे।
 उन्होंने अस्पताल के पास ही बन रहे ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट का कार्य तीव्र गति से किया जाए । संभावित लहर के पूर्व ही यह प्लांट कार्य करने लगे।         
 
Share:

युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” किया लॉन्च

युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता "यंग इंडिया के बोल" किया लॉन्च


★ जिला और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा प्रवक्ता का चयन।

सागर । युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता "यंग इंडिया के बोल" सागर में लांच किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन दुबे, युवा कांग्रेस  प्रदेश सचिव आशीष चौबे, युवा कांग्रेस सागर ज़िला अध्यक्ष राहुल चौबे,युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, ज़िला उपाध्यक्ष निर्माण सिंह ठाकुर , विधानसभा अध्यक्ष सुरखी राहुल गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष नरयावली राजा बुंदेला, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष कार्तिक रोहन, नगर उपाध्यक्ष तरुण कोरी, एवं ज़िला युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन दुबे ने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है। वर्ष 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आये थे जिन्हें अलग अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है।यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी जिसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जीतने वाले प्रथम 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा। तृतीय चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमें प्रथम 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा।पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद  राहुल गांधी उपस्थित होंगे।
 इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष चौबे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा एक पूरा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लांच किया गया है। यह प्रदेश के युवाओं हेतु प्रवक्ता बनने का एक स्वर्णिम अवसर है और इस कर्यक्रम को सफल बनाने हेतु हम पूर्ण प्रयास करेंगे और केंद्र हो या राज्य दोनों ही सरकारों का पूरा मध्यप्रदेश के युवा "यंग इंडिया के बोल" के मंच से पुरजोर विरोध करेगा।
इस दौरान युवा कांग्रेस सागर ज़िला अध्यक्ष राहुल चौबे ने बताया की हम इस कार्यक्रम को सागर ज़िला व ज़िले में आने वाली विधानसभा में लांच करेंगे और ग्रामीण स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

जिला आपूर्ति अधिकारी सवा लाख और बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

जिला आपूर्ति अधिकारी सवा लाख और बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर ने रिश्वत के मामले एक बढ़ी कार्यवाई करते हुए पन्ना के जिला आपूर्ति अधिकारी को सवा लाख और उसके क्लर्क को 15 हजार की  रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पन्ना कलेक्टर चेम्बर से चंद कदमो की दूरी पर खाध विभाग एक पेट्रोल पंप की NOC देने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। इस कार्यवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। 
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक ध्रुव कुमार लोधी पिता श्री उत्तम लोधी 48 वर्ष निवासी हरदुआ खमरिया पन्ना ने शिकयात की थी
कि उसके पेट्रोल पंप की NOC देने के एवज में अधिकारी लाखो रुपयों की रिश्वत मां ग रहे है। 
आज पन्ना में DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाई की गई। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी  पन्ना राजकुमार श्रीवास्तव सवा लाख और .महेश गंगेले, सहायक ग्रेड 3, जिला आपूर्ति कार्यालय  15 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़े गए।  कलेक्टर कार्यालय पन्ना में यह कार्यवाई की गई। लोकायुक्त टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा व अन्य स्टाफ विपुस्था लोकायुक्त सागर शामिल रहा। 
शिकायत कर्ता ध्रुव लोधी ने बताया कि उसकी पेट्रोल पम्प  खोलने के लिए  NOC के लिए 6 जून को आवेदन किया था। खाद्य आपूर्ति अधिकारी और क्लर्क 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली रैली


पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली रैली


सागर। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन दिया। आज  आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ के नारे के साथ  बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा एवं अनेक राजनैतिक व गैर राजनीतिक संस्थाओं के बुन्देली योद्धा सागर बस स्टैंड स्टैंड से झंडा, बैनर एवं लाऊड स्पीकर लेकर बड़ी संख्या में मोटर साईकलो से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व मे डॉ विवेक तिवारी, पियर्स रंजन सिंह, जीसान खान, अक्षय हजारी, मनीष वोहर, कृपाल सिंह के साथ निकले और  कचहरी पहुंचे । जहाँ सागर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे के साथ अजय शुक्ला, अमित भट्ट, अमित श्रीवास्तव,  हर्ष वर्धन, सुरेन्द्र राठौर आदि अधिवक्ताओं ने रैली का स्वागत किया। स्वागतोपरांत बड़ी संख्या में मोटर साईकल रैली के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।
 कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं एक ही सपना एक ही काज, बुन्देलखंड राज्य, बुन्देलखंड राज्य के नारे लगा कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य बनवाना  चाहता है।
 गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 7 साल 4 माह हो चुके है।
   उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन,  हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहि   बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के 7 साल 4 माह पूरे हो गए है परंतु अभी तक केंद्र सरकार में राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है जिससे बुंदेलियो में आक्रोश व्याप्त है। 
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री जी देश में आपकी छवि बनती जा रही है कि आप वादा करके मुकर जाते है। आपसे आग्रह है कि अपनी छवि को निखारिये जो वादा हम बुंदेलियो से किया है उसे पूरा करवाइए
   सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का कह ना है कि बिना राज्य बने अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र का विकास संभव नही है।  ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से  गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष : डा.विवेक तिवारी, रघुराज शर्मा,  यश यादव, लखन यादव, कुँवर बहादुर आदिम, अनिल कश्यप, हनीफ खान, सूरज यादव, सुन्दर ग्वाला, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, डी. के.सिंह,  रुस्तम खान,  धर्मेंद्र अहिरवार, भीम आर्मी, कपिल, सी. पी अहिरवार, बंधु यादव, हुकुम यादव, सूफी मु. शकील मकरानी आदि बड़ी संख्या में बुन्देली योद्धा शामिल रहे।
   
                   
Share:

BHOPAL :नाबालिग बालिका के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

BHOPAL :नाबालिग बालिका के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास 
 
       
भोपाल। जिला भोपाल के माननीय अठारवें विशेष सत्र न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट भोपाल के न्‍यायालय ने आरोपी बब्‍लू उर्फ बब्‍लेश मीणा उम्र 34 वर्ष को नाबालिग बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने के आरोप में दोषी पाते हुए  5एल/6 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक आजीवन कारावास एवं 1000रू के अर्थदंड, धारा 366 भादवि में 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5,000रू के अर्थदंड, धारा 363 भादवि में 7 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रू के अर्थदंड से द‍ंडित किया।  उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री टी.पी. गौतम एवं श्रीमती सरला कहार  द्वारा की गयी। 
 
मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि  दिनांक 22.06.2019 को पीडिता के माता-पिता गांधीनगर मार्केट आये थे तथा घर पर पीडिता एवं उसकी बहनें थी। मार्केट से रात करीब 8:30 बजे जब पीडिता के माता-पिता घर वापस पहुँचे तो पीडिता की बहनों ने बताया कि पीडिता घर पर नहीं है, तब पीडिता की आस-पडोस में खोजबीन की गई किंतु पीडिता नहीं मिली जिस पर पीडिता के पिता की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 26.06.2019 को पीडिता गांधीनगर थाने में आई तथा उसने बताया कि मोहल्‍ले में ही रहने वाले आरोपी बब्‍लू मीणा द्वारा पीडिता को जबरदस्‍ती बाईक पर बैठाकर होशंगाबाद बस स्‍टेंड के पास एक मंदिर में ले गया वहां एक घंटे पीडिता को बिठा रखा फिर उसकी बाईक से बिट्ठल मार्केट में उसके भतीजे के घर ले गया जहां आरोपी द्वारा पीडिता के साथ गलत काम (बलात्‍कार) किया। दिनांक 26.06.19 को बिट्टल मार्केट भोपाल से भागकर पीडिता अपने घर आई तथा पुलिस थाने पहुँचकर अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी जिसके उपरांत आरोपी के विरूद्ध विवेचना पूर्ण कर न्‍यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्‍तुत किया गया। न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी बब्‍लू उर्फ बब्‍लेश मीणा को कठोर कारावास से दंडित किया गया। 

                           
         
Share:

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी ★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी 
★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का


सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर और आसपास के नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की सुविधा हेतु सागर शहर के नागरिकों को सिटी बस संचालन की घोषणा की गई थी। उसी के अनुसार  नगर निगम सागर द्वारा शीघ्र शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने हेतु 30 मिनी सिटी बसें प्राप्त हो रही है । जिनके संचालन की कार्यवाही हेतु 29 सितम्बर 2021 को कलेक्टर  दीपक आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न सिटी बस संचालन के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक में टेंडर प्रक्रिया स्वीकृति प्रदान की गई ।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत सागर शहरी मार्ग एवं अंतर शहरी मार्गो पर शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन नगर निगम द्वारा शुरू किया जायेगा, जिसके लिये टेंडर निकाला जा चुका है। टेंडर प्राप्त होते ही बसों के संचालन की आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। अमृत योजना अंतर्गत सागर शहर में लोक परिवहन संचालन हेतु शहर के लिये 30 मिनी बसों की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है ।

ऐसा रहेगा संचालन बसों का 

शहर में इंट्रासिटी बस संचालन हेतु प्रस्तावित मार्गो को 2 कलस्टर में विभक्त किया गया है । जिसमें प्रथम कलस्टर में बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलो मीटर होगी तथा बम्होरी से नई गल्ला मंडी तक जिसकी दूरी 16 किलो मीटर है।  इसके साथ ही द्वितीय कलस्टर में बम्होरी से रतौना दूरी 23.5 किलो मीटर तथा कनेरादेव से नई गल्ला मंडी तक कुल दूरी 19.5 किलो मीटर है।
इन स्थानों के बीच में जगह-जगह स्टापेज रहेंगे ताकि नागरिकगण उसमें बैठ सकेंगे तथा बीच में उतर भी सकंेगे । प्रत्येक कलस्टर में 15-15 बसे होंगी। प्रस्तावित मार्गो पर बस संचालन हेतु किराया सूची का निर्धारण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

कलस्टर प्रथम:-1 इस कलस्टर में प्रथम मार्ग बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी दूरी 19 किलो मीटर है। जिसमें बस बहेरिया से प्रारंभ होकर इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज, होटल दीपाली, दीनदयाल नगर, अंकुर एनक्लेव, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, हनुमान मंदिर कठवा पुल, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी, नगर निगम चौराहा, तीन मढ़िया, संजय ड्राइव, तिली मेडीकल कालेज, तिली तिराहा , राजघाट चौराहा, रायल पैलेस और रायल पैलेस से आर.टी.ओ.आफिस तक यानि कुल 17 स्टाप रहेंगे।
इसी प्रकार कलस्टर प्रथम के द्वितीय मार्ग पर बम्होरी चौराहा से इंफीनिटी कालेज, पथरिया गांव, विश्वविद्यालय चौराहा, कालीचरण चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, कलेक्टर बंगला, केन्टोंमेंट बोर्ड आफिस, परेड मंदिर , स्टेशन हेड क्वाटर, डी.एन.सी.बी.स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 01 , कबूला पुल, अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज, ओब्हर ब्रिज के पास, आई.टी.आई.कालेज, भाग्योदय अस्पताल, गल्ला मंडी तक 17 स्थानों पर स्टाप रहेगे।
कलस्टर द्वितीय के तृतीय मार्ग पर बम्हौरी चौराहा से बी.टी.आर.आई.टी. कालेज, सिरोंजा पेट्रोल पम्प, बड़तुआ, थाना मकराोनियॉ, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी,  बसस्टेण्ड, झण्डा चौक गोपालगंज, लाल स्कूल चौराहा, तहसीली, पॉलीटेकनिक कालेज,तिली तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, बीडी अस्पताल, मंगलगिरी, बाला जी मंदिर तिराहा, गुलाब बाबा मंदिर, शीतला मंदिर, मोतीनगर चौराहा, एडीना कालेज, रतौना तक 24 स्थानों पर स्टाप रहेंगे।

इसी प्रकार कलस्टर द्वितीय के चतुर्थ मार्ग पर कनेरा देव से भोपाल लिंक रोड, पंतनगर, काकागंज, संजय ड्राइव, पंडित दीनदयाल चौक, तीन मढ़िया, नगर निगम , सिविल लाईन, केंट पोस्ट आफिस, कलेक्टर बंगला चौराहा, टी.ए.बटालियन, डिम्पल पेट्रोल पम्प, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2, राधा तिराहा, अम्बेडकर मूर्ति भगवानगंज, कवूलापुल, झांसी बस स्टेण्ड, लेख नगर, बायपास तिराहा, भैंसा गांव, सौया प्लांट, पगारा रोड, नई गल्ला मंडी तक यानि कुल 23 स्थानों पर स्टाप रहेगें। इन स्टापेजों पर नागरिकों को खड़े होने हेतु भी यात्री स्टापेज बनाये जायेंगे।

निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि सिटी बस सेवा संचालन हेतु नगर निगम उपायुक्त वित्त श्री के.पी.श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो संपूर्ण प्रक्रिया को संमय सीमा में पूर्ण करंगे।
आगे निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिये सागर शहर के चारों ओर पहुॅचने हेतु स्टापेज चिन्हित कर बनाये गये तथा बीच-बीच में थोडी-थोडी दूरी पर प्रमुख स्थानों का चिन्हित कर स्टापेज बनाये गये है ताकि नागरिकगण एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से जा सके। इन बसों के संचालन से नागरिकों से यातायात में काफी सुविधा होगी तथा नागरिकगण कम समय और राशि में अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुॅच सकेंगे और उन्हें बीच में वाहन नहीं बदलना पडे़गा। 
Share:

Archive