बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

सागर । राज्यपाल  श्री  मंगुभाई पटेल 10 मार्च  को दोपहर 3 बजे गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव  का शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि  भी मौजूद रहेंगे । गढ़ाकोटा में 3 दिन आयोजित होने वाले रहस लोक उत्सव मेले में  10 मार्च को राज्यपाल एवं 11 मार्च को केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  आएंगे ।
तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव  उद्घाटन  कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री  श्री गोपालभार्गव करेंगे। रहस लोकोत्सव समिति के  अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि  इसके साथ ही  विशाल आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।शाम 6 बजे आर्केस्ट्रा एवं बाहर से आए हुए डांस ग्रुप के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी । आजादी का अमृत महोत्सव लघु नाटक की प्रस्तुति  भी की जाएगी । देर रात बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जित्तू खरे और रानी कुशवाहा  का जवाबी मुकाबला और 101 नृतकों द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी ।  दूसरे दिन 11 मार्च  को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहस लोकोत्सव मेले में आएंगे। दोपहर 12  बजे आजीविका महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगे। 



इसी दिन शाम 7 बजे आर्केस्ट्रा व  बाहर से आए हुए आए हुए डांस ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुति, रात 9 बजे लोग गायक जित्तू खरे -रामदेवी मासूम  का जबाबी मुकाबला, रात में  बुंदेलखंड की राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी । शनिवार 12 मार्च को लोक कल्याण शिविर एवं रहस मेला का समापन होगा ।शाम 6 बजे  इंडियन आइडल के कलाकार सनी हिंदुस्तानी एवं अनुष्का बनर्जी द्वारा प्रस्तुति ,रात 9 बजे जित्तू खरे की राई होगी ।




10 से 12 मार्च तक तीनों दिन आयुष्मान  ,संबल  ,आधार  ,कर्मकार मंडल कार्ड ,बनाए जाएंगे। सभी प्रकार की पेंशन की  तुरंत स्वीकृति दी जाएगी । नगर पालिकाओं ,जनपदों ,जिला पंचायत की सभी हितग्राहियों मूलक योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए जाएंगे । गरीबी रेखा में पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। शिविर में आंखों के चश्मा ,कान की मशीन,  दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी जाएगी। विकलांग प्रमाण- पत्र बनाए जाएंगे।
Share:

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के बल्देवगढ़ के एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में फीड कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में  आवेदक राहुल राय पिता गोपाल प्रसाद राय उम्र 28 वर्ष निवासी केलपुरा बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमे आरोपी कन्हैयालाल मोधिया पिता मोहनलाल मोधिया उम्र 49 वर्ष निवासी गांधीग्राम जतारा पटवारी हल्का नंबर 24 बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा नामांतरण हेतु दिए गए पटवारी प्रतिवेदन एवं नामांतरण  आदेश को कंप्यूटर में दर्ज करने के एवज में दस हजार की रिश्वत की मांग की थी । 

*
*

*

आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तहसीली बल्देवगढ़ के सामने आरोपी का प्राइवेट ऑफिस ठाकुर के मकान में रँगे हाथों पकड़ा।इस कार्यवाई में निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,  निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था। 
Share:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली
सागर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्‍यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के थानों मे महिला पुलिस को यातायात की कमान सौपी गई जिसमे लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया इसके अतिरिक्‍त सभी थाना प्रभारी, अपने महिला बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्‍कूलों मे जाकर छात्राओं एवं उपस्थित महिला स्टाफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रदाय की गई। महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया साथ ही महिलाओं को सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि को उपयोग करने में सावधानी बरतने एवं सोशल मीडिया से संबंधित हो रहे अपराधों से बचने हेतु उपाय बताये साथ ही यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्‍त हो सकती है इस बारे मे विभिन्‍न माध्‍यमों के बारे मे जानकारी दी गई।





थाना प्रभारियो द्वारा महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में भी आईपीसी में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराध जो कि तेजी से समाज मे फ़ैल रहे है उनसे कैसे बचा जा सकता है इस पर प्रकाश डाला तथा अगर कोई सायबर से संबंधित अपराध आपके साथ हो जाये तो आप कैसे पुलिस की मदद ले सकते है इससे संबंधित कानूनी  प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Share:

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित★ महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित

★  महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान 

सागर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन लक्ष्य के तहत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑब्स एंड गायनी विभाग की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। आयोजन में बीएमसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 



बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और  जिला अस्पताल का मैटरनिटी विंग लक्ष्य के लिए सम्मानित हुआ भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बीएमसी की मेटरनिटी विंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए एचओडी डॉ जाग्रति किरण नागर का सम्मान किया। 

जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को सम्मानित किया गया। एसएनसीयू की रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की कोविड 19 के दौरान स्क्रीनिंग कार्य एवम् बच्चों का चिन्हांकन किया।
संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन भी भोपाल में सम्मानित की गईं, उन्हें और टीम सागर, दमोह, पन्ना और बीएमसी सागर के लिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. नागर ने इस सम्मान को अपनी टीम को समर्पित किया। 





संभाग की टीम भी सम्मानित
डॉक्टर नीना गिडियन ने बताया कि एनएचएम के लक्ष्य प्रोग्राम से अस्पतालों की प्रसूति विभाग मजबूत होगा जिससे मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर कम हो। दमोह और पन्ना ने भी ये अवार्ड प्राप्त किया है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललिता पाटिल, एमएनएच कोऑर्डिनेटो शर्ली कुरियन, रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे और सम्मानित हुए।
Share:

SAGAR : सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर★ स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

SAGAR :  सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर
★  स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत चयनित सड़कों में पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सड़क के निर्माण सहित अन्य सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में की। इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसई श्री अजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।




कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में निर्माण एजेंसी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सुव्यवस्थित सड़क के लिए सड़क की चौड़ाई बहुत महत्वपूर्ण हैं। अतः सड़क के दोनों ओर उपलब्ध स्थल का पूरा उपयोग करते हुए सड़क के क्रॉस सेक्शन तैयार करें। जहाँ 24 मीटर चौड़ाई मिल रही है, वहाँ डिवाइडर की चौड़ाई भी ज्यादा रखें। इस पर प्लांटेशन प्लान करें, जिससे सड़क की सुंदरता और बढ़ेगी। आवश्यकतानुसार एवं स्थल उपलब्धता के हिसाब से पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था करें। ड्रेन का निर्माण करते हुए बेहतर सड़कों की सौगात दें।
बैठक में स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

पार्किंग स्थलों के पास ड्रेन व डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें★ स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण कर निर्देश दिए

पार्किंग स्थलों के पास ड्रेन व डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें
★ स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट रोड-2 का निरीक्षण कर निर्देश दिए

सागर।  सड़क किनारे जिन स्थानों पर पार्किंग बनाई जाना है, वहाँ ड्रेन और डक्ट की ऊंचाई सड़क के बराबर रखें। ताकि नागरिक सुगमता से वाहनों को पार्किंग एरिया में ले जाकर पार्क कर सकें। ये निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने मंगलवार को स्मार्ट रोड-2 की निर्माण एजेंसी और इंजीनियर्स को दिए। वे प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहाँ बड़े पार्किंग एरिया हैं, वहाँ सड़क और पार्किंग को कनेक्ट करने के लिए रास्ता लगभग 4-5 मीटर रखें, जिससे वाहनों को आसानी से लाया ले-जाया जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली अन्य सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी की व्यवस्था करें। ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 
सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि सड़क के डामरीकरण कार्य में सफाई रखें। डामरीकरण होने के पश्चात तत्काल अतिरिक्त मटेरियल को हटाएं। उन्होंने बरिया तिगड्डा के पास बने नाले में कल्वर्ट बनाने का काम शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, पीएमसी और निर्माण एजेंसी के इंजीनियर्स और प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

Archive