बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : अनियंत्रित कार घर मे घुसी, मकान हुआ क्षतिग्रस्त

SAGAR : अनियंत्रित कार घर मे घुसी, मकान हुआ क्षतिग्रस्त 

सागर। सागर जिले के  बीना के मंडीबामोरा में एक  मारुति वेन कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टलगया। जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक मंडीबामोरा के पठारी रोड पर एक साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में कार क्रमांक एमपी 15 बीए 2714 अनियंत्रित होकर सब्जी के ठेले में टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी।





टक्कर से राम दयाल खटीक का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मकान मालिक रामदयाल खटीक के अनुसार घर के लोग अंदर थे। जिससे कोई हताहत नही हुआ। सभी बच गए। लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

Share:

SAGAR: रानगिर नदी में डूबने से एक युवक की ★ चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी : कलेक्टर

SAGAR: रानगिर नदी में तेंदूखेड़ा निवासी निशांत की डूबने से मौत 
★ चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी : कलेक्टर 

सागर : जिले के  रहली विकासखंड के
ग्राम सेमरा गौड़ प.ह.न.10 में रानगिर नदी में श्री निशांत पिता राजकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी तेदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई ।
अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर निवासी श्री निशांत पुत्र राजकुमार पटेल रानगिर में देवी मां के दर्शन करने के लिए आया था ।जहां नहाते समय डूबने से  श्री निशांत की मौत हो गई श्री पटेल ने बताया कि घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया गया है ।





उन्होंने बताया कि श्री निशांत पटेल के परिजनों को आरबीसी 6-4 योजना के तहत चार लाख की राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है । तीन दिवस में यह राशि श्री  निशांत पटेल के परिजनों को प्रदान की जाएगी।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

MP : साढ़े पांच करोड़ का अवैध मादक पदार्थ एमडी मेथाडोन पकड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

MP : साढ़े पांच करोड़ का अवैध मादक पदार्थ एमडी मेथाडोन पकड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार 


★ मयंक भार्गव, बैतूल से

बैतूल। बैतूल पुलिस और एटीएस इंदौर की टीम ने साढ़े पांच करोड़ रूपये का अवैध मादक पदार्थ मेथाडोन पकड़ा है | यह पदार्थ  अफीम से भी ज्यादा नशीला है। बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोलनाके पर शुक्रवार शाम 5 बजे पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा जिसमे 5 किलो मेथाडोन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है |

बैतूल बाजार थाना टी आई एबी मर्सकोले ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम है, अवैध रूप से इंदौर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बैतूल नागपुर फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल नाके पर पंहुची थी |  इसी दौरान  ट्रक क्रमांक DL1G-B7203 टोल पर पँहुचा। तभी ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया |




 मौके पर कोतवाली टीआई अपाला सिंह, इंस्पेक्टर आदित्य सेन, टी आई एबी मर्सकोले, एस आई मोनिका पवार सहित बल मौजूद था। आरोपियों को पकड़कर ट्रक के केबिन में रखी एक बाल्टी जिसमे मादक पदार्थ भरा हुआ था, जप्त किया गया। जिसे बरामद कर आरोपियों को थाने लाया गया था |
टी आई मर्सकोले ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो आसिफ मोहम्मद एवं शहनवाज दोनो ही मंदसौर निवासी है। ये दोनों असम से ट्रक लेकर निकले थे और मंदसौर जा रहे थे। मंदसौर में इस मादक पदार्थ की डिलेवरी देनी थी | एटीएस इंदौर को भी सूचना थी कि ट्रक में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। खंडवा इंदौर एटीएस टीम भी ट्रक का पीछा करते टोल पंहुची थी | 
प्रथम दृष्टया तो यह मादक पदार्थ अफीम ही लग रहा था लेकिन जब इसकी जांच की गई और आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये एमडी मेथाडोन है जो बहुत ज्यादा नशीला होता है। 


शायद जिसे अफीम में भी मिलाया जाता होगा जिसका बाजार में दाम भी अधिक है | जप्त किया गया एमडी मेथाडोन का बाजार मूल्य मार्किट में साढ़े पांच करोड़ रुपये की है | पुलिस अभी आरोपियों से और पूछताछ कर रही है जिसमे और आरोपी भी सामने आएंगे | आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खाली ट्रक लेकर ही चलते थे। उन्हें माल डिलेवरी के लिए पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों पर अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज का जांच में लिया है।
Share:

SAGAR : तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, ★ मृतको के परिजनों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता के निःर्देश दिये कलेक्टर ने

SAGAR : तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, 
★ मृतको के परिजनों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता के निःर्देश दिये कलेक्टर ने

सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में आज धुलेंडी के दिन बदोना के तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनो युवक अपने दोस्तों के साथ रंग खेलकर नहाने के लिए गए थे। जहाँ गहरे पानी मे पहुचने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक मछरयायी क्षेत्र के है। इसकी खबर लगते ही पूरे इलाके में मातम फेल गया।








पुलिस के अनुसार  राज पिता देवी ओरसाद कोष्टी उम्र 20 साल और विशाल पिता भगवानदास कोष्टी उम्र 24 साल अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद बदोना के तालाब में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों युवक गहरे पानी मे चले गए। और डूब गए। घटना की खबर लगते  ही थाना प्रभारी नवल आर्य सहित पुलिस बल पहुचा।  पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनो के शव निकाले। शवो का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा। थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतको के परिजनों को चार- चार  लाख  की आर्थिक  सहायता  की  कलेक्टर  ने की घोषणा
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मृतको के परिजनों को आरबीसी 6-4 योजना के तहत  चार- चार लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की ।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इस सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी को निर्देश दिए है ।
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर गत दिवस हुए घटनाक्रम में संत कबीर वार्ड निवासी राज पुत्र देवी सिंह गोष्टी उम्र 20 साल एवं विशाल पुत्र भगवानदास कोष्टी उम्र 24 साल की मृत्यु हो गई थी ।
श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन एवं श्रीमती रितु सिंघई द्वारा घटनास्थल पर थाना प्रभारी श्री नवल आर्य के साथ पंचनामा की कार्रवाई की गई ।तत्पश्चात तहसीलदार श्री रोहित वर्मा द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि  दोनों मित्रों के परिजनों को तीन दिवस में आरबीसी 6-4 के तहत चार -चार लाख की राशि प्रदान की जाएगी।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

करीला धाम श्रृद्धालुओं की आस्‍था केंन्‍द्र : मनोकामना पूर्ण होने श्रद्धालु कराते है राई नृत्‍य ,रंगपंचमी के वार्षिक करीला मेला में पहुंचते हैं लाखों श्रृद्धालु


करीला धाम श्रृद्धालुओं की आस्‍था केंन्‍द्र : मनोकामना पूर्ण होने श्रद्धालु कराते है राई नृत्‍य ,रंगपंचमी के वार्षिक करीला मेला में पहुंचते हैं लाखों श्रृद्धालु

अशोकनगर । अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील की ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम करीला में प्रतिवर्ष  रंगपंचमी पर विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 21,22 एवं 23 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा। मॉं जानकी करील के ऐसे घने जंगल में ऋषि बाल्‍मीकी के आश्रम में लवकुश के साथ रहीं, इसलिए इसे करीला कहा गया। मेला में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्‍य सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं। 

मॉ जानकी के दर्शन कर लाखों श्रद्धालुओं लेते हैं आर्शीवाद

रंगपंचमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो जाता है। रंग पंचमी के दिन व रात में लाखों श्रद्धालु मॉ जानकी के मंदिर में शीश नवाते हैं तथा दर्शन लाभ लेकर आर्शीर्वाद प्राप्‍त करते हैं। मन्नतें पूरी होने पर हजारों श्रद्धालु  मंदिर परिसर के बाहर राई नृत्य करवाते हैं। करीला के मुख्य मंदिर में मॉ जानकी के साथ-साथ महर्षि वाल्मिीकि व लव-कुश की प्राचीन प्रतिमायें स्थापित है। 
मां जानकी दरवार की भभूति से फसलों के होते है रोग दूर
मां जानकी माता के दरवार पर जो श्रद्धालु आते है। दर्शन लाभ लेकर श्रद्धालु मां जानकी दरवार की भभूति अपने साथ ले जाते है। इस भभूति को फसल के समय खेतो में फसलों पर छिड़की जाती है। यदि फसल में इल्‍ली लग जाती है तो भक्‍तजन मां के दरबार की भभूति खेतों में डालते है। लोगों की मान्‍यता है कि  इस भभूति से फसलों में लगे रोग एवं इल्‍ली दूर हो जाती है।


राई नृत्य की रहती है धूम,नृत्यांगनाओं द्वारा किया जाता राई एवं बधाई नृत्य
करीला धाम में मान्यता है कि जिसके सन्तान न हो वह यहां आकर मन्नतें मांगे तो उसकी मुराद मॉ जानकी पूरी करती हैं। श्रृद्धालु मां जानकी के दरवार में श्रृद्धा की प्रसादी अर्पित कर मन्‍नतें मांगते हैं। मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु यहां आकर अपनी श्रृद्धानुसार राई नृत्य करवाते हैं। क्षेत्र में यह लोकोक्ति प्रचलित है कि लव व कुश के जन्म के बाद मॉ जानकी के अनुरोध पर महर्षि वाल्मिीकि ने उनका जन्मोत्सव बडी धूम-धाम से मनाया था। जिसमें स्वर्ग से उतरकर अप्सरायें आई थी तथा उन्होने यहॉ नृत्य किया था। वही जन्मोत्सव आज भी रंग पंचमी के अवसर पर यहॉ मनाया जाता है। उसी उत्सव में हर वर्ष सैकडों नृत्यांगनायें यहॉ राई नृत्य प्रस्तुत करती है। 
नृत्यांगनाएं ओढ़नी से घूंघट डाले नगड़ियों की गूंज एवं मृदंग की थाप पर लम्बे घेर वाले लंहगे एवं पैरों में घुंघरू की खनखनाती आवाज पर मनमोहक अदाओं के साथ रातभर नृत्य करती रहीं। ऐसा लग रहा था मानो अप्सराएं जमीन पर उतरकर जन्मोत्सव की खुशी मना रही हों। भोर होने पर नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुत बधाई नृत्य के साथ मेला का समापन होता है।  


जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाती हैं समुचित व्‍यवस्‍थाएं

करीला मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ सम्पूर्ण मेला की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाती हैं। मेला परिसर में पेयजल सहित विद्युत, स्वच्छता तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाएं रहती हैं। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपे जाते हैं। जिसके तहत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करते हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।  पुलिस के जवान मंदिर परिसर में निर्मित 35 फिट वॉच टावर पर पहुंचकर दूरबीन से तथा ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं। साथ ही मंदिर परिसर एवं मेला स्थल पर लगाए गए सी.सी.टी.वी.कैमरों से मेले पर सतत निगरानी रखी जाती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 मेला परिसर में खोया पाया केन्‍द्र भी संचालित होता है। जिसके माध्‍यम से बिछडे हुए लोगों को अपनों से आसानी से मिलाया जा सके। मेला में आवागमन को सुगम बनाने  हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाती है। 

श्रृद्धालुओं को उपलब्‍ध कराया जाता है शुद्ध पानी 

करीला मेला में श्रृद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाकर जगह जगह टोटियां लगाकर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। साथ ही 7 बोर के माध्‍यम से पाईप लाईन तथा 300 टेंकरों के माध्‍यम से पानी के विशेष इंतजामों के साथ ही पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जाती है। 





मेला में झूलों का आनंद

मेले में शिरकत करने आने वाले श्रृद्धालु मेले का भरपूर आनंद लेते हैं। मेला में लगने वाले बड़े-बड़े झूलों एवं सर्कस का युवा तथा छोटे झूलों का बच्चे झूलकर आनंद लेते हैं। ग्रामीणों द्वारा मेला में लोहे की कढ़ाईयों एवं सामग्री की खरीदी की जाती हैं। साथ ही दुकानों में स्‍वादिष्‍ट व्यंजनों का स्वाद भी ग्रामीणों द्वारा लिया जाता है।

होली सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए:सांसद डॉ. के पी यादव
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी यादव ने क्षेत्रवासियों को होली के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली भाईचारे का त्यौहार है। सभी मिल-जुल कर त्यौहार को सौहार्द, शांति और आनंद के साथ मनायें। रंगों का त्यौहार होली सभी के जीवन में खुशियों के रंग बिखेरे। श्री करीला धाम में लगने वाले रंग पंचमी के मेले पर सभी आगंतुकों का भी उन्होंने हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि करीला मेला हमारे क्षेत्र की पहचान है, यहाँ पर माता सीता ने लव कुश को जन्म दिया,महर्षि वाल्मीकि का यह पवित्र आश्रम रहा है माता जानकी समस्त क्षेत्रवासियों के कष्टों को दूर करें व सभी के जीवन में खुशहाली आए. हम सभी परंपरागत तरीके से होली मनाएँ, लेकिन स्वच्छता का भी ध्यान रखें ।



Share:

SAGAR : युवक के चेहरे पर कटर से हमला

SAGAR : युवक के चेहरे पर कटर से हमला
सागर। सागर में कटर मारने की घटनाएं थम नही रही है। मोतीनगर थाना क्षेत्र में युवक
पर कटर से हमले का मामला सामने आया है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सागर शहर में लगातार कटरबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। 



घायल रोहित (24) पुत्र हेमराज प्रजापति निवासी संतकबीर वार्ड ने पुलिस को बताया कि रंगरेज मुहल्ला में मंदिर के पास मैं अपने दोस्त के साथ बैठा था। थोड़ी दूरी पर अंशुल
प्रजापति बैठा था। कुछ देर बाद वह मेरे पास आया और कहने लगा कि मुझे दारू पीने के लिए पैसे दो। मैंने उसे पैसे देने से मना किया तो वह झगड़ने लगा।इसी बीच उसका भाई आ गया। इसी दौरान कटर निकाला और चेहरे पर मारा। दोस्तो ने हॉस्पिटल पहुचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 




Share:

Archive