बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल की गवर्नर विज़िट सम्पन्न


रोटरी क्लब सागर सेंट्रल की गवर्नर विज़िट सम्पन्न 


सागर। रोटरी मंडल ३०४० मंडल अध्यक्ष रो कर्नल महेंद्र मिश्रा का एक दिवसीय अधिकारिक दौरा सम्पन्न हुआ।  रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का वार्षिक गवर्नर विजिट का कार्यक्रम  संपन्न हुआ।  जिसमें  रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष अमित गुप्ता और सचिव डॉक्टर आजाद जैन ने अपने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा एवं किए गए वार्षिक कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।  शहर के शासकीय स्कूलों को दिए गए फर्नीचर की गवर्नर द्वारा प्रशंसा की गई गवर्नर द्वारा सभी सदस्यों से आव्हान किया गया कि वह इसी तरह समाज सेवा और गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें और बढ़ चढ़कर कार्य करें तथा इस हेतु इकट्ठे किए जाने वाले फंड के लिए अपना विशेष योगदान दें ।

 सागर सेंट्रल द्वारा आगे  किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, रोटरी क्लब सेंट्रल ने बड़ी धनराशि समाज सेवा के लिए समर्पित की है। क्लब द्वारा गवर्नर की उपस्थती में एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान को फ़र्नीचर दान किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर आज़ाद जैन और दिलीप कोरी को विशेष पी एच एफ की उपाधि प्रदान की गई । नए सदस्य अवध साहू को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की ।कार्यक्रम में अर्जुन रावत  विक्रम अवार्ड विजेता और समाज सेवी तथा स्मार्ट सिटी एंबेसडर इंजी प्रकाश चौबे का विशेष सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन  संजय अग्रवाल ने किय। स्वागत भाषण  जयवंत ठाकुर ने और आभार शरद कांत सोनी ने माना। फ़ोर वे टेस्ट वाचन  चंद्रभान चाँदवानी ने किया।
इस अवसर पर  इनरवहील अध्यक्ष हिना गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के के सर्राफ़ , सुभाष कंडया , जेठा भाई पटेल ,जयवंत ठाकुर ,राजीव चौधरी, फादर पॉल , चंद्रवान चाँदवानी, सुधीर जैन,  अभिनय जैन , दिनेश जैन शिल्पी , डी के जैन , अवध साहू , समीर सर्राफ़ , आदेश जैन , सचिन जैन , वीरेंद्र जैन , श्रीमती सरोज जैन , रोहित जैन , राजीव खंडेलवाल , प्रदीप माहेश्वरी , गोपाल माहेश्वरी , राजेश सोनी , विवेक श्रीवास्तव,शिव भीमसरिया , गीतेश अग्रवाल ,अनुराग चौधरीआदि रोटरी सदस्य एवं इनरवहील सदस्य श्रीमती अंजु अग्रवाल, रुचि खंडेलवाल,सरला कंडिया, आराधना जैन , रेणु जैन , कल्पना जैन आदि इनरवहील सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


Share:

सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जी की देन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जी की देन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर । देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.श्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती को कांग्रेस अनु.जाति विभाग की सागर जिला इकाई द्वारा पूरी श्रृद्धा और गरिमा के साथ अनेको कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इसी श्रृंखला में जिला कांग्रेस कमेटी अनु. जाति  विभाग के तत्वाधान में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. श्री बाबू जगजीवनराम जी की जयंती कार्यक्रम एवं विचार गोष्टी का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य अतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में  उपस्थित कांग्रेसजनो ने स्व. श्री बाबू जगजीवनराम जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।  तत्पश्चात विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्व. बाबू जगजीवनराम जी का देश के स्वतंत्रता संग्राम व देश की आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। स्व. बाबू जी ने श्रमिको के हितो में श्रम सुधार संबंधी महत्वपूर्ण कानून पास कराते हुये लागू कराया। उन्होंने कहा कि सागर का स्व. बाबू जी से गहरा नाता इसलिये है क्योंकि सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जगजीवन रामजी की देन है।
 विचार संगोष्ठी में कांग्रेस अ.जा. विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,  पि.वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, पि.वर्ग शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटैल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,एन. एस. यू. आई अध्यक्ष सन्दीप चौधरी, युवा नेता पवन केशरवानी, युकां नगर संजय रोहिदास आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय भारद्वाज,निर्वाण सिंह, जयदीप तिवारी, गोपाल तिवारी, राजेश श्रीवास, दीपक कुर्मी, एड.वीरेन्द्र चौधरी, इंजी. निशान्त आठया, चंदन रैदास, राजा खान, केशव चौधरी, पीतम अहिरवार आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
Share:

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जन्मजयंती पर किया उन्हे स्मरण

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जन्मजयंती पर किया उन्हे स्मरण

सागर। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के जन्म जयंती पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर सेवादल परिवार द्वारा उनके जन्मदिन पर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित करके उन्हें और उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि 
बाबू जगजीवन राम जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बढ़ाने का काम किया है उनके बताए आदर्शो पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सदैव चलने का प्रण लिया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बाबू जगजीवन राम को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आजादी के बाद भारतीय राजनीति में ऐसे कम ही नेता रहे हैं जिन्होंने न केवल मंत्री के रूप में अकेले कई मंत्रालयों की चुनौतियों को स्वीकारा बल्कि उन चुनौतियों को अंतिम अंजाम तक पहुंचाया. आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष रहे जगजीवन राम को मंत्री के रूप में जो भी विभाग मिला उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता से उसका सफल संचालन किया।


कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,नितिन पचौरी,शुभम् उपाध्याय, सीताराम चौधरी,आदिल राईन,रामगोपाल यादव,पवन घोषी,लकी दुबे,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

सागर 5 अप्रैल 2022 ।सागर धार्मिक एवं पारिवारिक माहौल के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले से 100 तीर्थयात्री 19 तारीख को रवाना होंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों
को तीर्थ यात्रा कराने की दृष्टि से लंबे समय से बंद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः प्रारंभ की जा रही है ।कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आगामी 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना होगी।


 उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 व्यक्तियों को तीर्थ यात्री के रूप में तीर्थ दर्शन यात्रा में भेजा जा रहा है जिसके लिए समस्त जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत एवं कलेक्टर कार्यालय मैं तीर्थ दर्शन यात्रा के आवेदन 7 अप्रैल तक जमा होंगे एवं 100 व्यक्तियों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से 100 व्यक्तियों का चयन कर तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो कि शाम
6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी ।

उन्होंने बताया कि सागर स्टेशन से सागर जिले के 100 तीर्थयात्री, टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह जिले के 50 इस प्रकार कुल 200 तीर्थ यात्रियों को सागर रेलवे स्टेशन से स्वागत सम्मान करते हुए रवाना किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जो इच्छुक व्यक्ति तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं, वह अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, दोनों  वैक्सीनेशन कराने का प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 अप्रैल तक संबंधित कार्यालयों में जमा करेंगे ।



कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि काशी विश्वनाथ बनारस के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा  सागर स्टेशन से 19 अप्रैल को शाम 6 बजे रवाना होगी एवं 21 अप्रैल को शाम  के समय बनारस से रवाना होकर 22 तारीख को प्रातः 6 बजे सागर स्टेशन पर पहुंचेगी।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
Share:

MP : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, DSP स्तर के 167 अधिकारियों के तबादले

MP :  पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पे तबादले, DSP  स्तर के 167 अधिकारियों के तबादले,

भोपाल। राज्य शासन के गृह विभाग ने विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये है। DSP स्तर के 167  पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है । इसके अलावा 21 ASP स्तर के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए। 
देखे सूची: DSP ट्रांसफर सूची











ASP के ट्रांसफर सूची



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

MP : ASP स्तर के 21 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

MP : ASP स्तर के 21 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

भोपाल। राज्य शासन के गृह विभाग ने ASP स्तर के 21 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है । देखे सूची :




 
Share:

Archive