बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन

★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम

★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में

सागर।  नरयावली विधायक द्वारा 23 मई को विधानसभा क्षेत्र के परेड मंदिर स्थित प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन के 1 दिन पहले 21 मई को हल्दी मंडप का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाए और अतिथियों को जमकर हल्दी लगाई हल्दी कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया को हल्दी से सराबोर कर दिया ।वही मंडप के नीचे कच्ची पंगत का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कड़ी दाल चावल रोटी और बराका हल्दी मंडप कार्यक्रम में आए लोगों ने लुफ्त उठाया ।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता महिला मोर्चा कार्यकर्ता सहित समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे वैवाहिक सम्मेलन में 23 मई को जित्तू खरे लोकगीत कार्यक्रम देंगे ।दलदल घोड़ी रमतूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे विवाह कार्यक्रम में बारात भी लगेगी और दुल्हनों की विदाई डोली में बैठा कर की जाएगी। करीब 300 जोड़े शादी के लिए तय हो चुके है। 
Share:

मोटापा, नशा, संतान हीनता का प्रमुख कारण : डॉ. प्रिया★ संतान हीनता समस्या निवारण शिविर में 68 से अधिक मरीजों का उपचार

मोटापा, नशा, संतान हीनता का प्रमुख कारण : डॉ. प्रिया
★ संतान हीनता समस्या निवारण शिविर में 68 से अधिक मरीजों का उपचार

सागर । शहर के  रविंद्र भवन में आईएमए सागर एवं बसंल हॉस्पिटल भोपाल  के सहयोग से  संतानहीनता समस्या निवारण शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया । शिविर में  जिलेभर से आए महिला एवं पुरुषों को डॉक्टर प्रिया भावे चितावार ने परामर्श दिया।  शिविर में लगभग 68 से अधिक मरीजों  ने पंजीयन कराया था। डाॅ.चितावर ने बताया कि जिन मरीजों की जांच की गई उनमें 22  मरीज ऐसे थे जिनका इलाज सागर में ही संभव हो सकेगा । इसके अलावा 46 मरीजों को भोपाल में इलाज कराने की सलाह दी गई।            
   सागर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित संतानहीनता निवारण शिविर में भोपाल से आयीं  फर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया भावे चितावार ने बताया कि संतान हीनता आजकल युवा दंपत्ति मैं मुख्य समस्या है। इसका प्रमुख कारण मोटापा, खानपान, नशा एवं शुक्राणुओं की कमी होना है । महिलाओं की नली चोक होने से भी संतान हीनता की समस्या उत्पन्न होती है। डॉक्टर चितावार ने कहा कि आजकल संतानहीनता की समस्या काॅमन है। इसमें सिर्फ महिला ही नहीं पुरुष भी बराबर की भागीदार होते हैं। इसलिए महिलाओं के साथ पुरूषों को भी जांच कराने से पीछे नहीं हटना चाहिए। डाॅ. चितावार ने कहा कि संतान हीनता यह बीमारी नहीं, बल्कि एक परिस्थिति है, जिसमें पीड़ित को उसके परिवार और समाज का सहयोग मिलना चाहिए।
डॉक्टर प्रिया भावे ने कहा कि संतानहीनता अब कोई अभिशाप नहीं है। समस्या तब उत्पन्न होती है जब या तो अधिक उम्र में शादी होती है या फिर मोटापा, नशे की आदत हो। उन्होंने  बताया कि शादी की उम्र 23 से 28 वष॔ तक आदर्श  है। बच्चे पैदा करने में 30 से 35 वर्ष की उम्र से ज्यादा  देरी करना ठीक नहीं है । इसके बाद बच्चे पैदा करने में परेशानी होने लगती है। उन्होंने कहा कि जिन महिला पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी अत्यधिक होती है उनका इलाज माइक्रोटीशा पद्धति से किया जाता है। इस पद्धति मे पुरुषों के शुक्राणु नीडल से निकालकर इलाज किया जाता है। संतान प्राप्ति की उम्मीद खो चुके लगभग 40 परिवार बच्चों के मां बाप बन चुके हैं। और लगभग इतनी ही महिलाएं गर्भवती है। डॉक्टर प्रिया भावे ने बताया की सागर में मरीजों का इलाज कर उन्हें परामर्श दिया गया एवं कुछ मरीजों को भोपाल में इलाज कराने की सलाह दी।
एम ए सागर के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चऊदा ने बताया कि संतानहीनता निवारण शिविर नि:शुल्क था और यह सफल रहा।  शिविर में आए मरीजों का परामर्श देकर ईलाज भी किया गया । जिन मरीजों का यहाँ संभव नहीं था उन्हें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर के सहयोग से भोपाल बंसल हॉस्पिटल से 15 से 20 प्रतिशत तक इलाज में रियायत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर चऊदा  ने कहा कि आगामी समय में भी जनहित में  ऐसे ही शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में भोपाल से आये चिकित्सक नीतू सिमैया, देवांशी मिश्रा, डाॅ.राणा मंडल, कार्तिकेय शर्मा, पूनम चौधरी का  सहयोग रहा। इस अवसर पर आईएमए सागर के सचिव डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. एसके सिंह, डाॅ. अरुण सराफ, डॉ. संजीव मुखारया,डाॅ. ईशान दुबे, डाॅ. रूपाली जैन आदि उपस्थित थे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 मई से 29 मई 2022★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 23 मई से 29 मई 2022

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम किसी ने सच कहा है 
किस्मत अपनी अपनी है , किसी को क्या सौगात मिले।
किसी को खाली सीप मिले ,तो किसी को मोती साथ मिले।
आपके किस्मत में इस सप्ताह में खाली सीप है या सीप के साथ मोती भी है यह बताने के लिए मैं पं अनिल पाण्डेय अगले थोड़े समय के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत हूं। आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। यह साप्ताहिक राशिफल विक्रम संवत 2079 , शक संवत 1944 के ज्येष्ठ पु मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक अर्थात 23 मई से 29 मई 2022 तक का है। 
चंद्रमा इस सप्ताह के प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेंगे और मीन तथा मेष राशि से होते हुए 29 मई को 11:15 दिन से वृष राशि में गमन करेंगे। 
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको एकाएक धन की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य में कमी आएगी । कृपया स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें । धन आने में कई बाधाएं आएंगी । भाग्य आपका कम साथ देगा । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो इस सप्ताह विवाह के उत्तम प्रस्ताव आने की संभावना है । प्रेम संबंधों में तेजी आएगी । आपके जीवन साथी को भी कष्ट होने की संभावना है । भाइयों से संबंध में गिरावट होगी । शत्रुओं की पराजय होगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई लाभप्रद हैं । 25 और 26 मई को आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

वृष राशि
इस सप्ताह आपके लिए धन आने की उत्तम योग है। 25 या 26 मई को आपके पास धन आएगा । कर्मचारियों को उनके कार्यालय में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा । भाई बहनों  और संबंधियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ सकती है । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । शत्रुओं की पराजय होगी । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 मई तथा 29 मई आनंद दायक है । 29 मई को आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे सफल रहेंगे । इसके अलावा 27 और 28 मई को आप को सतर्क रहने की आवश्यकता है  । आपको चाहिए कि आप  इस पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
राज्य से आपको इस सप्ताह अत्यंत मदद मिलेगी । आपका अपने अधिकारियों से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । अगर आप किसी कंपटीशन के लिए फार्म भर रहे हैं तो उसमें उत्तम सफलता का योग है । धन आने की अभी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे । आपका राशि का स्वामी बुध इस समय वक्री और अस्त होकर  बारहवें भाव में सूर्य के साथ में है । अतः आपको इस समय किसी नए काम की शुरुआत नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 मई उत्कृष्ट और आनंद दायक है 29 मई को आपको नए कार्य प्रारंभ करने का विचार नहीं करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है


कर्क राशि

कर्क राशि के शासकीय अधिकारियों या  कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह अद्भुत रहेगा। कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अत्यंत उत्तम है । भाइयों से दूरी बढ़ सकती है । स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । कंपटीशन में सफलता मिलेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । धन प्राप्त होने  के अच्छे  सयोंग बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई सफलता दायक है । 23 और 24 मई को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल उठकर स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत एवं लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को उनके मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । भाग्य  इस सप्ताह आपका कम साथ देगा। जनता ने भी आपका मान सम्मान घटेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तथा 29 तारीख ठीक है । 25 और 26 तारीख को आपको किसी भी कार्य में कम सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करवाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । आपके जीवन साथी को जीवन के हर क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त होंगी । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह अच्छा धन प्राप्त होगा । इस बात की भी संभावना है कि उनका अपने भाइयों से मेल मिलाप हो ।  आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा कम ठीक है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । 25 और 26 तारीख आपके लिए उत्तम है । 23 और 24 तारीख तथा 27 और 28 तारीख को आपको कोई कार्य सोच विचार कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें । शनि देव का पूजन करें और प्रतिदिन शनि देव के मंदिर पर जाकर भिखारियों को दान दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपके सभी शत्रु परास्त होंगे । अविवाहित जातकों के विवाह के संबंध आएंगे । प्रेम संबंध आगे बढ़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई सुखदायक हैं, सफलता दायक है । 25 ,26 और 29 मई को आपको कम कार्यों में सफलता मिलेगी । अतः सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
अगर आप छात्र हैं तो आप की शिक्षा दीक्षा अत्यंत उत्तम चलेगी । आप सभी कंपटीशन उत्तीर्ण होंगे । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है । जनता में आप की मान मर्यादा में वृद्धि होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में कष्ट हो सकता है । आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 मई तथा 29 मई उत्तम है। 27 और 28 मई को आप के कई कार्य असफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना का करें । आपका शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपकी सुख में वृद्धि होगी । आप कोई बड़ा सामान खरीद सकते हैं। 25 और 26 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे । आपको कार्यालय में थोड़ा कष्ट हो सकता है । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो यह आपके लिए अत्यंत उत्तम समय है । भाइयों से संबंध उत्तम होंगे । संतान से थोड़ी दूरी बढ़ सकती है । सुख की सामग्री खरीदने के कारण खर्चे बढ़ेंगे इस सप्ताह आपको  29 मई को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । इस सप्ताह आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । परंतु इसके लिए आपको परिश्रम करना पड़ेगा । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे । भाग्य आपका कम साथ देगा । संतान आपका सहयोग नहीं करेगी । छात्रों की पढ़ाई कम ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई किसी भी कार्य को करने हेतु श्रेष्ठ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह धन आने का उत्तम योग है । परंतु यह उत्तम योग तभी सफल होगा जब उसके लिए आप पर्याप्त  श्रम करेंगे । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में उत्तम सहयोग मिलेगा । पेट की पीड़ा अगर है तो समाप्त हो जाएगी । परिवार में भाई बहनों से आपके संबंध में थोड़ी खटास आएगी ।  पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 23 ,24 और 29 मई उत्तम एवं श्रेष्ठ हैं ।आपको चाहिए आप इन तारीखों का भरपूर उपयोग अपने कार्यों को सफल करने के लिए करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
आपके राशि स्वामी आपके लग्न में विराजमान है । अतः यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम रहेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य भरपूर साथ देगा । आपकी संतान आपके साथ  सहयोग करेगी । अगर आप छात्र हैं तो आपकी शिक्षा उत्तम चलेगी ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 मई उत्तम है । 23 और 24 मई को आप कोई भी कार्य संभलकर तथा सावधानी के साथ करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

इस समय काल पुरुष की कुंडली में शुक्र और राहु एक साथ लग्न में बैठे हुए हैं । इनके कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा ।
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी सानंद एवं समृद्ध  रहे।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

SAGAR : ट्रैफिक पुलिस करेगी ई-चालान, मोके पर ही भरा जाएगा जुर्माना ,POS मशीन के जरिये

★ एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन


★ विनोद आर्य
----------------
94244 37885


सागर। मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के  ई -चालान की शुरुआत हो  गई है। धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है। आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे है। इसके लिए सागर झोंन के आईजी अनुराग ने एक ट्रेनिग कांफ्रेंस  पुलिस अधिकारियों की ली। अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे। पहली बार सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर में इस तरह की शुरुआत हुई। एसपी तरुण नायक ने ट्रेफिक पुलिस के साथ ई-चालान किये।

पारदर्शिता बनी रहे और केशलेश पेमेंट को बढ़ावा

सागर झोंन के आईजी अनुराग ने सम्भाग के पांचों जिलों के अधिकारियो की ट्रेनिग के बाद एसपी तरुण नायक के साथ मीडिया से चर्चा की। आईजी अनुराग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के मुताबिक ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के चालानी कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और काम जल्दी हो इसके लिए पूरे प्रदेश भर POS मशीन के जरिये ई चालान और ईपेमेंट कि शुरुआत की जा रही है। सागर में आज से इसकी शुरुआत हुई। इसके लिए ट्रेनिग दी जा रही है।

★एसपी तरुण नायक ने  ई-चालान की शुरुआत की मौके पर चालानी कार्यवाई


ट्रैफिक नियमो की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि फीड है मशीन में

आई जी ने बताया कि POS मशीन में कई तरह से काम करेगी । इसमें एक साफ्ट वेयर है । जिसमे  ट्रैफिक नियमो की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है।जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा।इस लेनदेन केलिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से मध्यप्रदेश पुलिस ने टाइअप किया है।इसके लिए डेविट कार्ड/एटीएम और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग होगा। आने वाले दिनों में यूपीआई / क्यू आर कोड सिस्टम भी लागू हो जाएगा। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी। इसके बाद नकद भुगतान लिया जा सकेगा।


पैसा नही तो दूसरी व्यवस्थाएं भी, वर्चुअल कोर्ट भी

आई जी  का कहना है कि किसी व्यक्ति के पास जुर्माने की राशि नही है और क्रेडिट कार्ड भी नही है। तो उसका गाड़ी नम्बर और  मोबाइल नम्बर फीड किया जाएगा। उससे एक sms जनरेट होगा। जो उसके फोन पर आएगा। इस नंबर पर पीओएस के जरिये लिंक भेजी जाएगी।, जिस पर तीन दिन के अंदर भुगतान करना होगा। एक हफ्ते में वह उसे नेट बैंकिंग के जरिये भर सकता है। या थाने में जाकर भरा जा सकता है। एक हफ्ते बाद यह जुर्माना वर्चुअल कोर्ट में भरा जाएगा। अभी ये वर्चुअल कोर्ट इंदौर, भोपाल ,जबलपुर और इंदौर में ही है। जुर्माने का मामला 15 दिन बाद स्थानीय कोर्ट में चलेगा।



कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव

एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

एक से अधिक दफा ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों की अब खेर नही है। यदि पहले ई-चालान कटा है  और दूसरी दफा फिर नियमो को तोड़ते पकड़े गए तो यह POS मशीन पुराना रिकार्ड बता देगी। आईजी अनुराग के मुताबिक  कई दफा नियमो को तोड़ने वालों के ड्राईविंग लायसेंस और मोटर विहकल एक्ट के तहत अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी। आईजी अनुराग ने बताया कि अभी पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी। ग्रामीन इलाको में भी ये मशीन भेजी जा रही है। 


पुलिस झोंन के सभी जिलों को मिली POS  मशीन
आई जी अनुराग के मुताबिक मध्यप्रदेध पुलिस  ने सागर झोंन के सभी जिलों के लिए POS मशीन मुहैया कराई है।  सागर जिले को 60, छत्तरपुर जिले को 30 और टीकमगढ, पन्ना, दमोह और निवाड़ी जिले को 15-15 मशीन उपलब्ध कराई गई है। हर जिले में इस व्यवस्था  के प्रभारी ASP स्तर के अधिकारी होंगे। 




  
Share:

SAGAR :17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

SAGAR  :;17 लाख से अधिक मतदाता 28 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पंचायत एवं नगरीय निकाय में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

★ अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध


सागर 22 मई 2022
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 17 लाख से अधिक मतदाता 2800 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगरीय निकाय एवं पंचायत में अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2109 मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।  जिनमें 11 लाख 50 हजार 880 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें  6 लाख11 हजार 558 पुरुष मतदाता एवं 5 लाख 39 हजार 322 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि निर्वाचित करेंगे।

इसी प्रकार नगरी निकाय में 14 निकायो के 271 वार्डो के लिये 718 मतदान केंद्रों पर 5 लाख 52 हजार 886 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे। यहां बता दें कि जिले में एक नगर निगम एवं अन्य नगर परिषद एवं नगर पालिका में 271 वार्ड हैं। जिनमें कि 48 वार्ड सागर नगर निगम में 48 वार्ड पार्षदों का चयन किया जाएगा सागर नगर निगम में 2 लाख 22 हजार 573 मतदाता 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 271 नगरी वार्डो में 2 लाख 84 हजार 948 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 67 हजार 938 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 271 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सर्वाधिक मतदाता वाली जनपद में रहली जनपद आती है जहां पर 95 वार्डों में 1 लाख 49 हजार 258 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं पर नगरी निकाय में सागर नगर निगम में 48 वार्डों में 2 लाख 22 हजार 573 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

कलेक्टर से लेना होगी अनुमति
सागर 22 मई 2022
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकाय एवं त्रि - स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 से संबंधित समस्त कार्यवाही को निर्विघ्न तरीके से एवं सुचारू रूप से समय-सीमा के अन्दर सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थितियों में अत्यावश्यक होने की स्थिति में आवेदक द्वारा अपर कलेक्टर के समक्ष
उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये आवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त आवश्यक होने पर नियत अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा ।

Share:

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

सागर : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) के मुख्यातिथ्य में 27 मई से 29 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत  27 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 28 और 29 मई को अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी दरगाह प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।
Share:

Archive