बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पोस्टआफिस में जमा रकम को उपडाकपाल ने IPL के सट्टे में उड़ा दी ★ पासबुक और खाते बना दिये , लेकिन पोस्टआफिस में नही है इनका रिकार्ड★ करोड़ो रुपये फंसे ग्राहको के, बढ़ी परेशानी ,पुलिस ने किया उप डाकपाल को गिरफ्तार

SAGAR : पोस्टआफिस में जमा रकम को  उपडाकपाल ने IPL के सट्टे में उड़ा दी 

★ पासबुक और खाते बना दिये , लेकिन पोस्टआफिस में नही है इनका रिकार्ड

★ करोड़ो रुपये फंसे ग्राहको के, बढ़ी परेशानी  ,पुलिस ने किया उप डाकपाल को गिरफ्तार

★ विनोद आर्य
-----------------
9424437885

सागर। आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में हर वर्ग का तबका जुड़ा है और बर्बादी की कहानी भी सामने आ रही है। ताजा मामला  सागर जिले में देखने मिला। जिले के बीना में पोस्ट आफिस के एक उप डाकपाल ने लोगो की मेहनत से जमा की गई बचत की राशि को आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी। उपभोक्ता अपनी जमा राशि पाने पासबुक लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे है। उपडाकपाल ने कई ग्राहकों से लाखों रुपया लिया और फर्जी पासबुक, एफडी थमा दी। जब  लोग  पैसा निकालने गए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब ग्राहक दर दर भटक रहे है। इनमे कुछ ग्राहकों ने शादी के लिए पैसा जमा कर रखा था। उनकी हालत खराब है। पुलिस ने  उप डाकपाल पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने सट्टा खेला। जांच की राशि करोड़ो में हो सकती है। 




सुनहरे भविष्य के लिये जमा की राशि,अब भटक रहे है ग्राहक

सुनहरे भविष्य के सपने संजोकर पाई पाई की बचत करने वाले उपभोक्ताओं पर बीना पोस्ट ऑफिस मे कर्मचारी ने चपत लगा दी है।जिससे उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खा रहे है।जमा राशि पाने परेशान है जिसे गबन करने वाले आरोपी ने आई पी एल सट्टे मे उडा दिया है।  पासबुक लिए  उपभोक्ता बेहद परेशान है इनके द्वारा पेट काटकर पाई पाई जोडकर जो जमा राशि जरूरत के लिए जमा की थी उसे धोखाधड़ी कर उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने निकालकर आई पी एल का सट्टा खेल लिया है। इन उपभोक्ताओ की कहानी बडी ही मार्मिक है। ग्राहको की आंखों में आंसू है। 



कोरोना काल मे खोया पति,  पोस्टआफिस की जमा राशि थी आसरा

               ★वर्षा बाथरी 

कोरोना काल मे पति को खो चुकी वर्षा बाथरी की कहानी बेहद दर्द भरी है । वर्षा बताती है कि उनके पति की कोरोना काल मे मौत हो गई थी। ससुर का भी निधन हो जिस।  मेरे  पति ने बच्चो के सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने 9 लाख रुपये  की एफडी पोस्ट आफिस मे की थी। अखबार से पता चला यहां गड़बड़ हुई। जिसे उप डाकपाल ने निकालकर गवन कर दिया। यहां कोई जवाब नही देता। आप बताओ में क्या करूँ?


चार बेटियाँ, शादी के लिए किया था पैसा जमा  बुजुर्ग किशोरीबाई ने

बीना पोस्ट आफिस के सटोरिया उपडाकपाल विशाल की करतूत ने  बुजुर्ग महिला किशोरीबाई की आंखो मे आंसू ला दिए। पोस्ट ऑफिस में मेहनत करके एक एक रुपये जोड़कर जमा करने किशोरीबाई कहती है कि  हमने पांच लाख रुपया जमा किया था। चार बेटियां है। अभी दो की शादी है। पोस्टआफिस में कोई बात ही नही करता है। जरूरत पर जमा राशि का अता पता नही है।अब  कहते है पासबुक फर्जी है। 


ऐसी दर्द भरी कहानियां पोस्ट आफिस के ग्राहकों की कम नही है। लोगो का  विश्वास हिल गया है। वही उम्र के अंतिम पडाव मे लाठी के सहारे चलने वाले बुजुर्ग परमानन्द साहू रिटायरमेंट के बाद पोस्ट आफिस मे जमा राशि पाने चक्कर काट रहे है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

करोड़ों रुपयों की जमा राशि को धोखाधड़ी करने वाला उप डाकपाल पुलिस गिरफ्त मे है जिसने सारा रुपया आई पी एल सट्टे मे उडा दिया पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है। बीना जीआरपी के प्रभारी अजय धुर्वे ने बताया कि कुछ लोगो ने आवेदन दिया था कि उन्होंने पोस्ट आफिस में रकम जमा की लेकिन वह मिल नही रही है। उनकी राशि जमा नही हुई। इसकी शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ितों की जमा राशि पोस्ट आफिस में नही है। इसमें उपडाकपाल विशाल अहिरवार का नाम आया। जिन्होंने विशाल के माध्यम से राशि जमा की। उन ग्राहकों को विशाल ने  पासबुक और खाते थमा थमा दिए।  विशाल ने यह राशि आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी। पुलिस ने विशाल के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला  दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 



----------- -

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




Share:

MP: कॉलेज के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ फांसी लगाई, एक ही कमरे मे लटके मिले तीनो शव

MP:  कॉलेज के कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ फांसी लगाई, एक ही कमरे मे लटके मिले तीनो शव



नर्मदापुरम.।  मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में  सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया है। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक कॉलेज कर्मचारी ने .अपने पत्नी और 17 साल की बेटी के साथ फांसी लगा ली। वारदात के बारे में तब मालूम चला जब दोपहर में उनका एक रिश्तेदार अचानक घर पहुंच गया. उसने आवाज दी पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जब खिड़की से झांका तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. मामले के बारे में तुरंत पुलिस को बताया गया. सूचना पाकर पुलिस आई और शवों को उतारकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।  इसी कालेज के कर्मचारी राकेश रैकवार ने भी आत्महत्या की थी। सामूहिक खुदकुशी की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। 



यह घटना सोमवार सुबह की बताई जाती है। पिपरिया में स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची। मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। पिपरिया में स्टेशन रोड पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तार से जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान
शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मकरंद विश्वकर्मा 45 साल , पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निकिता के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि तीनों ने एक साथ रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निकिता पढ़ाई लिखाई में होशियार थी। इसी कालेज में पढ़ रही निकिता को पुरस्कृत भी किया गया था। 
Share:

ट्रैफिक चालान/ई-चालान होने पर डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे चालानी राशि का भुगतान★ सागर झोंन के पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रेनिग

ट्रैफिक चालान/ई-चालान होने पर डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे चालानी राशि का भुगतान

★ सागर झोंन के पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रेनिग


सागर।कंट्रोल रूम सभागार मे एक दिवसीय जोन स्‍तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुराग (भा.पु.से)  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के मुख्‍य आतिथ्‍य में एवं श्री तरूण नायक (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक सागर  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जोन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पीओएस मशीन के संबंध में पीटीआरआई भोपाल से आये अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें यातायात चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता को बढाये जाने हेतु, पीओएस मशीन के माध्यम से कैश-लैस ट्रांजेक्शन के द्वारा समन राशि का भुगतान किये जाने के बारे में सभी को अवगत कराया गया । 



यातायात चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिये ही ई-चालान की व्यवस्था की जा रही है,  ई – चालान की कार्यवाही के तहत यातायात चालानी कार्यवाही करने के लिये POS(POINT OF SALE) मशीन को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी के तहत सागर ट्रैफिक पुलिस को 60 पीओएस मशीन स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा दी गई हैं।


 इस व्यवस्था के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का ट्रैफिक जवान मौके पर ही फोटो खींचेगा और गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर पीओएस मशीन में फीड करेगा, इसके बाद जुर्माने की राशि डिस्प्ले पर आ जाएगी, फिर पेमेंट के तीन ऑप्शन (डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एवं नेट बैंकिंग) में से एक को सिलेक्ट कर जुर्माना भरा जा सकेगा इसके अलावा नगद राशि का भुगतान करके भी मशीन के माध्यम से रशीद प्राप्त कर सकेगा, यदि वह दोनों की स्थिति में जुर्माना नहीं भर रहा है तो उसके बैंक खातें में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक शेयर की जाएगी, इसके माध्यम से यदि 3 दिन में जुर्माना नहीं भरा तो उक्त चालान/ई चालान वर्चुअल कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएंगा जहां से वाहन चालक को  SMS के माध्यम से समन भेजा जायेगा और साथ ही लिंक के माध्यम से पैसे जमा करने का एलर्ट भी जायेगा इसके बाद भी जमा नही करने की स्थिति में 15 दिन के बाद उक्त चालान एक्चुअल कोर्ट (संबंधित थाना क्षेत्र) में ट्रांसफर हो जायेंगा। 


सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी वाहन चालक के उसके पूर्व में मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत काटे गये चालानों की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी, जिससें किसी व्यक्ति के आदतन यातायात नियमों का पालन नही किये जाने की हिस्ट्री की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है । 
ऑनलाईन भरा जाने वाला जुर्माना सीधे शासन के मद में जमा हो जाता है और ऑफलाईन भरे जाने वाले जुर्माना को मेनुअली थाने के द्वारा वर्तमान में संचालित व्यवस्था के अनुसार ही भरा जावेगा ।  ई-चालान का डेटा ई-कोर्ट से लिंक होगा, चालान काटते ही डेटा शेयर होकर ई-कोर्ट पहुंचेगा। नई व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग वाली कमेटी की देखरेख में शुरू हो रही है। इसकी निगरानी हाईकोर्ट के न्यायाधीश करेंगे। 


उपरोक्‍त कार्यक्रम उपरांत वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष थाना यातायात मे पदस्‍थ सूबेदार सौरभ चौहान के द्वारा पीओएस मशीन से यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वाले 03 चालकों के ई चालान  किये गये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीटीआरआई भोपाल से आये  प्रतिपाल सिंह महोबिया सहायक पुलिस महानिरीक्षक , श्रीमति ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना, श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर, श्रीमति आरती सिंह अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्री शिवकुमार सिंह अति. पुलिस अधीक्षक दमोह, श्री मयंक सिंह चौहान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सागर, श्री सुनील दीक्षित रक्षित निरीक्षक सागर एवं जोन के अन्‍य जिलों के उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक  एवं सूबेदार/उप निरीक्षक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के उपरांत श्रीमति ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना द्वारा सम्मिलित अधिकारियों का आभार व्‍य‍क्‍त किया गया ।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र जैन लक्ष्मीपुरा बावड़ी का जीर्णोद्धार उपरांत किया लोकार्पण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने लक्ष्मीपुरा वार्ड में स्मार्ट सिटी से लक्ष्मीपुरा ऐतिहासिक चोपड़ा का लोकार्पण स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मीपुरा वार्ड में काफी पुरानी बावड़ी स्थित है पूर्व में विधायक जैन ने विधायक निधि एवं पर्यटन विकास निगम से इसमें लाल पत्थर से कार्य कराया था उसके बाद स्मार्ट सिटी से चयनित कर इस बावड़ी को और भी सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है इसके जीर्णोद्धार उपरांत आज विधायक जैन ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इसका लोकार्पण किया ।



 विधायक जैन ने कहा कि यह हमारा ऐतिहासिक चोपड़ा है इसे हम चोपड़ा इसलिए कहते हैं क्योंकि यह ज्यामिति का अनुपम उदाहरण है इसकी लंबाई चौड़ाई दोनों एक समान है और वर्गाकार हैं इनमें एक मिली मीटर का भी फर्क नहीं है ।हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित उनकी ज्यामिति कला का यह एक श्रेष्ठ उदाहरण है, पूर्व में इसको संरक्षक और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हमने विभिन्न मदों से कार्य किया है। 


यह हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व कर्तव्य दोनों हैं ।अब एक अच्छा कार्य हमने किया है। इसी के साथ हम शहर के अन्य बावड़ी जैसे मॉडल स्कूल की बावड़ी, नीलकंठेश्वर मंदिर बावड़ी शहर के सभी प्राचीन कुएं एवं जल स्त्रोत, हमारी प्राचीन इमारतें जैसे मोराजी विद्यालय इसमें हम इमारत के साथ साथ ग्राउंड को भी विकसित कर रहे हैं बच्चों को इतना परिवेश में हमें यहां का मैदान तैयार करके दे रहे हैं ताकि वह अपनी खेल प्रतिभा को निखार सके और उस क्षेत्र में एक अच्छा खेल मैदान लोगों को मिल सके, ब्रिटिश कालीन चमेली चौक अस्पताल नजरबाग आदि।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र पाठक,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केशरवानी, शारदा कोरी,रोशन कुर्मी ,प्रतिभा चौबे, डॉ दशरथ मालवीय,प्रदीप पाठक,आलोक तिवारी, महेंद्र राय, चेतराम अहिरवार एल,रवि कांत सराफ, नरेंद्र सोनी, राम नारायण यादव, कुद्दुस अंसारी, मोनू जैन, नितिन सोनी, राहुल वैद्य, रूबी पटेल, अमित भट्ट, धनीराम पटेल,राहुल नामदेव, शुभम शुक्ला अंशुल हर्षे, विकास तिवारी, नीलू दीवान, नरेंद्र साहू,अभय मिश्रा, बृजेश नामदेव, नरेंद्र नामदेव,ज्योतिष सोनी, अज्जू घोसी, मोनू जैनमस्त, धर्मेंद्र रजक, विशाल खटीक, शेरा जैन, जगन कोष्टि, दुष्यंत यादव,श्रीपाल,प्रहलाद पटेल उपस्थित रहे।
Share:

ओबीसी आरक्षण खत्म करने भाजपा का षड्यंत्र , कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को हक़ दिलाएगी : अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस

ओबीसी आरक्षण खत्म करने भाजपा का षड्यंत्र , कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को हक़ दिलाएगी : अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस

सागर । आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% प्रत्याशियों को टिकट देगी। यह घोषणा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ ने पार्टी द्वारा तय की गई नीति के अनुसार की है। उक्त घोषणा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सीमा घटाने को लेकर दिए गए आदेश के बाद पार्टी के आंतरिक निर्णय के अनुसार की गई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के लिए सीमित आरक्षण तय कर स्थानीय चुनाव कराने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने माननीय न्यायालय के सामने ओबीसी के बारे में भ्रामक व आधे अधूरे तथ्य प्रस्तुत किए हैं। 

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव


 उक्त आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष  अशोक सिंह ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए हैं। पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भाजपा के कमजोर पक्ष के चलते आरक्षण में कटौती के बावजूद झूठी वाही वाही लूटने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता में  पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी प्रदेश महासचिव एवं पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ,पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार,
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू भैया व रेखा चौधरी , प्रवक्ता एवं डॉ संदीप सबलोक तथा प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने बताया कि इस संबंध में माननीय श्री कमलनाथ जी ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से संविधान में संशोधन करने का आग्रह करें ताकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके। कमलनाथ द्वारा ओबीसी वर्ग के हित में उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ही ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया था। आज विपक्ष में होने के बावजूद वह ओबीसी वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दे रहे हैं। ।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र किया है। ओबीसी आरक्षण समाप्त कराने के लिए शिवराज सिंह सरकार पहले जानबूझकर असंवैधानिक अध्यादेश लेकर आई और बाद में न्यायालय के दबाव में इस संवैधानिक अध्यादेश को वापस भी ले लिया। भाजपा सरकार ने ओबीसी के खिलाफ यह जो काम किया है वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के गुप्त एजेंडे का हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी ने जब भी ओबीसी वर्ग को कोई अधिकार दिया है तब तक बीजेपी ने जो रास्ते से ओबीसी से वह अधिकार छीनने का काम किया है।


  उन्होंने आगे कहा कि 2003 में भी कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27% किया था। लेकिन उसके बाद बनी बीजेपी की सरकारों ने अगले 15 साल में अदालतों में एकदम खराब पैरवी करके ओबीसी के 27% आरक्षण को समाप्त हो जाने दिया। 2018 में जब श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो इस सरकार ने ओबीसी को एक बार फिर 27% आरक्षण दिया। इस आरक्षण को वर्तमान शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अदालतों में गलत तथ्य रखे और धीरे-धीरे इसे खत्म करती जा रही है।



 कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी की घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि ना सिर्फ निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी बल्कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रयासों से इस वर्ग के अधिक से अधिक प्रतिनिधि निकायों में चुनकर आएंगे।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सरवैया तथा ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी मनोज पवार भी उपस्थित थे।



कोषाध्यक्ष अशोक सिंह का पहली बार सागर पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री अशोक सिंह के प्रथम बार सागर पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय  स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) भैया व रेखा चौधरी ,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ,प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामाकांत यादव, प्रदेश कांग्रेस के सचिव विनोद यादव ,राकेश सरवैया,बूथ प्रबंधन के अध्यक्ष ठाकुर दास कोरी, जतिन चौकसे ,नाथूराम चौधरी, अनवर कुरैशी, मनोज पवार, जगदीश मुन्ना विश्वकर्मा , विकाश यादव, सौरव यादव , अशरफ खान, धनसिंह अहिरवार, महेंद्र साहू ,मार्शल खान आदि ने सूत की माला गुलदस्ते तथा पुष्प हार से उनका भव्य गरिमामय एवं आत्मीय स्वागत किया।
                   
Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: नरयावली में 23 मई को आयोजन

★ महिलाओं ने गाय मंगल गीत ,हल्दी और कच्ची पंगत का हुआ कार्यक्रम

★ विधायक प्रदीप लारिया रँगे हल्दी के रंग में

सागर।  नरयावली विधायक द्वारा 23 मई को विधानसभा क्षेत्र के परेड मंदिर स्थित प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन के 1 दिन पहले 21 मई को हल्दी मंडप का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाए और अतिथियों को जमकर हल्दी लगाई हल्दी कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया को हल्दी से सराबोर कर दिया ।वही मंडप के नीचे कच्ची पंगत का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कड़ी दाल चावल रोटी और बराका हल्दी मंडप कार्यक्रम में आए लोगों ने लुफ्त उठाया ।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता महिला मोर्चा कार्यकर्ता सहित समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे वैवाहिक सम्मेलन में 23 मई को जित्तू खरे लोकगीत कार्यक्रम देंगे ।दलदल घोड़ी रमतूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे विवाह कार्यक्रम में बारात भी लगेगी और दुल्हनों की विदाई डोली में बैठा कर की जाएगी। करीब 300 जोड़े शादी के लिए तय हो चुके है। 
Share:

Archive