बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अतिक्रमण हटाकर तेज करें बस स्टैंड का निर्माण- कलेक्टर★ ट्रांसपोर्ट नगर में भी बसाहट की ओर फेंसिंग करें

अतिक्रमण हटाकर तेज करें बस स्टैंड का निर्माण- कलेक्टर
★  ट्रांसपोर्ट नगर में भी बसाहट की ओर फेंसिंग करें
 

सागर। 15 मई 2022
भोपाल रोड पर बनाए जा रहे बस स्टैंड की जमीन पर काबिज लोगों के अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने रविवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण कर रहे थे। 
भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड पर निर्माण कार्य जारी है। टिकट काउंटर का बेस बनाया जा रहा है, जबकि मैकेनिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। यहाँ कुछ लोग अतिक्रमण करके बस गए हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को शीघ्र हटाया जाए। इनमें से जो लोग पात्र हों उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर कनेरादेव में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना की जमीन पूरी तरह खाली की जाए। साथ ही निर्माण कार्य तेज गति से होना चाहिए। उन्होंने ड्रेन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद अधिकारियों ने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर के कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री आर्य ने बिजली और पानी से संबंधित कार्य कराने के निर्देश दिए। यहां भी निर्माण स्थल के पास बसाहट है। उन्होंने निर्देश दिए कि बसाहट की ओर भी चेन फेंसिंग की जाए, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर अलग रह सके। इसके बाद सीएंडडी प्लांट के स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive