बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक’किया कलेक्टर ने★ पेसो के लेनदेन हुआ था वीडियो वायरल

SAGAR: नागरिक आपूर्ति निगम के  कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक’
किया कलेक्टर ने
★ पेसो के लेनदेन हुआ था वीडियो वायरल

सागर । सागर नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को आर्थिक अनियमितताओं के वीडियो जारी होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर निशांत गुरू द्वारा गेहूं के ट्रकों को रिजेक्ट की जगह पास करने के नाम पर पैसों की मांग करने का वीडियो वायरल होने के तत्काल पश्चात कार्रवाई की गई एवं जांच हेतु यह तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
 कलेक्टर श्री आर्य द्वारा गठित कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री आशीष नेमा ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अमित साहू वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
Share:

MP : पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकायो के हो सकते है चुनाव :नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ नगरपालिका /नगर परिषद के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को

MP : पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकायो के हो सकते है चुनाव :नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह 

★ नगरपालिका /नगर परिषद के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को

भोपाल।  नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकायों के चुनाव हो सकते है अगस्त माह के  पहले हफ्ते में चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे।नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने आज भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि  राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा करेगा। लेकिन ऐसी संभावना है कि  जुलाई में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगरीय निकायों के चुनाव कराए जा सकते है। अगस्त फर्स्ट वीक में चुनाव हो जाएंगे। 


चुनावो के लिए भाजपा तैयार

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा तैयार है। उसकी बूथ स्तर तक कार्यकर्ता है। पंचायत चुनाव में हमारी कोशिश है भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते। इसके लिए समन्वय भी बनाया जा रहा है। 


नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को

नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्यवाही रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई 2022 को की जाएगी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 278/2022 में 10 तथा 18 मई 2022 को दिए गए आदेश के पालन में प्रदेश की नगरपालिका परिषद और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम, 1999 के अंतर्गत अध्यक्ष के पदों के संशोधित आरक्षण की कार्यवाही 31 मई 2022 को अपरान्ह 3 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में की जायेगी।


Share:

निवाड़ी: आरक्षक के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा★आरोपी को पकड़ने के दौरान हुए हमले में हुई थी आरक्षक की मौत

निवाड़ी: आरक्षक  के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा
★आरोपी को पकड़ने के दौरान हुए हमले में हुई थी आरक्षक की मौत

निवाड़ी/टीकमगढ़। निवाड़ी की एक अदालत ने पुलिस आरक्षक की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी को पकड़ने के दौरान उसने पुलिस दल पर देशी कट्टे से  हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।न्यायालय श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवाड़ी ने यह फैसला दिया।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 24.02.18 को थाना टेहरका में पदस्थ सउनि रामबाबू दुबे हमराह आरक्षक प्रशांत लोधी, आरक्षक राजबहादुर (मृतक), आरक्षक  लखनलाल, आरक्षक प्रमोद अटल के साथ थाना टेहरका के  धारा 392 ताहि के फरार आरोपी रविन्द्र रजक निवासी कुरेचा की तलाश हेतु खिस्टोन तिगेला की सोसायटी पर होने की सूचना के आधार पर पार्टी के रूप में विभाजित होकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये खड़े हो गये थे। 



इसी समय लगभग रात्रि 08 बजे जैसे ही पुलिस को आरोपी रविन्द्र रजक के सोसायटी के अंदर होने की सूचना पक्की हुयी। तब आरक्षक राजबहादुर व आरक्षक प्रशांत लोधी अंदर घुसने के लिये हुये तभी आरोपी रविन्द्र रजक ने कट्टे से फायर किया जो आरक्षक 104 राजबहादुर के सीने में लगा। जिससे वह खून से लहुलुहान होकर गिर गया   वही उसके साथी आरोपी नीलू ढीमर को पकड़कर हमराह स्टॉफ की मदद से तत्काल जीप में रखकर मय आरोपी को जीप में बैठाकर थाना पृथ्वीपुर को अवगत कराते हुये पृथ्वीपुर अस्पताल लाये। जहाँ पर चिकित्सक द्वारा आरक्षक राजबहादुर को मृत घोषित कर दिया गया। 


इस आशय की अकाल मृत्यु की सूचना लेखबद्ध करायी गयी जिस पर थाना पृथ्वीपुर द्वारा  आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 302/34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी। विवेचना के दौरान आयी साक्ष्य के आधार पर रविन्द्र रजक नीलू रैकवार एवं अन्य तीन को आरोपी बनाया गया था। उन्मान सत्र प्रकरण में थाना पृथ्वीपुर द्वारा विवेचना उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन के द्वारा सम्पूर्ण साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत की गयी एवं अंतिम तर्क सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी के द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये।


 माननीय न्यायालय श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवाड़ी ने उक्त समस्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये आरोपी अभियुक्त रविन्द्र रजक को धारा 302 भादवि के अपराध के लिये आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया एवं अभियुक्त राजेश तिवारी को आर्म्स एक्ट में एक वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया और अन्य अभियुक्तगण को संदेह के आधार पर दोषमुक्त किया गया। उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी निवाडी देवेन्द्र शर्मा एवं अपर लोक अभियोजक जितेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा की गयी।
Share:

नगर निगम के किरायेदार व्यापारियो ने बेतहाशा किराया वृद्धि पर जताया विरोध, 31 मई से अनिश्चितकालीन धरना ★ सागर में है 2300 व्यापारी किरायेदार

नगर निगम के किरायेदार व्यापारियो ने बेतहाशा किराया वृद्धि पर जताया विरोध,  31 मई से अनिश्चितकालीन धरना 

★ सागर में है 2300 व्यापारी किरायेदार

सागर। नगरनिगम सागर के शहर के व्यापारियों ने बेतहाशा बढ़ते किराए और असुविधाओं को लेकर विरोध जताया है। करीब 2300 व्यापारी नगरनिगम की असवैधानिक वसूली से त्रस्त है। अब अगर आंदोलन की चेतावनी दी है। 
नया बाजार व्यपारी संघ और सिंधी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष भीष्म राजपूत, सचिव सचिन सँगतानी, शिवसेना नेता पप्पू तिवरी,  सचिंव सुरेश पिंजवानी, व्यापारी ,विजय छतानी और राजेश मनवानी ने मीडिया को यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि  विगत लगभग 4 वर्षों से सागर व्यापारी संघ के द्वारा नगर पालिक निगम द्वारा की गई असंवैधानिक विधि विरुद्ध दस गुना किराया वृद्धि का विरोध कर रहा है । जिसमें चुनावी वर्ष 2018 में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने भरी पंचायत एवं समाज के सामने वादा किया था कि किराया वृद्धि नहीं होगी एवं निरस्त करके पूर्व अनुसार ही किराया जमा कराया गया था । जिसमें सभी व्यापारियों ने 2016 से 2018-19 तक का किराया जमा किया था । चुनाव के कुछ समय बाद ही निगम द्वारा उक्त किराये को पार्ट पेमेन्ट करार दिया गया। 

मंत्री से भी की थी शिकायत

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कुछ समय बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  से की गई । जिससे  मंत्री श्री सिंह ने भी शिकायत को सही माना एवं व्यापारियों के पक्ष में निर्णय देकर किराया वृद्धि को निरस्त करते हुये पत्र क्र. 429 के माध्यम से निर्देशित किया था । एवं सचिवालय भोपाल के आदेश क्रमांक 6799 द्वारा किराया वृद्धि संशोधन कर एक माह में किराया वापिस करने का आदेश दिया था । एवं हाई कोर्ट ने भी किराया संबंधी शिकायत का समय सीमा में निराकरण करने का आदेश दिया था । व्यापारियों द्वारा जानकारी देने पर भी निगम
सं निरस्ती की जानकारी नहीं दी गई । चूंकि शासन का अभिमत व्यापारी के पक्ष में है ।

निगम कर्मी धमकाते है और वसूली करते है
उन्होंने बताया कि उसको भी अनदेखा कर निगम के राजस्व एवं बाजार विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दुकानकुर्की का भय दिखाकर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसके संबंध में विगत एक माह पहले संभागीय आयुक्त से भी व्यापारी मिले । उन्होंने भी माना किराया संबंधित आज
दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ । उन्होने भी एक दो दिन में निराकरण करने का आश्वासन दिया । जो कि आज दिनांक तक उनके द्वारा भी निराकरण नहीं किया गया । इसी से आहत होकर दिनांक 12  मई  को सिटी मजिस्ट्रेट से धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी जो उनके द्वारा नहीं दी गई ।अतः आपके माध्यम से पुनः ये सूचना पत्र भेज रहा हूं कि 31 मई  को नगर निगम मार्केट के सामने गुजराती बाजार में व्यापारियों की किराया वृद्धि का निराकरण व्यापारियों के पक्ष में होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा । एवं उक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जब तक सख्त कार्यवाही नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।

Share:

SAGAR : पंचायत चुनाव : 12 हज़ार मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव ,छोटी-बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से होगा मतदान★जिला एवं पुलिस प्रशासन कि अधिकारियों की बैठक संपन्न★ रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न

SAGAR : पंचायत चुनाव : 
12 हज़ार मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव ,छोटी-बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से होगा मतदान

★जिला एवं पुलिस प्रशासन कि अधिकारियों की बैठक संपन्न

★ रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न
सागर 28 मई 2022
राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के पश्चात करीब 12 हज़ार मतदान कर्मी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कराएंगे। जिले में नामांकन पत्र प्राप्त करने हेतु 84 क्लस्टर बनाए गए हैं एवं ज़ोन की संख्या कुल 186 है। मतदान दिवस के दिन पंच एवं सरपंच की मतगणना स्थल पर ही मतपत्रों की गणना की जाएगी। पंच, सरपंच,  जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान मतपत्रों से होगा।जिले में छोटी बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से मतदान होगा। बड़ी मतपेटियों की 
संख्या 2033 एवं छोटी मतपेटियों की संख्या 886 है। प्रातः 7 से अपराह्न 3 बजे तक होगा मतदान

सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कुल 3 चरणों में चुनाव संपन्न किया जाना है सभी चरणों के मतदान का समय प्रातः 7ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा। प्रथम चरण दिनांक 25 जून 2022 को सागर रहली केसली, द्वितीय चरण दिनांक 1 जुलाई 2022 को माल्थोन बंडा देवरी बीना और तृतीय चरण दिनांक 8 जुलाई 2022 को राहतगढ़ खुरई जैसीनगर शाहगढ़ में मतदान संपन्न होगा।


30 मई से भरे जाएंगे पर्चे

30 मई 2022 से 6 जून 2022 तक प्रातः 10ः30 से अपराह्न 3 बजे तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन सूचना तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा 7 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 10 जून 2022  अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
आदर्श आचारण संहिता का पूरी निष्पक्षता के साथ पालन करे : कलेक्टर
★ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में  एसपी श्री तरुण नायक, श्री रामेश्वर नामदेव, सुरेश जैन, श्री  स्वदेश जैन, श्री चंद्र कुमार कामरेड सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है , जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करें।


राजस्व एवं पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर करे  : कलेक्टर
★  थाना प्रभारी मतदान केंद्र क्षेत्रों की करें सघन मानिटरिंग: एसपी


समस्त मतदान केंद्रों का सात दिवस के भीतर भौतिक सत्यापन कर वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय एवं संवाद स्थापित कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को शांति एवं निषपक्ष रुप से संपन्न कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अधिकारियों की बैठक में दिए।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ,श्री तरुण नायक अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर समस्त अनुविभागीय अधिकारी समस्त तहसीलदार समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त स्थानों की थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को निर्माण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवाद करें एवं संयुक्त दल बनाकर समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें।  वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं ।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पूरी निष्पक्षता एवं शांति से संपन्न कराने के लिए आज से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन आपस में समन्वय के साथ कार्य करें।  सेक्टर अधिकारी ,जोनल अधिकारी एवं संबंधित अनुभाग के अनुभाग अधिकारी संबंधित थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर सर्वप्रथम वर्षा एवं धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था करें।  शौचालय पेयजल विद्युत व्यवस्था मतदान दल को रुकने के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे ।उन्होंने कहा कि मतदान दल को खाना, स्वल्पाहार एवं चाय की भी व्यवस्था की जाए ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने निर्देश दिए कि लगातार समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहें एवं आवश्यक रिपोर्ट तत्काल उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण एवं मतदान दलों को पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि कम्युनिकेशन प्लान के माध्यम से समस्त मतदान केंद्रों एवं उनकी भौगोलिक परिदृश्य की जानकारी अपने पास रखें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि क्योंकि चुनाव वर्षा काल में हो रहे हैं इसलिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों का रूट चार्ट एवं पहुंच मार्ग का मैप तैयार करें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई शीघ्र तेज करें एवं पुराने वारंटीओं पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र की मतदान केंद्रों की आदतन अपराधियों एवं समस्त अन्य प्रकार की जानकारी अपने पास रखें एवं आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई करें ।पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ समस्त अनुविभागो, तहसीलों में फ्लैग मार्च समय-समय पर निकाले जाए। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 संपन्न होते समय यदि अति वर्षा होती है तो उसके भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने निर्देश दिए कि आदतन अपराधियों एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बाउंड ओवर करने के लिए संबंधित अपराधियों के ग्रामों में जाकर कार्रवाई करें।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न

पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता एवं आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए  पंचायत चुनाव संपन्न कराएं । उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, समस्त अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन 2022 पूरी पारदर्शिता एवं आयोग के निर्देशों का का पालन करते हुए संपन्न कराएं । उन्होंने निर्देश दिए कि 30 मई दिन सोमवार से नाम निर्देशन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभ हो रही है इसमें समस्त रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एवं उनको नामनिर्देशन जमा एवं विक्रय के मुख्य स्थान पर चस्पा करें। जिससे समस्त जानकारी आम जनता पूरी पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत रहे ।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त अभ्यार्थियों एवं उनके सहयोगी यों से भी अपील की है कि वह निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णता पालन करें एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आपस में समन्वय एवं संवाद बनाए रखें एवं जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यार्थियों से भी नामनिर्देशन के समय सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करें।कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत के अभ्यर्थियों के नामांकन की चेक लिस्ट के अनुसार सूक्ष्मता से परीक्षण करें। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की मतदान केंद्रों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
 कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व के अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय सामंजस्य संवाद बनाए रखें एवं संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें।

Share:

SAGAR : BJP की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू★ पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ भाजपा करेगी ऐतिहासिक जीत दर्ज : मंत्री गोविंद राजपूत

SAGAR : BJP की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू

★ पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ भाजपा करेगी ऐतिहासिक जीत दर्ज : मंत्री गोविंद राजपूत


सागर । आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु  जिला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री. गोविद सिंह राजपूत सागर , पूर्व महापौर जिला प्रभारी  प्रभात साहू, प्रदेश मंत्री  आशीष दुबे, श्रीमती लता वानखेड़े, प्रभुदयाल पटेल , जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक श्री शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया ,खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ,पूर्व विधायक सुधा जैन भानू राणा हरवंश सिंह राठौर प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह सुशील तिवारी ,सुधीर यादव ,शैलेश केशरवानी शशि कैथोरिया वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह बामोरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह कार्यक्रम समिति जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह मंत्री प्रतिनिधि अभिषेक भार्गव मंचासीन रहें ।


सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यर्पण कर बैठक की विधिवत शुरुवात की  बैठक में विषय प्रस्तावना रखते हुए भाजपा जिला गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज ही पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी हुए हैं और चुनाव की तैयारियों हेतु हमने बैठक आहूत की है यह हमारी सक्रियता को दर्शाती है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर ही किसी न किसी माध्यम से आम जन के सम्पर्क में रहकर सक्रिय रहता है जिसका लाभ हमें आगमी चुनावों में प्राप्त होगा और निश्चित ही कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आगामी चुनावों में भाजपा ऐतिहासिक विजय श्री प्राप्त करेगी। साथ श्री सिरोठिया ने उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से 30 मई 15 जून तक चलने वाले सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यकर्मो को वूथ स्तर पर प्रभावी रूप से संपन्न कराने का आग्रह किया।


भाजपा प्रदेश मंत्री सागर जिला प्रभारी   आशीष दुबे ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए आपस में समन्वय बनाकर पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना है प्रत्येक कार्यकर्ता को जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं पंचायत स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है तभी हमारा संकल्प पूरा होगा। 

पूर्व महापौर प्रभात साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है विकास की यह गति अनवरत जारी रहे और इसका लाभ जन जन तक पहुंचता रहे इसके लिए आवश्यक है कि आगमी स्थानीय चुनावों भाजपा  ऐतिहासिक जीत दर्ज करें जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एक एकजुटता के साथ पूरे प्राण प्रण से कार्य करने का संकल्प लेना होगा।


मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव पिछड़ा  वर्ग आरक्षण के साथ होंगे यह हम सभी के लिए गौरव की बात और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा  का आभार व्यक्त करते है साथ श्री राजपूत ने कहा कि आगमी चुनावो के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है 
निश्चित ही भाजपा पूर्ण समन्वय उत्कृष्ट प्रबंधन एवं कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, शक्ति और समर्पण के साथ आगमी चुनावों ऐतिहासिक जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचेगी।
सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण कार्यक्रम हेतु समिति के जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह ने 30 मई से 15 जून तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला मंत्री श्री मनीष गुरु ने किया।


ये रहे मौजूद

बैठक में हरि राम सिंह ठाकुर डॉ वीरेंद्र पाठक , वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान जगन्नाथ गुरैया कमलेश बघेल वैभव कुकरेले चैन सिंह अनिल ढिमोले रामेश्वर नामदेव राजकुमार धनोरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल , श्रीमती संध्या भार्गव  आबिद पठान , राहुल नामदेव , देवेंद्र फुसकेले सुषमा यादव सविता साहू कीर्ति जैन प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम पटेल देवेंद्र कटारे श्रीकान्त जैन आलोक केशरवानी अर्पित पांडे प्रासुक जैन मेघा दुबे अंशुल परिहार बालकिशन सोनी राजेश पंडित सिंथिल पडेले मनोज रैकवार रोशन खरे देवी पटेल दशरथ मालवीय मनीष चौबे विक्रम सोनी रितेश मिश्रा सौरभ केशरवानी विवेक मिश्रा,अमित नायक, काशीराम यादव वैभव जैन नीरज चौरासिया उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

Archive