बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर के सभी अमरनाथ तीर्थ यात्री सुरक्षित ,कलेक्टर ने की तीर्थ यात्रियों से फोन पर बातचीत

सागर के सभी अमरनाथ तीर्थ यात्री सुरक्षित ,कलेक्टर ने की तीर्थ यात्रियों से फोन पर बातचीत

सागर।  सागर से अमरनाथ तीर्थ यात्रा करने गए तीर्थयात्रियों से कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उनकी कुशलता की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी हर संभव सहायता करने के प्रयास किए जा रहे हैं ।


कलेक्टर श्री आर्य ने अनंतनाग के कलेक्टर श्री पीयूष सिंगला से सागर के तीर्थयात्रियों के संबंध में जानकारी ली एवं उनकी हर संभव मदद करवाने के लिए आग्रह किया। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर के श्री अजय पटेल, लकी पटेल एवं अनित पटेल से उनकी दूरभाष पर चर्चा हुई  और वे  सभी  कुशल है । कलेक्टर श्री आर्य ने सागर के तीर्थयात्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में घबराए नहीं शासन - प्रशासन उनके लिए हर संभव मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि सागर के तीर्थयात्रियों को सुरक्षित सागर वापसी के लिए राज्य शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की जा रही है।


तीर्थयात्रियों ने कलेक्टर श्री आर्य को बताया कि हम तीनों सागर आना चाहते हैं, इसके लिए उनकी मदद करें । इसपर कलेक्टर श्री आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनंतनाग कलेक्टर श्री पीयूष सिंगला से मोबाइल पर चर्चा की ।


अनंतनाग कलेक्टर श्री सिंगला ने बताया कि सागर तहसील के यादव कॉलोनी निवासी श्री अजय पटेल पिता लक्ष्मी पटेल, अनित पटेल पिता श्री एल. एस. पटेल एवं लकी पटेल को सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने बताया कि  सागर के शेष तीर्थयात्रियों को भगवान अमरनाथ के दर्शन के उपरांत सागर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर के समस्त तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं।


ये है शेषनाग में फंसे यात्री
 शेषनाग में फंसे सागर के तीर्थ यात्रियों में ,लकी पटेल ,अजय पटेल अनित पटेल, संजय यादव ,ब्रजेश यादव  नीरज यादव ,पवन पवार ,पप्पू गौतम शुभम रैकवार ,छोटा गौतम,आयुष यादव ,शुभ राम यादव मिश्र जी शामिल है। यह सभी तीर्थयात्री  सुरक्षित हैं।
Share:

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा की तैयारियां हुई शुरू, ★ 22 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा,सोने से सजेगा रथ

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा की तैयारियां हुई शुरू, 
★  22 जुलाई  को निकलेगी रथयात्रा,
सोने से सजेगा रथ

सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रसिद्ध तिसाला यात्रा 22 जुलाई को सागर के भीतर बाजार से शुरू होगी।  तिसाला बड़ी पूजा विगत 182 वर्षों से निकाली जा रही है । कोरोना काल के यह चलते रथ यात्रा नहीं निकाली जा सकी।  जो इस वर्ष  निकाली जा रही है। यात्रा से जुड़े विकास केशरवानी, शिवलाल गुप्ता , शिवचरण केसरवानी एवं हरिओम पंडा ने  आज मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि भीतर बाजार क्षेत्र में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। भीतर बाजार से निकलने वाली तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा को लेकर युवा तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमारे यहां से तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा पिछले करीब 182 वर्षों से निकाली जाती रही है। यहां से लोगों की सुख समृद्घि की कामना और बुरी बलाओं से रक्षा करने शीतला माता मंदिर से मां की शोभायात्रा निकलेगी। 11 जुलाई दिन सोमवार से 15 जुलाई तक सभी महिलाएं एकत्रित होकर शहर के चारों  दिशाओं में धार छोड़कर नाकेबंदी करेंगी । जिसमें महिलाओं द्वारा तांबे के पात्र में जल व अभिमंत्रित पूजन सामग्री ले जाकर अपने व आस-पड़ोस के घरों की बलाएं विसर्जित की जाती है ।

गुजियो का है महत्व
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई शनिवार को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा जाएगा एवं अपने अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर भीखी मांगी जाती है ।जिसमें गेहूं एवं पैसे दिए जाते हैं जिससे महिलाओं द्वारा इन्हीं पैसों से गुजिया बनाई जाती है। 17 जुलाई दिन रविवार को महिलाओं द्वारा रात्रि में गुजिया बनाई जाएंगी जो 18 जुलाई दिन सोमवार को सुबह देवी जी के मंदिरों में विषोला के साथ गुजिया पूजन किया जावेगा।जिसके बाद पुरुष अपनी मां एवं बुजुर्गों महिलाओं को मिली 20-20 गुजिया में से 5-5 गुजिया देते हैं जोकि 18 तारीख से 21 तारीख की रात्रि तक गुजिया को खाकर खत्म करना पड़ती है।


इन मार्गो से गुजरेगी यात्रा

22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जो शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से प्रारंभ होकर चूना की डांट ,कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद, अलंकार टॉकीज डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए पुरानी सदर मकरोनिया रोड पर विसर्जित की जाएगी। रथ यात्रा में अखाड़ा भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा डमरु दल  आदि चीजें रहेंगी
रथ यात्रा में मरहई माता का खप्पर साथ में चलेगा रथ यात्रा में पंडा द्वारा श्रद्धालुओं के नारियल एवं नींबू से उतारा कर सभी बलाओ को विसर्जित किया जाता है। रथ भीतर बाजार निवासी राजेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा  तैयार किया जा रहा है जिसमें सोने से रथ सजाया जाएगा।
विकास केसरवानी बताया कि रथ यात्रा में करीब 50,000 श्रद्धालु आते हैं  प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है  ।31 जुलाई दिन रविवार को कन्या भोज एवं विशाल भंडारा शीतला माता मंदिर भीतर बाजार में आयोजित किया जाएगा।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय 



जय श्री राम।
रहीम दास जी ने कहा है
जो पुरुषारथ ते कहूं संपति मिलत रहीम।
पेट लागि बैराट घर तपत रसोई भीम ।।
अर्थात अगर पुरुषार्थ से ही सब कुछ मिल जाता तो विराट के घर पर भीम रसोई नहीं बना रहे होते। अर्थात भीम जैसा पुरुषार्थी व्यक्ति भाग्य के कारण विराट के घर पर रसोई बना रहा था। 
नमस्कार मैं  पंडित अनिल पांडे आप सभी को इस सप्ताह के आपके भाग्य के बारे में बताने के लिए 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं।
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि का रहेगा । धनु और मकर राशि से होते हुए 16 तारीख को 8:23 दिन से कुंभ राशि में गोचर करेगा तथा 17 जुलाई तक कुंभ राशि में ही रहेगा। आइए हम राशि वार राशिफल के बारे में बात करते हैं ।


मेष राशि
सप्ताह के प्रारंभ में आपके पास अच्छी धनराशि आएगी।  सप्ताह के अंत में आपको सम्मान की प्राप्ति होगी । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे   । उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा । आप के खर्चे में वृद्धि होगी सुख में वृद्धि होगी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें आपको अपने कार्यालय में कष्ट प्राप्त होगा स्थानांतरण भी हो सकता है इस सप्ताह 14 और 15 जुलाई को आप द्वारा किए जा रहे अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । भाई बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे । इस सप्ताह धन आने  का अच्छा योग है । कार्यों को करने के लिए 16 और 17 जुलाई अत्यंत उपयुक्त हैं । 12 और 13 तारीख को आप द्वारा किए गए  कई कार्य  असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपके जीवन साथी को कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन की प्राप्ति सामान्य होगी । शत्रुओं का विनाश होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । इस सप्ताह कार्यों को करने के लिए 12 और 13 जुलाई उपयुक्त है । 14 और 15 जुलाई को आप द्वारा किए गए कई कार्य असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपको रोगों से मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । अगर संभव हो यह कार्य लगातार तीन महीने करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके संतान को सफलताएं मिलेंगी । भाग्य आपका साथ देगा । अगर कचहरी के कार्यों में कोई बाधा सामने आ रही है तो उसका  निवारण धन से हो जाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई शुभ है ।  12 ,13,तथा 16 और 17 जुलाई को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । 11 जुलाई को आपके संतान को सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सांयकाल  दीपक जलाएं और 7 बार पीपल की परिक्रमा करें । आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



सिंह राशि
सप्ताह के प्रारंभ में आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह व्यापार  अच्छा चलेगा। ।अगर आप प्रयास करेंगे तो कोई नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं । आपके प्रयासों से आपके व्यापार में एक बड़ी वृद्धि हो सकती है । आपके खर्चे और सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह 16 और 17 जुलाई आपके लिए शुभ फलदाई हैं 11 जुलाई को आप अपने सुख का कोई सामान खरीद सकते हैं 14 और 15 जुलाई को आपके कुछ कार्य सफल नहीं होंगे आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
सप्ताह के बीच और अंत में आपको अपने कार्यालय में या किसी अन्य कार्यालय में अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  धन की प्राप्ति में कुछ कमी आएगी अर्थात पिछले सप्ताह से थोड़ा कम धन प्राप्त होगा ।    अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है । 11 जुलाई को आपका अपने भाइयों  और बहनों  के साथ संबंधों में बदलाव आ सकता है । 16 और 17 जुलाई को   आप कुछ कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
सप्ताह के मध्य और अंत में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता । भाई और बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई कार्यों को करने हेतु अनुकूल और लाभकारी हैं । 11 जुलाई को आपको धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के साथ देने में थोड़ी कमी आएगी । कचहरी के कार्यों में कम सफलता मिलेगी । शत्रुओं का विनाश होगा । भाई बहनों से दूरी बढ़ सकती है । संतान से सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 11 जुलाई तथा 16 और 17 जुलाई विभिन्न कार्यों को करने के लिए उपयुक्त एवं फलदाई हैं । 8 जुलाई के बाद कुछ परिवर्तन आ सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


धनु राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके विवाह के  प्रस्ताव आएंगे । आपके संतान को कुछ कष्ट हो सकता है । साथ ही  संतान को उन्नति भी मिल सकती है। गलत रास्ते से धन आने का योग है । कार्यालय में अधिकारियों से वाद-विवाद से बचें । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई शुभ फलदायक है । 11 जुलाई को आपको कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


मकर राशि
आपका अपने भाई बहनों से बहुत उत्तम संबंध रहेगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके जीवन साथी को लाभ होगा । धन की प्राप्ति होगी । कचहरी के कार्यों को इस सप्ताह आपको टाल देना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जुलाई फलदायक है । 12 और 13 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 11 जुलाई को आपको धन लाभ हो सकता है । आपको चाहिए कि आप  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति होना निश्चित है । अगर वह व्यापार करते हैं तो व्यापार में उन्नति होगी । अगर वह छात्र हैं तो पढ़ाई में उनकी उन्नति होगी । अगर नौकरी पेशा है तो उनको वहां पर भी उन्नति हो सकती है। अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं तो कार्यालय में आपके  सम्मान में वृद्धि होगी । इस सप्ताह  नए कार्यों करने के लिए  11 जुलाई तथा 16 या 17 जुलाई उपयुक्त है । 14 और 15 जुलाई को आपके कुछ कार्य असफल हो सकते हैं । अतः उस दिन सावधानी पूर्वक कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
वर्तमान समय में लग्नेश आपके लग्न में विराजमान है । इसके कारण आपके स्वास्थ्य में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा । भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । व्यापार अच्छा चलेगा । जीवन साथी से संबंध अच्छे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जुलाई कार्यों को करने के लिए मंगलकारी और फलदायक है । 16 और 17 जुलाई को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । 8 जुलाई को आपका भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चींटियों को शक्कर दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मेरे ज्योतिषीय गणना के अनुसार सुशांत सिंह के केस में  शीघ्र ही प्रगति प्रारंभ हो जाएगी । इस बात की भविष्यवाणी मैंने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व की थी। दोषी को दंड मिलना भाग्य का विधान है । मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी सुखी संपन्न और स्वस्थ रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे★ स्टंट राईडर्स है जीतने वाले युवा सर्वजीत सिंह


परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे

★ स्टंट राईडर्स है जीतने वाले युवा सर्वजीत सिंह


सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण खत्म हो गया। इसमे भी कई दिग्गज नेताओं के परिजन चुनाव हार गए। सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत सागर में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए है। केबिनेट मंत्री को इस हार से करारा झटका लगा है। जबकि मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीते चुके है। 



केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह टिंकू राजा सागर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़े थे। उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह लोधी के भतीजे सर्वजीत सिंह ने करीब 5 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया। 24 साल के युवा सर्वजीत सिंह भाजपा से जुड़े है। स्टंट राईडर्स के शौकीन सर्वजीत सिंह सबसे कम उम्र के पंचायत प्रतिनिधियों में अब शुमार हो गए है। हालांकि अधिकृत परिणामो की घोषणा 14 जुलाई को होगी। मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का एक बड़ा हिस्सा 5 नम्बर वार्ड में आता है। 


अपने भतीजे को जिताने मंत्री गोविंद राजपूत  और उनके समर्थकों ने  पूरी ताकत झोंकी थी। फिर भी नतीजा विपरीत आया। यही सुरखी क्षेत्र में मंत्री गोविंद राजपूत के सनर्थक कई नेता पंचायत का चुनाव हार गए। इनमे जैसीनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष जितेंद सिह और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र आठ्या सरपँच का चुनाव हारे। अनिल पीपरा भी चुनाव हारे ।


मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई और बहू जीती है निर्विरोध

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत इसके पहले अपने बड़े भाई हीरासिंह को जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीता चुके है। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारे अरविंद सिंह राजपूत की पत्नी साधना नीतू सिंह जनपद सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीती। हालांकि अरविंद सिंह को भी निर्विरोध जिताने मंत्री गोविंद राजपूत ने भरपूर कोशिश की थी। लेकिन उनके विरोधी भाजपाईयों ने ही यह गणित फेल कर दिया था।


जिला पंचायत अध्यक्ष का गणित बिगड़ा


दरअसल केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत अपने बड़े भाई हीरासिंह को जिला पंचायत सागर का अध्यक्ष बनाने पूरी रणनीति बनाई हुए थी । इसी के चलते उन्होंने अपने भाई को निर्विरोध जिताने और अध्यक्ष पद का रास्ता साफ करने कई दावेदारों से चर्चा कर नाम वापिसी कराई। जिनमे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह, पूर्व  विधायक हरवंश सिंह राठौर आदि है। लेकिन अरविंद सिंह की हार ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक सर्वजीत सिंह सहित कुछ सदस्य चुनाव जीते है। इससे जिला पंचायत अध्यक्ष की तस्वीर पर अंतर आ सकता है। 

 -----



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में


सागर। नगरीय निकाय चुनाव राहतगढ़ को देखते हुए आज नगर राहतगढ़ मे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन मे ऐतिहासिक रोड शो एवं विशाल आम सभा का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी आम जनता मे भेदभाव का माहोल बनाती है भाजपा की सरकार आप जनता को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे पूरी तरह असफल रही है।

 राहतगढ़ नगर परिषद के हालात गांव से भी बत्तर है रोडे खुदी हुई है नालिया खुली हुई है आम जन का जीवन जीना मुश्किल हो रहा है ।विधायक आरिफ मसूद ने राहतगढ़ नगर  विकास के लिए जनता से सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने की श्री खान ने कहा हम पूरी कांग्रेस पार्टी मिलकर कांग्रेस के सभी पार्षद  प्रत्याशियों को जिताकर कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष बनाएंगे| आभार व्यक्त नगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया| इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप मे बाबू सिंह लोधी ,हाज़ी मुन्ना चौधरी, प्रहलाद पटेल, विजय सिंह लोधी, विनोद यादव ,सलाम कुरैशी नंदकिशोर भारती ,नरेंद्र लल्ला राय, संतोष अहिरवार, शोएब कुरैशी, गनेश साहू, विवेक वर्मा ,रियाज कुरैशी ,रहूप कसाई, शाहनबाज चौधरी ,मनोज पवार, जतिन चौकसे , राकेश सरवैया, ठाकुरदास कोरी,धन सिंह अहिरवार ,शालू भाई जान ,साजिद राईन, गणेश पटेल, रईस कुरैशी कासिम कुरैशी ,शहरयार चौधरी, कपिल अहिरवार, शादाब मंसूरी अबुहुरेरा कुरैशी, इमरान कुरैशी केशव अहिरवार एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Share:

सोनी समाज के महिला संगठन ने किया धार्मिक आयोजन

सोनी समाज के महिला संगठन ने किया धार्मिक आयोजन


सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के महिला संगठन नारी शक्ति मंच द्वारा लगातार सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। आज श्री देव धनुषधारी मंदिर चकराघाट  पर नारी शक्ति मंच ने  परिवार की सुख शांति और समृद्धि हेतु सुहागलो  का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें समाज की महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना के सम्पन्न किया।
सुहागले कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने अपना योगदान प्रदान किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम संचालन  में श्री मती राली सोनी, नैनसी सोनी, वर्षा सोनी, टीना सोनी, गीता सोनी, कीर्ति सोनी,मधु सोनी, रक्षा सोनी, मोहनी सोनी, डाली सोनी, अलका आर्य, रैना सोनी आदि बहुत सी सदस्यायो ने उल्लेखनीय योगदान दिया।





 यहां बता दे कि अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन ने स्वरोजगार से जुड़े आयोजन में निशुल्क प्रशिक्षण दिया। पिछले दिनों आषाढ़ के मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भी किया था। 
Share:

SAGAR : थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अदालत ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए

SAGAR :  थाना प्रभारी  एवं अन्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अदालत ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए

सागर। सागर की एक अदालत ने एक मामले में केंट थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। आज अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, दीपक तिवारी और पीड़ित सीताराम ने पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम यादव ग्राम गयागंज थाना केंट सागर में रहता है दूध बेचने का कार्य करता है। सीताराम के साले स्व. मिहीलाल के लड़के सोनू यादव ने मार्च 2013 में बसंल समाज की लड़की निवासी सदर से भगाकर षादी कर ली थी। उसके पश्चात् से ही पुलिस सभी रिष्तेदारों से पूछताछ कर रही थी। दिनांक 24/08/2017 की शाम  आरक्षक मुकेष एवं राजपाल सिंह प्र. आर. सीताराम के घर गए और जबरदस्ती उठाकर ले आए जहाॅं पर टी.आई. बी. एम. द्विवेदी एवं अन्य अनावेदकगण मिले और उसके साले के लड़के के बारे में पूछताछ करते हुए थाना प्रभारी बी. एम. द्विवेदी व अन्य मुकेष, आषीश गौतम, जयसिंह, राजपाल ने लाठी पट्टे एवं लातों घूसों से मारपीट की।


 सीताराम की बिगड़ती हालत देखकर उसे थाने से सुबह गंदी गंदी गाली देकर बोले जाओं अगर कहीं षिकायत की तो जान से मरवा देगें नही ंतो झूठे मुकदमें में फसवा देगे। सीताराम के दोनों मोबाईल छुड़ाकर उससे 7 से 8 कागजों पर हस्ताक्षर कराकर भगा दिये थे। वह मुष्किल से चोटों का इलाज कराने हेतु अस्पताल गया, पर्ची बनने के बाद पुलिस वाले आ गये जो वहाॅं से भगा दिया। वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुॅंचा तो वहां से भगा दिया गया और कहा गया कि पुलिस से दुष्मनी मत करों। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही दैनिक भास्कर के अभिशेक यादव आए उन्होंने परिवादी की चोटों के निषान और उसकी फोटो ली तथा घटना के संबंध में समाचार प्रकाषित किया। जब उसकी षिकायत वरिश्ठ अधिकारियों ने नहीं सुनी तब उसने न्यायालय की षरण लेकर परिवाद पेष किया। जहाॅं से उसकी मेडीकल मुलाहजा कराया गया एवं कथन लेख करके पुलिस अभिरक्षा में मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया जिससे उसके षरीर पर चोट आयी और आॅंखों की जर में कमी आई। न्यायिक मजिस्टेªट प्र. श्रेणी श्री मीणा ने दिनांक 05/04/2018 को आरक्षक आषीश गौतम, आरक्षक मुकेष, जयसिंह, राजपाल के विरूद्ध संज्ञान लेकर अपराध पंजीबद्ध करने का आदेष प्रदान किया एवं थाना प्रभारी को छोड़ दिया था।  परिवादी ने पुनरीक्षण याचिका प्रस्तुत की जो कि अपर सत्र न्यायाधीष विषेश विद्युत अधिनियम श्री तनवीर अहमद ने स्वीकृत करते हुये अधीनस्थ मजिस्टेªट को अतिरिक्त जाॅंच हेतु निदेषित किया इसके पश्चात दिनांक 27/06/2022 को न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी श्री आषीश षर्मा (कनिश्ठ) के न्यायालय से बी. एम. द्विवेदी थाना प्रभारी के विरूद्ध धारा 166, 325, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने का आदेष कर सभी अभियुक्तगण की उपस्थिति हेतु दिनांक 25/7/2022 को समंस जारी किया है। अपराध पंजीबद्ध की सूचना प्राप्त होने के बाद सभी आरोपी सीताराम को राजीनामा हेतु दबाब बना रहे है जिसके संबंध में वरिश्ठ अधिकारियों को लिखित षिकायत की है। किन्तु अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की हैं। 
                                              ...
Share:

मैं ठाकुर जी से प्रार्थना करता हूॅं मुझे दर्शन हो न हो पर इन सभी भक्तजनों को दर्शन देना : स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज

मैं ठाकुर जी से प्रार्थना करता हूॅं मुझे दर्शन हो न हो पर इन सभी भक्तजनों को दर्शन देना : स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज 

सागर।  दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक संगीतमय श्री भक्त माल कथा के चतुर्थ पावन दिवस की मंगलमय बेला में श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। तत्पष्चात् भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम जी ने अपने अमृत मयी वाणी से कहा- मेरे ठाकुर जी युगल सरकार क्रोधी का क्रोध चला जाए, लोभी का लोभ चला जाए जो हमारे भक्ति में अवरोध कर रहे उपासना क्या है, उपासना जीवन में होना चाहिए जो उपासक उपासना करने वाला निकटतम हो जो भी हमारे सद् गुरू भगवान हैं हमें संबन्ध दिया है वह हमारे अंदर होना चाहिए जो हमारे सगे संबंधी लगते हैं हम चार जनों में कहते है कि ये हमारे ये लगते हैं और ये अरे भाई कैसे हुआ और ये जगत संसार न हमारा था न हमारा है नहीं तो साथ छोड़कर नहीं जाता जब जीव छोड़कर चला जाता है तो कोई कुछ नहीं करता है। हमारे तो युगल सरकार ठाकुर जी हैं जो न कभी साथ छोड़े थे न कभी छोड़ेगें। भगवान हमारे थे हमारे रहेगें। हमारे अनादी से अनादी तक रहेगें ऐसा मानकर उपासना करते हैं हमारी रसिक उपासना में ठाकुर जी हमारे सहचरी के बिना नहीं रह सकते सहचरि ठाकुर जी के बिना नहीं रह सकते ये आदान-प्रदान है जितने रिष्ते-नाते है बदल जाएगे पर मेरे ठाकुर को अपना आराध्य बनाकर जहां बैठाओगे वहीं बैठ जाएगें जो बिहारी से संबंध बनाओगे वहीं बन जाएगें।
 पूज्य महाराज जी ने कथा सुनाते हुए कहां कि हम कथा में कितने भी बैठ जाए कितनी भी कथा श्रवण कर लें जब तक हम कथा को अपने अन्तरमन में न बैठा लेवें तब कि हमारे चित्त का मार्जन नहीं हो पाएगा। उदाहरण से देखे औषधि पान करने से हमारा रोग ठीक हो जाता है क्योंकि औषधि में रोग ठीक करने का तत्व होता है उसी प्रकार जीव के जीवन में आध्यात्मिक शत्रु काम, क्रोध, मद, लोभ हैं तो यदि कथा सत-संग रूपी औषधि को अपने मन में बैठा लेवें तो हमारे जीवन के सारे दुषण छण भर में नष्ट होकर के भगवान की सामिप्यता प्राप्त होना शुरू हो जावेगीं।
श्री नवलेष जी महाराज भागवत रत्न चित्रकूट धाम रामभद्र कृपाचार्य के षिष्य ने कहा- भगवान की कथा सुनाने वाले तीन प्रकार के होते हैं एक महान कथा वाचक, महत्तम कथा वाचक, महान्तम कथा वाचक। महाराज जी विष्लेषण करते हुए कहा वक्ता वह है सुना और सुना दिया, कथा को श्रवणकर किया और अपने विचारों की छनी में छानकर प्रसारित कर दिया। तो यह तो हो गये कथा वाचक लेकिन कथा से ज्यादा कथा के महत्म का महत्व होता है उसी प्रकार कथा के महत्म के समान आप के द्वारा संत वाणी में अमृतमयी कथा सुनकर हम ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे साक्षात् भगवान आपकी जीहवा पर बैठकर कथा का रसास्वादन करा रहे हांे।
वृंदावन से पधारे बाबा श्री चित्र-विचित्रदास जी महाराज के द्वारा रात्रि 08ः30 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु भाव विभोर होकर राधे नाम डुबकर भजन का आनन्द लिया।

कथा की आरति देवाचार्य स्वामी डॉ. राजेन्द्रदास जी के पिता रामअवतार पाण्डे, मैहर धाम शारदापीठ चरण सेवक पं. श्री देवीप्रसाद दुबे(बमबम महाराज) महंत रामआश्रयदास जी केरवना, राधारमणदास महाराज राजघाट, महंत नरहरिदास, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. सुषील तिवारी, अनुराग प्यासी, प्रभात सिंह बामोरा, रविभूषण पाठक, विनय मिश्रा, भरत नेमा, जाहर सिंह, प्रमोद उपाध्याय, गीतेष अग्रवाल, प्रखर तिवारी, उत्तम सिंह, भरत तिवारी, पप्पु तिवारी, राजा रिछारिया, गिरीषकान्त तिवारी, कुलदीप सोनी, सुनील मिश्रा ने की। कथा में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे जिन्में अंकुर नायक, अनिल दुबे, डॉ. आदित्य दुबे एम.डी. त्रिपाठी, एड. रविन्द्र अवस्थी, डॉ. राजेन्द्र यादव, मुकेष नायक, अभिषेक गौर, रामपाल सिंह राजपुत, भानसिंह परिहार, अंकित पाण्डे, अमित मिश्रा, प्रभात मिश्रा, मनीष दुबे, राहुल समेले, अंकित दीक्षित, सोमु दुबे, समर्थ दीक्षित, आदित्य पाण्डे, अमित सोनी, विषाल मिश्रा, मृदुल पन्या, राघवेन्द्र सिंह अटारी, शरद जैन।
प्रतिदिन गुरू दीक्षा एवं स्वामी जी के दर्षन सुबह 10 से 12 बजे तक होगें। आप सभी सादर आमत्रिंत हैं। बृजवासी ब्रॉडकास्ट चैनल द्वारा सीधा प्रसारण आप यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं।

Share:

आजादी का अमृत महोत्सव:रेलवे पुलिस बल ने किया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव:रेलवे पुलिस बल ने किया आयोजन


सागर।  रेल सुरक्षा बल पोस्ट सागर द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे जबलपुर से आयी बाईक रैली के साथ इतवारा बाजार सागर मे जाकर स्वतंत्रता सेनानी श्री तारा चंद जैन जी को फूूलमाला, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया ।उसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बरारू मे जागरूकता अभियान चलाकर बच्चो मे स्कूल बैग व चॉकलेट का वितरण किया गया।तथा ग्राम डूगासरा मे जाकर रिटायर्ड/वर्तमान स्टाफ को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


 आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे ग्राम वासियो को एकत्रित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामवासियो को गडियो मे यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर हेल्प लाईन नं 139 के बारे मे बताया, तथा अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन पुलिंग न करने, गाडियो पर पत्थर न मारने, रेल लाईन पार न करने, बंद गेट के नीचे से दो पहिया वाहन न निकालने, यात्रा के दौरान किसी से खाद्य सामग्री न खाने, मानव तस्करी के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।





_________




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

वेद पुराण को कंठस्थ करने से भी हरि नहीं मिलेगे जब तक हमारे रोम-रोम में सांवरे का रंग न चड़ जाए★ श्री भक्त माल कथा के तीसरा पावन दिवस

 वेद पुराण को कंठस्थ करने से भी हरि नहीं मिलेगे जब तक हमारे रोम-रोम में सांवरे का रंग न चड़ जाए
★ श्री भक्त माल कथा के तीसरा पावन दिवस 

सागर।  दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर से दोप. 3 बजे से 6 बजे तक श्री भक्त माल कथा के त्रतीय पावन दिवस पर श्री हरिदास जी महाराज जी की पुजा अर्चना वन्दना की। तत्पष्चात् भक्त माल कथा का परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम जी ने अपने अमृत मयी वाणी जब भुख लगती है तो अबोध बालक अपने मां को पुकारता है उसी प्रकार हमारे युगल चरण विहारी जी के अन्तकरण में करूणा वात्सल्य, से हमारा पालन करती है तो उसी प्रकार समर्पण का भाव यदि हो जाए तो सिर्फ युगल किषोर का आश्रय प्राप्त होगा। संत संग से सत्संग जन्म जन्मान्तर कि कालिमा को दूर करने में अगर सामर्थय किसी में है तो वह सत्संग में है। 


मुक्ती के दो मार्ग हैं सन्मादिक है सन्यास संतो का, दुजा जन्मादिक- गृहस्थ जीवन दोनों का मार्ग एक है और दोनों की मंजिल एक है बस हमें किसी भी मार्ग में जाए हमें भगवान कि भक्ति, भगवान के गुणानुवान का आश्रय लेना पड़ेगा। गृहस्थ जीवन बुरा नहीं है बुरा है तो गृहस्थ की आसक्ति। गृहस्थ जीवन में किया गया थोड़ा सा भी भजन जन्म जन्मान्तर के किये हुए पाप क्षण भर मात्र में नष्ट हो जाते हैं। जिनके रोम-रोम में श्यामा-ष्यामा गोविन्द-गोविन्द विराजमान हैं वहीं सच्चे संत हैं जिनका मन श्यामा-ष्याम के रंग में रम जाए वहीं साधु हैं। सतयुग, द्वापर, त्रेता युग में जब हम हजारों वर्ष तपस्या करे और कई यज्ञ का आयोजन करें तो जो फल हमें हजारों वर्ष के तप से प्राप्त होता है वहीं फल हमें कलयुग में मात्र भगवान के कीर्तन करने मात्र से सहज प्राप्त हो जाता है।

हमारे जीवन में आषक्ति यदि है तो वह आषक्ति भगवान के नाम कि हो भगवान के श्री चरणों में मन लगे जब हमारे भाव के समर्पण का भाव आयेगा तभी भव से बेड़ा पार है। संसार में जो कुछ भी हमारा है वह सब परमात्मा का है। ‘सकल राम मय जान’ सब कुछ राम का जानोगे तो तभी समर्पण होगा और समर्पण से परमात्मा की प्राप्ती होगी। 

कथा की आरति महंत श्री रामआश्रयदास जी केरवना, डॉ. अजय तिवारी, सुरेष उपाध्याय, प्रतिभा अनिल तिवारी, सुनीता प्रमोद उपाध्याय, पुजा अंकित नायक, गीतेष अग्रवाल, अनुराग प्यासी, भगवतशरण महाराज, केषव महाराज, एड. रविन्द्र अवस्थी, रीतेष मिश्रा, संजु ठाकुर, अतुल तिवारी, मनीष दुबे, स्वप्नेष चौबे, षिवम महाराज, डॉ. मनाली औरंगाबाद, प्रेम तिवारी दिल्ली, राकेष अमृतसर, अष्विनी मुरैना। कथा में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे जिन्में प्रभात मिश्रा, भरत नेमा, अनिल दुबे, गिरीषकान्त तिवारी, डॉ. पी. एस. ठाकुर, डॉ. देवेन्द्र गुरू, अभिषेक गौर, राहुल खरे, सुषील पाण्डे ढाना, जालम सिंह, अमित सोनी, जे.पी. पाठक, राहुल समेले मुकेष नायक, विषाल मिश्रा, यू.एस. पाण्डेय, आर. के. विदुआ, हेमन्त पचौरी, भगवान दास पंडा गढ़ाकोटा, लोकेष तिवारी गढ़ाकोटा, घनष्याम तिवारी बंडा, नीलेष राय, प्रषांत उपाध्याय सहित कई हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। प्रतिदिन गुरू दीक्षा एवं स्वामी जी के दर्षन सुबह 10 से 12 बजे तक होगें। आप सभी सादर आमत्रिंत हैं। ब्ृाजवासी ब्रॉडकास्ट चैनल द्वारा सीधा प्रसारण आप यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं।
कल 09 जुलाई शनिवार सायं 07 बजे से श्री चित्र-विचित्र श्रीधाम वृन्दावन जी द्वारा भजन संध्या एवं कथा में आज श्री नवलेष जी महाराज भागवत रत्न चित्रकूट धाम रामभद्र कृपाचार्य के षिष्य का आगमन होगा।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive